Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271208

Balrampur - लापता बच्चों को पुलिस ने मिलाया परिजनों से

Dec 19, 2024 06:25:13
Terahi Pras, Uttar Pradesh

बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालक की तलाश कर परिजनों से मिलाया गया।बुधवार को परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उनका 14 वर्षीय बालक क़स्बा रेहरा बाज़ार स्थित विद्यालय जाने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं आया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आस-पास एवं अन्य जनपदों में खोज की गई,कानपुर के स्थानीय थाने और जीआरपी कानपुर की मदद से बच्चे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 24 घंटे के अंदर तलाश कर लिया गया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 29, 2026 10:33:26
Patna, Bihar:लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. अदालत ने मामले के प्रमुख आरोपियों लालू प्रसाद यादव , राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया, ताकि उनके खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय किए जा सकें। अदालत ने अर्जियों पर विचार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव 1 से 25 फरवरी के बीच किसी भी दिन व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हो सकते हैं. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पेशी से एक दिन पहले अदालत को सूचना देना अनिवार्य होगा, ताकि आरोप तय करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। वहीं कोर्ट ने जानकारी दी कि लैंड फॉर जॉब मामले से जुड़े सीबीआई केस का ट्रायल 9 मार्च से शुरू होगा। इसके बाद नियमित रूप से सुनवाई होगी इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। अब नेता-धर्मनिरपेक्ष दलों के नेताओं के बयानों के साथ मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 29, 2026 10:33:14
Kurukshetra, Haryana:जिला लोक संपर्क एव कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में राज्य मंत्री राजेश नागर ने सुनी कुल 17 शिकायतें, 11 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को सस्पेंड करने के दिए आदेश कुरुक्षेत्र:- जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन आज कुरुक्षेत्र के नए लघु सचिवालय में किया गया है। जिसमें राज्य मंत्री राजेश नागर ने कुल 17 शिकायत सुनी है। जिनमे से 11 शिकायतें का मौके पर निपटारा कर दिया गया है। इन 17 शिकायत में से 7 शिकायतें पुरानी थी। जिनमें से 5 शिकायत का मौके पर निपटारा हो गया है। राज्य मंत्री राजेश नागर ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को सस्पेंड करने और जांच करने के भी आदेश दिए हैं। और अगर जांच में इंस्पेक्टर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी आदेश दिए हैं。
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 29, 2026 10:32:59
Nawada, Bihar:राजद विधायक अनीता ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया वारसलीगंज में कर्मियों को लगाई फटकार, खामियों पर जताई चिंता बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का राजद विधायक अनीता ने औचक निरीक्षण किया। बाहुबली अशोक महतो की पत्नी राजद विधायक के अचानक पहुंचने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। विधायक अनीता ने कहा कि यह उनका पहला निरीक्षण है और यह आखिरी होना चाहिए, जिसमें पूरी तरह सुधार दिखे। उन्होंने जोर दिया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके इस तेवर की अब लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है। निरीक्षण के दौरान, राजद विधायक ने पीएचसी प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने प्रभारी से ऐसे सवाल पूछे कि वे जवाब नहीं दे पाए। विधायक ने पीएचसी प्रभारी से एक फ्रिज के तापमान के बारे में पूछा, जिसका जवाब भी प्रभारी नहीं दे सके। इस पर विधायक ने कहा कि वह अगली बार फिर मुलाकात करेंगी। विधायक का यह औचक दौरा जनता के हित में किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सरकार की बेहतर सुविधाएं जनता तक पहुंच रही हैं या नहीं। उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने कर्मियों को चेतावनी भी दी। विधायक ने कर्मियों के शब्द चयन पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यहां कई ऐसी खामियां हैं, जिन्हें देखकर चिंता होती है。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 29, 2026 10:32:41
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर पहुंचे आईजी भरतपुर रेंज कैलाश चंद्र बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण धौलपुर। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कैलाश चंद्र बिश्न्नोई गुरुवार को धौलपुर दौरे पर पहुंचे। उनके धौलपुर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सागवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित जिले के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे。 आईजी कैलाश चंद्र बिश्न्नोई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फोर्स ब्रांच, रिकॉर्ड रूम सहित विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया और वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे संवाद कर शाखाओं में चल रहे कार्य, लंबित प्रकरणों, स्टाफ की स्थिति और संसाधनों के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की。 निरीक्षण के दौरान आईजी ने कर्मचारियों से वार्तालाप कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निस्तारण, आमजन के साथ पुलिस के व्यवहार और जनसुनवाई की प्रभावशीलता को लेकर पूरे जिले का फीडबैक लिया。 आईजी बिश्नोई ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के साथ संवेदनशीलता से पेश आएं और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्रवाई, बेहतर समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने से ही जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है。 निरीक्षण के अंत में आईजी ने पुलिस अधीक्षक विकास सागवान और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 29, 2026 10:32:24
Noida, Uttar Pradesh:देश भर में UGC के विरोध में मचे बबाल की आंच पंहुची नोएडा। नोएडा में UGC के नए नियमों के विरोध में सड़कों पर उतरे बीजेपी नेता और करणी सेना के पदाधिकारी। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी। नाराज कार्यकर्ताओं ने बिल वापस नहीं होने पर सांसद और विधायक का घेराव करने का किया ऐलान। पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता पंहुचे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। नोएडा के सेक्टर -20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर -19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया गया प्रदर्शन।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Jan 29, 2026 10:31:56
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना अंतर्गत मुंडनवाड़ा गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और चालक का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वही थानाधिकारी रामनिवास की माने तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई गई। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंडावर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है जिससे हमलावरों की पहचान हो सके। प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला लूट और दहशत फैलाने का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में हरियाणा के भिवानी के रहने वाले तीन लोग सवार थे।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 29, 2026 10:31:33
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर: इनेलो पार्टी के युवा नेता अर्जुन सिंह चौटाला जगाधरी पहुंचे, जहां उन्होंने युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में युवा साथियों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं की समस्याओं को सीधे सुना जा सके और उनके समाधान के लिए मजबूत आवाज उठाई जा सके। वीओ: जगाधरी में आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि बीते एक वर्ष से प्रदेशभर के युवाओं से लगातार मुलाकات हो रही है और हर जगह से एक ही तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा रोजगार, शिक्षा और भविष्य को लेकर परेशान है। सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े घोटाले सामने आए, लेकिन आज तक किसी भी दोषी को सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि एचबीएससी कार्यालय से पैसों से भरी पेटियां मिलने जैसी घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया, युवाओं ने धरने-प्रदर्शन किए, मीडिया ने आवाज उठाई, लेकिन नतीजा शून्य रहा। बाइट – अर्जुन सिंह चौटाला, इनेलो युवा नेता “हरियाणा का युवा आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है। पिछले चुनाव में युवाओं ने बदलाव की उम्मीद से वोट दिया था, लेकिन वह बदलाव नहीं आया। आज युवा हमसे कह रहा है कि इस लड़ाई को आगे बढ़ाइए। आने वाले समय में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा और लोग इनेलो की विचारधारा से जुड़ रहे हैं।” वीओ:अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार सामाजिक सौहार्द को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने “सोशल इंजीनियरिंग” के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को एकजुट करने की जरूरत है, न कि जाति और वर्गों में बांटने की। उन्होंने यह भी कहा कि असली नेता वही होता है जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने, समाधान करे और वादों को निभाए। इनेलो पार्टी का उद्देश्य युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाना है। बाइट – अर्जुन सिंह चौटाला, इनेलो युवा नेता Last वीओ :इनेलो के युवा सम्मेलन के जरिए पार्टी आने वाले चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है। अर्जुन सिंह चौटाला का कहना है कि प्रदेश में बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है और आने वाले समय में हरियाणा की राजनीति में बड़ा परिवर्तन होगा।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Jan 29, 2026 10:31:09
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला गरमा गया है. लड़कियों के परिजन और ग्रामीण अमड़ापाड़ा मुख्यालय के पार्क रोड पर धरने पर बैठ गए, जिसमें उन्होंने लड़कियों की जल्द बरामदगी की मांग की. घंटों तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा. धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. महेशपुर के एसडीपीओ विजय कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि लड़कियों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया, हालांकि लोगों ने नाराजगी व्यक्त की और बरामदगी पर जोर दिया. जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को थाना क्षेत्र की दोनों नाबालिग लड़कियां स्कूल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. परिजनों ने खोजबीन की, पर पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी. पिता ने दूसरे समुदाय के एक नाबालिग लड़के पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया और विद्यालय के एक कंप्यूटर शिक्षक की भूमिका का उल्लेख किया. थाने में मामला दर्ज होते ही एसडीपीओ ने जांच शुरू की और दोनों लड़कियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालीं. स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक से भी पूछताछ की गई. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियों का जल्द पता लगा लिया जाएगा. पुलिस ने नाबालिगों को भगाने के आरोप में थाना में कांड संख्या 3/26 दर्ज किया है. दोनों लड़कियां दसवीं कक्षा की छात्राएं हैं. पुलिस इनपुट के आधार पर खोजना जारी है.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 29, 2026 10:30:45
Bhiwani, Haryana:भिवानी -शौक पड़ा महंगा,अब सलाखों के पीछे.. -सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी को मिली सफलता -आवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार -आरोपी पहले राजस्थान की एक फैक्ट्री में करता था काम -शौक ने पहुंचाया जेल,एक दिन का रिमांड हांसिल भिवानी। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है。 मामले बारे जानकारी देते हुए डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही अमित कुमार अपनी टीम के साथ तोशाम बाईपास, भिवानी क्षेत्र में गश्त व पड़ताल ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति तोशाम बाईपास, दिनोद रोड के पास खड़ा है, जिसके पास बिना लाइसेंस का अवैध हथियार है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर रेड की गई। जहां से एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस अवैध हथियार रखने के मामले में काबू किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश उर्फ साहिल पुत्र महेंद्र, निवासी ढाणी रिवासा, जिला भिवानी के रूप में हुई है।पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है。 प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान में एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता है तथा यह हथियार वह अपने शौक के लिए राजस्थान से लेकर आया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से हथियार की खरीद, आपूर्ति व अन्य पहलुओं के संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी। आरोपी को रिमांड उपरांत पुनः न्यायालय में पेश किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिला पुलिस भिवानी अवैध हथियारों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है और इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बाईट:DSP अनूप कुमार
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 10:26:23
Hapur, Uttar Pradesh:​हापुड़ में यूजीसी के नए इक्विटी रेगुलेशन 2026 के खिलाफ सवर्ण समाज के लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में काले झंडे लेकर भारी संख्या में भाजपा कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यूजीसी के नए नियम सवर्ण छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं और इनमें केवल आरक्षित वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है, जिससे सामान्य वर्ग के छात्रों के उत्पीड़न की संभावना बढ़ जाएगी। ​बढ़ते तनाव और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इन नियमों में संशोधन नहीं किया गया और सवर्ण छात्रों के हितों की रक्षा सुनिश्चित नहीं हुई, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के प्रयास में जुटे हैं
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top