
MP News: आष्टा में पूर्व पार्षद और भाजपा नेता कालू भट्ट का महिला SDM से विवाद, तकरार का वीडियो वायरल
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद कालू भट्ट का महिला एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बातचीत के दौरान एसडीएम ने कहा, "हाथ उठाकर बात नहीं करोगे", वहीं कालू भट्ट बोले, "चिल्ला के बात मत करो"। बात बढ़ते-बढ़ते दोनों में तीखी तकरार हो गई। पूर्व पार्षद ने कहा, "जेल भिजवाना है तो भिजवा दो", जिस पर एसडीएम ने जवाब दिया, "जेल जाने का शौक है तो भेज दो"। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
सीहोर के स्कूलों में बगैर सुविधाओं का खुलासा, ABVP ने उठाई आवाज
Sehore - 25 साल बाद निकली शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा
Sehore - प्रेम प्रसंग के चक्कर में पिता ने बेटे की हत्या की
चार दिन पूर्व आष्टा के भावनगर क्षेत्र में एक कुएं से प्राप्त युवक के शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। बताया गया है कि एक युवती के प्रेम प्रसंग से भड़के उनके पिता ने गुस्से में युवक पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद साक्ष्यों को छिपाने के उद्देश्य से शव को इछावर से काफी दूर आष्टा के भंवरा में ले जाकर एक कुएं में फेंक दिया गया था। आष्टा पुलिस ने इस आधार पर लखन, पिता गोपाल, से पूछताछ की, जिसने अपने अपराध को स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ब्रजलाल मुझ पर मेरी बेटी से विवाह करने का दबाव बना रहा था। मुझे अपनी बेटी का विवाह मृतक ब्रजलाल के साथ नहीं करना था। इसके बावजूद, वह लगातार मुझ पर विवाह का दबाव बनाए रखता था। इसी कारण 14 मई को गुस्से में आकर मैंने चाकू से ब्रजलाल की हत्या कर दी।
Sehore: महाकाल ढाबे पर पुलिस की रेड, 45.85 लीटर अवैध शराब बरामद, संचालक पर केस दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने लसूड़िया परिहार के पास स्थित महाकाल ढाबा पर छापा मारते हुए 45.85 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। शराब की अनुमानित कीमत करीब 18 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाबा संचालक रामस्वरूप पिता जगन्नाथ परमार, निवासी ग्राम पचामा, अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब मिली। संचालक शराब बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका जिसके बाद शराब जब्त कर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।