Back
Raju Maurya
Gonda271002

गोण्डा जिले के नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत राजा मोहल्ले में जल भराव की समस्या से लोग परेशान

Raju MauryaRaju MauryaJun 15, 2025 12:32:15
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राजा मोहल्ले में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। दरअसल कई महीनो से नाले की सफाई नहीं हुई है। जिससे पानी भरा हुआ है।पानी निकालने का जो रास्ता था वह भी बंद है और बरसात का महीना आने वाला है।ऐसे में लोग समस्या से परेशान है।जिसको लेकर लोगों ने डीएम से शिकायत भी की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वार्ड के रहने वाले सुरेश वर्मा ने बताया जहां तक जेसीबी जाती है वहीं तक सफाई होता है। आगे रास्ता नहीं है। जेसीबी जाने के लिए इसलिए सफाई नहीं होती है। जिससे पानी भरा हुआ है।जोकि एक बहुत बड़ी जल जमाव की समस्या बरसात के समय में होने वाली है। प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
0
Report
Gonda271002

Gonda - जमीनी विवाद में पीड़ित ने दी आत्महत्या की चेतावनी, पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप

Raju MauryaRaju MauryaApr 15, 2025 17:22:18
Indrapur, Gonda, Uttar Pradesh:

मंगलवार 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पीड़ित ने जमीनी विवाद में न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित में आत्महत्या की चेतावनी दी. दरअसल पूरा मामला गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मसौलिया गांव के रहने वाले पीड़ित शिवकुमार ने सपा के पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि हमारे भभुआ चौराहे पर स्थित तीन बिस्वा जमीन है। मेरी जमीन पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप दुकान बनवा रखे हैं मेरी जमीन को कब्जा करके और सभी दुकानों का किराया भी ले रहे हैं। हमारे पक्ष में एसडीम करनैलगंज ने आदेश भी कर दिया था की जो लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। 

0
Report
Gonda271002

Gonda - मोटरसाइकिल चोरों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Raju MauryaRaju MauryaApr 09, 2025 17:16:35
Indrapur, Gonda, Uttar Pradesh:

गोण्डा नगर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 मोटरसाईकिल चोरों अंश सिंह पुत्र उमेश प्रताप सिंह निकट गुरूद्वारा पाण्डेय बाजार, अजय जयसवाल उर्फ सिद्धार्थ जयसवाल पुत्र चन्द्र प्रकाश जयसवाल राधाकुण्ड पाण्डेय बाजार व आयुषी त्रिपाठी पुत्र मानेन्द्र त्रिपाठी निवासिनी जानकीनगर थाना को आसरा आवास जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 चोरी की एक्टिवा स्कूटी व घटना में प्रयुक्त 1 अदद बलेनो कार बरामद किया गया। आपको बताते चलें फुलवारी पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा निवासी बड़गांव जनपद गोण्डा द्वारा थाना नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गयी कि स्कूल के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा उनकी एक्टिवा स्कूटी चोरी कर ली गयी है।

1
Report
Gonda271002

Gonda - पुलिस ने जमीनी विवाद में हुए हत्या के अपराध में दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Raju MauryaRaju MauryaApr 09, 2025 17:14:33
Gonda, Uttar Pradesh:

बुधवार शाम 5:00 बजे देहात पुलिस ने थाना मुकदमा दर्ज करते हुए 2 हत्याभियुक्तों बाबूराम तिवारी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद तिवारी व सचिन तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी निवासीगण पिपरी सागर मौजा महदेवा को मिर्जा नियाजी भठ्ठा के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बताते चलें देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरी सागर मौजा महदेवा में जमीनी विवाद के चलते विपक्षीगणों द्वारा वादी विजय कुमार पुत्र स्व0 तुंगनाथ तिवारी के लड़के मनोज को लाठी-डण्डे व लोहे की राॅड से मारा-पीटा था। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टरों द्वारा उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। मृतक के पिता विजय कुमार की तहरीर पर थाना को0 देहात में 4 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

0
Report
Advertisement
Gonda271601

Gonda- जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित परिवार ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Raju MauryaRaju MauryaApr 03, 2025 14:44:34
Vishunpur Bairia, Uttar Pradesh:

गोंडा नई कॉलोनी मजरे अकोहरी थाना परसपुर निवासी निर्मल उर्फ निरहू का पूरा परिवार न्याय पाने की उम्मीद में गोण्डा जिला पंचायत सभागार के सामने अनिश्चितकालीन बैठा हुआ है। पीड़ित निरहुआ का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे परेशान होकर दो दिनों से लगातार हम धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। मौके पर मौजूद पीड़ित परिवार से बात की गई तो उन्होंने विपक्षियों पर मारपीट का जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है।

0
Report
Gonda271303

Gonda - पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी को किया गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज

Raju MauryaRaju MauryaApr 03, 2025 14:44:00
Louwabirpur, Uttar Pradesh:

बुधवार शाम 5:00 बजे पुलिस मीडिया सेल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया कि देहात कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज करते हुए वांछित अभियुक्त रामू पुत्र त्रिवेणी निवासी ग्राम छिपीहन पुरवा सुभागपुरवा को ग्राम छिपीहन पुरवा सुभाग पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया. वादी राम रूप ओझा पुत्र गंगा प्रसाद ओझा छिपीहनपुरवा निवासी ने देहात कोतवाल में तहरीर दी और विपक्षी राजेश व रामू द्वारा उसके नाती को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों से मारा-पीटा. जिससे उसको गंभीर चोटे आयी हुई है. वादी की लिखित तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत आरोपी को न्यायालय रवाना किया।

0
Report
Gonda271002

Gonda- रास्ता बनवाने व नाली निर्माण को लेकर लोगों ने सदर विधायक को दिया प्रार्थना पत्र

Raju MauryaRaju MauryaApr 02, 2025 07:24:03
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 4 महारानीगंज मोहल्ला,रानी जोत ,काली मंदिर से न्यू इंदिरा आवास काली मंदिर तक 350 मीटर रास्ता बनवाने व नाली निर्माण को लेकर रानी जोत निवासी वार्ड संख्या 4 के रहने वाले घनश्याम जायसवाल, विजय सिंह सहित अन्य लोगों ने सदर विधायक के आवास पर पहुंचकर उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए सड़क बनवाने की मांग की। जिसको लेकर विधायक ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दिया है और जल्द से जल्द निर्माण करने का आश्वासन दिया है।
0
Report
Gonda271002

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को 28 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Raju MauryaRaju MauryaNov 19, 2024 11:39:17
Indrapur, Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष का पदाधिकारी ने जोरदार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 28 सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को ज्ञापन दिया इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तथा अलग-अलग विधानसभाओं से आए तथा अधिकारी मौजूद रहे सपा नेता सूरज सिंह ने ज्ञापन को पढ़कर डीएम को सुनाया और मांग की इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह,राहुल शुक्ला, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1
Report