Gaziabad - एनडीआरएफ में प्रथम ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का किया आयोजन
गोविंदपुरम एनडीआरएफ में पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इसमें गुरूजी मुनेष सिन्हा जी द्वारा सामूहिक रूप से योगाभ्यास,कराते हुए सभी जवानों को ध्यान का संदेश दिया एवम मेडिटेशन के अभ्यास के माध्यम से गहन शांति की अनुभूति कराई। उन्होंने कहा आज दुनिया को सबसे ज्यादा शांति की आवश्यकता है ध्यान ही वह माध्यम है। जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएगा इस मौके पर NDRF कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी,एवं स्टॉफ ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षा रोपण भी किया गया।
Ghaziabad: गैंगस्टर संजय सूरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गाजियाबाद में थाना नंदग्राम पुलिस ने गैंगस्टर संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। संजय सूरी अपनी पत्नी के साथ मिलकर गैंग बनाकर जनता से मारपीट, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। उनके खिलाफ आपराधिक इतिहास की बात करें तो थाना सिहानी गेट पर 5, थाना कोतवाली पर 5, थाना कविनगर पर 1 और थाना मधुबन बापूधाम पर भी 1 मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आज 9 करोड़ 29 लाख 40 हजार की संपत्ति कुर्क की है।
Gaziabad -पुलिस ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
कौशाम्बी पुलिस ने विदेश अजरबैजान और दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी वीजा व टिकट तैयार करके पैसे हड़प लेने वाले 2 आरोपी मनीष और शाहरुख़ को गिरफ्तार किया है,आरोपियों के ऑफिस से पासपोर्ट,फर्जी प्रमाण पत्र, लैपटॉप,मोबाइल फोन व स्कूटी बरामद की है,वैशाली सेक्टर 1 में इन्होंने ऑफिस खोला हुआ था। जहाँ से ये लोग विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थेे,ठगी करने के बाद लोगों को नकली वीजा और टिकट थमा देते थे, शिकायत के बाद दोनों पुलिस की गिरफ्त में है।
Ghaziabad - पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ में बदमाश को लगी पुलिस की गोली
गाजियाबाद थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम देर रात चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाईक सवार आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस को देखते ही उसने अपनी बाइक मोड ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी .पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरे सलमान को पैर मे पुलिस की गोली लगी. आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की, अगर लुटेरे आपराधिक कि इतिहास की बात करें तो दिल्ली गाजियाबाद समेत कई मुकदमे दर्ज है।
गाजियाबादः क्राइम ब्रांच ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब बरामद
क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह शराब तस्कर को बापूधाम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। कब्जे से 12 लाख रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब आईसर कैन्टर सहित बरामद की। शराब तस्कर अशोक पंजाब से शराब लेकर बिहार ले जाता था। अशोक पिछले 6 सालों से शराब तस्करी के धंधे से जुड़ा है। इसके ऊपर अलग-अलग जिलो में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अशोक लालच में शराब तस्करी के धंधे में आया। उसको हर चक्कर पर 25 हजार मिला करते हैं।