
Ghaziabad: मदर्स डे पर काबरा स्कूल में माताओं के लिए भव्य समारोह
Ghaziabad - गोविंदपुरम काबरा स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया
गाजियाबाद गोविंदपुरम काबरा स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. स्टूडेंट के साथ पौधरोपण करने के साथ पर्यावरण संरक्षण किए जाने का संकल्प दोहराया गया, स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा ने सभी छात्रों को वर्ल्ड अर्थ डे के बारे में विस्तार से समझाया. सभी ने संकल्प लिया कि सभी पर्यावरण की रक्षा करेंगे तथा पेड़ पौधे लगाकर पृथ्वी को सुंदर बनाने में सदैव तत्पर रहेंगे। पृथ्वी पर घटती हरियाली, सूखता पानी, पिघलते ग्लेशियर, बढ़ता तापमान आदि विषयों की वास्तविकता से स्कूल टीचर्स बच्चों को अवगत कराया ।
Ghaziabad - गौर होम्स सोसायटी के निवासियों का RWA के खिलाफ गुस्सा फूटा
गाजियाबाद गौड़ होम सोसाइटी के लोगों का कहना 2018 में चुनाव हुए थे उसके बाद कभी चुनाव नहीं हुआ। RWA तीन सदस्यों का चुनाव का ऑन पेपर प्रक्रिया दिखाकर कब्जा कर लेते हैं 25 /1 की धारा में एसडीएम साहब ने भी आदेश कर दिए 25/2 में डिप्टी रजिस्ट्रार साहब ने समस्त बोर्ड भंग कर दिया। जब चुनाव में खनन अधिकारी नियुक्त हुए तो हाई कोर्ट से स्टे ले आए उसके बाद एक साल बाद अपना मुकदमा खुद ही वापस ले लिया यह कहते हुए की चुनाव की कोई अब जरूरत नहीं है । सोसाइटी के लोगों ने आज जमकर RWA के खिलाफ नारेबाजी की।
गाजियाबाद-पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली दोनों की हुई मौत
गाजियाबाद थाना नंदग्राम क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, मौके पर पति -पत्नी की हुई मौत, मृतक कुलदीप त्यागी और उसकी पत्नी अंशु त्यागी ।मृतक कुलदीप त्यागी कैंसर पीड़ित था वो नहीं चाहता था इलाज में पैसे हो खर्च, इसीलिए उसने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारी, जहां मौके पर ही दोनों की मौत होना बताया जा रहा है , मृतक कुलदीप त्यागी रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़ा हुआ था ,पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
Ghaziabad - शादी मै हुई फायरिंग 3 लोग हुऐ घायल आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद आज 15.04.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से एक शादी समारोह में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस ने मौके पर जानकारी की तो फिरोज जिनके पास 12 बोर पम्पगन थी के द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है । तीन व्यक्ति को छर्रे लगे जिनकों तत्काल ही प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । अभियुक्त फिरोज को पम्पगन सहित पुलिस ने हिरासत में लिया गया है । पुलिस का कहना है परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की ।