Back
Nityanand Singh
Ballia277502blurImage

Ballia: सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालकों की अराजकता, यात्रियों को हो रही परेशानी

Nityanand SinghNityanand SinghJan 14, 2025 11:22:03
Bairiya, Uttar Pradesh:

 सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालकों की अराजकता के कारण यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में फंसने के कारण कई बार यात्रियों की गाड़ियां छूट जाती हैं। हालांकि रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है, लेकिन ई-रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन के सामने ही 100 मीटर के दायरे में खड़े रहते हैं। खास बात यह है कि रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती के साथ ही सुरेमनपुर पुलिस चौकी भी निकटवर्ती है, फिर भी प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से मौन बना हुआ है। यात्रियों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

1
Report
Ballia277502blurImage

Ballia: खनन माफियाओं की गतिविधियों से बाढ़ का खतरा बढ़ा

Nityanand SinghNityanand SinghJan 13, 2025 12:44:19
Bairiya, Uttar Pradesh:

रेवती टीएस बांध के देवपुर मठिया रेग्युलेटर से सरयू नदी में मिलने वाले नाले के किनारे खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी खनन किया जा रहा है। इस खनन से स्थानीय लोगों में बाढ़ का भय गहरा गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बाढ़ आने पर लाखों परिवार तबाह हो सकते हैं। पहले ही बांध के पास दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ कृषि भूमि नष्ट हो चुकी है। नाले के किनारे करोड़ों की लागत से बना देवपुर रेगुलेटर, वशिष्ठ नगर और गोपाल नगर को जोड़ने वाला पुलिया और सीसी रोड भी खतरे में हैं। मिट्टी खनन के चलते पुलिया और सड़क बाढ़ में नाले और नदी में बह जाने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

1
Report
Ballia277502blurImage

Ballia - पूर्व विधायक व थानाध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप को लेकर तीखी नोकझोंक

Nityanand SinghNityanand SinghJan 13, 2025 03:25:19
Bairiya, Uttar Pradesh:

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि थाना बैरिया का बताया जा रहा है। मामला ये है की अनुसूचित जनजाति के भाजपा प्रदेश मंत्री ने बैरिया थानाध्यक्ष पर बदसलूकी का आरोप लगाया। वहीं थाना प्रभारी ने पूर्व विधायक पर पुलिस के ऊपर दबाव बनाने एवं शराब तस्करों की थाने में पैरबी करने का आरोप लगाए है । वायरल वीडियो में थाना प्रभारी रामायण सिंह बोल रहे है कि शराब तस्कर दीपू सिंह हमारे पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट कर रहा है और आप उसका पैरबी करते है।

2
Report
Ballia277208blurImage

Ballia: मोबाइल विवाद में बुजुर्ग की गई जान, शव घर पहुंचते ही सदमे से मां ने भी तोड़ा दम

Nityanand SinghNityanand SinghJan 12, 2025 04:07:12
Kotwa, Uttar Pradesh:

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बुजुर्ग की मठिया गांव में शनिवार शाम मोबाइल को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग और परिवार के एक युवक के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान युवक ने बुजुर्ग को धक्का दिया जिससे वह खड़ंजे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। बुजुर्ग का शव जब घर पहुंचा तो उनकी 92 वर्षीय मां की भी सदमे से जान तली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Ballia277208blurImage

Ballia: युवक से लूटपाट, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

Nityanand SinghNityanand SinghJan 11, 2025 12:07:15
Kotwa, Uttar Pradesh:

बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी भोला तुरहा 5 जनवरी को एनएच-31 रामगढ़ से लौट रहे थे, जब दया छपरा-पांडेपुर के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ लूटपाट की।  
लुटेरों ने उनका मोबाइल, ई-रिक्शा की बैटरी, गले का सोने का लॉकेट और ₹2000 नकद छीन लिया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को दया छपरा में रखवाया। बाद में ई-रिक्शा टोचन कर घर पहुंचाया गया। भोला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया से भी गुहार लगाई है।

2
Report
Ballia277208blurImage

Ballia: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

Nityanand SinghNityanand SinghJan 10, 2025 12:23:33
Kotwa, Uttar Pradesh:

भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष बलिया अमरनाथ चौरसिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिवार को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, हरिनारायण सिंह, अजीत सिंह और बिनोद सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

2
Report
Ballia277208blurImage

Ballia: विद्यालय में चोरों ने की बड़ी चोरी, 10 आलमारियों का ताला तोड़ा

Nityanand SinghNityanand SinghJan 09, 2025 09:35:05
Kotwa, Uttar Pradesh:

रानीगंज में स्थित श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोलकर प्रिंसिपल कार्यालय का ताला तोड़ दिया। चोरों ने CCTV कैमरा और दो LCD TV को क्षतिग्रस्त करते हुए 10 आलमारियों का ताला तोड़कर अभिलेखों को बिखेर दिया। चोर लॉकर तोड़कर उसमें रखे 1200 रुपये भी चुरा ले गए। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे चौकीदार पुरुषोत्तम सिंह ने प्रिंसिपल डॉ. अशोक पांडेय और लिपिक पवन कुमार को सूचित किया। प्रधानाचार्य ने तत्परता दिखाते हुए 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Ballia277208blurImage

बलियाः ग्राम प्रधान और सचिव की उदासीनता मानगढ़ गांव के डिजिटलाइजेशन की राह में बाधा

Nityanand SinghNityanand SinghJan 08, 2025 13:33:25
Kotwa, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय स्थापित किए जा रहे हैं। पंचायत भवनों को आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित करने को लेकर शासन गंभीर है। गांव को डिजिटल करने के उद्देश्य से पंचायत सहायकों की तैनाती भी की जा चुकी है। इसके बाद भी अभी बैरिया ब्लाक के मानगढ़ ग्राम पंचायत में पंचायत भवन में ताला लटक रहा है। ग्राम प्रधान और सचिव के उदासीनता ग्राम पंचायत के डिजिटलाइजेशन की राह में बाधा बनी है। इससे ग्रामीणों को योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्हें आज भी विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए तहसीलों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

1
Report
Ballia277502blurImage

बैरिया में मोबाइल शॉप में चोरी, लैपटॉप, मोबाइल और नकदी ले गए चोर

Nityanand SinghNityanand SinghJan 07, 2025 05:50:48
Bairiya, Uttar Pradesh:

बीबी टोला इलाके में रविवार रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल फोन और 17 हजार रुपये नकद चुरा लिए। सुबह दुकान का ताला टूटा देखकर मकान मालिक ने दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार उमाशंकर वर्मा ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार शाम सात बजे दुकान बंद कर अपने घर मिर्जापुर चले गए थे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे मकान मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।

0
Report
Ballia277208blurImage

Ballia - ट्रैक्टर पलटने से चालक की मृत्यु

Nityanand SinghNityanand SinghJan 07, 2025 05:39:12
Uttar Pradesh:

बैरिया बलिया, सुरेमनपुर गोपाल नगर मार्ग पर सोमवार की रात ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की  मृत्यु  हो गई, जबकि लगभग तीन चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन  मार्ग पर  दुर्घटना हो गई .  सरयू नदी के पास से सफेद बालू मिट्टी काटकर रानीगंज बजार में गिराने का कार्य चल रहा था , और वह जब बाजार से बालू मिट्टी गिराकर आ रहे थे तब  सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन मोड पर ट्रैक्टर पलट गया . हादसे में ट्रैक्टर पर सवार हरेराम (55) पुत्र काशीनाथ की मौके पर ही मृत्यु  हो गई ।

0
Report
Ballia277208blurImage

Ballia - कार असंतुलित होकर गिरी पानी में ,महिला की हुई मौत

Nityanand SinghNityanand SinghDec 17, 2024 08:38:35
Kotwa, Uttar Pradesh:

 बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में कार सवार एक महिला की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चालक सुरक्षित निकलने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, महिला की मौत से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।गांव में प्रवेश करते ही सामने से बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक ले लिया। 

0
Report
Gorakhpur273411blurImage

Baliya: समाधान दिवस पर 79 मामलों में से 27 का निस्तारण

Nityanand SinghNityanand SinghDec 15, 2024 03:26:04
Baliya, Uttar Pradesh:

बलिया के थाना हल्दी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसुनवाई की। जिले के सभी थानों पर अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई मामलों का निस्तारण किया। हल्दी थाना प्रभारी ने बताया कि समाधान दिवस पर कुल 79 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से 27 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

0
Report
Ballia277502blurImage

Ballia - बुलडोजर से नगर पंचायत में अवैध कब्जे किये गए ध्वस्त

Nityanand SinghNityanand SinghDec 10, 2024 06:34:54
Bairiya, Uttar Pradesh:

बाजार में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को बुलडोजर अभियान चलाया। उप जिलाधिकारी व कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस बल और नगर पंचायत की टीम ने सड़क किनारे लगे दुकानों और अवैध कब्जों को हटवाया। बुलडोजर चलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग कार्रवाई को देखने के लिए उमड़ पड़े।चार दिन पहले उप जिलाधिकारी बैरिया ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें खुद अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। अभियान के दौरान तहसीलदार सुदर्शन कुमार और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

1
Report
Ballia277502blurImage

Bairiya - बलिया में पुलिस द्वारा अवैध शराब को बढ़ावा

Nityanand SinghNityanand SinghDec 09, 2024 13:28:56
Bairiya, Uttar Pradesh:

बैरिया (बलिया) योगी सरकार और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री ,के खिलाफ अभियान चला रहे है, तो वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बलिया के बैरिया पुलिस द्वारा ,अवैध शराब की तस्करी बड़े जोरो से करा रही है। पुलिस कि काली करतूत की  वीडियो वायरल हो रही है ,आज़मगढ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक बलिया के माध्यम से मामले की जाँच करवाई. जिसमे बैरिया पुलिस की घोर लापरवाही पायी गयी है और अब उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

0
Report
Ballia277208blurImage

रेल आंदोलन के 39 वें दिन आनदोल जारी रहा 'स्टेशन बहाल करने की मांग'

Nityanand SinghNityanand SinghNov 27, 2024 13:40:57
Kotwa, Uttar Pradesh:

बैरिया बलिया- छपरा रेल खंड के रेलवे स्टेशन को बहाल करने के लिए अनोखा अंदाज में प्रदर्शन किया भैंस के आगे बीन बजाय भैंस करें पगुराई रेवती रेल आंदोलन में भूख हड़ताल के साथ आंदोलन कार्यों में अलग रूप में प्रदर्शन किया। आंदोलनकारीयों ने रेलवे प्रशासन स्वरूप भैंस को बुलाया और भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन किया रेलवे प्रशासन को भैंस समान बताया बजाने का कोई एहसास ना हो उसी प्रकार से आंदोलनकारी के पुकार को भी रेलवे प्रशासन नहीं समझ रहे है। 

0
Report
Ballia277208blurImage

उत्तरप्रदेश - संत श्री सुदिष्ट बाबा धनुष यज्ञ मेला का लिए भूमिपूजन संपन्न

Nityanand SinghNityanand SinghNov 26, 2024 11:22:56
Kotwa, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के पुर्वी छोर पर लगने वाला श्री श्री 1008 श्री संत सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में 6 दिसंबर से लगने वाले धनुष यज्ञ मेला के आयोजन के लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया गया।ग्राम प्रधान कोटवां वंदना गुप्ता ने वैदिक मंत्रोंचार द्वारा पंडित त्रिवेणी तिवारी व पंडित बबलू तावारी के मंत्रोच्चार के बीच धनुष यज्ञ मेला के लिए भूमिपूजन किया ,प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि मेला 29 दिसंबर तक चलेगा।

1
Report
Ballia277502blurImage

श्री सुदिष्ट बाबा धनुष यज्ञ मेला में घोड़ों की हिनहिनाहट से गुलजार शुरू होने लगा

Nityanand SinghNityanand SinghNov 24, 2024 09:06:12
Bairiya, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर बलिया के बैरिया कोटवां ग्राम पंचायत में संत शिरोमणि श्री सुदिष्ट बाबा मेला प्रथम चरण में घोड़ों की हिनहिनाहट से गुलजार सुर होने लगा है। अश्व मेला अगहन सुदी पंचमी तक चलता है,इस अश्वमेला में खरीदी बिक्री अपने शुरुआती दौर मे ही शबाब पर है। इस वर्ष धनुषयज्ञ मेला का भूमि पूजन 26 नवंबर को और 6 दिसंबर अगहन सुदीप पंचमी से शुरू होकर 29 दिसंबर 2024 तक चलेगा।  

1
Report