Back
मधुबनी के जयनगरमे आरओबी निफ्मान स्थल बफलने की मांग को लेकर प्रदर्शन।
Madhubani, Bihar
PROTEST,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के जयनगर स्थित शहीद चौक के समीप प्रस्तावित आरओबी निर्माण स्थल स्थानांतरण की मांग को लेकर सैकड़ो लोगों ने किया प्रदर्शन। जयनगर विकास समिति के तत्वावधान में सात सूत्री मांगों को लेकर शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। संयोजक शम्भू गुप्ता ने कहा जयनगर वासी आरओबी निर्माण का कभी भी विरोध नहीं किया, विकास के पक्ष में सभी लोग है लेकिन किसी को उजाड़ कर विकास करना न्यायोचित नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि कई शहरों में सरकार द्वारा आवास मकान और दुकान को बचाते हुए शहर के बाहरी भाग से बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाता है। लेकिन जयनगर में प्रस्तावित आरओबी निर्माण से दर्जनों परिवार विस्थापित हो भूखमरी का शिकार हो जाएगा।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 10:40:54Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के ईएनटी विभाग ने 14 वर्षीय बालक की जटिल सर्जरी कर कीर्तिमान रचा। कोरबा के मधुनारा से आए बालक के चेहरे में 17.5 से.मी. लंबा लोहे का तीरनुमा औजार 7 से.मी. तक लार ग्रंथि और गले की रक्त वाहिनियों के बीच फंस गया था। डॉ. हंसा बंजारा के नेतृत्व में डॉ. दुर्गेश गजेन्द्र, डॉ. अंकुर चन्द्राकर, डॉ. प्रियंका साहू और एनीस्थिसिया टीम ने बिना नसों को क्षति पहुंचाए औजार निकाला। सर्जरी सफल रही, मरीज स्वस्थ है। परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल का आभार व्यक्त किया।
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 17, 2025 10:40:05Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के गरोठ भानपुरा इलाके में हुई तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है भानपुरा तहसील के ग्राम ओसरना ओर ढाबा गांव में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी वजह से प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 215 mm बारिश भानपुरा इलाके में दर्ज की गई है,, प्रशासन में अपील जारी की है कि पल पर पानी होने की स्थिति में नदी नालों को पर ना किया जाए
एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि बीती रात भानपुरा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते अवसर न और ढाबा गांव में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई थी एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है गांव में जो कुछ लोग फंसे हुए इन्हें निकाला जा रहा है अभी बारिश बंद है और जल स्तर भी घट रहा है
Sdm राहुल चौहान ने बताया कि दो गांव में जल भराव की स्थिति पैदा हुई थी जिसमें कुछ घरों में पानी भरा था मन से लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य किया जा रहा है और सामान्य प्रशासन विभाग पूरी तरह से कार्य में जुटा है स्थिति अभी सामान्य है
बाइट विजय कुमार sdop गरोठ
बाइट राहुल चौहान sdm गरोठ
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 17, 2025 10:39:55Satna, Madhya Pradesh:
सतना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भुमकहर गांव में नाले में आई बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। भारी बारिश के कारण भुमकहर से तुमिन और रैंगाव को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो गया है। नदी-नालों में उफान से पुल पर पानी का बहाव तेज है, फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी की है, लेकिन वैकल्पिक मार्ग के अभाव में ग्रामीण मजबूर हैं।
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 17, 2025 10:39:37Rewa, Madhya Pradesh:
वार्ड नंबर 36 में जर्जर भवन का हिस्सा गिरा तीन से चार लोग अंदर फंसे एसडीआरएफ और नगर निगम और पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू जारी
वार्ड नंबर 36 से जहां भारी बरसात के कारण एक जर्जर भवन का हिस्सा गिर गया और अंदर 7 लोग फंस गए सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ नगर निगम और पुलिस प्रशासन टीम पहुंची है और तीनों लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है वहीं मौके पर तमाम आलाधिकारी प्रशानिक अमला मौजूद है... हालांकि इस घटना पर किसी भी जनहानि की खबर नहीं है लेकिन फंसे हुए लोगों को प्रशासन द्वारा निकलने का प्रयास किया जा रहा था.... रिस्क में घर के अंदर फंसे हुए सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लियागया है.....
बाइट - शिवशंकर शुक्ला, तहसीलदार
बाइट - पीड़ित परिवार...
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 17, 2025 10:39:25Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुख्य गांव बोरीफ़ से बोरीफ की क्वार्टर पर आने-जाने के रास्ते पर रेलवे लाइन बायपास के अंडरपास के कार्य के चलते आने जाने का रास्ता बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है , अगर किसी को आना जाना होता है तो इसी पानी के अंदर से निकालना पड़ता है सुबह-सुबह छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है किसी भी छोटे से छोटे कार्य को लेकर इसी पानी के अंदर से बार-बार निकलना पड़ता है रेलवे ठेकेदार भी कोई ध्यान नहीं दे रहा प्रशासन से निवेदन है कि शीघ्र अति शीघ्र इस पानी को मोटर पाइप से निकलवाने की कृपाकरें
2
Share
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 17, 2025 10:39:13Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 13 जुलाई को हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने के दावा कर जगमोहन नाम के आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक जगमोहन अपनी पत्नी के साथ की गई धक्का मुक्की से खफा था जिसके बाद उसने मनजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. आपसी रंजिश के चलते 26 वर्षीय युवक जगमोहन उर्फ सोनू ने झगड़े के दौरान मंजीत नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया नें बताया की
हत्या की यह वारदात 13 जुलाई की रात लगभग 9 बजे न्यू अशोक नगर में मंजीत नाम के युवक की हत्या हूई थी.
जांच में पता चला की मंजीत अपने दो दोस्तों कृष्णा और वासु हलदार के साथ एक किराना दुकान के बाहर खड़ा था. उसी दौरान जगमोहन और उसका साथी सचिन वहां पहुंचे और मंजीत को किनारे ले जाकर बातचीत करने लगे. दोनों के बीच कहासुनी के बाद आरोपी वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद जगमोहन अपनी पत्नी नंदिनी, और दो साथियों सचिन व मनोज के साथ वापस लौटा.
विवाद फिर भड़क उठा और इसी दौरान मंजीत और उसके साथियों नें आरोपी जगमोहन की पत्नी से धक्का-मुक्की और अभद्रता की. गुस्से में आकर जगमोहन ने मंजीत के सीने में चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल मंजीत को मौके पर मौजूद फैज़ल और सचिन ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टीम ने इलाके में लगातार दबिश देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जगमोहन उर्फ सोनू को न्यू अशोक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी पत्नी से मनोज (कृष्णा का साला) ने अभद्रता की थी.
इसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। 12 जुलाई को झंडा चौक पर बातचीत के बहाने बुलाया गया, लेकिन वहां विवाद फिर बढ़ गया। जब मंजीत और उसके साथियों ने आरोपी की पत्नी से धक्का-मुक्की की, तो उसने आक्रोश में आकर मंजीत की जान ले ली।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
0
Share
Report
CSCharan Singh
FollowJul 17, 2025 10:39:07Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा महिलाओं को DTC बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं तक सीमित करने और ‘पिंक पास’ की योजना की घोषणा पर राजधानी की महिलाओं में खुशी की लहर है। अब तक पिंक टिकट से सफर कर रही महिलाएं कह रही हैं कि पिंक पास योजना से न सिर्फ उन्हें स्थायी सुविधा मिलेगी, बल्कि बार-बार टिकट लेने की झंझट भी खत्म हो जाएगी।
द्वारका निवासी महिलाओं ने कहा, “यह एक शानदार कदम है। रोजाना ऑफिस आने-जाने में हमारा अच्छा-खासा खर्च हो जाता था। पिंक पास से हमें न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि हम खुद को और ज्यादा सुरक्षित और सम्मानित महसूस करेंगी।”
“सरकार ने महिलाओं की जरूरत को समझा है। यह सिर्फ एक बस पास नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की ओर बढ़ता कदम है।”
बाइट -- द्वारका निवासी
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 17, 2025 10:38:34Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के मामला पर बाम्लाबे जोड़ पर कंटेनर की टक्कर से बस पलटने के कारण बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत होने और बस में सवार करीब 17 लोग के घायल होने की सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सड़क पर बने ऊंचे बेकारों को हटाने, कंडम बसों को चेक करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही मृतक के परिवार को ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई।
बाइट
नारायण सिंह पंवार
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 17, 2025 10:37:58Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर-जिला अस्पताल से दवाओं की चोरी,मचा हड़कंप,
- लगभग 8 हजार400 दवाओं की हुई चोरी,
- एल्प्राजोलाम 6000, लोराजीपाम 1200 और डाइजीपाम 1200 टेबलेट हुई चोरी,
- मानसिक और तनाव दूर करने प्रयोग की जाती है टेबलेट,
- राउंड के दौरान सिविल सर्जन की दवाओं की चोरी की लगी जानकारी,
- जिला अस्पताल के मन कछ से चोरी हुई दवाएं,
- सिविल सर्जन भूपेंद्र शेखावत ने कोतवाली में FIR दर्ज करने भेजा पत्र,
- कलेक्टर अदित्य सिंह ने सात सदस्यों टीम को मामले की सौपी जांच,
- तीन दिन में जांच करने की कही बात,
बाइट-भूपेंद्र शेखावत, सिविल सर्जन
0
Share
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 17, 2025 10:37:49Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। जहा सरगुजा जिले में शिक्षा अव्यवस्था की खबर जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। दरअसल मैनपाट विकासखंड के कुदारीडीह के जंगलपारा में 2006 से किचन शेड में प्राथमिक शाला स्कूल का संचालन किया जा रहा था। क्योंकि ग्राम पंचायत के द्वारा स्कूल का निर्माण आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया था। जिसकी वजह से स्कूल का संचालन किचन शेड में किया जा रहा था। इधर जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज मौके पर पहुंचकर तत्काल प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी है। जिसे आने वाले दो-तीन महीना में पूरा कर लिया जाएगा, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव सहित चार लोगों पर कार्रवाई की गई है।
बाईट_01_कुबेर सिंह_सीईओ जनपद पंचायत_मैनपाट
4
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 17, 2025 10:37:20Datia, Madhya Pradesh:
दतिया की सिविल लाइन पुलिस ने झांसी बाईपास रोड के पास बनी कॉलोनी के एक मकान से 54 किलों गांजे की खेफ पकड़ी है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है फिलहाल मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है एक 315 बोर की अधिया बंदूक, एक फोर व्हीलर गाड़ी, 54 किलो गांजा पकड़ा है। फिलहाल अभी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 17, 2025 10:36:46Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे संत शरीर आश्रम के प्रमुख संत कमलेश बब्बा जू का बीमारी से चलते निधन होने के बाद उनकी समाधि को लेकर विवाद की स्थिति बन गई ,आश्रम के बगल मे मोटे के महावीर मंदिर से जुडे लोगो ने संत की समधि आश्रम मे देने को लेकर आपत्ति उठाई ,तब प्रशासन ,पुलिस साधु संत और स्थानीय विधायक ललिता यादव मौके पर पहुंची और फिर उनके अनुयायियों के बीच बैठक के दौरान बातचीत के बाद तय हुआ की ,संत को भारी जनसमुदाय के बीच समधि आश्रम मे ही दी जायेगी ।
बाईट -जवाहर लाल दुवेद्वी -स्थानीय नागरिक
बाईट -ललिता यादव -विधायक
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 17, 2025 10:36:39Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— हवामहल—आमेर जोन के वार्ड नंबर 4 स्थित बांदाड़ाह की ढाणी में नगर निगम की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है,,,,,, यहां बहते तेज नाले ने आमजन की जान को जोखिम में डाल दिया है,,,, आमेर और जयसिंहपुरा खोर को जोड़ने वाले इस एकमात्र रास्ते पर बह रहा तेज पानी न सिर्फ यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि लोगों की जान पर भी बन आई है,,,,, स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले 7 दिनों में इस खतरनाक नाले में तीन लोग बह चुके हैं,,,,, हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से उनकी जान बचा ली गई,,,,,, प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह घटनाएं बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी,,,, लोगों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है,,,,,, "अधिकारी आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं,,,,,, प्रशासन की ओर से सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगाकर इतिश्री कर दी गई है, जबकि हकीकत यह है कि हर दिन राहगीर जान हथेली पर रखकर रास्ता पार कर रहे हैं,,,,,,, स्थानीय पार्षद का कहना है कि नगर निगम में इस संबंध में फाइल लग चुकी है, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी और उदासीनता के चलते काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है,,,,,, स्थानीय लोगों ने विधायक से लेकर प्रशासन तक सभी स्तरों पर गुहार चुका है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं,,,,,, लोगों की मांग है कि इस रास्ते पर सुरक्षित पुलिया या वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए, ताकि आवागमन सुचारु हो और जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके,,,,,,
बाइट— प्रेमचंद, स्थानीय निवासी
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 17, 2025 10:36:31Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर --यमुनानगर में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का नेतृत्व करने पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना का कहना है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ठप्प हो चुकी है रोज फिरौती मांगी जा रही हैं धमकियां दी जा रही हैं। गोलियां चलाई जा रही हैं। कोई सुनने वाला नहीं है ।मुख्यमंत्री अपने आप को जवान दिखने के लिए कार्यक्रम करते रहते हैं ।मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण मुलाना ने कहा कि हरियाणा में हजारों की संख्या में बीपीएल कार्ड काट दिए गए हैं ।पहले इसका जवाब दिया जाए कि कार्ड बने क्यों गए थे, और काटे क्यों जा रहे हैं।
बाइट --वरुण मुलाना सांसद अंबाला
वीओ -- वरुण मुलाना ने कहां की हरियाणा में जल्दी ही संगठन का गठन होगा भारी संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे, उसके बाद भारी संख्या में नाम हाइक कमान को भेजे गए हैं जल्दी ही इस पर फैसला होगा ।
बाइट -- वरुण मुलाना सांसद
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 17, 2025 10:36:24Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले का प्रसिद्ध धारकुंडी आश्रम बारिश के मौसम में प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरता है। आश्रम के समीप स्थित पहाड़ी झरना इस समय पूरे उफान पर है, जिसका मनोरम दृश्य पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। तेज बारिश के कारण झरने का पानी तेजी से बहता हुआ आश्रम के पास से गुजरता है, जो प्रकृति की सुंदरता को और निखारता है। आश्रम का शांत वातावरण और झरने की कल-कल ध्वनि मिलकर एक अद्भुत अनुभव प्रदान करते हैं। स्थानीय लोग और पर्यटक इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए यहाँ उमड़ रहे हैं।
0
Share
Report