277208अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला की मौत शिकायत पर सीएमओ ने किया सिल
Kotwa, Uttar Pradesh:बैरिया बलिया। अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत कि घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजीव बर्मन एवं स्वास्थ्य टीम ने दीक्षा हेल्थ केयर सेंटर बैरिया पर धावा बोल दिया। सीएमओ ने बताया कि पूर्व में शिकायत मिली थी जिसका ताला तोड कर निरीक्षण किया गया जो की गैर पंजीकृत, बिना मानक दीक्षा हॉस्पिटल मिला जिसको सील करके एफआईआर लॉन्च करेंगे। उक्त कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित संस्थानों के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया और पुरे बैरिया रानीगंज बाजार में दो दर्जन से ऊपर अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉ
0
277208किसान ने वगैर मुवाबजे के जमीन एवं घर अधिग्रहण करने पर दिया प्राण देने की चेतावनी
Kotwa, Uttar Pradesh:ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में वगैर मुवाबजे के अपनी घर और जमीन को अधिग्रहण करने के विरुद्ध किसान ने अपनी प्राण त्यागने की दी चेतावनी । वर्षों से मुवाबजे के लिये तहसील और सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगा रहे किसान ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दो वर्षों से तय किया है और मुवाबजे की धनराशि प्राप्त न होने से शादी रुकी पड़ी है । उसने बताया कि अपने घर और जमीन गवाने के बावजूद उसके पास न तो बसने का कोई ठिकाना और न ही जीविकापार्जन के कोई संसाधन हैश्रीसिंह ने बताया कि इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी बैरिया , जिलाधिकारी बलिया के साथ-साथ हमारे परिवार ने मुख्यमंत्री पोटल पर भी शिकायत दर्ज कराया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रीन एक्सप्रेस वे द्वारा हमारी जमीन को पंजीकृत कराकर तथा निर्मित मकान का पूर्ण प्रतिफल देकर ही निर्
0
277208पत्रकार पर हमला जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को रा.प.सं.भा. के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा
Kotwa, Uttar Pradesh:बलिया । बुधवार को चंदन कुमार( पत्रकार) ने आरोप लगाया है कि थाने में मुझे बुरी तरह से मारा पीटा गया। पत्रकार ने अपने एक रिश्तेदार के जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ उभाव थाना में फरियाद के लिए गए थे।फरियादी के साथ गए पत्रकार चंदन कुमार ने बताया कि उभाव थाना में लगभग पांच घंटे तक इंतेज़ार करने के बाद भी थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस बात से पत्रकार ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया इस बात से नाराज़ होकर पुलिस ने पत्रकार को अंदर बुला कर लाठी डंडों, लात घुसों से बुरी तरह से मारा पीटा और अपराधिक मुकदमा दर्ज करने का धमकी भी देने लगे। इस बात से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बलिया जिले के पत्रकार पदाधिकारी एवं सदस्य गण मऊ जनपद से आए लगभग दर्जनों पत्रकार के साथ
0
277208UP News- योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाने का अनोखा तरीका: पूजा और वृक्षारोपण
Kotwa, Uttar Pradesh:हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह जी के नेतृत्व में बैरिया ब्लॉक के अंतर्गत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा स्थित हनुमान जी के मंदिर पर पूजन अर्चन और हनुमान चालिसा का पाठ कर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्मदिन मनाया। उसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने बैरिया ब्लॉक और पीएचसी कोटवा के परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही साथ रानीगंज बाजार में लोगों को तिलक लगा कर मिष्ठान वितरण किया गया। जिला प्रभारी श्री पंकज सिंह जी ने कहा कि पूज्य महाराज जी के दीर्घायु के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज हम लोगों ने पूजन अर्चन कर लोगों को बधाईयां दी। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से महाराज जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश फल-फूल रहा है, हम चाहते हैं कि महाराज जी सदियों तक हमारे बीच में रहें।
0
277208बाल विकास परियोजना कार्यालय का हुआ विधि विधान के साथ उद्घाटन
Kotwa, Uttar Pradesh:बलिया। बैरिया नगर पंचायत देवराज बह्मम मोड लालगंज मार्ग पर किराए के भवन में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक बैरिया सीडीपीओ सरस्वती सक्या की अध्यक्षता में विधि विधान के साथ भवन में पूजा पाठ हवन के साथ शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय पहले नगर पंचायत बैरिया शकील कटरा में चल रहा था विभाग के सुविधा के वजह से इस कार्यालय को बैरिया लालगंज मर्ग
देवराज ब्रह्मम मोड पर शिफ्ट किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना के बडे बाबू राम कुमार, सुपरवाइजर चंदा देबी, ब्लॉक क्वाडीनेटर जयराम सिंह,भानुप्रताप सिंह, दिलिप कुमार, रामेश्वर सिंह,अनजनी सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इत्यादि मौजूद रहे।
0