Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sunil Sharma
Sehore466001

MP News: आष्टा में पूर्व पार्षद और भाजपा नेता कालू भट्ट का महिला SDM से विवाद, तकरार का वीडियो वायरल

SSSunil SharmaJun 06, 2025 15:32:11
Sehore, Madhya Pradesh:

भाजपा नेता और पूर्व पार्षद कालू भट्ट का महिला एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बातचीत के दौरान एसडीएम ने कहा, "हाथ उठाकर बात नहीं करोगे", वहीं कालू भट्ट बोले, "चिल्ला के बात मत करो"। बात बढ़ते-बढ़ते दोनों में तीखी तकरार हो गई। पूर्व पार्षद ने कहा, "जेल भिजवाना है तो भिजवा दो", जिस पर एसडीएम ने जवाब दिया, "जेल जाने का शौक है तो भेज दो"। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

0
comment0
Report
Sehore466001

सीहोर के स्कूलों में बगैर सुविधाओं का खुलासा, ABVP ने उठाई आवाज

SSSunil SharmaMay 27, 2025 04:18:54
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर जिले में संचालित कई निजी स्कूल बगैर आवश्यक सुविधाओं के चल रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन अनियमितताओं पर आपत्ति जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जांच समिति बनाकर कार्रवाई की मांग की है। बलवीर राजपूत ने बताया कि जब संगठन के सदस्य पचामा के पास एक स्कूल में DEO के साथ पहुंचे, तो पाया गया कि वहां स्कूल परिसर में ही होटल और बेकरी की रसोई संचालित की जा रही थी। यह बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। ABVP ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की कि जल्द से जल्द जांच समिति गठित कर दोषी स्कूलों और शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report
Sehore466001

Sehore - 25 साल बाद निकली शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा

SSSunil SharmaMay 26, 2025 04:11:12
Sehore, Madhya Pradesh:
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 साल बाद फिर पदयात्रा पर निकले हैं। रविवार को उन्होंने मध्यप्रदेश के सीहोर से 'विकसित भारत संकल्प पदयात्रा' की शुरुआत की। सबसे पहले वे लाड़कुई-भादाकुई गांव पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से संवाद किया। यहां लाेगों ने शिवराज को कंधे पर उठा लिया। इसके बाद वे परिवार के साथ जमकर थिरके। पदयात्रा में पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत भी शामिल हुई। उन्होंने पदयात्रा को लेकर कहा कि न दिन- न रात, पैदल चल चला शिवराज।
0
comment0
Report
Sehore466001

Sehore - प्रेम प्रसंग के चक्कर में पिता ने बेटे की हत्या की

SSSunil SharmaMay 25, 2025 11:19:29
Sehore, Madhya Pradesh:

चार दिन पूर्व आष्टा के भावनगर क्षेत्र में एक कुएं से प्राप्त युवक के शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। बताया गया है कि एक युवती के प्रेम प्रसंग से भड़के उनके पिता ने गुस्से में युवक पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद साक्ष्यों को छिपाने के उद्देश्य से शव को इछावर से काफी दूर आष्टा के भंवरा में ले जाकर एक कुएं में फेंक दिया गया था। आष्टा पुलिस ने इस आधार पर लखन, पिता गोपाल, से पूछताछ की, जिसने अपने अपराध को स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ब्रजलाल मुझ पर मेरी बेटी से विवाह करने का दबाव बना रहा था। मुझे अपनी बेटी का विवाह मृतक ब्रजलाल के साथ नहीं करना था। इसके बावजूद, वह लगातार मुझ पर विवाह का दबाव बनाए रखता था। इसी कारण 14 मई को गुस्से में आकर मैंने चाकू से ब्रजलाल की हत्या कर दी।

0
comment0
Report
Advertisement
Sehore466001

Sehore: महाकाल ढाबे पर पुलिस की रेड, 45.85 लीटर अवैध शराब बरामद, संचालक पर केस दर्ज

SSSunil SharmaMay 25, 2025 10:59:01
Sehore, Madhya Pradesh:

कोतवाली थाना पुलिस ने लसूड़िया परिहार के पास स्थित महाकाल ढाबा पर छापा मारते हुए 45.85 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। शराब की अनुमानित कीमत करीब 18 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाबा संचालक रामस्वरूप पिता जगन्नाथ परमार, निवासी ग्राम पचामा, अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब मिली। संचालक शराब बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका जिसके बाद शराब जब्त कर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top