Back
नवादा में वज्रपात से दो किसान की दर्दनाक मौत!
YSYeswent Sinha
FollowJul 17, 2025 03:02:16
Nawada, Bihar
नवादा में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी।जहाँ खेत मे काम करने के दौरान दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।पहली घटना रूपौ में हुई है जहां खेत मे काम कर रहे किसान राजकुमार यादव की वज्रपात से मौत हो गयी।उसी वक़्त खेत मे काम कर रहे उनके बड़े भाई ने बताया कि खेत मे कई लोग काम कर रहे थे।दोनो भाई खेत मे मेढ़ बना रहे थे।उसी वक़्त तेज बारिश शुरू हुई।मेग गर्जन के बाद उनके भाई खेत मे गिरे हुए थे।जब उठाकर उन्हें इलाज के लिए लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वही दूसरी घटना रोह थानाक्षेत्र के बड़की दुआर गांव की है जहां खेत मे जानवर चरा रहे महिला पर ही वज्रपात हुई और वही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान बड़ी दुआरी गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है।खेत मे वह जानवर चरा रही थी उसी दौरान जोरदार मेघ गर्जन हुआ।वह अपने आप को बचाने ही जा रही थी कि उसी पर वज्रपात हुई और उसकी मौत हो गयी।दोनो घटना से परिवार वालों में मातम छा गया है।फिलहाल दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
बाइट परिजन
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSUNIL YADAV
FollowJul 17, 2025 09:04:49Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़।
दबंगों ने खुलेआम बाप बेटे को पीटा,
सड़क पर गिराकर दोनों पर किया हमला,
लात घूसे के साथ बेल्ट निकालकर मारा,
दुकान का काउंटर बगल करने पर हुआ विवाद,
दबंगों का पीटने का वीडियो हुआ वायरल,
तीन दिन पुराना बताया गया वायरल वीडियो,
शहर के बाबागंज आत्रेय स्कूल के सामने का मामला,
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 17, 2025 09:04:39Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
जयपुर के चौमूं से खबर
नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा
अवैध मादक पदार्थ बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो से स्मैक और गांजा किया बरामद
आरोपी राकेश यादव कालाडेरा,रमेश ओला रेनवाल को किया गिरफ्तार
चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व ने हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर के चौमूं से नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राकेश यादव निवासी कालाडेरा और रमेश ओला निवासी रेनवाल शामिल हैं। दोनों के कब्जे से स्मैक और गांजा बरामद किया गया है।चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 17, 2025 09:04:26Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जिले के रायपुर चिकित्सा ब्लाक के कानुजा चिकित्सा सेक्टर पर कार्यरत संविदाकर्मी हैल्थ सुपरवाईजर 15 सौ रूपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थें चढ़ा है। एसीबी की टीम ने हैल्थ सुपरवाइजर चेतनसिंह से रिश्वत के रूप में ली गई राशि भी उसकी पेंट की जेब से बरामद कर ली है। उक्त राशि राजस्थान सरकार के ऑन लाईन पॉर्टल आशा सॉफ्फट पर आशा क्लेम फार्म अपडेट करने की एवज में ली गई थी। एसीबी टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाहीं शुरू कर दी है। उपमहानिरीक्षक पुलिस एसीबी अजमेर रेंज कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी चौकी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद्र के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस श्रीमती मीरा बेनीवाल एंव टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाहीं को अंजाम दिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी अजमेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आंगनबाडी केन्द्र भीला तहसील रायपुर जिला ब्यावर की आशा सहयोगिनी द्वारा किये गये कार्यों के बदले भुगतान हेतु राजस्थान सरकार के ऑन लाईन पॉर्टल आशा साफॅफ्ट पर आशा क्लेम प्रपत्र ऑन लाईन अपलोड करने की एवज में सेक्टर सुपरवाईजर कानुजा चेतन सिंह द्वारा 15 सौ रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कानुजा में कार्यवाहीं करते हुए हैल्थ सुपरवाइजर को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 17, 2025 09:04:18Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर....जयपुर जिले के शाहपुरा स्थित अलवर तिराहे के आसपास के गांवों में बंदरों की समस्या आमजन के लिए नासूर बनती जा रही है। उत्पाती बंदर बेखौफ होकर घरों में घुसकर लोगों को काटने से भी बाज नहीं आ रहे है। बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आसपास के गांवों के लोगों ने लामबंद होकर शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदड़ को ज्ञापन देकर निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 17, 2025 09:03:38Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा
घर की सीढ़ी में फांसी पर लटका मिला व्यक्ति का शव,
सूचना के बाद गांव में फैली सनसनी,
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी,
मृतक की पहचान प्रेमलाल पांडये निवासी उमरिया मध्यप्रदेश 60 वर्ष के रुप में हुई,
लोगो ने बताया कि रेलवे का पेटी ठेकेदार था मृतक,
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा अस्पताल,
सारागांव थाना क्षेत्र के कमरीद गांव की है की घटना,
1
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 17, 2025 09:03:30Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - जिले में अब भी स्कूली बच्चे बहती नदी को पार करने मजबूर,
PTC - NEELAM PADWAR
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 17, 2025 09:03:18Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सरकारी वाहन के चालक प्रभुलाल सुमन का देर रात को तबीयत बिगड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शोक पसर गया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
प्रभुलाल सुमन लंबे समय से पुलिस अधीक्षक के सरकारी वाहन के चालक थे। देर रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
झालावाड़ जिला अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव को पुलिस वाहन द्वारा उनके पैतृक गांव दुर्गपुरा भेजा गया। दुर्गपुरा में दिवंगत चालक प्रभुलाल सुमन को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने भी चालक प्रभुलाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 09:03:08Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के सिकराय के दर्जनों सरकारी स्कूलों के भवनों की हालत बारिश के चलते नाजूक बनी हुई है। क्षतिग्रस्त भवनों के गीरने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियाडा के स्कूल स्टाफ ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर स्कूल भवन को ठीक करवाने की गुहार लगाई है।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 17, 2025 09:02:26Jaunpur, Uttar Pradesh:
अनुपम कॉलोनी में चलती ई-स्कूटी बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा युवक
जौनपुर।शहर की पॉश अनुपम कॉलोनी, हुसेनाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती ई-स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई। टीडी कॉलेज रोड स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास हुई इस घटना में स्कूटी से धुआं निकलते देख चालक तुरंत सतर्क हुआ और समय रहते स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली। बाद में वह सुरक्षित दूरी से जलती स्कूटी का वीडियो बनाता रहा।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग और राहगीर सहम गए। कुछ लोग डर के कारण रास्ता बदलकर निकल गए, जबकि कुछ युवा वीडियो बनाने में जुट गए। हैरानी की बात यह रही कि यह हादसा वीआईपी क्षेत्र में हुआ, इसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची।
0
Share
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 17, 2025 09:02:17Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-17-07-2025
एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर सटे कस्बा बढ़नी में आज सुबह फ्लैट में दवा व्यापारी दंपती का शव मिला। मौके पर पहुची ढेबरुआ थाने की पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे दवा वेवसाई ने कर्ज़ से परेशान होकर सुसाइड की बात लिखी है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह उसवक्त बढ़नी कस्बे में कुहराम मच गया जब बढ़नी कस्बा निवासी 65 वर्षीय मदन मोहन अग्रवाल और उनकी पत्नी 55 वर्षीय अंजू अग्रवाल का शव उनके परिजनों ने कमरे में देखा। अंजू अग्रवाल मृत्य अवस्था मे कमरे के बेड पर पड़ी थी। जबकि उनके पति मदन अग्रवाल का गला धारदार हथियार से कटा हुआ था। घटना से स्तभ परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि मदन अग्रवाल इधर अपने वयवसाय में घाटे को लेकर काफी परेशान थे और उनके ऊपर काफी कर्ज़ भी हो गया था। पुलिस को घटना स्थल से मिले सुसाइट नोट में इन्हीं परेशानियों का ज़िक्र भी है। दवा वेवसाई के इस तरह सुसाइट करने से हर कोई स्तभ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम की मदद से हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है।
बाईट,,, सुजीत राय , सी ओ शोहरतगढ़
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 17, 2025 09:02:06Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का प्रदर्शन,
सेमेस्टर परीक्षा स्थगित करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन,
एक महीने पहले ही हुई थी सेमेस्टर परीक्षा , उसके तुरंत बाद अगले महीने परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी,
मानसिक रूप से नहीं है छात्र तैयार,
परीक्षा का केंद्र कोटा विश्वविद्यालय में ही रखने की करी मांग,
अन्य परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के समान चोरी होने जैसी घटना आई सामने,
कुलगुरु BP सारस्वत के आश्वासन के बाद बनी सहमति,
0
Share
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 17, 2025 09:01:43Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एमपी कांग्रेस के चिंतन शिविर पर बयान*
मिशन 2028 को लेकर विधायकों का चिंतन शिविर
21 और 22 जुलाई को मांडू में चिंतन शिविर होगा
जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी
शिविर में वर्चुअली राहुल गांधी जुड़ेंगे
*सीएम की विदेश यात्रा पर कहा*
जनता के पैसों से घूम रहे
विश्व से पेश UAE में जा रहा
UAE से पैसा प्रदेश में कैसे आएगा
जनता ने इसका अधिकार नहीं दिया
विधानसभा सत्र में मामले को उठाएंगे
*खाद को लेकर कहा*
किसानों के लेकर सरकार गंभीर नहीं
खाद की कालाबाजारी हो रही
*स्मार्ट मीटर पर कहा*
स्मार्ट मीटर का घोटाला हुआ
सत्र में इस मामले को उठाएंगे
बिजली मीटर नहीं, ये वसूली मीटर है
प्रदेशभर से ज़्यादा बिल को लेकर शिकायत आ रही
सांदीपनी स्कूल को लेकर कहा
नाम बदलने पर करोड़ों रुपए खर्च किए
हजारों करोड़ के घोटाले किए
*सिया के मामले को विधानसभा सत्र में उठाएंगे*
सिया में करोड़ों का घोटाला हो रहा
कई कंपनियों को परमिशन दी गई
*NCERT को लेकर कहा*
बीजेपी अपने हिसाब से सांप्रदायिकता को पढ़ना चाहती
अपने फायदे के लिए ऐसा किया गया
बाइट नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
2
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 17, 2025 09:01:33Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा के पटेल छात्रावास में फंसे छात्र, रीवा के छात्रावास में भरा पानी, छात्रों को मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना, बेबस सिस्टम की लापरवाही भारी तस्वीर, कल से भूखे छात्रावास के अंदर बैठे पड़े हैं छात्र, पानी भर जाने के कारण परेशान रहे छात्र, मौके पर तहसीलदार CSP थाना प्रभारी समेत एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम,
बाइट - यतीश शुक्ला, तहसीलदार रीवा
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 17, 2025 09:01:24Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पीडीए कांवड़ यात्रा बरेली पहुंची। यह यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर लखनऊ होते हुए वाराणसी में काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेगी। स्वागत के दौरान कई पार्टी नेता मौजूद, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से निकाली जा रही कांवड़ ।सेटेलाइट बस स्टैंड पर पहुच कर सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, आपको बता दें कि बरेली के बहेड़ी से तीन युवक पीडीए कांवड़ लेकर हरिद्वार से बाबा विश्वनाथ तक जा रहे हैं और वो महादेव से प्रार्थना कर रहे हैं कि2029 में अखलेश यादव मुख्यमंत्री बन जाये,
0
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 17, 2025 09:01:15Auraiya, Uttar Pradesh:
name : gaurav Shrivastava
location Auraiya
एंकर: उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में पुलिस के सामने फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया।इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया गया।जमीनी विवाद में हुई घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए है।मामला फफूंद थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव का है।
घटना के संबंध में बता दें कि दिबियापुर निवासी विनोद यादव में 2024 में पीपरपुर गांव में एक जमीन खरीदी थी जमीनी विवाद के चलते खेत में धान लगाने वाले द्वितीय पक्ष के मन में दहशत फैलाने व धान न लगने देने की मंशा से हवाई फायरिंग की गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाया।
खेत में धान लगाने वाले पक्ष के अनुसार उन्होंने 24 में खेत खरीदकर दाखिल खारिज करवाने के बाद आज जब वह धान लगवाने पहुंचे तो प्रथम पक्ष ने खेत में अपना अधिकार बताते हुए हवाई फायरिंग कर दी।जिसमें तीन गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई व ड्राइवर को चाकू मारकर चोटिल करने का आरोप लगाया।
बाइट: विनोद यादव
वियो:वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अजीतमल एमपी सिंह ने बताया है कि जमीनी विवाद के चलते हवाई फायरिंग दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
बाइट: सीओ अजीतमल एमपी सिंह
0
Share
Report