पत्रकार रत्नेश्वर मिश्रा को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। परेवा गांव में पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने गए रत्नेश्वर मिश्रा की पिटाई हुई थी. प्रधान प्रतिनिधि ने पैसे नहीं दिए तो हाथापाई करने लगे. तभी अक्रोशित ग्रामीणों ने कथित पत्रकार रत्नेश्वर मिश्रा को पिट सबक कर सिखाया था. गौर ब्लॉक पर भी रत्नेश्वर मिश्रा की पिटाई हुई थी. रत्नेश्वर मिश्रा खुद वीडियो वायरल कर प्रशासन से मदद मांग रहा था।

Basti - पत्रकार रत्नेश्वर मिश्रा को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अमर शहीद कैवर राम जयन्ती समारोह पर 15 अप्रेल को सामूहिक जनेऊ संस्कार, 8 बच्चों का पंडित कपिल शर्मा द्वारा कराया गया. इसके पश्चात संतंसग संगीतमय नवीन खप्टर पार्टी ग्वालियर द्वारा किया गया पश्चात भण्डारा हुआ. इस मौके पर एसएसडी मण्डल अध्यक्षा रमेश वरयानी, ओम रामवाने , जगदीश सुन्दरानी , कमल हीरवानी , भूषण आनद्रानी , राजकुमार केशवानी , विशन दास बत्ता, बन्टी बत्ता , सुनील हीरवानी , मनीष चचलानी ,महेश गंगवानी अध्यक्ष सोवनी पंचायत मनोहर मोटवानी, रमेश केशवानी, राम वरयानी, पवन भत्ता, अकुश अरुण बसे सचदेव, लाल कारनानी अजय पंजवानी, जगदीश चंद्राणी पारस तलरेजा मोतीराम दौलतानी आदि उपस्थित रहे।
श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम लोधीपुरा में एक कुंआ का निर्माण कार्य चल रहा है, कुएं के नीचे तली से रिंग डालने के बाद मंगलवार को उसमें तराई करने के लिए एक महिला नीचे उतरी थी। यहां सविता बाई (30) पत्नी राम स्वरुप कुएं में बनी रिंग पर तराई कर रही थी, तभी ऊपर के हिस्से की मिट्टी का एक बहुत बड़ा हिस्सा कुएं की मुंडेर तक धसल गया और बहुत बड़े स्तर पर मिट्टी भर गई। जिसके चलते सविता मिट्टी में नीचे दब गई। चार घंटे के रेस्क्यू के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका।
झाँसी, डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड न० 3 भट्टागांव के लोकप्रिय सभासद अमित राय द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एक कदम शिक्षा की ओर के तहत मेधावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण एवं भीम भोज का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी, राजकंतेश वर्मा, प्रेम मंडल अध्यक्ष निर्मल कुशवाहा, समाजसेवी नंदू अहिरवार, संतराम पेंटर, कपिल बिरसनिया उपस्थित रहे।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सुआबोझ का रहने वाला दिव्यांग युवक लाखन पुत्र रामदीन ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व सर्व कराने के नाम पर एक बर्ष पूर्व पाँच हजार रुपए लिए थे। आरोप है कि रुपए लेने के बाद भी ग्राम प्रधान ने न तो आवास की सर्व कराई और न ही रुपए वापस दे रहा है, पीड़ित दिव्यांग ने मामले में एसडीएम से शिकायत की है। जबकि शनिवार थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी एक दिव्यांग सर्वश कुमार ने भी प्रधान पर पाँच हजार की रिश्वत लेने और आवास न देने का आरोप लगाया था। जिसमें एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी को जाँच के आदेश दिए थे और अब एक और दिव्यांग लाखन ने भी पाँच हजार की रिश्वत लेने का प्रधान पर आरोप लगाया है।
मंगलवार 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पीड़ित ने जमीनी विवाद में न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित में आत्महत्या की चेतावनी दी. दरअसल पूरा मामला गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मसौलिया गांव के रहने वाले पीड़ित शिवकुमार ने सपा के पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि हमारे भभुआ चौराहे पर स्थित तीन बिस्वा जमीन है। मेरी जमीन पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप दुकान बनवा रखे हैं मेरी जमीन को कब्जा करके और सभी दुकानों का किराया भी ले रहे हैं। हमारे पक्ष में एसडीम करनैलगंज ने आदेश भी कर दिया था की जो लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं।
पूरनपुर बार्ड नंबर 6 पंजा शाह कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने विधुत विभाग एसडीओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कॉलोनी में काफी दूरी पर विधुत पोल लगे हुए हैं, जिस कारण विधुत सप्लाई बंद हो जाती है। इसको लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
जिला जनकल्याण महासमिति झांसी एवं रानी झांसी फाउंडेशन झांसी के तत्वावधान में डाॅ जितेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में आयोजित स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन पर आधारित हस्ताक्षर संकल्प अभियान में सिर्फ 6 घंटे में 1,28000 एक लाख अट्ठाईस हजार लोगों ने एक साथ विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रच डाला. जनसैलाब में बदला जनांदोलन हर गली, हर कोना जागा,सुबह से ही झांसी की सड़कों, चौराहों, मोहल्लों, स्कूल-कॉलेजों, दफ्तरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरों और बाजारों में सैकड़ों टेबल लगाई गईं।