Back
Nityanand Singh
Ballia277208

किसान ने वगैर मुवाबजे के जमीन एवं घर अधिग्रहण करने पर दिया प्राण देने की चेतावनी

NSNityanand SinghJun 22, 2025 11:02:54
Kotwa, Uttar Pradesh:
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में वगैर मुवाबजे के अपनी घर और जमीन को अधिग्रहण करने के विरुद्ध किसान ने अपनी प्राण त्यागने की दी चेतावनी । वर्षों से मुवाबजे के लिये तहसील और सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगा रहे किसान ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दो वर्षों से तय किया है और मुवाबजे की धनराशि प्राप्त न होने से शादी रुकी पड़ी है । उसने बताया कि अपने घर और जमीन गवाने के बावजूद उसके पास न तो बसने का कोई ठिकाना और न ही जीविकापार्जन के कोई संसाधन हैश्रीसिंह ने बताया कि इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी बैरिया , जिलाधिकारी बलिया के साथ-साथ हमारे परिवार ने मुख्यमंत्री पोटल पर भी शिकायत दर्ज कराया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रीन एक्सप्रेस वे द्वारा हमारी जमीन को पंजीकृत कराकर तथा निर्मित मकान का पूर्ण प्रतिफल देकर ही निर्
0
Report
Ballia277208

पत्रकार पर हमला जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को रा.प.सं.भा. के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा

NSNityanand SinghJun 14, 2025 11:41:52
Kotwa, Uttar Pradesh:
बलिया । बुधवार को चंदन कुमार( पत्रकार) ने आरोप लगाया है कि थाने में मुझे बुरी तरह से मारा पीटा गया। पत्रकार ने अपने एक रिश्तेदार के जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ उभाव थाना में फरियाद के लिए गए थे।फरियादी के साथ गए पत्रकार चंदन कुमार ने बताया कि उभाव थाना में लगभग पांच घंटे तक इंतेज़ार करने के बाद भी थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस बात से पत्रकार ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया इस बात से नाराज़ होकर पुलिस ने पत्रकार को अंदर बुला कर लाठी डंडों, लात घुसों से बुरी तरह से मारा पीटा और अपराधिक मुकदमा दर्ज करने का धमकी भी देने लगे। इस बात से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बलिया जिले के पत्रकार पदाधिकारी एवं सदस्य गण मऊ जनपद से आए लगभग दर्जनों पत्रकार के साथ
0
Report
Ballia277208

UP News- योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाने का अनोखा तरीका: पूजा और वृक्षारोपण

NSNityanand SinghJun 05, 2025 07:37:56
Kotwa, Uttar Pradesh:

हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह जी के नेतृत्व में बैरिया ब्लॉक के अंतर्गत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा स्थित हनुमान जी के मंदिर पर पूजन अर्चन और हनुमान चालिसा का पाठ कर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्मदिन मनाया। उसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने बैरिया ब्लॉक और पीएचसी कोटवा के परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही साथ रानीगंज बाजार में लोगों को तिलक लगा कर मिष्ठान वितरण किया गया। जिला प्रभारी श्री पंकज सिंह जी ने कहा कि पूज्य महाराज जी के दीर्घायु के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज हम लोगों ने पूजन अर्चन कर लोगों को बधाईयां दी। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से महाराज जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश फल-फूल रहा है, हम चाहते हैं कि महाराज जी सदियों तक हमारे बीच में रहें।

0
Report
Ballia277208

बाल विकास परियोजना कार्यालय का हुआ विधि विधान के साथ उद्घाटन

NSNityanand SinghJun 04, 2025 14:45:31
Kotwa, Uttar Pradesh:
बलिया। बैरिया नगर पंचायत देवराज बह्मम मोड लालगंज मार्ग पर किराए के भवन में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक बैरिया सीडीपीओ सरस्वती सक्या की अध्यक्षता में विधि विधान के साथ भवन में पूजा पाठ हवन के साथ शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय पहले नगर पंचायत बैरिया शकील कटरा में चल रहा था विभाग के सुविधा के वजह से इस कार्यालय को बैरिया लालगंज मर्ग देवराज ब्रह्मम मोड पर शिफ्ट किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना के बडे बाबू राम कुमार, सुपरवाइजर चंदा देबी, ब्लॉक क्वाडीनेटर जयराम सिंह,भानुप्रताप सिंह, दिलिप कुमार, रामेश्वर सिंह,अनजनी सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इत्यादि मौजूद रहे।
0
Report
Advertisement
Ballia277502

Ballia - ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबकर मौत, अवैध खनन बना जानलेवा

NSNityanand SinghMay 29, 2025 05:42:48
Bairiya, Uttar Pradesh:

प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने के लाख प्रयासों के बावजूद सिस्टम की ढिलाई और प्रशासन की लापरवाही से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इन वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और मासूम जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा बलिया जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र में बुधवार को हुआ। जानकारी के अनुसार, दोकटी गांव निवासी राधेश्याम यादव (26), पुत्र छट्ठू यादव, दियारा क्षेत्र से मिट्टी लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने गांव लौट रहा था। बीएसटी बंधे से वाजिदपुर गांव उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

0
Report
Ballia277208

Ballia - शे मुशी विद्यापीठ रेवती के छात्रों ने सीबीएसई में किया कमाल

NSNityanand SinghMay 14, 2025 04:16:40
Kotwa, Uttar Pradesh:

रेवती सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शे मुशी विद्यापीठ रेवती के बच्चों ने लहराया परचम। बता दें की आज दिनांक 13 मई को जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाफल घोषित किया गया। पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसमें 10th और 12th के बच्चों ने सबसे ज्यादा अंक लाकर शे मुशी विद्यापीठ रेवती का नाम रोशन किया। इसमें कक्षा 10th के प्रतीक दुबे 97% अनमोल पांडे 94% आदर्श पांडे 95.2% मनमोहन पटेल 94.4% उदयभान 91% दूजाद्विवेदी 91% खुशी पांडे 91% तथा उदय भान 91% निर्भय वर्मा 94% और खुशबू प्रसाद द्वारा 90% श्रीजल अमृता द्वारा लाया गया। बच्चों के इस सफलता से पूरा विद्यालय परिवार खुशियां मना रहा है।

0
Report
Lucknow226001

बलिया के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की लापरवाही पर किसान सभा का आंदोलन

NSNityanand SinghApr 22, 2025 05:22:30
Lucknow, Uttar Pradesh:

बलिया,शिक्षा क्षेत्र रेवती व बांसडीह में इन दिनों प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की लापरवाही की काफ़ी चर्चा में है। किसान सभा बलिया के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय ने प्राथमिक विद्यालय के लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है‌। और जन आंदोलन के साथ धरना देने का ऐलान कर दिया है, मामला शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय कोलकाला का है. जहाँ पर भ्रमणशील लक्ष्मण पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चांदपुर में 9 बजे तक दो अध्यापक आये थे जबकि विद्यालय में कुल पाँच अध्यापक है। और प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में 9:10 तक एक अध्यापक थे जबकि इस विद्यालय में कुल तीन अध्यापक है।

0
Report
Ballia277208

Ballia - वात्सल्य किड्स रानीगंज में धूमधाम से मना रामनवमी, बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां

NSNityanand SinghApr 05, 2025 18:21:54
Uttar Pradesh:

वात्सल्य किड्स प्रिस्कूल रानीगंज में रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी एवम् विद्यालय के डायरेक्टर श्री पंकज सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर द्विप प्रजवालित एवम् माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के भव्यता को बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक झांकीया प्रस्तुत की।साथ ही साथ प्रभु श्रीराम की आरती,हनुमान चालिसा का पाठ एवं किड्स रामायण को चलचित्र के माध्यम से देख कर बच्चों ने भव्य तरीके से रामनवमी मनाया। मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस उम्र के बच्चों में उत्साह देखने को मिला वो सराहनीय है।

0
Report
Ballia277208

Ballia - कर्ण छपरा के पचखरिया बाबा धाम पर हरिकीर्तन का आयोजन

NSNityanand SinghApr 05, 2025 05:47:34
Uttar Pradesh:

बैरिया कर्ण छपरा में पचखरिया बाबा धाम पर हरिर्कितन का शुभारंभ बड़े उत्साह पूर्वक किया गया ।जिसका भव्य समापन किया जाएगा। तत्पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम चैता का महा मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । बताते चले कि कार्यक्रम विगत कई वर्षों से परम श्री पचखरिया बाबा धाम पर लगातार होता आ रहा है जिसमें हरिर्कितन का आयोजन बड़ी धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । पूरे कार्यक्रम का देखरेख दीपक सिंह,सोनू , विशाल,सुधाकर सिंह, मनीष,गोलू ,राजा , पिंटू, चंद्रशेखर, संजीव,राकी, जितेन्द्र, मनोकामना,मोहन सिंह, राजवीर सिंह, राकेश सिह,मास्टर, विजय सिह,रहे एवं साधन सहकारी समिति के उपाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया ।

0
Report
Ballia277208

Ballia: लॉज के कमरे में बेहोश मिले युवक-युवती, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

NSNityanand SinghMar 31, 2025 05:08:46
Kotwa, Uttar Pradesh:

बलिया जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार रात करीब 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के ऑक्टेनगंज चौकी स्थित महावीर लॉज के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर 204 अंदर से बंद है और कोई हरकत नहीं हो रही। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेड पर एक युवक और युवती बेहोश पड़े मिले। उनकी पहचान जमील अहमद (30) निवासी बलिया और नेहा परवीन निवासी गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।

1
Report
Ballia277208

Ballia: सुरेमनपुर शराब ठेके पर नियमों की अनदेखी, ओवररेटिंग पर हो रही बिक्री

NSNityanand SinghMar 14, 2025 09:34:03
Kotwa, Uttar Pradesh:

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर में देशी शराब के ठेके पर प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति का खुला उल्लंघन हो रहा है। ठेका सुबह 7 बजे ही खुल जाता है और ओवररेटिंग पर शराब बेची जा रही है। दुकान पर किसी अधिकारी का फोन नंबर, रेट लिस्ट, अनुज्ञापी का नाम और लाइसेंस संख्या नहीं लगी है। सेल्समैन का कहना है कि दुकान खोलने का कोई नियम नहीं है और जिले में सभी दुकानें सुबह से ही खुल जाती हैं। इस मामले में जिला आबकारी विभाग का कहना है कि उन्हें इस अनियमितता की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब जांच होगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Ballia277208

Ballia: बंद सामुदायिक शौचालयों से महिलाएं और बच्चे परेशान

NSNityanand SinghFeb 10, 2025 02:08:18
Kotwa, Uttar Pradesh:

बलिया के बैरिया ब्लॉक के श्रीकांतपुर उर्फ नारायणगढ़ गांव में सामुदायिक शौचालयों पर ताले लगे होने के कारण महिलाओं और बच्चों को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ रहा है। गांव की कई महिलाओं ने शिकायत की है कि खेतों में जाने पर लोग गाली देते हैं और पत्थर भी फेंकते हैं। इस समस्या पर पंचायत SDO उमेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

1
Report
Ballia277208

Ballia - सामुदायिक शौचालय पर हमेशा लटका रहता है ताला, ग्रामीण हुए परेशान

NSNityanand SinghJan 31, 2025 11:07:54
Uttar Pradesh:

बैरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत श्रीकान्त पुर उर्फ़ नारायणगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर हमेशा ताला लटका रहता है,जिससे ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाने की मजबूरी बनी हुई है. सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है ताकि ग्रामीण खुले में सड़क पर शौच से मुक्ति पा सकें और गांव में संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. लेकिन यहां ग्रामीणों को सड़क पर आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है. एसडीओ पंचायत बैरिया उमेश कुमार सिंह से शौचालय के संबंध में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है इसका जांच किया जायेगा यदि प्रधान एवं सचिव दोषी पाए जायेंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।

1
Report
Ballia277208

Ballia: श्री हनुमत् महायज्ञ का भव्य आयोजन, कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

NSNityanand SinghJan 30, 2025 11:21:04
Uttar Pradesh:

बलिया के बैरिया क्षेत्र में श्री श्री 1008 स्वामी जी महाराज बाबा के मठिया पर श्री हनुमत् महायज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है। गुरुवार को निकाली गई कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यह महायज्ञ 30 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक प्रवचन होंगे। अयोध्या धाम से श्री सत्यनारायण दास, पंडित धनंजय गर्ग और अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका परम पूज्या व्यास सोनम जी प्रवचन करेंगे। आयोजन में यज्ञाचार्य भूपेंद्र तिवारी और मठिया सेवक गोपाल दास समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

0
Report
Ballia277502

Ballia: सदर अस्पताल से बाइक चोरी, पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत

NSNityanand SinghJan 30, 2025 06:39:31
Bairiya, Uttar Pradesh:

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने फिर से पुलिस को चुनौती दी है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने से श्रीभगवान सिंह निवासी महाराजपुर, सहतवार की बाइक चोरी हो गई। वह अपने पिता रामनारायण सिंह के इलाज के लिए अस्पताल आए थे। सुबह 10 बजे से इलाज में व्यस्त रहने के बाद जब दोपहर 2:30 बजे बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत बलिया पुलिस को दी है।

0
Report
Ballia277208

Ballia: स्व. मैनेजर सिंह की 106वीं जयंती मनाई गई, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

NSNityanand SinghJan 28, 2025 14:08:58
Kotwa, Uttar Pradesh:

बैरिया बलिया में द्वाबा के मालवीय, सामाजिक संत और पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह की 106वीं जयंती मंगलवार को सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज रानीगंज के प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि स्व. मैनेजर सिंह ने अपने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए द्वाबा में कई शिक्षा के मंदिरों की स्थापना की। इस दौरान, मंत्री ने क्षेत्र के तीन किसानों को ट्रैक्टर और रोट वेटर देकर उत्कृष्‍ट कृषक को सम्मानित किया। उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। स्व. मैनेजर सिंह के पौत्र सतीश कुमार सिंह मन्नू ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

1
Report
Ballia277208

Ballia - खनन माफियाओं की गतिविधियां हुई तेज , हादसे का शिकार हो रहे है लोग

NSNityanand SinghJan 24, 2025 09:32:45
Kotwa, Uttar Pradesh:

सुरेमनपुर पुरानी रेलवे लाइन के पास बने पुलिया से पश्चिम बैरिया थाना क्षेत्र में खनन माफिया फल-फूल रहे है, लगातार छोटी सरयू नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है, सुरेमनपुर चौकी के नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम  चल रहा है,लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए है,और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 

1
Report
Ballia277208

बलियाः कोटवा में वात्सल्य किड्स प्री स्कूल का हुआ उद्घाटन

NSNityanand SinghJan 17, 2025 13:07:27
Kotwa, Uttar Pradesh:

कृष एजूकेयर नई दिल्ली द्वारा संचालित देश का 105 वां वात्सल्य किड्स प्री स्कूल रानीगंज में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभारम्भ हुआ। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए इस विद्यालय का उद्घाटन पुष्पा सिंह ने फीता काट कर किया। विद्यालय के व्यवस्थापक पीयूष कुमार सिंह ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विद्यायालय का अभाव था। इसलिए बेहतर व्यवस्था और साज सज्जा के साथ इसे शुरु किया गया है। इस विद्यालय में अभिभावकों के लिए एड्रायड ऐप, सीसी टीवी सर्विलांस और बच्चों के लिए एयर टेक्नोलॉजी बुक के साथ कई तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद हैं।

0
Report
Ballia277208

बलियाः पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने डी. एस. डी. किड्स गार्डन प्ले स्कूल का किया उद्घाटन

NSNityanand SinghJan 16, 2025 14:50:39
Kotwa, Uttar Pradesh:

शिक्षा के क्षेत्र में नए कदम बढ़ाते हुए द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल रानीगंज बाजार के नई शाखा डी एस डी किड्स गार्डन प्ले स्कूल का उद्घाटन पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने फीता काट कर किया। प्रिंसिपल डॉ. एम.ए. खान ने कहा कि डी एस डी प्ले स्कूल पुरानी शैक्षिक पद्धति को तोड़कर बच्चों को आधुनिक और रूचिकर शिक्षा प्रदान करेगा जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होगा। वहीं स्कूल डायरेक्टर रवि प्रकाश सिंह स्कूल ने बताया कि नौनिहालों के उन अभिभावकों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रारंभिक शिक्षा की तलाश में हैं। 

1
Report
Ballia277502

Ballia: सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालकों की अराजकता, यात्रियों को हो रही परेशानी

NSNityanand SinghJan 14, 2025 11:22:03
Bairiya, Uttar Pradesh:

 सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालकों की अराजकता के कारण यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में फंसने के कारण कई बार यात्रियों की गाड़ियां छूट जाती हैं। हालांकि रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है, लेकिन ई-रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन के सामने ही 100 मीटर के दायरे में खड़े रहते हैं। खास बात यह है कि रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती के साथ ही सुरेमनपुर पुलिस चौकी भी निकटवर्ती है, फिर भी प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से मौन बना हुआ है। यात्रियों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

1
Report
Ballia277502

Ballia: खनन माफियाओं की गतिविधियों से बाढ़ का खतरा बढ़ा

NSNityanand SinghJan 13, 2025 12:44:19
Bairiya, Uttar Pradesh:

रेवती टीएस बांध के देवपुर मठिया रेग्युलेटर से सरयू नदी में मिलने वाले नाले के किनारे खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी खनन किया जा रहा है। इस खनन से स्थानीय लोगों में बाढ़ का भय गहरा गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बाढ़ आने पर लाखों परिवार तबाह हो सकते हैं। पहले ही बांध के पास दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ कृषि भूमि नष्ट हो चुकी है। नाले के किनारे करोड़ों की लागत से बना देवपुर रेगुलेटर, वशिष्ठ नगर और गोपाल नगर को जोड़ने वाला पुलिया और सीसी रोड भी खतरे में हैं। मिट्टी खनन के चलते पुलिया और सड़क बाढ़ में नाले और नदी में बह जाने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

1
Report
Ballia277502

Ballia - पूर्व विधायक व थानाध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप को लेकर तीखी नोकझोंक

NSNityanand SinghJan 13, 2025 03:25:19
Bairiya, Uttar Pradesh:

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि थाना बैरिया का बताया जा रहा है। मामला ये है की अनुसूचित जनजाति के भाजपा प्रदेश मंत्री ने बैरिया थानाध्यक्ष पर बदसलूकी का आरोप लगाया। वहीं थाना प्रभारी ने पूर्व विधायक पर पुलिस के ऊपर दबाव बनाने एवं शराब तस्करों की थाने में पैरबी करने का आरोप लगाए है । वायरल वीडियो में थाना प्रभारी रामायण सिंह बोल रहे है कि शराब तस्कर दीपू सिंह हमारे पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट कर रहा है और आप उसका पैरबी करते है।

2
Report
Ballia277208

Ballia: मोबाइल विवाद में बुजुर्ग की गई जान, शव घर पहुंचते ही सदमे से मां ने भी तोड़ा दम

NSNityanand SinghJan 12, 2025 04:07:12
Kotwa, Uttar Pradesh:

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बुजुर्ग की मठिया गांव में शनिवार शाम मोबाइल को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग और परिवार के एक युवक के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान युवक ने बुजुर्ग को धक्का दिया जिससे वह खड़ंजे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। बुजुर्ग का शव जब घर पहुंचा तो उनकी 92 वर्षीय मां की भी सदमे से जान तली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Ballia277208

Ballia: युवक से लूटपाट, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

NSNityanand SinghJan 11, 2025 12:07:15
Kotwa, Uttar Pradesh:

बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी भोला तुरहा 5 जनवरी को एनएच-31 रामगढ़ से लौट रहे थे, जब दया छपरा-पांडेपुर के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ लूटपाट की।  
लुटेरों ने उनका मोबाइल, ई-रिक्शा की बैटरी, गले का सोने का लॉकेट और ₹2000 नकद छीन लिया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को दया छपरा में रखवाया। बाद में ई-रिक्शा टोचन कर घर पहुंचाया गया। भोला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया से भी गुहार लगाई है।

2
Report
Ballia277208

Ballia: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

NSNityanand SinghJan 10, 2025 12:23:33
Kotwa, Uttar Pradesh:

भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष बलिया अमरनाथ चौरसिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिवार को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, हरिनारायण सिंह, अजीत सिंह और बिनोद सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

2
Report
Ballia277208

Ballia: विद्यालय में चोरों ने की बड़ी चोरी, 10 आलमारियों का ताला तोड़ा

NSNityanand SinghJan 09, 2025 09:35:05
Kotwa, Uttar Pradesh:

रानीगंज में स्थित श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोलकर प्रिंसिपल कार्यालय का ताला तोड़ दिया। चोरों ने CCTV कैमरा और दो LCD TV को क्षतिग्रस्त करते हुए 10 आलमारियों का ताला तोड़कर अभिलेखों को बिखेर दिया। चोर लॉकर तोड़कर उसमें रखे 1200 रुपये भी चुरा ले गए। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे चौकीदार पुरुषोत्तम सिंह ने प्रिंसिपल डॉ. अशोक पांडेय और लिपिक पवन कुमार को सूचित किया। प्रधानाचार्य ने तत्परता दिखाते हुए 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report