Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250611

बागपत में ट्रेन से टकराया सांड, जानिए क्या हुआ!

Sept 25, 2024 06:01:59
Baraut, Uttar Pradesh

बागपत के बड़ौत में बिनोली रेलवे फाटक पर एक पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक सांड आ गया, जिससे हादसा हुआ। ट्रेन की टक्कर से सांड की जान चली गई और वह ट्रेन में फंस गया, जिसके कारण रेल यातायात बाधित हो गया। घंटों की मशक्कत के बाद सांड के शव को ट्रेन से निकाला गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया। यह घटना सहारनपुर-दिल्ली रेलवे मार्ग पर हुई, जब ट्रेन शामली की तरफ से आ रही थी। रेलवे कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सांड को ट्रेन के नीचे से रेस्क्यू किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNSWATI NAIK
Nov 21, 2025 07:51:42
Navi Mumbai, Maharashtra:नवी मुंबईत बोगस कॉल सेंटरवर सायबर पोलिसांचा मोठा छापा; १७ जण अटकेत. १२ कोटींची फसवणूक केल्याचं उघड. नवी मुंबई सायबर पोलीस ठाणे आणि गुन्हे शाखेने संयुक्त कारवाईत तुर्भेतील मिलेनियम पार्क, बिल्डिंग क्रमांक 03, तिसरा मजला येथे सुरू असलेल्या बोगस कॉल सेंटरवर छापा टाकून एक मोठा सायबर फसवणूक रॅकेट उधळून लावले. शेअर्स मार्केट ट्रेडिंगमध्ये नफा मिळण्याचे आमिष व अमेरिकन नागरिकांच्या संगणकांमध्ये व्हायरस हल्ला करून मदतीच्या नावाखाली आर्थिक फसवणूक करणाऱ्या टोळीतील अक्षय शिर्के, गगन थापर सह १७ जणांना अटक करण्यात आली. तर शिव शर्मा हा मुख्य सूत्रधार फरार आहे. छाप्यादरम्यान The Wealth Growth, The Capital Services, Sigma, Trade Knowledge Services आणि Stock Vision या नावांनी चालणाऱ्या बनावट कंपन्यांमध्ये ९७ युवक व युवती संगणकावरून व्हॉट्सअॅप ग्रुप्स व कॉलच्या माध्यमातून शेअर मार्केटमधील गुंतवणुकीवर जास्त परतावा देण्याचे आश्वासन देत असल्याचे आढळले. संगणक तपासणीअंती फसवणुकीसाठी वापरलेले चॅट मेसेजेस, विविध बँक खात्यांची माहिती, व्यवहारांचे तपशील तसेच नागरिकांनी फसवणूक झाल्याची तक्रारीचे पुरावे जप्त करण्यात आले. तपासादरम्यान उघड झालेल्या ७१ बँक खात्यांपैकी ६१ खात्यांतून तब्बल १२.२९ कोटींचे संशयास्पद व्यवहार झाल्याचे निष्पन्न झाले. NCCRP वर या प्रकरणाशी संबंधित संपूर्ण देशभरातून ३१ तक्रारी नोंद झालेल्या आहेत. याशिवाय World Solution या कंपनीमार्फत अमेरिकन नागरिकांच्या संगणकांमध्ये Malware/Ransomware Attack करून स्क्रीनवर Microsoft Error Code दाखवत बनावट Microsoft Customer Support च्या नावाने फसवणूक करण्यात येत असल्याचेही उघड झाले. संपूर्ण कारवाईत २१ सीपीयू, ५ लॅपटॉप, ५ SSD, ३८ मोबाईल फोन आणि GSM सर्व्हर असा मुद्देमाल जप्त केला. सायबर पोलीस ठाणे, गु.र.नं. ५५/२०२५ कलम ३१८(४), ३१९(२), ६१(२) भा.दं.वि. व माहिती तंत्रज्ञान अधिनियम ६६(C), ६६(D) अन्वये गुन्हा नोंदण्यात आला असून २० आरोपींना २३ नोव्हेंबर २०२५ पर्यंत पोलीस कोठडी सुनावली आहे. या प्रकरणातील फसवणुकीचा व्याप मोठा असून आणखी आरोपींना अटक होण्याची शक्यता असून पुढील तपास पोलिस करत आहेत.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 21, 2025 07:51:12
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 21, 2025 07:50:01
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में धान घोटालों के बढ़ते प्रशासन और खाद्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। प्रतापनगर के 42 करोड़ रुपये के धान घोटाले की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि गांव पोंटी स्थित किसान राइस मिलर्स में 4 करोड़ 57 लाख रुपये की धान ग़ायब होने का एक और बड़ा मामला सामने आ गया। लगातार दो बड़े घोटाले उजागर होना इस बात का संकेत है कि जिले में धान खरीद, भंडारण और मिलिंग की निगरानी पूरी तरह ढीली हो चुकी है और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। हाल ही में यमुनानगर के प्रताप नगर में 42 करोड़ की धान गायब घोटाले की परतें भी नहीं खुली थी कि दूसरा बड़ा घोटाला सामने आ गया, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा करवाई जीरो क्यों है? सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि करनाल में इससे छोटे 1000 MT के घोटाले में पाँच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया, जबकि यमुनानगर में करोड़ों के दो–दो घोटाले सामने आने के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई का नाम तक नहीं लिया जा रहा। इससे यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या यमुनानगर में कोई ऐसा параटेक्शन नेटवर्क सक्रिय है जो आरोपियों को बचाने का काम कर रहा है? क्या इसमें विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं? या फिर कोई राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है जिसकी वजह से जांच और कार्रवाई ठप पड़ी है? ताज़ा मामले में हैफेड विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की खरीद के दौरान किसान राइस मिल, गांव पोंटी, को 68,823 क्विंटल पैडी मिलिंग के लिए दी गई थी। इसमें से 46,111.41 क्विंटल चावल एफसीआई को डिलीवर किया जाना था। लेकिन 4 अक्टूबर 2025 को विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में 14,917.41 क्विंटल पैडी कम पाई गई। इसका चावल—करीब 9,964.665 क्विंटल एफसीआई को नहीं दिया गया और इसका कुल मूल्य 4,57,59,178 रुपये आंका गया है। विभागीय रिकॉर्ड से साफ दिख रहा है कि यह पैडी खुर्द-बुर्द की गई और चावल जानबूझकर डिलीवर नहीं किया गया। मामलें में एफआईआर दर्ज जरूर की गई है, लेकिन कार्रवाई की रफ्तार सवालों के घेरे में है। न कोई अधिकारी सस्पेंड हुआ, न किसी पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई। सिर्फ “रिकॉर्ड लिए जा रहे हैं” जैसे बयान देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी की जा रही है। बार-बार करोड़ों के घोटालों का सामने आना दिखाता है कि जिले का प्रशासनिक सिस्टम जवाबदेही से कोसों दूर है। अगर समय रहते जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह सिलसिला और बढ़ेगा और हर साल करोड़ों रुपये सार्वजनिक धन की लूट बनकर सामने आते रहेंगे। जनता अब सवाल कर रही है—आखिर धान जा कहां रही है और प्रशासन कब जागेगा?
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 21, 2025 07:48:42
Haldwani, Uttarakhand:फर्जी दस्तावेज लगा कर स्थाई निवास बनाने के मामले में ज़िलें की हर तहसील में जाँच जारी है, DM के निर्देश पर जनपद के सभी तहसीलों में पिछले पांच साल में बनाए गए स्थाई निवास के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी तहसील में पांच सालों में बने 150-200 स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जाँच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. जांच के दौरान 48 ऐसे स्थाई निवास बने है जिनमें लगे डॉक्यूमेंट में जांच टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई है. एसडीएम हल्द्वानी ने फ़र्ज़ी पाये गये सभी 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है. SDM हल्द्वानी के मुताबिक रोज़ाना दस्तावेज़ो का खंगाला जा रहा है, कोशिश की जा रही है की अगले 10-15 दिन के अंदर सभी प्रमाण पत्रों की जाँच पूरी कर ली जाय, इसके अलावा कई अरायजनवीस ( दस्तावेज़ लेखक) पर भी प्रशासन की नज़र है, कुछ को जिला प्रशासन ने नोटिस भी दिया है, यदि अरायजनवीस का लाइसेंस अवैध पाया गया तो उसे भी निरस्त करने के कार्यवाही की जायेगी
108
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 21, 2025 07:48:23
75
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 21, 2025 07:48:09
Kota, Rajasthan:शहर में घटते तापमान के साथ बढ़ने लगी समस्या, हवा में प्रदूषण का बढ़ने लगा स्तर, कोटा शहर में 200 के पार पहुंचा AQI, विजिबिलिटी में भी दिखाई दिया प्रदूषण का असर, 208 AQI हुआ दर्ज, अनहेल्थी श्रेणी में पहुंची शहर की आबोहवा, हवा में मौजूद छोटे कण बने मुख्य समस्या, PM10 के 186 एवं PM2.5 के 133 माइक्रोग्राम पर मीटरक्यूब(µg/m³) कण रहे मौजूद, आंखों में जलन, अस्थमा रोगी, बच्चों में श्वास लेने में परेशानी हो रही, धूल धुएं के कण हवा को कर रहे प्रदूषित, 2.5 पीएम और 10 पीएम जैसे हवा में कण सीधे आंखों पर कर रहे अटैक, कॉर्निया पर जमा हो रहे कण, आंखों में सूजन, खुजली, जलन जैसी समस्या हो रही उत्पन्न, नवंबर की शुरुआत से ही बड़ा AQI का स्तर, शुरूआत में 85 AQI हुआ था दर्ज, प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण PM2.5 PM10 शरीर की गहराइयों में पहुंच रहे, हृदय फेफड़े एवं रक्त प्रणाली को कर रहे प्रभावित, विशेषज्ञों के अनुसार 200 AQI स्वास्थ्य के लिए अस्वस्थ, बच्चे बुजुर्ग एवं अस्थमा रोगियों को बाहर न निकलने की सलाह
31
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 21, 2025 07:47:50
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कोशिश कर रही है। यही कारण है कि मोदी के मन की बात सुनने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। मन की बात कार्यक्रम की प्रदेश कार्यालय से की जा रही मॉनिटरिंग का दायरा जब जिलों तक बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश बीजेपी ने चालीस हजार बूथों तक मन की बात कार्यक्रम को सुनने का टारगेट तय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मन की बात के जरिए संवाद कर रहे हैं। प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण हो रहा है। अक्टूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम का लगातार प्रसारण हो रहा है। पीएम मोदी के मन की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके प्रदेश बीजेपी की ओर से प्रयास किए जाते रहे हैं। प्रदेश बीजेपी इस कार्यक्रम को सुनने और देखने वालों की न केवल मॉनिटरिंग कर रही है, बल्कि डेटा भी जुटा रही है। देश के अलावा राजस्थान बीजेपी में मन की बात कार्यक्रम सुनने-देखने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए टोली लगाई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही इस टोली का काम हर महीने कार्यक्रम के आंकड़े जुटाकर बीजेपी के सरल एप पर लोड करवाना है। अब जिला स्तर पर की जाएगी मॉनिटरिंग .... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की टोली लगाई गई है। इन कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिलों का प्रभार दिया है, जो जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रहे हैं। वहीं अब जिला स्तर पर भी संयोजक और सहसंयोजक तय कर दिए हैं जो मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता बूथ स्तर से जानकारी जुटाकर प्रदेश स्तर पर भेज रहे हैं। इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यक्रम सुनने वालों की फोटो सरल एप पर भी अपलोड कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कार्यक्रम हुआ और सामूहिक रूप से सुना गया। इधर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक मोतीलाल मीणा का कहना है कि जिला स्तर पर भी संयोजक और सहसंयोजक लगे हैं। जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला कर उनको ट्रेंड कर रहे हैं ताकि बूथ पर कार्यक्रम सुनने की संख्या बढ़े। वहीं अब बूथ अध्यक्ष ही इस कार्यक्रम को सीधे सरल एप पर अपलोड करे। मीणा ने कहा कि पिछले तीन चार महीने में राजस्थान में मन की बात कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ है। लाखों कार्यकर्ता और आमजन इस कार्यक्रम को पूरी शिद्दत के साथ सुन रहे हैं। प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा बूथ हैं जिसमें 40 हजार बूथों तक इस कार्यक्रम को सुनवाने का प्रयास है।
111
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 21, 2025 07:47:31
Nalhar, Haryana:नूंह के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने की। बैठक में कुल 15 जन परिवाद रखे गए, जिनमें 03 पुराने तथा 12 नए मामले शामिल थे। इनमें से मंत्री ने 11 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जबकि 4 मामलों को लंबित रखते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड सुविधा की कमी को लेकर तीखी चर्चाएं हुईं। इस पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्पष्ट कहा कि मेडिकल कॉलेज से जुड़ी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा, ताकि लोगों को चिकित्सा सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने उम्मीद से बढ़कर एनडीए गठबंधन को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता को देखते हुए एनडीए को भारी बहुमत दिया है, जो लोकतंत्र में जनता के विश्वास को दर्शाता है। नूंह जिले में उद्योग क्लस्टर विकसित करने को लेकर मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह उनका निजी नहीं, बल्कि सरकार का भी उद्देश्य है कि पिछड़े इलाकों में उद्योग विकसित किए जाएं, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले और क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके। जंगल सफारी परियोजना पर मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित है दिसंबर में टूटने की संभावना है, जिसके बाद जंगल सफारी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट दक्षिण हरियाणा के पर्यटन विकास का बड़ा केंद्र बन सकता है। पीएम और सीएम के चेहरे पर कालिख पोते जाने के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र है, यदि कोई व्यक्ति गलत काम करता है तो पूरी जनता को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का सम्मान होना चाहिए, लेकिन गलत कार्यों को बढ़ावा देना उचित नहीं। बैठक के अंत में मंत्री ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से करें, ताकि जनता को राहत मिल सके और प्रशासनिक प्रणाली पर उनका विश्वास और मजबूत हो।
53
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 21, 2025 07:46:00
19
comment0
Report
Advertisement
Back to top