Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nityanand Singh
Ballia277208

स्वर्गीय सरोज देवी की 36वीं पुण्यतिथि पर बैरिया सहित कई जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Nityanand SinghNityanand SinghOct 14, 2025 12:40:58
Uttar Pradesh:
बैरिया बलिया। सरोज स्मृति संस्थान, रानीगंज में सोमवार को स्वर्गीय सरोज देवी की 36वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक मुक्तेश्वर सिंह (सेवानिवृत्त वरिष्ठ IAS), रविंद्र सिंह (IAS, सेवानिवृत्त) तथा संजय सिंह, मुख्य सलाहकार, भारतीय जीवन बीमा निगम ने भोपाल में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंतर्गत जिला न्यायाधीश भोपाल श्रीमती निहारिका सिंह ने आश्रय वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को नमकीन व बिस्कुट वितरित किए, जबकि डॉ. श्रीमती रंजना सिंह, वरिष्ठ
14
comment0
Report
Ballia277208

बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद आपस मे दोनो पक्ष की मारपिट में धायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Nityanand SinghNityanand SinghOct 14, 2025 09:14:41
Kotwa, Uttar Pradesh:
बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र बैरिया अंतर्गत सोनबरसा मोड़ पर सोमवार (13 अक्टूबर 2025) की शाम बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के वकील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में पुलिस ने मु.अ.सं. 382/2025 धारा 105, 191(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन नामजद व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों को
0
comment0
Report
Ballia277208

पुलिस और इनामी बदमाश में मुठभेड़, ₹25 हजार इनामी के पैर में लगी गोली

Nityanand SinghNityanand SinghOct 14, 2025 04:37:41
Kotwa, Uttar Pradesh:
बलिया। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुबहड़ पुलिस ने ₹25 हजार के इनामी बदमाश अशोक उर्फ मुन्ना यादव निवासी दरामपुर, फेफना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बीती रात ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी। पकड़ा गया बदमाश गौ-तस्करी के एक मामले में वांछित था। मौके से एक .12 बोर तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने टीम को प्र
3
comment0
Report
Ballia277208

पठानकोट से तिरंगे में लिपटा लौटा बलिया का सपूत सोनू वर्मा, गांव में उमड़ा जनसैलाब

Nityanand SinghNityanand SinghOct 09, 2025 11:41:11
Uttar Pradesh:
बैरिया (बलिया)। पठानकोट में तैनात भारतीय सेना के जवान सोनू वर्मा (34 वर्ष) देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे ताबूत में पैतृक गांव नौवका टांडी, दया छपरा पहुंचा तो पूरा इलाका “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। हर आंख नम थी, हर दिल गर्व से भरा। शहीद अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए। अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ गांव ने अपने वीर सपूत को अश्रुपूरित विदाई दी।
2
comment0
Report
Advertisement
Ballia277208

सपनों को साकार करने के लिए अनुशासन और नियमित अध्ययन जरूरी — शशांक शेखर

Nityanand SinghNityanand SinghOct 08, 2025 14:46:16
Uttar Pradesh:
बैरिया (बैरिया)। श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज में बुधवार को गोन्हियाछपरा निवासी 2017 बैच के आईएएस एवं वर्तमान में नोएडा के इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर शशांक शेखर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “सपनों को साकार करने के लिए अनुशासन के साथ नियमित अध्ययन आवश्यक है।उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी मंजिल पाना संभव है। शशांक ने अपने दादा स्व. गणपति सिंह और दादी श्रीमती राधिका देवी के नाम पर इंटर और हाईस्कूल के मेधावी छात्रों के लिए प्रोत्सा
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top