हरदोईः अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के निष्कासन के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह
अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के जबरन और अमानवीय तरीके से निष्कासन के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा शुक्रवार को तिकोनिया पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफल विदेश नीति के कारण अमेरिका ने प्रवासी भारतीयों के साथ बर्बर व्यवहार किया। जिन भारतीयों को हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, उन्हें कई दिनों तक कैद में रखा गया और अमानवीय यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि "नमस्ते ट्रम्प" और "हाउडी मोदी" जैसे आयोजनों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही देशवासियों के अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|