Back

Mandi - शीशा लेकर जा रहे मालवाहक वाहन का कैबिन खुला, चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बचे
Langna, Himachal Pradesh:
पंजाब के फिरोजपुर से लांगणा शीशा लेकर आ रहे एक मालवाहक वाहन का कैबिन अचानक खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना शुक्रवार शाम 4 को जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क पर नेरी के पास हुई। चालक अंगतजीत ने बताया कि वह शीशा लेकर लांगणा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन का कैबिन खुल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही बस्सी पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छानबीन की। हादसे में घायल हुए लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस चौकी बस्सी के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
0
Report
सुंदरनगर पुलिस ने रोडवेज की बस से युवक को 7 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
सुंदरनगर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) टीम ने बुधवार को भवाना में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक युवक को 7 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान धर्मेंद्र (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बल्ह मंडी का निवासी है। SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पंजाब रोडवेज की बस में मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने भवाना में नाकाबंदी की और बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान धर्मेंद्र के कब्जे से 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामलें की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की।
0
Report
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया तानाशाही का आरोप, नेगी की मौत पर उठे सवाल
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने विमल नेगी नामक एक ईमानदार अधिकारी की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच से डर रही है, जबकि खुद नेगी का परिवार इसकी मांग कर रहा है। जमवाल ने सरकार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न करने और उत्पीड़न के आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर विपक्ष को धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी, जब तक नेगी को न्याय नहीं मिल जाता। भाजपा की मांग है कि विमल नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए।
0
Report
किसान सभा का धरना: निर्माण में लापरवाही से उठी आवाज
Sarkaghat, Himachal Pradesh:
हिमाचल किसान सभा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 03 के निर्माण में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ पाड़छु पुल पर धरना प्रदर्शन किया। सभा के नेताओं भूपेंद्र सिंह, रणताज़ और दिनेश काकू ने कंपनी पर मनमानी करने, मलबा अवैध रूप से डंप करने, मजदूरों का शोषण करने और घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया। उन्होंने पाड़छु पुल पर अधूरा काम छोड़ने, ब्लास्टिंग से घरों को नुकसान पहुंचाने और रियायूर में घरों को खतरे में डालने की शिकायत की। एसडीएम सरकाघाट ने किसान सभा की मांग पर जांच कमेटी गठित कर दी है और किसान सभा 28 अप्रैल को धर्मपुर में विशाल प्रदर्शन करेगी।
0
Report
Advertisement
धर्मपुर में लकड़ी हंगामा: केंद्रीय टीम ने शुरू की जांच
Dharampur, Himachal Pradesh:
धर्मपुर के बहरी में लकड़ी को लेकर हुए हंगामे पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। टीम ने लकड़ी की माप-तौल की और वन विभाग से परमिट संबंधी जानकारी ली। शिकायतकर्ता सुरेंद्र ठाकुर ने जांच दल को तथ्य सौंपने की बात कही है।
1
Report