बहराइच के थाना रामगांव के खसहा मोहम्मदपुर गांव में एक 10 साल के बच्चे का हाथ थ्रेसर में फंसकर कट गया। यह घटना खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग के दौरान हुई। घायल बच्चे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर किया है।
बहराइच में चलते थ्रेसर में फंसकर कट गया बच्चे का हांथ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रजबपुर कस्बे के इंटर कॉलेज के सामने स्थित गन्ने के खेत में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती रही। फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी जलते हुए पदार्थ की वजह से हुआ हो सकता है।
कर्नलगंज नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी मोहित ज्वेलर्स की दुकान पर कर चोरी की हुई शिकायत के बाद जीएसटी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई। जीएसटी विभाग के अधिकारी और गोंडा के डीसी एसआईबी अमरजीत राम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शिकायत के आधार पर जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी तरह की कार्रवाई का खुलासा विभाग के द्वारा नहीं किया गया। जिले के अधिकारियों ने बताया कि जांच की प्रक्रिया चल रही है। जांच पूरा होने पर पूरी जानकारी दी जाएगी।
शहर के कुरेशी असगरी गार्डन इलाके में एक क्रोकरी गोदाम को शातिर चोर ने निशाना बनाया। चोर गोदाम में रखी 3 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां चोर ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित गोदाम मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
मोतिगरपुर के दियरा चौराहे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। चौराहे से पीढ़ी रोड पर जा रहा एक ट्रक सड़क के ऊपर से गुजरी केबिल को खींचते हुए आगे बढ़ गया, जिससे 5 खंभे टूट गए और फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन संतोष कुमार खंभे से गिरकर घायल हो गया। घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जेई अनिल कुमार यादव ने घायल लाइनमैन को प्राथमिक उपचार दिलाकर घर भेज दिया। खंभे टूटने से मोबाइल टॉवर और कई उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
एडीजी लखनऊ जोन प्रशांत कुमार सीतापुर पहुंचे. वहां उन्होंने खैराबाद थाना क्षेत्र स्थित नवनिर्मित चौकी हटौरा, बिसवां की भोलागंज चौकी व आगंतुक भवन का उद्घाटन किया. एसपी चक्रेश मिश्रा व एएसपी दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह संग अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. एडीजी को गारद ने सशस्त्र सलामी भी दी।
फरवरी माह की शुरुआती दिनों में गर्मी का एहसास होने लगा है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ बी के सुमन ने बताया कि मौसम के बदलने का असर सेहत पर भी होता है। इससे बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। तीन-चार दिनों से दिन में तेज हवा निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन गुरुवार को पछुआ हवाओं से गलन बनी रही। तापमान में हो रहे इस तरह के बदलाव से शरीर को सामंजस्य बिठाने में समस्या आती है। इससे सर्दी, जुखाम, बुखार और गले खराब की दिक्कत हो सकती है, एलर्जी की समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए सावधानी बरतें।
रेउसा में प्राइवेट अस्पताल लखनऊ सेवा हॉस्पिटल पर लगे इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू धरने पर बैठ गए है. रेउसा कस्बे में तंबौर रोड पर स्थित लखनऊ सेवा हॉस्पिटल पर बीते शनिवार को बेलौता गांव निवासी सुशील भार्गव ने रेउसा थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने नवजात शिशु की इलाज में लापरवाही करने और ऑक्सीजन न लगाने के कारण मौत होने का आरोप लगाया था. उसी मामले को लेकर पीड़ित परिवार के साथ किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे से धरने पर बैठे. किसना नेता की मांग है कि जबतक अस्पताल की जांच होकर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता वह धरने पर बैठे रहेंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ समेत अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के जबरन और अमानवीय तरीके से निष्कासन के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा शुक्रवार को तिकोनिया पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफल विदेश नीति के कारण अमेरिका ने प्रवासी भारतीयों के साथ बर्बर व्यवहार किया। जिन भारतीयों को हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, उन्हें कई दिनों तक कैद में रखा गया और अमानवीय यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि "नमस्ते ट्रम्प" और "हाउडी मोदी" जैसे आयोजनों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही देशवासियों के अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं।
गाजियाबाद लोनी कोतवाली क्षेत्र में करंट लगने से लाइनमैन की जान चली गई। मृतक युवक की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। परिजन शव को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की दो माह की मासूम बच्ची है। स्थानीय लोगों के कहना है कि विद्युत विभाग मौके पर आए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दे। पुलिस मौके पर मौजूद है और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।