
Sehore: बुधनी में सड़क हादसे में युवक की गई जान, वीडियो हुआ वायरल
सीहोर जिले के बुधनी में नेशनल हाईवे 69 पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से बुधनी सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे एक कार चालक ने मौके पर बनाया था। वीडियो में जलती हुई बाइक और घायल मोहित कुछ दूरी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
सीहोर में बेकाबू कार ने कार ने मचाई तबाही, कई लोग जख्मी
सीहोर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, एक बेकाबू कार ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर आतंक मचाया। कार ने रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारी। कार चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कार चालक की पहचान आरएके कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आरसी जैन के रूप में हुई है. इंग्लिशपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया। कार चालक की जमकर पिटाई की। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
Sehore - इंग्लिशपुरा रोड पर डेयरी में चोरी, पांच हजार की नगदी गायब
बीती रात शहर के व्यस्ततम क्षेत्र कहलाने वाले इंग्लिशपुरा रोड स्थित एक डेयरी और बेकरी पर चोरों ने धावा बोला। इसके बाद गल्ले में रखे करीब पांच हजार की नगदी चोरी की. पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, लेकिन अब तक चोरों का पता नही लग सका है।
Sehore - तेंदुए का रेस्क्यू: किसान की सूझबूझ ने बचाई जान
इछावर क्षेत्र में गुरुवार देर रात वन विभाग ने एक तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। निपानिया तालाब में तरबूज की खेती कर रहे एक किसान ने तालाब की नहर में तेंदुए को घूमते देखा। किसान ने तत्काल ग्रामीणों को सूचित किया और नहर का पाइप पत्थर रखकर बंद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। अगली सुबह वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया ।
Sehore: मंत्री विजय शाह का विवादित बयान, कर्नल सोफिया कुरैशी पर भारी आलोचना
Sehore - पति ने पत्नी और बेटे पर की कार चढ़ाने की कोशिश
सीहोर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पति-पत्नी का ड्रामा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, पति कार में बैठा कर अपनी महिला मित्र को ले जा रहा था। इस करतूत का पत्नी और बेटे को पता चला तो दोनों ने पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन पति ने रुकने की बजाय पत्नी और बेटे को कुचलने का प्रयास किया और महिला मित्र के साथ फरार हो गया। पति-पत्नी के बीच चला यह ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला गुरुवार रात 8 बजे पोस्ट ऑफिस रोड सीहोर का बताया जा रहा है।
Sehore - बियर ट्राले में लगी भीषण आग, लाखों की बियर जलकर खाक
भोपाल - इंदौर हाईवे पर बुधवार रात बियर से भरे ट्राले में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा ग्राम लालाखेड़ी और सोंडा के बीच हुआ. आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया और पूरा ट्राला कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। हादसे में ट्राले में लदी लाखों रुपए की बियर भी जल गई।
Sehore - "ऑपरेशन सिन्दूर" की सफलता पर किसानों ने डांडिया नृत्य कर किया खुशी का इजहार
"ऑपरेशन सिन्दूर" की सफलता पर किसानों ने डांडिया नृत्य कर खुशी का इजहार किया। इस बात की खुशी तमाम ग्रामीण जनता ने "जय जवान जय किसान" के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के आतंकवादियों को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तानियों के आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेडऩे की खुशी में भारत देश के जवानों का धन्यवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए तमाम किसानों ने डांडिया नाच कर भारत देश के जवानों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एमएस मेवाड़ा ने कहा कि हमारे भारत का जवान किसी भी देश में घुसकर आतंकवाद का सफाया कर सकते हैं। "जय जवान जय किसान" के संकल्प के साथ देश का किसान जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
Sehore: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर मुस्लिम समाज ने मनाई खुशी, बांटी मिठाई और लगाए देशभक्ति के नारे
सीहोर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुस्लिम समाज ने खुशी जाहिर की। तहसील चौराहे पर समाज के लोग एकत्र हुए और भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और राहगीरों में भी मिठाई बांटी। मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया और इसे देश की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया।
Sehore: पार्थ राठौर ने MP बोर्ड बॉयो ग्रुप में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
मध्य प्रदेश बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा में सीहोर जिले के पार्थ राठौर ने जीव विज्ञान समूह में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। पार्थ को 500 में से 483 अंक मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। पार्थ सीहोर के मोनालिसा स्कूल के छात्र हैं और रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करते थे। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। उनके पिता ग्राम मुंगावली में शिक्षक हैं। सीहोर जिले में इस साल 103 परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकेंडरी परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 18,285 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 82.92% रहा।
Sehore - दो कमरे में चलता मिला अवैध नर्सिंग होम
Sehore - पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई
भोपाल नाका स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रक्षा नायक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में काॅलेज के छात्रावास में फांसी लगा ली। छात्रा का शव अपने हॉस्टल के कमरे में झूलते मिला। सूचना के बाद सीहोर जिले की इछावर तहसील के भगतपुरा गांव के रहने वाले मृत छात्रा के पिता दशरथ सिंह पहुंचे, उन्होंने इस घटना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस मौत के लिए काॅलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। इधर, मृतका के प्रेम संबंध की बात उजागर हुई है।
Sehore - कोरोना काल के बाद पहली बार सीहोर समूचा बंद, भीतरी इलाकों की भी नहीं खुली दुकानें
Sehore - भीषण गर्मी में बिजली कटौती बनी आफत, ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जाहिर किया गुस्सा
इंदौर में ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत
गुरुवार को ट्रक इंदौर बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वैयरहाउस के लिए रवाना हुआ था। वह ग्राम कोठरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिसके पश्चात उसमें आग लग गई। आस्था एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जो प्राथमिक अनुमान अनुसार ड्राइवर हो सकता है। उसकी पहचान जावेद अली, निवासी नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के पास भोपाल के रूप में की जा रही है। पहचान की पुष्टि प्रक्रियाधीन है। उक्त ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना को दुखद बताया. उन्होंने आतंकी हमले और देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि इतनी दुखद घटना कि पूछा जा रहा है तू हिन्दू है और गोली मारी जा रही है। बंगाल में पूछा जा रहा है तू हिंदू है घर से निकाल कर मारा जा रहा है। लोगों को धर्म के आधार पर निशाना बना रहे हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपना दुख बिहार के मधेपुर में कथा के दौरान बुधवार को प्रकट किया. उन्होंने कहा कि तुम्हारे घर में शास्त्र है या नहीं है। हमें इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए।
Sehore - पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकाण्ड के विरोध में कांग्रेसजनों ने जताया विरोध,आतंकवाद के पुतले को दी फांसी
Sehore - सकल हिन्दू समाज ने बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली
Sehore - जावर पुलिस की कार्रवाई: तेज आवाज करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त
Sehore - अपार आईडी के लिए छात्रों को झेलनी पड़ रही है गर्मी और परेशानी
Sehore - पुलिस ने 22 लाख के 150 गुम स्मार्टफोन लौटाए
सीहोर में 22 लाख के 150 गुम स्मार्टफोन वापस मिल गए हैं. गुरुवार को पुलिस ने 102 फोन मालिकों को वह वापस किए. 48 फोन पहले ही लौटाए जा चुके हैं. साइबर सेल ने 6 महीने तक अभियान चलाया,तब जाकर सफलता हासिल हुई. ये मोबाइल फोन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए थे. पीड़ितों ने पुलिस में आवेदन दिए थे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभा में फोन वितरण किया गया. छात्रों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोग मौजूद थे,सभी ने पुलिस का आभार जताया।
Sehore - इंदौर-भोपाल बायपास पर गैस टैंकर और बस की हुई भीषण टक्कर
Sehore - ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी भड़के, मानव श्रृंखला बनाकर जाहिर किया गुस्सा
Sehore - डीपी में लगी आग से कई घरों के बिजली उपकरण हुए खराब
Sehore - कुएं में मिट्टी धसने से महिला की मौत
श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम लोधीपुरा में एक कुंआ का निर्माण कार्य चल रहा है, कुएं के नीचे तली से रिंग डालने के बाद मंगलवार को उसमें तराई करने के लिए एक महिला नीचे उतरी थी। यहां सविता बाई (30) पत्नी राम स्वरुप कुएं में बनी रिंग पर तराई कर रही थी, तभी ऊपर के हिस्से की मिट्टी का एक बहुत बड़ा हिस्सा कुएं की मुंडेर तक धसल गया और बहुत बड़े स्तर पर मिट्टी भर गई। जिसके चलते सविता मिट्टी में नीचे दब गई। चार घंटे के रेस्क्यू के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका।