Back
Rishabh Bhardwaj
Ghaziabad201010blurImage

Ghaziabad - गर्मी शुरू होते ही आग का तांडव शुरू, पार्किंग में खड़े ट्रक जलकर हुए राख

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajApr 03, 2025 09:34:23
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गर्मियों ने जैसे ही दस्तक दी आगजनी की घटनाएं एकाएक बढ़ गई. आज सुबह सोसाइटी के फ्लैट में आग लगी फिर फार्म हाउस में आग लग गई. उसके बाद थाना साहिबाबाद के एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लगी. जिससे पार्किंग में खड़े कई ट्रक आग की चपेट में आए गए. वहां रखे छोटे एलपीजी के सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। 

0
Report
Ghaziabad201003blurImage

Ghaziabad - राजनगर एक्सटेंशन में मैरिज होम में लगी भयंकर आग

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajApr 03, 2025 09:26:48
Morti, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक मैरिज होम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया, पूरा आसमान धुएं से काला हो गया. गनीमत ये रही कि आज मैरिज होम में कोई प्रोग्राम नहीं था वरना आग लगने के कारण आज एक बड़ा हादसा हो सकता था. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि किस वजह से यह आग लगी।

0
Report
Ghaziabad201003blurImage

गाजियाबाद KDP सोसाइटी में भारतीय नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 30, 2025 16:05:39
Morti, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद राजनगर एक्टेंशन KDP सोसाइटी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों,परिवारों और मित्रों को हिंदी नव वर्ष की महत्ता और भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है, इस अवसर पर समाज की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए एकजुट होकर आयोजन किया, आयोजक राजीव झा निधि विश्वकर्मा, विशाल पराशर,विशाल वोहरा,दीपक कौशिक,अदिति, मुकेश, वाशुदेव, अर्शिया, दृष्टि, बार्बी, अर्चना, कंचन एवं रीतू सोसाइटी के सभी लोग मौजूद रहे।

1
Report
Ghaziabad201014blurImage

Ghaziabad: इंदिरापुरम में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 27, 2025 04:29:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। यह वही लुटेरा है जिसने 22 मार्च को इंदिरापुरम में एक सुनार की दुकान में चोरी की थी। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ लूट, चोरी, हत्या और डकैती के दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चांदी के आभूषण, तमंचा, कारतूस और एक गाड़ी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दुकानों की रेकी कर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1
Report
Ghaziabad201014blurImage

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025 का आयोजन

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 24, 2025 05:24:19
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के वंदना फार्म्स, वसुंधरा में सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 महान विभूतियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा मुख्य अतिथि रहे, जबकि उत्तर प्रदेश दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यशवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

1
Report
Ghaziabad201013blurImage

Ghaziabad: रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी की हत्या, बहू गिरफ्तार

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 22, 2025 10:34:58
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में 21 मार्च की रात 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी की उनके घर में हत्या कर दी गई। इस मामले में उनकी पुत्रवधू आरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी और बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और आरती अपने दो बच्चों के साथ ससुर के घर में रह रही थी। हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद कारण माना जा रहा है लेकिन आरती ने पुलिस को बताया कि घटना की रात ससुर ने गलत नीयत से छूने और संबंध बनाने का दबाव डाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Ghaziabad201102blurImage

Ghaziabad - शादी का कार्ड न देने पर पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को मारी गोली

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 20, 2025 10:07:00
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना टोनिका सिटी की सोसाइटी में रहने वाले सोनू के बेटे की शादी 21 मार्च को होनी है. जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी को कार्ड नहीं दिया. जिससे नाराज होकर पड़ोसी वंश अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर आता है और उनके साथ गाली - गलौज कर दूल्हे के पिता को गोली मार देता है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

1
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad: होली से पहले दंगा भड़काने की साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 18, 2025 10:15:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट पुलिस ने होली से पहले दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले योगेंद्र चौधरी और शिवम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पड़ोस की गौशाला में मांस फेंककर गौकशी की फर्जी सूचना हिंदू संगठनों को दी थी, ताकि विवाद हो और गौशाला मालिक गिरफ्तार हो जाए। इस साजिश में नंदकिशोर की बेटी छाया और उसके साथी योगेश का भी हाथ था। HCL में नौकरी करने वाले योगेश ने गूगल पर गोरक्षक का नंबर खोजकर झूठी सूचना दी थी। पुलिस जांच में यह साजिश उजागर हुई।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad: फर्जी बीमा पॉलिसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 11, 2025 09:39:52
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद साइबर क्राइम टीम ने इंश्योरेंस पॉलिसी में हेरफेर कर फर्जी बीमा पॉलिसी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्य विकास कश्यप, आकाश सिसौदिया, याकूब और आरिम अली को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मोबाइल ऐप में छेड़छाड़ कर वाणिज्यिक वाहन, निजी कार और मालवाहक वाहनों को दोपहिया वाहन दिखाकर फर्जी बीमा पॉलिसी तैयार करते थे। पुलिस ने इनके पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

0
Report
Ghaziabad201003blurImage

गाजियाबाद में कश्यप निषाद समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन सफल रहा

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 09, 2025 13:54:49
Morti, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिसोर्ट में कश्यप-निषाद समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ. इस अधिवेशन में समाज की प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई. उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और कश्यप निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने दो प्रमुख मांगें रखीं. पहली मांग समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की है. दूसरी मांग महर्षि कश्यप जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की है।

1
Report
Ghaziabad201102blurImage

Ghaziabad: 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक और हथियार बरामद

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 09, 2025 09:40:01
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों, सोनू और सनी, को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध देसी पिस्टल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि उन्होंने यह बाइक दिल्ली से चोरी की थी। आरोपी लोगों को डराने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0
Report
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad: किसान सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन, 51 लोगों ने की ज्वाइनिंग

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 09, 2025 09:37:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के रईसपुर में किसान सेना द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 51 लोगों ने किसान सेना की सदस्यता ली। कार्यक्रम का आयोजन किसान सेना के पश्चिम प्रदेश महासचिव आशीष चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि, किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने नए सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसान सेना किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़ी है और हर उस पीड़ित व्यक्ति के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती है जिसे न्याय नहीं मिल पा रहा।

0
Report
Ghaziabad201014blurImage

Ghaziabad- पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा,हत्यारे मकान मालिक को किया गिरफ्तार

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 07, 2025 11:32:32
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

 थाना इंदिरापुरम पुलिस ने जलाल अहमद (26) मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। जलाल की हत्य उसके मकान मालिक ने की थी मृतक की पत्नी के मकान मालिक से संबंध थे लेकिन पति को पता चलने के बाद उसने इबादत से बात करना बंद कर दिया था दम्पति इबादत के मकान में किराए पर रहता था किराया मांगने को लेकर भी दोनों के बीच कहां सुनी हुई थी जिसमें जलाल ने इबादत की बेइज्जती की थी बदला लेने के लिए इबादत ने जलाल को शाम को पार्क में बुलाया उसे शराब पिलाई और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

1
Report
Ghaziabad201102blurImage

Ghaziabad - थाना अंकुर विहार पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 03, 2025 16:56:05
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा 03 शातिर लुटेरों को लूटे गये 60600 रुपये, घटना में प्रयुक्त के0टी0एम0 ड्यूक मोटर साईकिल व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. लुटेरों का ये शातिर गैंग बारात को अपना निशाना बनाता था, घुड़चढ़ी के समय दूल्हे के पिता या भाई का बैग छीन कर यह फरार हो जाता था. पुलिस लुटेरों तक सीसीटीवी की मदद से पहुंची,जिसमें लुटेरों का बाइक का नंबर आ रहा था. पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे समीर, गुलफाम, और लकी को गिरफ्तार किया है,जो की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे ।

0
Report
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad- सोते युवक को बेहोश कर गुप्तांग काटकर ले गए बदमाश

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajMar 03, 2025 16:01:31
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना वेव सिटी क्षेत्र के बामेटा में रहने वाले संजय यादव का गुप्तांग काट कर साथ ले गए बदमाश संजय यादव के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है कि 28 फरवरी की रात तीन चार बदमाशों के घर में घुसे और संजय यादव को बेहोश कर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर अपने साथ ले गए घायल संजय यादव का इलाज मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है जल्दी आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।

0
Report
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad -पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 28, 2025 14:29:41
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.महिला का नाम ज्योति सागर बताया जा रहा है,जांच में पता चला कि महिला ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराए है. पुलिस ने बताया कि 2024 में इस महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था की शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया गया है. हालांकि बाद में वह अपने बयान से मुकर गई, 25 फरवरी 2025 में इसने फिर से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया कि पति के दोस्तों ने कार में मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है, जो की जांच में झूठा पाया गया ।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad: कचहरी से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 28, 2025 12:52:51
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में कचहरी से फरार बदमाश नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया। 2016 में खोड़ा थाना क्षेत्र में नौशाद ने अपनी साली की हत्या की थी। 2019 में पेशी के दौरान वह फरार हुआ था, जिस पर ₹25,000 का इनाम रखा गया था और STF ने उसे गिरफ्तार किया था। 2023 में डासना जेल से पेशी के दौरान फिर से फरार होने पर पुलिस ने नौशाद पर ₹1 लाख का इनाम रखा था, जिसे अब क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है।

0
Report
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad - पुलिस ने लोगों के 229 खोये हुए मोबाईल फोन किये बरामद

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 28, 2025 12:01:24
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद ग्रामीण जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थानों व साइबर व स्वॉट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 229 मोबाइल फोन ( अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख 41,000 रूपये) रिकवर कर मोबाइल फोन लोगों को लौटाये गए. यह वह फोन थे जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से लोगों के या तो खो गए थे या चोरी हो गए थे। पुलिस ने इन्हें सर्विलांस पर लगाकर 229 फोन रिकवर किए है। खोए हुए और चोरी हुए फोन दोबारा से पाकर सभी लोग खुश हो गए और सभी ने गाजियाबाद पुलिस को धन्यवाद भी कहा।

0
Report
Ghaziabad201014blurImage

गाजियाबाद- पुलिस 118 लोगों के चेहरे पर लाई मुस्कान, खोए/चोरी हुए 118 लोगों के मोबाइल ढूंढ कर सौंपे

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 25, 2025 15:49:26
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद ट्रांस हिंडन जोन के सभी थानों व सर्विलांस/स्वॉट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 118 मोबाइल फोन ( अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये ) रिकवर कर मोबाइल फोन स्वामियों को लौटाये गये, यह सब वह मोबाइल थे जिनके मोबाइल खो गए थे या चोरी हो गए थे या फिर स्नैचिंग हो गए थे पुलिस ने इन सभी मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया और सर्विलांस की मदद से थाना इंदिरापुरम, थाना खोड़ा,कौशांबी, लिंकरोड, साहिबाबाद क्षेत्र से चोरी हुए मोबाइलों को ढूंढ कर लोगों को सौंपे
0
Report
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad - थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 25, 2025 11:34:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने जावेद नामक युवक की हत्या का खुलासा किया है. सरफराज ने पुरानी रंजिश के चलते जावेद से दोस्ती की और फिर शराब पिलाकर पत्थर से उसकी हत्या कर दी. 22 फरवरी को पुलिस को एक अज्ञात शव की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के मोबाइल से उसकी पहचान जावेद के रूप में हुई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. जांच में पता चला कि मृतक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है। 

0
Report
Ghaziabad201206blurImage

Ghaziabad - पुलिस ने बैटरी चोर गैंग को गिरफ्तार किया, 10 बैटरी बरामद

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 24, 2025 11:54:13
Muradnagar, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने कब्जे से चोरी की 10 बैटरी (जिसमें 2 इन्वर्टर बैटरी व 8 बैटरी ई-रिक्शा ओकाया कम्पनी) तथा 1 ईको-300 एएमपी बैल्डिंग मशीन व 1 बैटरी एमरीन,2 इन्वर्टर बैटरी (माइक्रोटेक कम्पनी) बरामद मुरादनगर पुलिस ने बताया कि ओकाया बैटरी के गोदाम में चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया था. पुलिस ने उस में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में बैटरी बरामद उन्हें जेल भेज चुकी है, जिसमें की वंचित मल्ला उर्फ नसीम को आज गिरफ्तार किया गया है। 

0
Report
Ghaziabad201003blurImage

Ghaziabad - पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 24, 2025 11:38:05
Khora, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना खोड़ा पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है खोड़ा पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से पीली धातु की 01 चैन, पीली धातु की 04 कान की बाली, सफेद धातु की 06 पाजेब, 01 केतली, 01 कम्प्यूटर मानीटर, 02 सूटकेस, 01 सैमसंग गैलेक्सी टेबलेट, 01 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड व 10,500/- रूपये बरामद।

0
Report
Ghaziabad201005blurImage

Ghaziabad - शालीमार गार्डन पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 वाहन चोर को गिरफ्तार किया

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 20, 2025 12:23:36
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पुलिस  पूछताछ में  शातिर चोर जुनैद, सुहैल,रवि यादव ने बताया कि हम नशा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते है, पकड़ी गई बाइक भी 1 महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी. यह लोग बाइक चोरी और मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. गाजियाबाद और दिल्ली में इनके ऊपर वाहन चोरी और मोबाइल छीनने के मुकदमे दर्ज है.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

1
Report
Ghaziabad201014blurImage

Ghaziabad - पुलिस ने कारों की बैटरी चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य को किया गिरफ्तार

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 20, 2025 12:05:05
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम पुलिस ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनसे गाड़ियों में से चोरी की गई 16 बैटरियां बरामद की है. साथ ही साथ एक कार भी बरामद की है ,आरोपी परवेज, आसिफ, और बिलाल रात को घर के बाहर खड़ी गाड़ियों मैं बैटरी चोरी किया करते थे. ये सभी दिल्ली के रहने वाले है, दिल्ली का बॉर्डर पास होने के कारण यह लोग गाजियाबाद में चोरी कर कर बॉर्डर पार कर दिल्ली पहुंच जाते थे।

1
Report
GhaziabadGhaziabadblurImage

गाजियाबादः पैसे के लालच में आकर की दोस्त की हत्या

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 19, 2025 13:58:31
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाले अंकित पर आरोप है कि उसने अपने ही दोस्त दीपक की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। दीपक और अंकित साथ में ही पीवीसी का काम किया करते थे। अंकित को मालूम था कि दीपक के पास 5 से 6 लाख रुपए जमा है। अंकित ने अपने दोस्तों के साथ योजना बनाई और दीपक को अपने घर बुलाया। घर पर आते ही दीपक उसके साथियों ने उसे घेर लिया और एटीएम पासवर्ड पूछने लगे सब ने मिलकर दीपक की हत्या कर शव अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया और एटीएम से 40 हजार निकाल लिए। अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad - पिता और बेटी साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचे

Rishabh BhardwajRishabh BhardwajFeb 19, 2025 13:39:56
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के होम्योपैथी डॉक्टर उमेश चंद पंत और उनकी बेटी उमंग पंत एक अद्भुत यात्रा कर रहे है. उन्होंने 700 किलोमीटर की दूरी साइकिल चलाकर महाकुंभ में पहुंचे और अब वे साइकिल से ही वापस लौट रहे है. यह एक अद्वितीय और प्रेरणादायक कहानी है जो हमें बताती है कि अगर हमारे पास दृढ़ संकल्प और साहस है,तो हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है. उमेश चंद पंत की यह यात्रा न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक ताकत को दर्शाती है बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे एक पिता और बेटी की जोड़ी मिलकर कुछ अद्भुत हासिल कर सकती है।

0
Report