Back
Sunil Sharma
Sehore466001blurImage

Sehore - केंद्रीय कृषि मंत्री के काफिले में चल रहा पुलिस का वाहन पलटा, तीन पुलिसकर्मी घायल

Sunil SharmaSunil SharmaApr 05, 2025 19:34:29
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार को जब उनका काफिला आष्टा के पास पहुंचा, तभी उनके काफिले में चल रहा एक पुलिस वाहन आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी हाइवे पर पलट गया। काफिले में चल रहा सीहोर जिला पुलिस का वाहन पलटने से वाहन में बैठे तीन पुलिसकर्मी एएसआई शिवप्रसाद सिमोलिया, एसएएफ के कांस्टेबल आकाश कुमार और नीरज शुक्ला घायल हो गए।
0
Report