Basti - नगर पंचायत रुधौली स्थित भीटेश्वर नाथ मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नगर पंचायत रुधौली स्थित भीटेश्वर नाथ मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रूधौली पुलिस,प्रहरी समेत राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद रही. सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह 3 बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी. सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहे,भीड़ को देखते हुए चोरों व स्नेचरों से बचाव रखने हेतु लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था. साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे लगातार लोगों को जागरूक कर रहे थे. कतारबद्ध होने से श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा मिल रही थी. पूजा करने में भी आसानी हो रही थी.प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने भी अपने परिवार सहित पूजा-अर्चना की और स्थानीय लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|