Basti: लालगंज में शांतिपूर्वक अदा हुई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांति और श्रद्धा के साथ अदा की गई। जिभियांव खुर्द, जिभियांव कला, कुदरहा और डिहुकपूरा सहित विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान मौलाना सुल्तान अहमद ने खिताब किया। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण लालगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं भाईचारा बनाए रखने के लिए नमाज के समय में बदलाव किया गया। चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव अपनी टीम के साथ लगातार गश्त करते रहे। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|