अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के जबरन और अमानवीय तरीके से निष्कासन के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा शुक्रवार को तिकोनिया पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफल विदेश नीति के कारण अमेरिका ने प्रवासी भारतीयों के साथ बर्बर व्यवहार किया। जिन भारतीयों को हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, उन्हें कई दिनों तक कैद में रखा गया और अमानवीय यातनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि "नमस्ते ट्रम्प" और "हाउडी मोदी" जैसे आयोजनों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही देशवासियों के अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बागेश्वर, पोंसारी गाँव में बादल फटने की घटना के बाद SDRF और NDRF की टीम ने नाले में फंसे
5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यहां नाले के उफान पर आने से 2 पुरुष, 2 महिला और 1 शिशु नाले में फंस गए थे।
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - खूँटी के विद्यार्थियों ने बना रहे तीरंदाजी में अपनी पहचान।
एंकर - खूँटी के अनेक बच्चे बच्चियाँ विपरीत परिस्थिति के बावजूद तीरंदाजी के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों में तीरंदाजी यानि धनुर्विद्या ग्रहण कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा लहराकर जिले का नाम रौशन किया है। ये सब हो पाया सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के कारण। नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी में 2023 में दो युवा प्रशिक्षकों दानिश और आशीष ने विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत की गई थी। इसका उद्देश्य केवल बच्चों को खेल से जोड़ना नहीं था, बल्कि जीवन के संघर्षों से जूझते बच्चों को आत्मनिर्भरता और आत्मगौरव की राह दिखाना भी था। विद्यालय प्रबंधन ने आरंभिक प्रशिक्षण के लिए बांस से बने धनुष उपलब्ध कराए, ताकि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों के अभाव में पीछे न रहे। धीरे-धीरे जब बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आई, तो समाज से सहयोग भी मिलने लगा। आज इस पहल का परिणाम यह है कि यहां से निकलकर कई बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं और कुछ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में हैं। खूँटी का यह केंद्र केवल प्रशिक्षण का स्थल नहीं, बल्कि संघर्ष, हौसले और सफलता की कहानियों की प्रयोगशाला बन चुका है। जहाँ गरीबी, अनाथता, विकलांगता और सामाजिक विषमताओं से भरा हुआ। जहाँ न केवल विद्यार्थी किताबी ज्ञान पा रहे हैं बल्कि तीरंदाजी में भ परचम लहर ने लगे हैं। जिससे खूँटी जिला तीरंदाजी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने लगा है।
वहीं दिव्यांग झोंगो पाहन जो सिल्दा गांव के किसान का दिव्यांग पुत्र हैं। जिसके पैर लकवा से ग्रसित है। जो चलने-फिरने में असमर्थ झोंगो के लिए तीरंदाजी एक दूर का सपना थी। लेकिन जब 2023 में कोच आशीष कुमार ने उनके हाथों में धनुष थमाया, तो उन्होंने अपनी दिव्यांगता को ताकत बना लिया। 2025 में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक जीतकर झारखंड और देश को गौरवान्वित किया। सुधीर का जीवन भी गरीबी और संघर्ष से भरा रहा है। मां मजदूरी करके उन्हें पढ़ा रही थीं। लेकिन सुधीर ने तीरंदाजी में अपना कौशल दिखाया और मार्च 2025 में आयोजित मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। यही धनुष आगे चलकर सुधीर सांगा के हाथों में गया और उन्होंने इसी से राष्ट्रीय मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया। बकसपुर निवासी रोबिन पहले बाल मजदूर थे, अब राज्य स्तरीय कांस्य पदक विजेता हैं। जिसने पिताजी के देहांत के बाद उसके मामा ने सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन करा दिया था। अब वह तीरंदाजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। रोबिन कुमार साहू, अमित कुमार, सुधीर सांगा, लक्ष्मी परधिया आदि कई लोग हैं जो दूसरे राज्यों के तीरंदाजों से प्रतिद्वंद्वता में पीछे पछाड़ चुके हैं और मैडल भी प्राप्त कर चुके हैं। इससे विपरीत परिस्थिति में जूझ रहे अभिभावकों में भी खुशी का माहौल है।
झारखंड की संस्कृति में तीर-धनुष केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक चेतना का प्रतीक रहा है। यह आदिवासी समुदायों के गौरव और जीवनशैली का हिस्सा है। झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, जिनका नाम हर आदिवासी बच्चे के दिल में दर्ज है, उन्होंने जिस साहस और विद्रोह का परिचय दिया था, वही भावना अब इन बच्चों में तीरंदाजी के माध्यम से जीवित है। तीरंदाजी इन बच्चों के लिए केवल खेल नहीं, बल्कि संघर्ष से मुक्ति, आत्मविश्वास और पहचान का जरिया बन चुकी है। इन बच्चों की कहानियां बताती हैं कि खेलों में केवल तकनीक और संसाधन ही नहीं, बल्कि संघर्ष की भावना, अनुशासन और आत्मबल भी जरूरी होते हैं। खेल भावना जिसमें प्रतिस्पर्धा से अधिक सहयोग, हार-जीत से अधिक आत्ममूल्य, और पदक से अधिक आत्मगौरव होता है, अब इन बच्चों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है।
बाईट - रोबिन कुमार साहू , गाँव बकसपुर।
बाइट - सुधीर संगा, तीरंदाज, विद्यार्थी।
बाईट - झोंगो पाहन के पिताजी , गाँव बड़ा सिल्दा।
बाईट - प्रतिमा देवी , प्रभारी प्राचार्या , सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय खूँटी।
बाईट - आशीष कुमार, तीरंदाजी प्रशिक्षक, सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय खूँटी।
एभीबी : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में रविवार की देर रात हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. घात लगाए बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनाउल अंसारी के रूप में हुई है. घटना के बाबत मृतक के चाचा मो. हुसैन ने बताया की उनका भतीजा अनाउल अपनी पत्नी लाड़ली बानो के साथ पुराने घर से खाना खा कर पैदल नया घर सोने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गांव की मस्जिद के पास पहले से मौजूद मो. मकसूद ओर उसके परिवार के लोगों ने अचानक अनाउल को पकड़ लिया ओर मकसूद ने अनाउल के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरु कर दिया. वारदात इतनी तेज थी कि वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पत्नी के चीखने-चिल्लाने के बाद हम सभी लोग ओर ग्रामीण दौड़ कर मौक़े पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाएं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनाऊल के परिजनों का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह साजिश के तहत की गई है. अनाउल के पिता मो. जमाल अंसारी ने आरोप लगाया कि हमलावर वारदात के तुरंत बाद फरार हो गए. इधर, मामले की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. हत्या की असली वजह की जांच की जा रही है. गांव में इस घटना के बाद से दहशत और तनाव का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाइट : परिजन
बाईट : पुलिस
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
वायरल वीडियो --
बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम के बेड पर लोगों की जगह सो रहा है कुत्ता, प्रसव गृह के बाहर गंदगी का अंबार
अनुमंडलीय अस्पताल बना कुत्ता का आश्रय स्थल, प्रसव कक्ष के बाहर गंदगी का अंबार
जल जमाव रहने के कारण जच्चा बच्चा को संक्रमण होने से इंकार नहीं किया जा सकता
अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने मौखिक कहा वेटिंग रूम के बेड में लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है। इसकी मुझे जानकारी नहीं
कटिहार जिला का बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम के बेड पर लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है । वहीं प्रसव गृह के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस वजह से प्रसव कराने आने वाली जच्चा-बच्चा को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रसव करने आए लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष के बाहर गंदगी का अंबार है। गंदा पानी बह रहा है। गंदे पानी के ऊपर मच्छर तैर रहा हैं। इतना ही नहीं हैरत करने की बात है कि अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम के बेड में लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। वेटिंग रूम के बगल में प्लेसेंटा रूम बनाया गया है। जहां पूरी तरह से बदबू महक रहा है।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने मौखिक कहा वेटिंग रूम के बेड में लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है। इसकी मुझे जानकारी नहीं है। तथा प्रसव गृह के बाहर जल जमाव हो रहा है इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं। जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था किए जाएंगे। तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।
वायरल बातचीत ---
वायरल वीडियो ---
स्लग।वाइन न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिला में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पावापुरी थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक निजी मकान से 750 एमएल और 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की सैकड़ों बोतलें और हॉवर्ड ब्रांड की करीब 5000 बियर कैन बरामद की गईं। पुलिस ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
एंकर- आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान रविवार शाम नलखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने मां बगलामुखी के दरबार में मत्था टेका और विशेष पूजन किया। पंडितो ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई और मुख्य पुजारी मनोहरलाल पंडा ने चुनर उड़ाकर अतिथियों का स्वागत किया।
पूजन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
प्रयागराज के पीयूष सिंह हत्याकांड में आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,
करैली थाने की पुलिस ने तांत्रिक मुन्ना लाल को गिरफ्तार किया,
तांत्रिक मुन्ना लाल ने गृहदोष खत्म करने के लिए पीयूष की हत्या की बात कही थी।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के करेली निवासी पीयूष सिंह की नृशंस हत्या में आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल को करैली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तांत्रिक मुन्ना लाल के कहने पर ही मुख्य आरोपी शरण सिंह ने पीयूष सिंह (17) की नृशंस हत्या की थी। तांत्रिक मुन्ना लाल ने मुख्य आरोपी शरण सिंह से गृहदोष खत्म करने के लिए पीयूष की बलि देने की बात कही थी। तांत्रिक के कहने के अनुसार ही शरण सिंह ने पीयूष की नृशंस हत्या कर शव के 9 टुकड़े किए थे। पुलिस गिरफ्त में आए तांत्रिक मुन्ना लाल ने शरण सिंह से कहा था कि हत्या के बाद शव के टुकड़ों को अलग अलग दिशाओं में फेंकना है। तभी गृहदोष खत्म हो पाएगा। तांत्रिक के कहने के मुताबिक ही आरोपी शरण सिंह ने पीयूष के शव के कुछ हिस्सों को नैनी के लवायन इलाके में फेंका था, जबकि सर को करैली के करेंहदा जंगल से पुलिस ने बरामद किया था। अभी भी मृतक पीयूष का हांथ और पैर बरामद नहीं हो पाया है। एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तांत्रिक मुन्ना लाल के कहने पर ही पीयूष की नृशंस हत्या कारित की गई थी, मुख्य अभियुक्त शरण सिंह को पहले गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी सिटी, प्रयागराज
*थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल सहित कुल 02 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल की बाइट*👇
*थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल सहित कुल 02 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल की बाइट
प्रयागराज के पीयूष सिंह हत्याकांड में आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,
करैली थाने की पुलिस ने तांत्रिक मुन्ना लाल को गिरफ्तार किया,
तांत्रिक मुन्ना लाल ने गृहदोष खत्म करने के लिए पीयूष की हत्या की बात कही थी।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के करेली निवासी पीयूष सिंह की नृशंस हत्या में आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल को करैली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तांत्रिक मुन्ना लाल के कहने पर ही मुख्य आरोपी शरण सिंह ने पीयूष सिंह (17) की नृशंस हत्या की थी। तांत्रिक मुन्ना लाल ने मुख्य आरोपी शरण सिंह से गृहदोष खत्म करने के लिए पीयूष की बलि देने की बात कही थी। तांत्रिक के कहने के अनुसार ही शरण सिंह ने पीयूष की नृशंस हत्या कर शव के 9 टुकड़े किए थे। पुलिस गिरफ्त में आए तांत्रिक मुन्ना लाल ने शरण सिंह से कहा था कि हत्या के बाद शव के टुकड़ों को अलग अलग दिशाओं में फेंकना है। तभी गृहदोष खत्म हो पाएगा। तांत्रिक के कहने के मुताबिक ही आरोपी शरण सिंह ने पीयूष के शव के कुछ हिस्सों को नैनी के लवायन इलाके में फेंका था, जबकि सर को करैली के करेंहदा जंगल से पुलिस ने बरामद किया था। अभी भी मृतक पीयूष का हांथ और पैर बरामद नहीं हो पाया है। एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तांत्रिक मुन्ना लाल के कहने पर ही पीयूष की नृशंस हत्या कारित की गई थी, मुख्य अभियुक्त शरण सिंह को पहले गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी सिटी, प्रयागराज
वायरल वीडियो --
बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम के बेड पर लोगों की जगह सो रहा है कुत्ता, प्रसव गृह के बाहर गंदगी का अंबार
अनुमंडलीय अस्पताल बना कुत्ता का आश्रय स्थल, प्रसव कक्ष के बाहर गंदगी का अंबार
जल जमाव रहने के कारण जच्चा बच्चा को संक्रमण होने से इंकार नहीं किया जा सकता
अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने मौखिक कहा वेटिंग रूम के बेड में लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है। इसकी मुझे जानकारी नहीं
कटिहार जिला का बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम के बेड पर लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है । वहीं प्रसव गृह के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस वजह से प्रसव कराने आने वाली जच्चा-बच्चा को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रसव करने आए लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष के बाहर गंदगी का अंबार है। गंदा पानी बह रहा है। गंदे पानी के ऊपर मच्छर तैर रहा हैं। इतना ही नहीं हैरत करने की बात है कि अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम के बेड में लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। वेटिंग रूम के बगल में प्लेसेंटा रूम बनाया गया है। जहां पूरी तरह से बदबू महक रहा है।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने मौखिक कहा वेटिंग रूम के बेड में लोगों की जगह कुत्ता सो रहा है। इसकी मुझे जानकारी नहीं है। तथा प्रसव गृह के बाहर जल जमाव हो रहा है इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं। जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था किए जाएंगे। तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।
वायरल बातचीत ---
वायरल वीडियो ---
मैहर के महाराजा नगर में बक्से से मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी
एंकर
मैहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजा नगर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को एक घर में बक्से से महिला की लाश बरामद हुई। मृतका की पहचान अनीता चौधरी (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह घर पर अकेली रहती थी और 27 अगस्त से लापता थी। परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देवीजी चौकी में दर्ज कराई गई थी। सूचना मिलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घटनास्थल और परिस्थितियों को देखते हुए मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
स्लग - मनोज जरांगे पाटलांच्या आंदोलनातून मुंबईत दंगली घडवण्याचा आमदार रोहित पवारांचा कट - भाजपा किसान सेल प्रदेशाध्यक्ष संदीप-गिड्डे पाटील.
अँकर - आरक्षणाचा पोपट आता मेला आहे,आरक्षण हा विषय संपला असून केवळ ओबीसीतून आरक्षण हा विषय राहिला आहे.असं विधान मराठा क्रांती ठोक मोर्चा चे राज्य समन्वयक व भाजपाचे किसान सेल प्रदेशाध्यक्ष संदीप गिड्डे- पाटील यांनी केले आहे.मनोज जरांगे-पाटील यांच्या आंदोलनात आता काही असुरी शक्ती राजकीय पोळी भाजण्याच्या उद्देशाने शिरल्या असून मुंबईमध्ये दंगली घडवण्याचा त्यांचा कट असून राष्ट्रवादीचे आमदार रोहित पवार यांच्या माध्यमातून हा कट करण्यात आल्याचा गंभीर आरोप देखील संदीप गिड्डे पाटील यांनी केला आहे.
बाईट - संदीप गिड्डे-पाटील - मराठा क्रांती ठोक मोर्चा,राज्य समन्वयक .
स्लग - राज्य सरकारने मागच्या वेळी मनोज जरांगे-पाटलांना जे सांगितले, ते तरी किमान द्यावे - खासदार शाहू महाराज.
अँकर - राज्य सरकारने मनोज जरांगे पाटलांना मागच्या वेळी जे सांगितलं होतं,ते तरी कमीन दिले पाहिजे,असं मत खासदार छत्रपती शाहू महाराज यांनी व्यक्त केले आहे.
ते सांगलीच्या मिरजेमध्ये बोलत होते.मिरज या ठिकाणाहून मुंबईमध्ये सुरू असलेल्या मनोज जरांगे पाटलांच्या नेतृत्वाखाली आंदोलनातील मराठा मावळ्यांना खाण्यापिण्याची रसद पाठवण्यात आली. छत्रपती शाहू महाराजांच्या उपस्थितीमध्ये ही रसद मुंबईकडे रवाना करण्यात आली. वरती ट्रक भरून खाण्यापिण्याचे साहित्य मराठा समाजासह इतर समाजाने पाठवली. या कार्यक्रमाला कोल्हापूरचे खासदार छत्रपती शाहू महाराजांनी उपस्थिती लावली होती.
बाईट - छत्रपती शाहू महाराज - खासदार- कोल्हापूर.
स्लग।चोरों का आतंक न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:एक ओर सरकार किसानों की समृद्धि के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के मुड़लाबीघा गांव के किसान इन दिनों चोरों के उत्पात से काफी परेशान हैं। तीन दिन पहले अज्ञात चोरों ने कृषि कार्य के लिए लगे करीब 2 किलोमीटर बिजली तार काट लिए, जिससे मुड़लाबीघा और पड़री गांव के दर्जनों किसानों को पटवन में भारी दिक्कत हो रही है। किसानों का कहना है कि चोर इस कदर सक्रिय हैं कि ट्रांसफार्मर तक को नहीं बख्शते। अगर एक सप्ताह के भीतर बिजली बहाल नहीं हुई तो करीब 100–150 एकड़ धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। जिससे किसानों के मेहनत पर पानी फिर जाएगा। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई तार बरामद भी कर लिया, लेकिन बिजली विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इस पर जेई मनीष कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।वही समाजसेवी प्रेम कुमार ने भी किसानों की समस्याओं को सुना और इसे दूर करने में हर संभव मदद का भरोसा दिया।
बाइट।किसान
बाइट।किसान
बाइट।किसान
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा