Back

बलिया मुरली छपरा ब्लाक RTI का खुला अवहेलन, आठ माह में नहीं मिला जवाब पहुंचे राज्य सूचना आयोग
Uttar Pradesh:
जनपद बलिया के मुरली छपरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरहा नौबरार में पंचायत कार्यों की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ग्रामवासी सुरेंद्रनाथ सिंह पुत्र राज नारायण सिंह ने वर्ष 2021 से 2025 तक ग्राम सभा में हुए निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी थी, लेकिन नियमानुसार 30 दिन के भीतर सूचना देना तो दूर, आठ महीने बीतने के बाद भी कोई जवाब तक नहीं दिया गया।
सुरेंद्रनाथ सिंह ने दिनांक 23 जनवरी 2025 को पंचायत सचिव व संबंधित अधिकारियों से लिखित सूचना
14
Report
बैरिया नगर पंचायत में सड़क और बिजली के खंभे तक नहीं लगाए गए, बरसों से अंधेरे और किचड़ में जि रहे
Kotwa, Uttar Pradesh:
बलिया के बैरिया तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 30 प्रकरणों पर शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें मुख्य रूप से बिजली, सड़क, राजस्व और साफ-सफाई से जुड़े मामलों को लेकर लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।शिकायतकर्ताओं में शामिल राजेश यादव, अरुण कुमार, सतेन्द्र कुमार, श्यामबाबू साह, विजय माली, रामु कुमार, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 50 घरों में अभी तक सड़क और बिजली नहीं मिल रहा कीचड़ में जीना
15
Report
शिक्षक दिवस पर क्षेत्राधिकारी बैरिया ने किया छात्रों को जागरूक, डॉ. राधाकृष्णन के विचारों को अपनाने
Kotwa, Uttar Pradesh:
शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी ने थाना बैरिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नरहरि बाबा इंटर कॉलेज कर्णछपरा एवं एस टी एस कंप्यूटर एजुकेशन, लक्ष्मण छपरा में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 आदि की जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया।
साइबर अपराधों के प्रति भी चेताया गया। धोखाधड़ी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई संभव हो सके।
14
Report
अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला की मौत शिकायत पर सीएमओ ने किया सिल
Kotwa, Uttar Pradesh:
बैरिया बलिया। अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत कि घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजीव बर्मन एवं स्वास्थ्य टीम ने दीक्षा हेल्थ केयर सेंटर बैरिया पर धावा बोल दिया। सीएमओ ने बताया कि पूर्व में शिकायत मिली थी जिसका ताला तोड कर निरीक्षण किया गया जो की गैर पंजीकृत, बिना मानक दीक्षा हॉस्पिटल मिला जिसको सील करके एफआईआर लॉन्च करेंगे। उक्त कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित संस्थानों के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया और पुरे बैरिया रानीगंज बाजार में दो दर्जन से ऊपर अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉ
15
Report
Advertisement
किसान ने वगैर मुवाबजे के जमीन एवं घर अधिग्रहण करने पर दिया प्राण देने की चेतावनी
Kotwa, Uttar Pradesh:
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में वगैर मुवाबजे के अपनी घर और जमीन को अधिग्रहण करने के विरुद्ध किसान ने अपनी प्राण त्यागने की दी चेतावनी । वर्षों से मुवाबजे के लिये तहसील और सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगा रहे किसान ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दो वर्षों से तय किया है और मुवाबजे की धनराशि प्राप्त न होने से शादी रुकी पड़ी है । उसने बताया कि अपने घर और जमीन गवाने के बावजूद उसके पास न तो बसने का कोई ठिकाना और न ही जीविकापार्जन के कोई संसाधन हैश्रीसिंह ने बताया कि इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी बैरिया , जिलाधिकारी बलिया के साथ-साथ हमारे परिवार ने मुख्यमंत्री पोटल पर भी शिकायत दर्ज कराया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रीन एक्सप्रेस वे द्वारा हमारी जमीन को पंजीकृत कराकर तथा निर्मित मकान का पूर्ण प्रतिफल देकर ही निर्
0
Report