Back
Bahraich: डॉक्टर दंपत्ति के बंद घर में बड़ी चोरी, लाखों के जेवर और नकदी गायब
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के नुरुद्दीन चक में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। डॉक्टर दंपत्ति नेपाल गए हुए थे, तभी चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। चोरी किलकारी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. शाहिना परवीन के घर में हुई। उनके पति आसिफ अंसारी सरकारी डॉक्टर हैं। चोर CCTV का तार काटकर DVR भी साथ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे। इतना ही नहीं, घर में लगा वाई-फाई राउटर भी चुरा ले गए। डॉ. शाहिना परवीन ने पुलिस में शिकायत दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 03:12:47Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। बैज ने बलौदाबाजार जिले के आदिवासी छात्रावास में 32,000 रुपये के जग खरीदने और 160 जगों के लिए 51 लाख रुपये के भुगतान का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इसे भ्रामक बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की। बीजेपी का कहना है कि बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की छवि धूमिल करने की कोशिश की। सरकार और आदिवासी विभाग ने भी खरीदी और भुगतान के दावों को खारिज किया है।
2
Share
Report
Walipur, Bihar:
रौद्र रूप में उमड़ी फल्गु कयी जगहों पर क्षतिग्रस्त हुए तटबंध
पूर्व विधायक बाढ़ के बावजूद बाढ़ग्रस्त गांवों का कर रहे दौरा
लगातार तेजी से फल्गु नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि को देखते हुए एक ओर प्रशासन द्वारा आस पास के गांवों में हाई एलर्ट कर दिया गया है तथा की गांवों एवं टोला के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने की हिदायतें दी जा रही है वहीं इस प्रतिकूल परिस्थितियों में पूर्व विधायक राहुल कुमार द्वारा ताबड़तोड़ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया जा रहा है।
4
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 17, 2025 03:05:47Ranchi, Jharkhand:
रांची ग्रामीण पुलिस को रातु थाना कांड संख्या 260/2025 में बड़ी सफलता मिली है.11 जुलाई को सिमलिया इलाके में एक घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारों में 3 चोरी करने वाले, एक चोरी की टीवी खरीदने वाला, और एक सोने को गलाने वाला शामिल है.इनमें से एक अपराधी का पहले से आपराधिक इतिहास है और वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई का आरोपी रह चुका है...पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी, सोना, टेलीविजन, मोबाइल फोन, सलाई रिंच, और पेचकस बरामद किया है...गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन कुमार, कौशल सिंह, राजा साव, सुनील कुमार उर्फ अनु यादव, और संतोष कुमार सोनी के रूप में हुई है...पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है...
बाइट.....प्रवीण पुष्कर//ग्रामीण एसपी*
5
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 17, 2025 03:04:43Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- दो दिनों से दंतेल हांथी अंतागढ़ इलाके मे विचरण कर रहा है।जहाँ कढ़ाईखोदरा ग्राम पंचायत के पास हाथी ने सायकल से जा रहे व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया।व्यक्ति अपनी जान बचा कर भाग निकला।परंतु हाथी ने सायकल को कुचल डाला।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा।दंटेल हांथी कोई जान माल की हानि न कर दे इसलिए अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के वन अमला भी सुरक्षा मे तैनात है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 03:03:53Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
21 जुलाई को नीमकाथाना में संविधान बचाओ सभा का होगा आयोजन ,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,विधानसभा प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली,विधायक सुरेश मोदी सहित कांग्रेस के अन्य नेता होंगे शामिल,
एंकर
नीमकाथाना में कांग्रेस की और से 21 जुलाई को संविधान बचाओ रैली का आयोजन होगा। रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई बैठक में 21 को होने वाली संविधान बचाओ सभा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई,रैली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक सुरेश मोदी सहित अन्य कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।इस मौके पर नगपालिका उपाध्यक्ष महेश मैगोतिया, पीसीसी सदस्य कांता प्रसाद शर्मा, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा, नगर अध्यक्ष बलदेव यादव, पूर्व सरपंच राधेश्याम शर्मा, सभी मण्डल अध्यक्ष, सभी पार्षदगण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 03:03:46Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
हत्या के फरार 10 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,
एंकर
नीमकाथाना में पाटन पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि परिवादी मानसिह मीणा निवासी रामकरणपुरा थाना पनियाला ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसके बेटे हेमन्त का 8-9 लोगों ने अपहरण कर कैम्पर गाडी में डालकर लेकर गये व लाठी, सरियों, लोहे की रॉड से मारपीट कर हत्या कर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरार ईनामी आरोपी अजीत सिंह निवासी रावता की ढ़ाणी तन बायल पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा को देईमाई मंदिर डाबला रोड से दस्तयाब गिरफ्तार किया गया,मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध, किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि
आरोपी अजीत सिंह की गिरफ्तारी उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी,
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 17, 2025 03:02:39Saiki, Bihar:
स्लग/कार्यवाही।
संयुक्त टीम ने छिंद, सरिया और बेलटिकरी के राइस मिल से धान चावल किया जप्त।
कस्टम मिलिंग में राइस मिलोरो के द्वारा नहीं की जा रही चावल जमा।
एंकर/सारंगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा सारंगढ़ ब्लॉक में सिद्धि विनायक राइस मिल ग्राम छिंद का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 4170 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 580 क्विंटल एवं धान 2876क्विंटल को मिल के मैनेजर से जप्त किया गया। इसी प्रकार संयुक्त टीम द्वारा बरमकेला ब्लॉक में गायत्री पर्बोइलिंग यूनिट सरिया का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 395.24 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 199 क्विंटल एवं धान 160 क्विंटल को मिल के प्रोपराइटर से जप्त किया गया। बिलाईगढ़ ब्लॉक में राजस्व, खाद्य एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा सरस्वती जायसवाल राइस मिल बेलटिकरी का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 2623 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 8 क्विंटल एवं धान 1800 क्विंटल को मिल के प्रोपराइटर से जप्त किया गया।
बाइट/गणेश कुर्रे खाद अधिकारी।
2
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 17, 2025 03:02:29Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर चुहर पूरब में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है। कई घरों के सामने एक से डेढ़ फीट पानी पिछले कई दिनों से जमा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हालत हर वर्ष बारिश के दौरान होती है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है कुछ लोगों ने डायवर्सन में मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर लिया है। कई बार इस क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया गया है बावजूद लोग फिर से जमीन को अतिक्रमित कर लेते हैं। पानी के निकासी को भी रोक देते हैं। वार्ड संख्या 9 और 10 में जल जमाव से घरों से लोगों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार इसको लेकर शिकायत की जाती है बावजूद इस समस्या का निदान नहीं हो रहा है। डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर अधिकारियों को आवेदन भी दिया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि बलहा निवासी राम अवतार सिंह वह सतीश कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से जल निकासी को रोक दिया है अतिक्रमण कर मिट्टी भर दिया है।
Byte - सफ़रोज खान, स्थानीय ( 1:00 min वाली बाइट )
Byte- अजय कुमार ठाकुर, स्थानीय ( 1:57 sec )
Byte- पिंटू सिंह, स्थानीय ( 1:33 sec )
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 17, 2025 03:02:16Nawada, Bihar:
नवादा में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी।जहाँ खेत मे काम करने के दौरान दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।पहली घटना रूपौ में हुई है जहां खेत मे काम कर रहे किसान राजकुमार यादव की वज्रपात से मौत हो गयी।उसी वक़्त खेत मे काम कर रहे उनके बड़े भाई ने बताया कि खेत मे कई लोग काम कर रहे थे।दोनो भाई खेत मे मेढ़ बना रहे थे।उसी वक़्त तेज बारिश शुरू हुई।मेग गर्जन के बाद उनके भाई खेत मे गिरे हुए थे।जब उठाकर उन्हें इलाज के लिए लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वही दूसरी घटना रोह थानाक्षेत्र के बड़की दुआर गांव की है जहां खेत मे जानवर चरा रहे महिला पर ही वज्रपात हुई और वही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान बड़ी दुआरी गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है।खेत मे वह जानवर चरा रही थी उसी दौरान जोरदार मेघ गर्जन हुआ।वह अपने आप को बचाने ही जा रही थी कि उसी पर वज्रपात हुई और उसकी मौत हो गयी।दोनो घटना से परिवार वालों में मातम छा गया है।फिलहाल दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
बाइट परिजन
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 17, 2025 03:02:08Ranchi, Jharkhand:
रेलवे द्वारा चार्ट प्रिपेयरिंग और वेटिंग सिस्टम में बदलाव किए जाने का असर अब दिखने लगा है। दरअसल 1 जुलाई से रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए है जिसमें मुख्य रूप से टिकट बुकिंग और बुकिंग चार्ट से संबंधित है। अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, पहले यह 4 घंटे पहले होता था। इसके साथ ही, किसी भी क्लास में वेटिंग टिकटों की संख्या कुल सीटों के 25% से ज्यादा नहीं होगी। इससे यह होगा कि दूर दराज वाले यात्री समय पर ट्रेन की यात्रा आसानी से कर लेंगे। वही वेटिंग टिकट लेकर आरक्षण डब्बे में सफर करने वाले वालों की भीड़ से आरक्षित यात्री परेशान नहीं होंगे।
बाइट// शुचि सिंह, सीनियर डीसीएम,रांची रेल मंडल
इधर दो बड़े नियमों के बदलाव का असर भी दिखने लगा है। राजधानी रांची आकर ट्रेन पकड़ने वाले दूसरे जिलों के यात्री काफी राहत महसूस कर रहे हैं इनका कहना है कि पूर्व में 4 घंटे की चार्टिंग सिस्टम से ट्रेन छूट जाती थी। वहीं कुछ लोग वेटिंग लिस्ट के टिकट लेकर आरक्षित डिब्बो में सफर करते थे । जिससे कन्फर्म सीट के यात्रियों को खासी परेशानी होती थी ।
Woxpop// रेलवे यात्री
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 17, 2025 03:02:01Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित लंगरटोली इलाके में बुधवार की देर रात एक डब्बे की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की है।
बाइट--पीड़ित दुकानदार
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 17, 2025 03:01:54Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
बलवा एवमं एट्रोसिटी के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने मझौली निवासी अयोध्या खैरवार के साथ की थी मारपीट
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस की विवेचना में 4 आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात पाई गई थी सही
जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा है जेल
बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के मझौली गांव की घटना
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 17, 2025 03:01:48Ranchi, Jharkhand:
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें चोर नजर आ रहा है। सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस चोरों की गिरफ्तारी करने की कोशिश में जुट गई है
रांची में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला बरियातू का है चोरों ने एक जेवर की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि सुराग जुटाए जा सकें।
इसी के साथ मंगलवार सुबह धुर्वा थाना क्षेत्र से भी दो दुकानों में चोरी की खबर सामने आई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से दुकानदारों में दहशत का माहौल है।लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रांची पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। लोगों की सुरक्षा का भरोसा टूटता नजर आ रहा है।
बाईट.....दूकानदार
बाईट....संजीव बेसरा, डी एस पी सदर रांची
4
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 17, 2025 03:00:53Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा। नौहझील पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से दो अवैध हथियार, चार ज़िंदा और दो खाली कारतूस, तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह घटना 16 जुलाई, 2025 को हुई जब नौहझील पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना नौहझील में दर्ज मुअसं 187/25 (धारा 191(2)/19(3)/190/115(2)/109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट) में एक होमगार्ड को गोली मारने वाले नामजद अभियुक्त वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर, थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मानागढ़ी रोड पर एक्सप्रेस-वे के पास अंडरपास पर घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों, शिवम चौधरी और मनीष चौधरी के पैरों में गोली लग गई और वे घायल हो गए।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
* शिवम चौधरी पुत्र हरवीर उर्फ हब्बो, निवासी दाऊजी नगर कस्बा बाजना, थाना नौहझील, मथुरा।
* मनीष चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह, निवासी ग्राम जरैलिया, थाना नौहझील, मथुरा।
घायल अभियुक्तों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नौहझील भेजा गया है। पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
बरामदगी का विवरण:
* एक तमंचा .315 बोर, 2 ज़िंदा कारतूस .315 बोर और 1 खाली कारतूस .315 बोर।
* एक तमंचा .12 बोर, 2 ज़िंदा कारतूस .12 बोर और 1 खाली कारतूस .12 बोर।
* एक काले रंग की पल्सर बाइक, रजिस्ट्रेशन नंबर UP81 CU 7279।
यह मुठभेड़ 16 जुलाई, 2025 को मानागढ़ी रोड पर कटैलिया अंडरपास एक्सप्रेस-वे के पास, थाना नौहझील क्षेत्र, मथुरा में हुई।
बाइट--एसपी क्राइम अवनीश मिश्र
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
PROTEST,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के जयनगर स्थित शहीद चौक के समीप प्रस्तावित आरओबी निर्माण स्थल स्थानांतरण की मांग को लेकर सैकड़ो लोगों ने किया प्रदर्शन। जयनगर विकास समिति के तत्वावधान में सात सूत्री मांगों को लेकर शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। संयोजक शम्भू गुप्ता ने कहा जयनगर वासी आरओबी निर्माण का कभी भी विरोध नहीं किया, विकास के पक्ष में सभी लोग है लेकिन किसी को उजाड़ कर विकास करना न्यायोचित नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि कई शहरों में सरकार द्वारा आवास मकान और दुकान को बचाते हुए शहर के बाहरी भाग से बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाता है। लेकिन जयनगर में प्रस्तावित आरओबी निर्माण से दर्जनों परिवार विस्थापित हो भूखमरी का शिकार हो जाएगा।
14
Share
Report