Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271855

बहराइचः गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

Feb 05, 2025 16:06:36
Mihinpurwa, Uttar Pradesh

आज बुधवार की शाम थाना मोतीपुर क्षेत्र के बिचपरी से गौरा पिपरा जाने वाले मार्ग पर एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बाइक सवार की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 21, 2025 14:20:07
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में एक दलित युवक को इस लिए दबंगों ने पीटा कि गली की शिकायत लेकर दलित युवक दबंग के घर पहुंच गया, दबंगों ने शिकायत लेकर पहुंचे दलित युवक को पेड़ से बांध दिया, कपड़े फाड़ दिए और लाठी डंडा से जमकर पीटा, पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि लाठी डंडे तक टूट गए, किसी तरह युवक भाग कर गन्ने के खेत में छुप कर अपनी जान बचाई। बता दें पीड़ित श्री चंद ने बताया कि मैं अपने बड़े भाई के साथ बस्ती से घर जा रहा था, रस्ते में शिव शांत उनको रोक कर गाली देने लगा, श्री चंद जब अपने घर पहुंचा तो घटना की जानकारी घर वालों को दी, घर वालों ने कहा कि इस की शिकायत शिव शांत के परिजनों से की जाए, इस के बाद श्री चंद अपनी बहन के साथ कार से आधार ठीक कराने जा रहा था तो रस्ते ने शिव शांत के घर पर रुक कर परिजनों से शिकायत की लेकिन घर वालों ने शिकायत अपने लड़के को समझाने के बजाय श्री चंद को गली देने लगे, उस की बहन को कार से निकाल कर मार पीट करने लगे, कार का शीशा तोड़ दिया और अमानवीयता की हदें पार करते हुए पीड़ित को पहले लाठी डंडा से जमकर पीटा उस के बाद उस की शर्ट फाड़ दी और रस्सी से पेड़ में बांध कर जमकर पीटा, पीड़िता सीमा ने बताया कि जब हम लोग घर वालों से शिकायत करने के पहुंचे तो उन्होंने जाती सूचक गालियाँ देते हुए गाड़ी से खींच कर मुझे पीटा उस के बाद मेरे दोनों भाइयों को मारा पीटा, मेरे भाई को पेड़ से बांध कर नंगा करके इतना मारा कि डंडा तक टूट गया, कार के शीशे तोड़ दिए, कार में रखा 42 हजार नगद और गले से सोने की चैन छीन लिए। सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, घायल लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है, गांव ने पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 21, 2025 14:19:51
Noida, Uttar Pradesh:
1
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Oct 21, 2025 14:19:07
Vijayapura, Karnataka:तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत, दीपावली के दूसरे दिन छाया मातम बीजापुर-दीपावली की खुशियों के बीच बीजापुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत पदेडा के हिरोलीपारा में मंगलवार दोपहर तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और खुशियों का माहौल पलभर में ग़म में बदल गया。 मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के वक्त तीनों बच्चे नहाने के लिए गांव के तालाब पहुंचे थे। खेलते-खेलते वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब शोर सुना तो तत्काल बचाने दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब बच्चों को बाहर निकाला गया, उनकी सांसें थम चुकी थीं。 मृत बच्चों की पहचान — मनिता हपका, पिता मोटू हपका, उम्र लगभग 6 वर्ष, कक्षा पहली की छात्रा। नवीन हपका, पिता मोटू हपका, उम्र लगभग 4 वर्ष, निवासी गायतापारा। दिनेश कोरसा, पिता लखमू कोरसा, उम्र लगभग 5 वर्ष, आंगनबाड़ी केंद्र का छात्र — के रूप में हुई है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीण कैलाश कोरसा ने बताया कि यह तालाब काफी गहरा है और हाल ही में हुई बारिश के कारण इसका जलस्तर और भी बढ़ गया था। उन्होंने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तालाब किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। घटना की सूचना स्थानीय पटवारी को दे दी गई है, जबकि प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने का इंतज़ार किया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 21, 2025 14:18:40
Nalhar, Haryana:नूंह साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई, दो सगे भाइयों सहित चार साइबर ठग गिरफ्तार, देशभर में फैला रखा था ठगी का नेटवर्क। जिले की साइबर क्राइम टीम ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। ये आरोपी देशभर के भोले-भाले लोगों को विभिन्न तरीकों से ठगते थे। कोई ओएलएक्स पर पुरानी गाड़ियों की बिक्री के नाम पर लोगों को झांसे में लेता था तो कोई सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों के फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील वीडियो भेजकर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है और ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और अन्य डिजिटल सबूत कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में आरोपी आसिफ निवासी बसेड़ी बॉस थाना सदर पुन्हाना जिला नूंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर पोर्टल के माध्यम से जिले में सक्रिय संदिग्ध साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही थी। उसी दौरान दो मोबाइल नम्बरों की लोकेशन पुन्हाना क्षेत्र में एक्टिव मिली। जांच में पता चला कि इन नंबरों के जरिए देशभर के लोगों से ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। इनसे जौनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी विशाल से 5770 रुपये और महाराष्ट्र नागपुर निवासी कैलाश से 19 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। लोकेशन ट्रेस करते हुएटीम ने आरोपी आसिफ को गधा मोड़ जैतलका के पास से काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें दो सिम कार्ड मिले। पूछताछ में आरोपी अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पुराने वाहन और ऑनलाइन सामान बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। दूसरा मामले में दो सगे भाइयों वारीस और जहीर पुत्र हाकम निवासी लफुरी थाना बिछौर, जिला नूंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों भाई सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों के फर्जी अकाउंट बनाकर भोले-भाले लोगों से दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं। इसके अलावा ये आरोपी खुद को सोशल वर्कर बताकर लोगों को सरकारी सहायता के नाम पर लाखों रुपये देने का झांसा देते और आवेदन शुल्क या अन्य बहाने से पैसे मंगवाते थे। गुप्त सूचना पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में दोनों से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, बार कोड, ड्रीम-11 से जुड़ी फर्जी पोस्टें, सुंदर लड़कियों की फोटोज़ और अश्लील वीडियो बरामद हुईं। वारीस के दो व्हाट्सएप नंबर पर सोशल वर्कर सलमान और मुकेश आरबीआई नाम से प्रोफाइल बने हुए थे। जबकि जहीर के भी फोन में दो व्हाट्सएप नंबर लॉगिन मिले। जिनसे वह लोगों से फर्जी चैटिंग कर पैसे ऐंठता था। जांच में सामने आया कि इन मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से दो ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं,एक हासन, कर्नाटक से 20 हजार रुपये की ठगी और दूसरी सागर, मध्य प्रदेश से 67 हजार 500 रुपये की ठगी। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड से अकाउंट बनाते थे और ठगी के बाद सिम तोड़कर फेंक देते थे ताकि उनका कोई सुराग न मिले। तीसरा केस में हसीन निवासी पचगांव थाना सदर तावडू, जिला नूंह को गिरफ्तार किया गया है। हसीन पर आरोप है कि उसने रैपिडो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आमजन से संपर्क किया और झूठे टेक्स्ट मैसेज भेजकर उनसे पैसे ऐंठे। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी अलग-अलग तरीकों से देशभर के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। बरामद मोबाइल और सिम कार्डों की तकनीकी जांच जारी है और संभावना है कि इनसे जुड़े कई और मामलों का खुलासा जल्द होगा। जिले में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार निगरानी और कार्रवाई में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 21, 2025 14:18:21
Harda, Madhya Pradesh:हरदा पुलिस लाईन में शहीद स्मृति दिवस पर वीर पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजलि शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर आज हरदा पुलिस लाईन में शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक शशांक, तथा न्यायाधीशगणों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के अमर बलिदान को याद किया। शहीदों के सम्मान में आयोजित समारोह में पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं परेड का आयोजन किया शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन एसआई प्रियंका पाठक ने किया। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक ने शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस बल के जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की स्मृति में प्रत्येक वर्ष यह दिवस पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देशभर में 191 पुलिसकर्मी कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए हैं, जिनमें 11 मध्यप्रदेश के हैं। शहीद इलाबसिंह पटेल के बड़े भाई गुमर सिंह पटेल तथा शहीद दीपसिंह चौहान के बड़े भाई अनारसिंह चौहान उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 21, 2025 14:18:05
Nalhar, Haryana:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगार में बदहाली, मरीज बेहाल — डॉक्टर, दवाएं और सुविधाओं का टोटा। नूंह जिले के लोगों की सेहत सरकारी दावों पर नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों पर टिकी हुई है। जिले के पुनहाना उपमंडल के गांव सिंगार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना हुआ है, लेकिन यहां डॉक्टरों की भारी कमी, दवाओं का अभाव और जरूरी जांच सुविधाओं की अनुपलब्धता के चलते लोगों को इलाज के लिए या तो निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है या फिर झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है। अस्पताल बिल्डिंग की हालत खस्ता है, जिससे मरीजों और स्टाफ डॉक्टरों को बिल्डिंग की खस्ता हालत को देखते हुए डर लगा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि सिंगार स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को सिर्फ प्राथमिक इलाज ही दिया जाता है। थोड़ा गंभीर मामला होते ही मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। प्रसव, बुखार या किसी अन्य बीमारी के लिए लोगों को पुनहाना या फिर निजी अस्पतालों में जाना मजबूरी बन गया है। लोगों ने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था नहीं है, बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी है, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जबकि एंबुलेंस हमेशा पंचर या खराब रहती है। स्थिति यह है कि अस्पताल की बिल्डिंग तक जर्जर हो चुकी है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को शिकायतें दी गईं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि गांव में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, जरूरी उपकरणों की व्यवस्था और 24 घंटे एंबुलेंस सेवा सुनिश्चित की जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सिर्फ नाम का रह गया है। अगर यहां स्थाई डॉक्टर और पर्याप्त दवाइयां मुहैया कराई जाएं, तो ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकती हैं। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स ओंबती का कहना है कि “हम डिलीवरी के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं और जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध संसाधनों के अनुसार सुविधा देने की पूरी कोशिश करते हैं।” ओमवती स्टाफ नर्स। आरिफ शिकायतकर्ता। इस्माइल ग्रामीण。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 21, 2025 14:17:52
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 21, 2025 14:17:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से बड़ी खबर — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज “विचार परिवार कुटुंब स्नेह मिलन एवं दीपोत्सव — दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी भाई साहब विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत संघ संचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल ने की। गोरखपुर के महंथ गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, तारामंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में “दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और ध्वज दण्ड में लगाए गए भगवा ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि “संघ का सौवां वर्ष भारत के नवजागरण और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा। संघ के प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी भाई साहब ने कहा कि “यह दीपोत्सव केवल दीपों का नहीं बल्कि विचार और संस्कारों का उत्सव है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रभाव को और सशक्त बनाना बताया गया। गोरखपुर विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में विचार परिवार के हजारों कार्यकर्ता और परिवारजन शामिल हुए। संघ के शताब्दी वर्ष में गोरखपुर से उठा राष्ट्रोत्सव का दीप, एकता और संस्कार का संदेश दे रहा है पूरे समाज को।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 21, 2025 14:17:03
Thane, Maharashtra:शहापूर, कल्याण व भिवंडी शहरासह ग्रामीण भागात वादळी वाऱ्यासह जोरदार पावसाची हजेरी.. दिवाळी सणाच्या खरेदीला बाजारपेठ आलेल्यांची उडाली तारांबळ... जनजीवन विस्कळित... परतीच्या पावसाने शहापूर, कल्याण व भिवंडी शहरासह ग्रामीण भागाला झोडपले. अनेक भागात जोरदार वादळी वारा व पावसाने जोरदार हजेरी लावली. परतीच्या पावसाचा शेती पिकांना फटका बसण्याची दाट शक्यता. भात पिक व भाजीपाला तसेच शेतात काढून ठेवलेल्या पिकांना मोठा फटका बसण्याची शक्यता. मोठ्या प्रमाणावर वादळी वाऱ्यास विजांच्या कडकडाट पाऊस सुरू. संध्याकाळच्या सुमारास जोरदार विजांच्या गडगडाट व वादळी वाऱ्यांसह परतीच्या पावसाने जोरदार हजेरी लावली. आज संध्याकाळी चार वाजल्यापासून जोरदार वारा सुरू झाला. या वाऱ्यासोबत मोठ्या प्रमाणात धूळही वाहू लागली. या सोबतच विजांच्या कडकडाटासह पावसाला सुरूवात झाली. दरम्यान शहरात विविध ठिकाणी झाडं कोसळली आहेत व घरांचे पत्रे उडाले आहेत. तर महावितरणच्या विज पुरवठा खंडीत झाल्याने सर्वत्र अंधाराचे साम्राज्य पसरले आहे. अचानक आलेल्या पावसामुळे दिवाळी सणा निमित्ताने रस्त्यावर लावलेल्या दुकानदारांचे मोठे नुकसान झाले असून नागरिकांची तारांबळ उडाली.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 21, 2025 14:16:48
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन - पाड़ो (भैंसा) की लड़ाई बिजली के पोल और पेड़ पर चढ़ जान जोखिम में डालकर लड़ाई देखने पहुँचे लोग, आगर रोड स्थित नाके पर हुआ दंगल, उज्जैन के आगर रोड स्थित पांच नम्बर नाके के पास भैंसो की रोमांचक लड़ाई का आयोजन किया गया। इस नजारे को देखने के लिए हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे औऱ आयोजन का लूत्फ उठाया । दरअसल दीपावली पर्व के बाद यह आयोजन किया गया था। भैंसो की इस लड़ाई में दो जोड़ भैंसो ने आधे घंटे तक लोगो का जमकर मनोरंजन किया। हालां कि इस लड़ाई में करीब 5 जोड़ भैंसे मैदान में दिखे। दरअसल उज्जैन में हर साल की तरह वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए दीपावली पर्व के दुसरे दिन भैंसो की लडाई का आयोजन किया गया । यहाँ पाँच नम्बर नाके पास आज भैंसो की लडाई का आयोजन हुआ जिसमें पांच जोड भैंसो को मैदान में उतार कर जोर आजमाईश कराई गई। भैंसो की इस लड़ाई के लिए भैंसो के मालिक साल भर तक तैयारी करते है औऱ दीपावली पर्व के अवसर पर भैंसो को मैदान में उतारते है । आज हुई भैंसों के इस दंगल को देखने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पेड़ों पर चढ़े हुए दिखाई दिए तो कोई बिजली के पोल पर दिखा। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन का अमला नदारद दिखा।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 21, 2025 14:16:30
Muzaffarpur, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर के बाद कांटी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित, कहा- अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और कांटी से की. मीनापुर हाई स्कूल मैदान और कांटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित NDA की जनसभा में उन्होंने काँटी से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार, साहेबगंज के बीजेपी प्रत्याशी राज कुमार राजू और पारु से RLM प्रत्याशी मदन चौधरी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री संजय झा, डॉ राजभूषण निषाद, देवेशचंद्र ठाकुर सहित NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विकास का दौर रुकने नहीं देना है. उन्होंने वादा किया कि अगले पाँच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. जनता से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा विकास के काम को याद रखिए, अफवाहों में मत आइए. 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी थी, तब बिहार की हालत बेहद खराब थी. शाम होते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे, समाज में तनाव था. हमने कानून-व्यवस्था सुधारी, सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया। आज बिहार विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है. कांटी में हुई इस सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. मंच पर NDA के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top