भाजपा नेता और पूर्व पार्षद कालू भट्ट का महिला एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बातचीत के दौरान एसडीएम ने कहा, "हाथ उठाकर बात नहीं करोगे", वहीं कालू भट्ट बोले, "चिल्ला के बात मत करो"। बात बढ़ते-बढ़ते दोनों में तीखी तकरार हो गई। पूर्व पार्षद ने कहा, "जेल भिजवाना है तो भिजवा दो", जिस पर एसडीएम ने जवाब दिया, "जेल जाने का शौक है तो भेज दो"। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।