Pilibhit - दिव्यांग युवक ने ग्राम प्रधान पर 5000 की रिश्वत का आरोप लगाया
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सुआबोझ का रहने वाला दिव्यांग युवक लाखन पुत्र रामदीन ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व सर्व कराने के नाम पर एक बर्ष पूर्व पाँच हजार रुपए लिए थे। आरोप है कि रुपए लेने के बाद भी ग्राम प्रधान ने न तो आवास की सर्व कराई और न ही रुपए वापस दे रहा है, पीड़ित दिव्यांग ने मामले में एसडीएम से शिकायत की है। जबकि शनिवार थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी एक दिव्यांग सर्वश कुमार ने भी प्रधान पर पाँच हजार की रिश्वत लेने और आवास न देने का आरोप लगाया था। जिसमें एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी को जाँच के आदेश दिए थे और अब एक और दिव्यांग लाखन ने भी पाँच हजार की रिश्वत लेने का प्रधान पर आरोप लगाया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|