हरैया थाना क्षेत्र के झरिहाडीह गांव में बीती रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग सबसे पहले मीरा देवी पत्नी पूजू लाल के घर में लगी और फिर उनके भाई राधेश्याम और बाबूलाल के फूस के घरों तक फैल गई। इस घटना में तीनों परिवारों के घर और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मीरा देवी ने बताया कि उनका 1000 रुपये नकद भी आग में जल गया। इस संबंध में हल्का लेखपाल सुरेश तिवारी ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
Balrampur:झरिहाडीह में तीन घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोवर्धन थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने सोमवार रात में ज्वेलरी की दुकान का ताले तोड़कर सोना, चांदी और नगदी चुराकर ले गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब हुईं जब राहगीर ने दुकान स्वामी को फोन करके सूचना दी। दुकान स्वामी ने आकर देखा तो शटर और अल्मारी का ताला टूटा मिला और आभूषण और नकदी गायब मिलने पर दुकान स्वामी के पैरों तले जमीन खिसक गयी। मालिक ने घटना की सूचना डायल 112 से पुलिस को दी।
उरदौली में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण की वजह से हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद के देख-रेख में अतिक्रमण हटवाया गया। हाईवे पर जेब्रा क्रासिंग ना होने और अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती हैं। जेसीबी देखते ही लोग अपनी दुकानें, सामान आदि हटाने लगे। प्रशासन द्वारा सड़क किनारे रखी गुमटियों को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान कोतवाल विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी सुनील सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
उरदौली कस्बे में कट के पास अतिक्रमण होने व जेब्रा क्रासिंग, ब्रेकर ना होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे थे,बीते बुधवार को इसी कट पर ट्रक से दबकर एक महिला की मृत्यु हो गई थी, इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है ,इसलिए गुरुवार को उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, के नेतृत्व में कस्बे से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया.और इस दौरान कोतवाल विनोद मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
मथुरा में मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 100 के समीप एक दर्दनाक हादसे में महिला दारोगा की मौत हो गई। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित डबल डेकर बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार सवार महिला दारोगा नेहा शुक्ला जो कि प्रयागराज के नैनी थाने में तैनात थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पति रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना पर इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल रॉबिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद का मामला जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है। इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। तीन लोगों की इस कमेटी को तीन दिन के अंदर छात्रों और शिक्षकों का पक्ष सुनकर मामले की गहराई से जांच करके अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-05 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ.कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और कानून संबंधी जागरूकता प्रदान की गई।
रायबरेली - जेल में बंद कैदी की मृत्यु का मामला सामने आया है ,परिजनों का कहना है की थाने में पिटे जाने के वजह से मृत्यु हुई है ,कैदी 5 नवंबर को जेल में बंद हुआ था,अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया,परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया ,अब पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
जिला पंचायत द्वारा निर्मित लाखों की लागत से बनी सड़क की पोल खुल खुल गई। चंद दिनों पहले बनाई सड़क को ग्रामीणों ने हाथ व फावड़े से उखाड़ा और सड़क निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार को लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद जाँच शुरू कर दी गयी है। मामला पूरनपुर तहसील स्थित मनहरिया चंदुईया मार्ग का है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के मस्जिद में मंदिर ढूंढने वाले बयान पर अपर्णा यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातन धर्म का अध्ययन करना चाहिए। सनातन धर्म बौद्ध धर्म से हजारों वर्ष पुराना है,स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदुओं को बार-बार अपमानित कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए,आपको बता दें महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आई थी।