Back
Sunil Sharma
Sehore466001blurImage

Sehore: बुधनी में सड़क हादसे में युवक की गई जान, वीडियो हुआ वायरल

Sunil SharmaSunil SharmaMay 21, 2025 08:30:09
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के बुधनी में नेशनल हाईवे 69 पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से बुधनी सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे एक कार चालक ने मौके पर बनाया था। वीडियो में जलती हुई बाइक और घायल मोहित कुछ दूरी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर में बेकाबू कार ने कार ने मचाई तबाही, कई लोग जख्मी

Sunil SharmaSunil SharmaMay 21, 2025 05:20:58
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, एक बेकाबू कार ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर आतंक मचाया। कार ने रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारी। कार चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कार चालक की पहचान आरएके कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आरसी जैन के रूप में हुई है. इंग्लिशपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया। कार चालक की जमकर पिटाई की। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - इंग्लिशपुरा रोड पर डेयरी में चोरी, पांच हजार की नगदी गायब

Sunil SharmaSunil SharmaMay 16, 2025 11:03:08
Sehore, Madhya Pradesh:

बीती रात शहर के व्यस्ततम क्षेत्र कहलाने वाले इंग्लिशपुरा रोड स्थित एक डेयरी और बेकरी पर चोरों ने धावा बोला। इसके बाद गल्ले में रखे करीब पांच हजार की नगदी चोरी की. पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, लेकिन अब तक चोरों का पता नही लग सका है।

1
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - तेंदुए का रेस्क्यू: किसान की सूझबूझ ने बचाई जान

Sunil SharmaSunil SharmaMay 16, 2025 09:27:42
Sehore, Madhya Pradesh:

इछावर क्षेत्र में गुरुवार देर रात वन विभाग ने एक तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। निपानिया तालाब में तरबूज की खेती कर रहे एक किसान ने तालाब की नहर में तेंदुए को घूमते देखा। किसान ने तत्काल ग्रामीणों को सूचित किया और नहर का पाइप पत्थर रखकर बंद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। अगली सुबह वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया ।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore: मंत्री विजय शाह का विवादित बयान, कर्नल सोफिया कुरैशी पर भारी आलोचना

Sunil SharmaSunil SharmaMay 14, 2025 15:02:44
Sehore, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बुधवार को कांग्रेसजनों ने विरोध जताते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती के निर्देशानुसार स्थानीय कोतवाली चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में भाजपा के मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर इस्तीफे की।
1
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - पति ने पत्नी और बेटे पर की कार चढ़ाने की कोशिश

Sunil SharmaSunil SharmaMay 09, 2025 07:23:00
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पति-पत्नी का ड्रामा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, पति कार में बैठा कर अपनी महिला मित्र को ले जा रहा था। इस करतूत का पत्नी और बेटे को पता चला तो दोनों ने पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन पति ने रुकने की बजाय पत्नी और बेटे को कुचलने का प्रयास किया और महिला मित्र के साथ फरार हो गया। पति-पत्नी के बीच चला यह ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला गुरुवार रात 8 बजे पोस्ट ऑफिस रोड सीहोर का बताया जा रहा है।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - बियर ट्राले में लगी भीषण आग, लाखों की बियर जलकर खाक

Sunil SharmaSunil SharmaMay 08, 2025 05:09:09
Sehore, Madhya Pradesh:

भोपाल - इंदौर हाईवे पर बुधवार रात बियर से भरे ट्राले में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा ग्राम लालाखेड़ी और सोंडा के बीच हुआ. आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया और पूरा ट्राला कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। हादसे में ट्राले में लदी लाखों रुपए की बियर भी जल गई।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - "ऑपरेशन सिन्दूर" की सफलता पर किसानों ने डांडिया नृत्य कर किया खुशी का इजहार

Sunil SharmaSunil SharmaMay 07, 2025 17:08:50
Sehore, Madhya Pradesh:

"ऑपरेशन सिन्दूर" की सफलता पर किसानों ने डांडिया नृत्य कर खुशी का इजहार किया। इस बात की खुशी तमाम ग्रामीण जनता ने "जय जवान जय किसान" के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के आतंकवादियों को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तानियों के आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेडऩे की खुशी में भारत देश के जवानों का धन्यवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए तमाम किसानों ने डांडिया नाच कर भारत देश के जवानों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एमएस मेवाड़ा ने कहा कि हमारे भारत का जवान किसी भी देश में घुसकर आतंकवाद का सफाया कर सकते हैं। "जय जवान जय किसान" के संकल्प के साथ देश का किसान जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर मुस्लिम समाज ने मनाई खुशी, बांटी मिठाई और लगाए देशभक्ति के नारे

Sunil SharmaSunil SharmaMay 07, 2025 13:16:18
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुस्लिम समाज ने खुशी जाहिर की। तहसील चौराहे पर समाज के लोग एकत्र हुए और भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और राहगीरों में भी मिठाई बांटी। मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया और इसे देश की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore: पार्थ राठौर ने MP बोर्ड बॉयो ग्रुप में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

Sunil SharmaSunil SharmaMay 06, 2025 11:20:31
Sehore, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा में सीहोर जिले के पार्थ राठौर ने जीव विज्ञान समूह में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। पार्थ को 500 में से 483 अंक मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। पार्थ सीहोर के मोनालिसा स्कूल के छात्र हैं और रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करते थे। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। उनके पिता ग्राम मुंगावली में शिक्षक हैं। सीहोर जिले में इस साल 103 परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकेंडरी परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 18,285 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 82.92% रहा।

0
Report
Dewas455001blurImage

Sehore - दो कमरे में चलता मिला अवैध नर्सिंग होम

Sunil SharmaSunil SharmaMay 03, 2025 10:22:43
Dewas, Madhya Pradesh:
स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी जिले में निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के श्यामपुर तहसील के ग्राम सोनकच्छ में आरोग्य केयर अस्पताल लिखितकर नर्सिंग होम का निरीक्षण किया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। नर्सिंग होम बिना पंजीयन के ही अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, जबकि अस्पताल की रजिस्ट्रेशन 2024 में ही रद्द कर दिया गया था। यहाँ पर निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई हैं। जांच दल ने यहां निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया को सौंपा है।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई

Sunil SharmaSunil SharmaMay 02, 2025 12:24:13
Sehore, Madhya Pradesh:

भोपाल नाका स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रक्षा नायक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में काॅलेज के छात्रावास में फांसी लगा ली। छात्रा का शव अपने हॉस्टल के कमरे में झूलते मिला। सूचना के बाद सीहोर जिले की इछावर तहसील के भगतपुरा गांव के रहने वाले मृत छात्रा के पिता दशरथ सिंह पहुंचे, उन्होंने इस घटना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस मौत के लिए काॅलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। इधर, मृतका के प्रेम संबंध की बात उजागर हुई है।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - कोरोना काल के बाद पहली बार सीहोर समूचा बंद, भीतरी इलाकों की भी नहीं खुली दुकानें

Sunil SharmaSunil SharmaApr 25, 2025 13:39:57
Sehore, Madhya Pradesh:
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सीहोर पूरी तरह बंद रहा। शहर के मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्ले में भी स्थित दुकानें भी पूरी तरह बंद रही। यह पहला अवसर है, जब कोरोना काल के बाद सीहोर इस तरह से समूचा बंद रहा। गली-मोहल्ले तक की दुकानों के ताले नहीं खुले। आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें भी बंद रहीं। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बंद का असर देखा गया। इस दौरान लोग चाय, पान, गुटखे तक को लेकर परेशान होते हुए नजर आए।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - भीषण गर्मी में बिजली कटौती बनी आफत, ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जाहिर किया गुस्सा

Sunil SharmaSunil SharmaApr 24, 2025 09:45:33
Sehore, Madhya Pradesh:
इस समय भीषण गर्मी चल रही है, इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है। रात-रात भर बिजली नहीं होने से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। गुरुवार को जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र बिलकिसगंज, बरखेड़ी, चंदेरी सहित अनेक गांवों के ग्रामीणो ने बिजली कटौती से परेशान होकर जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था, कि बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।
1
Report
Sehore466001blurImage

इंदौर में ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत

Sunil SharmaSunil SharmaApr 24, 2025 07:32:44
Sehore, Madhya Pradesh:

गुरुवार को ट्रक इंदौर बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वैयरहाउस के लिए रवाना हुआ था। वह ग्राम कोठरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिसके पश्चात उसमें आग लग गई। आस्था एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जो प्राथमिक अनुमान अनुसार ड्राइवर हो सकता है। उसकी पहचान जावेद अली, निवासी नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के पास भोपाल के रूप में की जा रही है। पहचान की पुष्टि प्रक्रियाधीन है। उक्त ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है।

0
Report
Sehore466001blurImage

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए

Sunil SharmaSunil SharmaApr 24, 2025 07:03:13
Sehore, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना को दुखद बताया. उन्होंने आतंकी हमले और देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि इतनी दुखद घटना कि पूछा जा रहा है तू हिन्दू है और गोली मारी जा रही है। बंगाल में पूछा जा रहा है तू हिंदू है घर से निकाल कर मारा जा रहा है। लोगों को धर्म के आधार पर निशाना बना रहे हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपना दुख बिहार के मधेपुर में कथा के दौरान बुधवार को प्रकट किया. उन्होंने कहा कि तुम्हारे घर में शास्त्र है या नहीं है। हमें इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकाण्ड के विरोध में कांग्रेसजनों ने जताया विरोध,आतंकवाद के पुतले को दी फांसी

Sunil SharmaSunil SharmaApr 23, 2025 17:29:18
Sehore, Madhya Pradesh:
पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड के आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही एवं भाजपा सरकार की नाकामियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद के पुतले को फांसी देकर आतंकवाद के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाये गये। इस मौके पर मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं दुखी परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट को मौन रख ईश्वर से कामना भी की गई।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - सकल हिन्दू समाज ने बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली

Sunil SharmaSunil SharmaApr 19, 2025 12:55:00
Sehore, Madhya Pradesh:
बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में शनिवार को सकल हिन्दू समाज ने रैली निकाली। रैली कलेक्टर कार्यालय पहुची जहाँ जोरदार नारेबाजी के बीच काफी देर तक कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो गुस्साए कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद पहुंचीं तहसीलदार नीलम को ज्ञापन दिया और इस बात पर नाराजगी व्यक्त की गई कि सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी ज्ञापन लेने क्यो नही आया।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - जावर पुलिस की कार्रवाई: तेज आवाज करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त

Sunil SharmaSunil SharmaApr 19, 2025 12:54:19
Sehore, Madhya Pradesh:
थाना जावर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तेज आवाज (पटाखा जैसी आवाज) करने वाली दो बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की गई। मोटरसाइकिल एमपी 37 जेडबी 5457 चालक कृष्णपाल पिता ताकत सिंह ठाकुर निवासी झिलेला एवं एमपी 09 क्यूएक्स 7860 चालक दीपेन्द्र पिता चैनसिंह बागवान निवासी खजुरिया की मोटरसाइकिलों के बदले हुए साइलेंसर हटवाकर नियमानुसार साइलेंसर लगवाए गए तथा चालानी कार्रवाई की गई।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - अपार आईडी के लिए छात्रों को झेलनी पड़ रही है गर्मी और परेशानी

Sunil SharmaSunil SharmaApr 19, 2025 12:50:18
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर में अपार आईडी बनाने को लेकर विद्यार्थियों और पालकों को काफी परेशानी हो रही है। अपार आईडी बनाने में आधार कार्ड के डाटा में गड़बड़ी और पोर्टल से डेटा मैच न होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। इससे कई छात्र अपार आईडी से लिंक नहीं हो पा रहे हैं। अपार आईडी से सम्बंधित कार्य के लिए बच्चों व अभिभावकों को शनिवार को साढ़े दस बजे से स्वामी विवेकानंद स्कूल मंडी में बुला लिया था। पहले तो एक घण्टे बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। फिर बच्चे व अभिभावक इस भीषण गर्मी में परेशान होते रहे।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - पुलिस ने 22 लाख के 150 गुम स्मार्टफोन लौटाए

Sunil SharmaSunil SharmaApr 17, 2025 11:42:44
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर में 22 लाख के 150 गुम स्मार्टफोन वापस मिल गए हैं. गुरुवार को पुलिस ने 102 फोन मालिकों को वह वापस किए. 48 फोन पहले ही लौटाए जा चुके हैं. साइबर सेल ने 6 महीने तक अभियान चलाया,तब जाकर सफलता हासिल हुई. ये मोबाइल फोन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए थे. पीड़ितों ने पुलिस में आवेदन दिए थे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभा में फोन वितरण किया गया. छात्रों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोग मौजूद थे,सभी ने पुलिस का आभार जताया।

0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - इंदौर-भोपाल बायपास पर गैस टैंकर और बस की हुई भीषण टक्कर

Sunil SharmaSunil SharmaApr 17, 2025 11:15:16
Sehore, Madhya Pradesh:
गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे किसी राहगीर ने डायल 100 पर सूचना दी कि इंदौर-भोपाल बायपास क्रिसेंट चौराहे के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। राहगीर ने 100 डायल को बताया कि एक गैस टैंकर और यात्री बस में टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस टैंकर से रिसने वाली गैस आग में तब्दील हो गई और बस को भी आग की चपेट में ले लिया। बस में 25 यात्री सवार थे। यह पूरा दृश्य सीहोर में आयोजित औद्योगिक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का था। यह सीन इतना वास्तविक था कि आसपास के नागरिक अचंभित रह गये और इस घटना की सच्चाई जानने के लिए कई नागरिकों ने प्रशासन के आला अफसरों को फोन भी लगा लिया।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी भड़के, मानव श्रृंखला बनाकर जाहिर किया गुस्सा

Sunil SharmaSunil SharmaApr 17, 2025 06:14:27
Sehore, Madhya Pradesh:
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर पार्टी कार्यकर्ता भड़के हुए हैं। उन्होंने बुधवार को जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाकर ईडी के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम तन्मय वर्मा को सौंपा।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - डीपी में लगी आग से कई घरों के बिजली उपकरण हुए खराब

Sunil SharmaSunil SharmaApr 17, 2025 06:13:03
Sehore, Madhya Pradesh:
बुधवार शाम को रानी मोहल्ला गंज क्षेत्र में चिरौंजी बाबा मंदिर के समीप डीपी में लगी आग से कई घरों के बिजली उपकरण खराब हो गए। खम्भे के तारों से निकली चिंगारी से समीप में लगा टेंट भी जल गया। गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया।
0
Report
Sehore466001blurImage

Sehore - कुएं में मिट्टी धसने से महिला की मौत

Sunil SharmaSunil SharmaApr 15, 2025 17:36:55
Sehore, Madhya Pradesh:

श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम लोधीपुरा में एक कुंआ का निर्माण कार्य चल रहा है, कुएं के नीचे तली से रिंग डालने के बाद मंगलवार को उसमें तराई करने के लिए एक महिला नीचे उतरी थी। यहां सविता बाई (30) पत्नी राम स्वरुप कुएं में बनी रिंग पर तराई कर रही थी, तभी ऊपर के हिस्से की मिट्टी का एक बहुत बड़ा हिस्सा कुएं की मुंडेर तक धसल गया और बहुत बड़े स्तर पर मिट्टी भर गई। जिसके चलते सविता मिट्टी में नीचे दब गई। चार घंटे के रेस्क्यू के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका।

0
Report
Sehore466001blurImage

Serohe - जनसुनवाई से मिल रहा निराकरण, समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंच रहे लोग

Sunil SharmaSunil SharmaApr 15, 2025 09:01:52
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जिलेभर से आए नागरिकों की सुनवाई की और उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंगलवार को समस्याओं का निराकरण के लिए करीब 50 से अधिक लोग पहुंचे थे।
0
Report