Back
पाटन पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 03:03:46
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
हत्या के फरार 10 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,
एंकर
नीमकाथाना में पाटन पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि परिवादी मानसिह मीणा निवासी रामकरणपुरा थाना पनियाला ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसके बेटे हेमन्त का 8-9 लोगों ने अपहरण कर कैम्पर गाडी में डालकर लेकर गये व लाठी, सरियों, लोहे की रॉड से मारपीट कर हत्या कर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरार ईनामी आरोपी अजीत सिंह निवासी रावता की ढ़ाणी तन बायल पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा को देईमाई मंदिर डाबला रोड से दस्तयाब गिरफ्तार किया गया,मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध, किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि
आरोपी अजीत सिंह की गिरफ्तारी उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAAMIT AGGRWAL
FollowJul 17, 2025 09:39:40Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं : ब्रेकिंग
--भाकियू नेता ने हाथ से ही उखाड़ दी हाइवे की सड़क, किया प्रदर्शन
--गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर चल रहा पीडब्ल्यूडी विभाग का खेल हुआ उजागर
--तीसरे दिन ही उखड़ गई सड़क, भाकियू नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कार्रवाई की मांग
--हाइवे की सड़क में हो एक फिट गहरे गड्ढे, बरसात में जलभराव से हादसों की आशंका
-- कुछ दिन पहले सहसवान में भाजपा नेत्री पूनम यादव ने भी हाथ से ही उखाड़ दी थी सड़क,
--कस्बा उघैती में बदायूं बिजनौर हाईवे का मामला
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 17, 2025 09:39:31Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फूड प्वाइजनिंग से 5 बच्चों की हालत बिगड़ी
एक बच्ची सुनीता की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत
चार बच्चों को सीएचसी कायमगंज में कराया गया भर्ती
कल स्कूल में खाया था मिड-डे मील - सूत्र
मिड-डे मील खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी - सूत्र
बच्चों के घर पहुंचने पर दस्त, उलटी हुई शुरू - परिजन
सूचना SDM कायमगंज, तहसीलदार, CO कायमगंज मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर का मामला
वाइट :-- रीना देवी मृतक छात्रा की चाची
वाइट :-- ललिता बीमार बच्चे की मां
वाइट :-- प्रधानाचार्य ग्रीन सूट पहने हुए
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 17, 2025 09:39:19Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा चल रही है तो ऐसे में भोले बाबा की भक्ति देखते ही बनती है ओर भोले बाबा के भक्त भक्ति से शराबोर हैं ओर उत्तर प्रदेश ही नही देश के कोने कोने से भोले बाबा के भक्त कांवड़ में गंगा जल लेकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार ओर गोमुख से निकल चले है |वही पीएम मोदी के गृह जनपद महसाना से भोले बाबा के भक्त विश्व शांति के लिए हरिद्वार से ताम्बे के लोटो की कांवड़ में गंगाजल लेकर निकले ओर आज बागपत पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का धन्यवाद किया है |
जी हाँ बागपत में भोले बाबा की एक टोली आज हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर यूपी के बागपत जिले में पहुंची | जो कांवड़ में गंगाजल ताम्बे लोटो में गंगा मैया के जल को लेकर अपने कांधो पर लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा ओर राजस्थान नही बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जनपद ओर राज्य गुजरात के ऐतिहासिक मंदिर कामेश्वर महादेव मंदिर के लिए निकली है | दरअसल आपको बता दें कि बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के दाह गांव में आज एक अनोखी कांवड़ देखने को मिली ओर इस कांवड़ के जत्थे में भोले बाबा के भक्त अपने कांधे पर भारी मात्रा में जल नही बल्कि छोटे छोटे ताम्बे के लोटो में ओर कपड़े से ढाककर जल लेकर हरिद्वार से जल लेकर निकले है ओर गुजरात के ऐतिहासिक कामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि से 30 दिन तक होने वाले जलाभिषेक के लिए डाक कांवड़ में जल लेकर निकले है ताकि विश्व में शांति रहे | वही आपको बता दें कि ये भे बाबा के भक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जनपद ओर उनके गांव के पड़ोसी ही रहने वाले हैं ओर उन्होंने कहा कि हमारे मोदी जी देश को अच्छे से संभाल रहे है ओर हम विश्व शांति के लिए कांवड़ लाए हैं वही उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया है |
बाईट :---- श्रद्धालू
टीटी गुजरात काँवड़ियों के साथ रिपोर्टर कुलदीप चौहान बागपत
14
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 17, 2025 09:39:16Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में डूबे,मचा हड़कंप।
नदी के पानी डूबकर तीनो युवको की हुई मौत।
युवक शिवा , शैलेन्द्र और अभिषेक की डूबकर हुई मौत।
अलग-अलग घाटों पर नहाते समय हुआ हादसा।
पहली घटना गीडा क्षेत्र के कलेसर में हुई।
जहाँ 20 साल के शिवा की डूबकर हुई मौत।
दूसरी घटना गीडा क्षेत्र के बरहुआ में हुई।
जहाँ 20 साल के शैलेन्द्र और 26 साल के अभिषेक की नदी में डूबने से हुई मौत।
ये दोनो भी कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे।
मुकामी पुलिस ने NDRF की मोटरबोट व गोताखोरों की मदद से तीनो शवो को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गीडा थाना क्षेत्र के कलेसर और बरहुआ स्थित राप्ती नदी घाट का मामला।
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 17, 2025 09:38:53Barmer, Rajasthan:
बीते 9 और 10 जुलाई 2025 को जैसलमेर के बासनपीर गाँव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं रामचंद्र जी सोढ़ा और हदूद जी पालीवाल की स्मृति में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ, जो पथराव और हिंसा तक पहुँच गया। इस घटना ने सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव पैदा किया। जो आजतक कायम हैं। सियासी लोग इस में जमकर राजनीति कर रहे हैं। अब जब वहां छतरियां बन चुकी तब कांग्रेसी नेता आगामी 19 तारीख को फिर वहां इसी घटना को वापस जिंदा करने की कोशिश करेंगे। जानकार कहते हैं कि कांग्रेस इस घटना की आड़ में अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने की फ़िराक में हैं। दूसरी तरह चर्चित नेता और विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस नेताओं को जमकर घेरा। बाड़मेर जैसलमेर में अल्पसंख्यकों की राजनीति किसने खत्म की सवाल पूछकर भाटी ने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथ लिया।
बाइट : रविंद्र सिंह भाटी , MLA शिव
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 17, 2025 09:38:41Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबन्द ब्रेकिंग....स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 11 साल का छात्र...बच्चों और टीचर को मर्डर करने की दे रहा है धमकी...लगातार दो से तीन दिनों से लेकर आ रहा है स्कूल में चाकू....शिक्षकों ने बनाया चाकू के साथ बच्चे का वीडियो....फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सरकड़ा का मामला...कल का बताया जा रहा है वीडियो।
0
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 17, 2025 09:38:32Jind, Haryana:
दिल्ली और गुरुग्राम की दो कंपनियों ने लगाया चूना
स्वास्थ्य सेवा के निदेशक समेत कई के खिलाफ एफआईआर
'आप' महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष से एक करोड़ की धोखाधड़ी
एंकर आम आदमी पार्टी (आप) महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दिल्ली और गुरुग्राम की दो कंपनियों ने जींद की डॉ. रजनीश जैन के साथ बिजनेस पार्टनर बनाने, हेल्थ केयर खोलने, प्रॉफिट देने के नाम पर रुपए निवेश करवाए और बाद में कंपनी फरार हो गई। इससे डॉ. रजनीश जैन को लगभग एक करोड़ रुपए का चूना लगा। जींद शहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ आप महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन के पति ने बताया कि वह बालाजी अस्पताल की प्रोपराइटर हैं। गुरुग्राम की टेस्ला पावर इंडिया पीवीटी एलटीडी की निदेशक पूजा शर्मा, सीईओ सुभाष आर्या ने उनके साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी की। साल 2022 में कंपनी की निदेशक व सीईओ ने जींद में वाटर प्यूरीफायर सिस्टम का मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने
का लालच दिया। उनकी बातों में आकर उसने 13 दिसंबर, 2022 को फर्म के साथ इकरारनामा किया। इसमें उसे पूरे हरियाणा में कंपनी का सामान सप्लाई करने के लिए मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करते हुए डीलरशिप दी गई। इकरारनामा के तहत उन्हें शुरूआत में 25 लाख रुपए का सामान खरीदना और नए डीलर्स नियुक्त कर उन्हें सामान बेचना था।
वीओ। डॉ. रजनीश जैन ने के पति ने कहा कि दिल्ली की वजीरपुर डिपो के पास स्वास्थ्य सेवा कंपनी टास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, निदेशक सौरभ मिश्रा, विकासपाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्नपाल उनके पास आए। आरोपियों ने उनकी फर्म के साथ जींद शहर में स्टोर खोलने और पार्टनर बनाने का लालच लिया। 27 नवंबर 2023 को आरोपियों के साथ हिस्सेदारी और पार्टनरशिप का लाइसेंस देने का इकरार किया गया। शुरुआत में फ्रैंचाइजी के लिए 5 लाख 90 हजार रुपए की फीस जमा करवाई गई। इसके बाद मुख्य रोड पर शर्तों के अनुसार 40 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर दुकान ली गई और इसमें 31 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर फर्नीचर फिक्स करवाया गया। कुछ माह बाद आरोपी हेल्थ केयर को ताला लगाकर चले गए। आरोपियों की वजह से उसे 50 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा। शहर थाना पुलिस ने तास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, निदेशक सौरभ मिश्रा, विकास पाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्नपाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वीओ डॉ. जैन ने बताया कि टेस्ला पॉवर इंडिया पीवीटी एलटीडी ने व्यापार में कोई सहयोग नहीं किया। जो भी माल उन्होंने बेचा, सभी में शिकायत मिल रही थी। आरोपियों ने साजिश के तहत उनके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बाईट रजनीश जैन के पति डॉ जैन
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली की रेखा सरकार भी अब कावड़ियों का स्वागत योगी सरकार की तर्ज पर करने में जुट गई है। केजरीवाल सरकार के दौरान बनाने गए कावड़ियों के लिए शिविर को दोगुना किया जा रहा है…कावड़ियों को दिल्ली में सड़कों पर कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा इंतेजाम किया जा रहा है।
4
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 17, 2025 09:37:53Hamirpur, Himachal Pradesh:
2 दिन से लापता युवक का तालाब में उतराता मिला शव ।।
ANK-हमीरपुर में दो दिन से लापता व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिला है जिसके बाद परिजनों की सूचना की पहुँची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
V/O:-मामला हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव का है जहा के रहने वाले अरविंद जो 15 जुलाई को अज्ञात कारणों के चलते घर से नाराज होकर लापता हो गया था जिसके परिजनों ने उसकी गुमसुदगी दर्ज करवाई थी।आज उसका शव गांव के तालाब में उतराता दिखाई दिया जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और घटना के बारे में जांच शुरू कर दी है।
BYTE:-राजकुमार पांडेय(सीओ सरीला)
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 17, 2025 09:37:16Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- हाई कोर्ट आदेश बाद अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,अवैध रूप से बनाए गए 9 मकान हुए जमीदोज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
लोकेशन-1707ZUP_MGHJ_BULDOZER
एंकर :महराजगंज जनपद में रास्ते की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण पर एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है । सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 4 अमरुतीया में वादी सर्वेंद्र पासवान के द्वारा अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर आज प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी रास्ते पर अवैध रूप से बनाए गए 9 मकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है वहीं कुछ मिनट में ही इन सभी अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया । शासन के इस कार्यवाही से अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगो में हड़कंप देखने को मिला । नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मी और पुलिस पर मौके पर पहुंचे बुलडोजर की मदद से मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई जिन लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं उनका कहना है कि वह लंबे समय से यहां रह रहे थे उन्होंने पल विधायक की थी जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया था फिर भी कोर्ट के आदेश के अनुपालन में राजस्व विभाग कार्रवाई कर रही है ।
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध रूप से सरकारी रास्ते की जमीन पर जो 9 अवैध तरीके से बनाए गए मकान सभी पक्के मकान थे जिनको बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया है ।
बाइट-सोनू, अतिक्रमण करने वाला
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 17, 2025 09:37:09Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और अनाउंसमेंट शुरू कर दिया है
टॉपलीड- चित्रकूट में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर नदिया तूफान पर आ गयी है। चित्रकूट की मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और अनाउंसमेंट करा कर लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाहर आने की अपील की है। बता दे की चित्रकूट में लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते मंदाकिनी नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है बाढ़ का अपनी दुकानों पर घुस गया है और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा था जिससे रामघाट और आसपास के इलाकों में बनी दुकानों और होटल में पानी भर गया था लोगों का काफी नुकसान हुआ था जिसको देखते हुए इस बार अलर्ट जारी कर दिया गया है और अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है साथ ही सुरक्षा कर्मियों का तैनात किया गया है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोई बाढ़ में न फंसे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।
बाइट- अरुण कुमार सिंह एसपी चित्रकूट
0
Share
Report
KJKunal Jamdade
FollowJul 17, 2025 09:36:54Shirdi, Maharashtra:
Anc - लोकप्रिय मराठी चित्रपट "ये रे पैसा" मालिकेच्या तिसऱ्या भागासाठी संपूर्ण टीम साई दरबारी हजर झाली."ये रे पैसा 3" चित्रपटाच्या यशासाठी शिर्डीच्या साईबाबांच्या चरणी साकडं घालण्यासाठी दिग्दर्शक, निर्माता आणि प्रमुख कलाकारांनी साईसमाधीचे दर्शन घेतले.या वेळी दिग्दर्शक संजय जाधव, निर्माता अमय खोपकर, तसेच कलाकार सिद्धार्थ जाधव आणि तेजस्विनी पंडित हे उपस्थित होते.
V/O - "ये रे पैसा" आणि "ये रे पैसा 2" या दोन्ही चित्रपटांना प्रेक्षकांनी दिलेल्या भरभरून प्रतिसादानंतर, तिसरा सिक्वल म्हणजे "ये रे पैसा 3" प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे.
साई चरणी नतमस्तक झाल्यानंतर माध्यमांशी बोलताना अमय खोपकर म्हणाले, “हा चित्रपट विनोदी, मनोरंजनाने भरलेला आहे. प्रेक्षकांनी तो थिएटरमध्येच पाहावा, कारण मोठ्या पडद्यावरच त्याची मजा आहे.”दिग्दर्शक संजय जाधव यांनीही “प्रत्येक वेळी प्रेक्षकांचं प्रेम हेच आमचं बळ आहे. याही वेळी त्यांच्या प्रतिसादाची अपेक्षा आहे,” असे सांगितले.कलाकारांनी या वेळी साईसमाधी समोर एकत्रितपणे प्रार्थना करत "ये रे पैसा 3" यशस्वी होण्यासाठी सदिच्छा व्यक्त केल्या.माध्यमांशी बोलतांना अधिक माहिती दिलीये...
Bite - कलाकार
0
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 17, 2025 09:36:30Ganderbal, :
*
Amidst continuing inclement weather in the higher reaches of Jammu & Kashmir, the Indian Army has once again displayed its unwavering commitment to safeguarding the lives of Amarnath Yatris. On the evening of *16 July 2025*, at approximately *1915 hrs*, persistent rainfall triggered a landslide at *Z Morh*, between *Rayalpathri and Brarimarg*, resulting in the halting of Yatra movement and stranding a large number of pilgrims.
In immediate response, the Army detachment deployed at Brarimarg swung into action. Around *500 Yatris* stranded in the area were *accommodated in tents and provided with tea and drinking water*. Additionally, another *3000* pilgrims found *refuge in langars* located between Brarimarg and Z Morh, which offered *essential shelter and sustenance*.
A particularly critical case involved a sick Yatri stranded between two landslide-prone zones at Rayalpathri. *Indian Army Quick Reaction Teams (QRTs)* undertook a challenging *manual stretcher evacuation* under adverse weather conditions and safely transported the patient to Rayalpathri, from where an ambulance moved the individual for further medical care.
*Camp Director at Brarimarg and the Company Commander of the Indian Army* are present at the site and have assessed the situation as stable and under control. Efforts continue to ensure the safety and well-being of all Yatris in the area.
The weather at both Rayalpathri and Brarimarg is reported as lightly raining, and the Army remains on high alert to respond to any evolving situation.
These prompt actions are yet another testament to the Indian Army’s professionalism, dedication, and humanitarian commitment during Amarnath Yatra 2025, standing shoulder to shoulder with every pilgrim through every challenge.
0
Share
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowJul 17, 2025 09:35:58Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग को कार में बंद, हाथ-पैर बंधे हुए और बेसुध हालत में पाया गया।जी हां, यह घटना ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग की है। पार्किंग के गार्ड ने एक कार में बुजुर्ग को देखा, जिनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। तेज धूप और उमस के कारण कार के अंदर भयंकर गर्मी थी, जिससे बुजुर्ग बेहोशी की हालत में थे। गार्ड ने तुरंत अन्य कर्मचारियों को बुलाया और कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला।बुजुर्ग को बाहर निकाला गया और पानी पिलाया गया, लेकिन वे बोलने की स्थिति में नहीं थे। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट और महाराष्ट्र शासन का स्टिकर लगा हुआ है। कार की छत पर सामान भी बंधा हुआ है।पुलिस के अनुसार, संभावना है कि महाराष्ट्र का कोई परिवार ताजमहल घूमने आया था और बुजुर्ग के चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उन्हें कार में बंद कर दिया गया। पुलिस कार स्वामी की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है। यह वाकई एक अमानवीय घटना है।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 17, 2025 09:35:51Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती में देर रात से सुबह तक बड़ी छापेमारी कार्रवाई की। पुलिस ने पूरी बस्ती की घेराबंदी कर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हथियार और अवैध शराब जब्त हुई है।पुलिस ने इस कार्रवाई में दर्जनभर से ज्यादा मकानों की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान एक आरोपी के घर से 6.200 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली, वहीं तीन आरोपियों के पास से दो कत्ता और एक छुरी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, कई आरोपी पहले भी डकैती, चाकूबाजी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पर आर्म्स एक्ट, एक पर आबकारी अधिनियम और बाकी पर BNSS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.....
बाइट–एसआर साहू
टी आई सिविल लाइन
3
Share
Report