Back
Kuldeep Chauhan
Baghpat250609blurImage

बागपत का पुरा गांव बनेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 29, 2024 03:41:29
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के प्राचीन परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर की वजह से पुरा गांव को नई पहचान मिली है। पर्यटन विभाग ने इस गांव को हेरिटेज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना है। इस सम्मान के बाद गांव के लोगों और मंदिर प्रशासन में खुशी की लहर है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति और पर्यटन मंत्री ने ग्राम प्रधान और सीडीओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

0
Report
Baghpat250601blurImage

बागपत के होटल में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, जांच शुरू

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 27, 2024 01:24:20
Tatiri, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक होटल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कर्मचारी रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर की बताई जा रही है। एक मिनट के वीडियो में युवक तीन बार रोटी पर थूकता नजर आ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह बागपत में इस तरह का तीसरा वीडियो है जो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में बड़ा हादसा टला: ट्रक ने मकान को मारा टक्‍कर!

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 26, 2024 12:48:32
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक ट्रक मोड़ते समय यासीन के मकान से टकरा गया, जिससे मकान का लेंटर उखड़ गया और दीवार गिर गई। हादसे के समय मकान के अंदर बैठे लोगों, खासकर बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है, जबकि पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।

0
Report
Baghpat250606blurImage

विधायक लिखी कार में शव मिलने की वारदात के मामले का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 25, 2024 06:12:41
Singhawali Ahir, Uttar Pradesh:

बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में विधायक लिखी गाड़ी में शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हापुड़ के रहने वाले युवक की हत्या लूट का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया है की हत्यारोपी ने पहले तो युवक से लिफ्ट ली और फिर गर्दन पर चाकू रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं जब कार सवार ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से वार कर उसको मार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। 

0
Report
Baghpat250611blurImage

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के रिस्तेदारों की जमीन पर सरकार का शिकंजा

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 25, 2024 06:08:03
Kotana, Uttar Pradesh:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुसर्रफ के परिजनों की भूमि के बाद एक और शत्रु संपत्ति घोषित। गांव में 66 बीघा भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया। 1947 में कोताना के अब्दुल रहमान गांव छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। अब्दुल रहमान की भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया। अभिलेखों में जमीन पर शत्रु संपत्ति दर्ज कर नीलामी की तैयारी है। पूर्व में परवेज मुसर्रफ के परिवार के नुरू की 12 बीघा जमीन को 1.39 करोड़ में नीलाम किया था।

0
Report
Baghpat250611blurImage

बागपत में ट्रेन से टकराया सांड, जानिए क्या हुआ!

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 25, 2024 06:01:59
Baraut, Uttar Pradesh:

बागपत के बड़ौत में बिनोली रेलवे फाटक पर एक पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक सांड आ गया, जिससे हादसा हुआ। ट्रेन की टक्कर से सांड की जान चली गई और वह ट्रेन में फंस गया, जिसके कारण रेल यातायात बाधित हो गया। घंटों की मशक्कत के बाद सांड के शव को ट्रेन से निकाला गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया। यह घटना सहारनपुर-दिल्ली रेलवे मार्ग पर हुई, जब ट्रेन शामली की तरफ से आ रही थी। रेलवे कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सांड को ट्रेन के नीचे से रेस्क्यू किया।

0
Report
Baghpat250345blurImage

बागपत में हिंडन पुल पर हाइट गेज से टकराया ट्रक, चालक की गई जान

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 24, 2024 04:16:02
Barnawa, Uttar Pradesh:

बागपत के बरनावा में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। हिंडन नदी के पुल पर लगे हाइट गेज से एक तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक राज कुमार की मौके पर ही जान चली गई। ट्रक लकड़ी से भरा था और बड़ौत से मेरठ जा रहा था। हादसे के बाद पुल के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Baghpat250623blurImage

बागपत में पुलिस पर हमले के 12 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 22, 2024 06:21:46
Ramala, Uttar Pradesh:

बागपत में पुलिस पर हमले के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने रात में पुलिस पार्टी पर हमला कर कार में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 19 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 से अधिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मांगा, मोनू, कासिम, सोनू, आजाद, अरमान, साहिल, उस्मान, शहजाद और बिल्लू शामिल हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

0
Report
BaghpatBaghpatblurImage

बंदरो ने बचाई एक मासूम बच्ची की दरिंदे से जान

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 22, 2024 06:18:58
Doula, Uttar Pradesh:

अमीनगर सराय के एक गांव में वर्ग विशेष के युवक ने छः साल की बच्ची को बहलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर युवक गांव से फरार हो गया। करीब एक घंटे बाद घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। गुरुवार की दोपहर डोला चौकी जिले के एक गांव में वर्ग विशेष के युवक ने छः साल की खेल रही बच्ची को दूध के रुपए दिलाने को लेकर अपने साथ ले गया। युवक बच्ची को गांव की बड़ी मस्जिद लेकर गया था। जहां बंदर आ गए और वह बच्ची को छोड़कर आ गया।

0
Report
Baghpat250623blurImage

बागपत में टोल प्लाजा पर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल; जांच शुरू

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 22, 2024 06:08:59
Ramala, Uttar Pradesh:

बागपत के जीवाणा टोल प्लाजा पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पांच दबंगों ने युवक को जमकर पीटा। पीड़ित की पत्नी ने रमाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में जीवाणा गांव का प्रधान और टोल कर्मचारी भी शामिल बताए गए हैं। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

0
Report
Baghpat250345blurImage

रोहतक की सुनारिया जेल के लिए रवाना हुए राम रहीम

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanSept 04, 2024 17:57:22
Barnawa, Uttar Pradesh:

बागपत के बरनावा आश्रम में फरलो पर आए गुरमीत राम रहीम की 21 दिन की फरलो अवधि समाप्त हो गई है। बागपत और रोहतक पुलिस टीम ने भारी सुरक्षा के बीच राम रहीम को बरनावा आश्रम से रोहतक की सुनारिया जेल के लिए रवाना कर दिया है। राम रहीम को 2017 में साध्वी दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई गई थी और तब से वह सुनारिया जेल में बंद है। 13 अगस्त को सरकार ने उसे 21 दिन की फरलो दी थी, जो उसने बरनावा आश्रम में बिताई। अब फरलो पूरी होने पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम उसे कड़ी सुरक्षा के साथ जेल ले जा रही है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में महिलाओं से छेड़छाड़ पर हुए मारपीट जिसके चलते BJP अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 31, 2024 03:57:55
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में मुस्लिम समाज के दबंगों द्वारा हिंदू महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर उनके घर में घुसकर मारपीट की गई। पीड़ित परिवारों ने मकानों पर 'बिकाऊ है' के पोस्टर चस्पा कर कलेक्ट्रेट में न्याय की मांग की। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मामला छपरौली थाना क्षेत्र के लूम्ब गांव का है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत पहुंचे राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा बहराइच में भेडियो के आतंक से जल्द मिलेगी राहत

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 29, 2024 11:13:22
Baghpat, Uttar Pradesh:

बहराइच के कई गांवों में भेड़ियों का आतंक फैल गया है जिससे लोग दहशत में हैं। भेड़ियों के हमलों से लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सक्रिय हो गया है। वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने बताया कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह जाल बिछाए जा रहे हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिनिधि गांवों में जाकर सलाह दे रहे हैं ताकि उन्हें भेड़ियों से बचाया जा सके। 

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में निकाली गई अखंड भारत भगवा रैली

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 29, 2024 10:02:15
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत कस्बे में महंत अर्जुन दास के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच ने अखंड भारत भगवा रैली का आयोजन किया। रैली में कार्यकर्ताओं ने बाइक और कारों पर भगवा झंडे और तिरंगा लगाकर बागपत कस्बे से यमुना पुराना घाट तक रैली निकाली। महंत अर्जुन दास ने बताया कि रैली का उद्देश्य खंडित भारत को अखंड भारत बनाने का संकल्प है। संतों ने कहा कि अखंड भारत का सपना पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा और अपने मतभेदों को भुलाकर मिलकर प्रयास करना होगा।

0
Report
Baghpat250621blurImage

महावतपुर बावली में ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 28, 2024 04:26:58
Baoli, Uttar Pradesh:

महावतपुर बावली गांव के पास दल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक के पिता सुखबीर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि युवक अंकित और ई-रिक्शा में सवार 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Baghpat250617blurImage

छपरौली के एक रेडीमेड शोरूम में चोरी करते बच्चा गैंग का विडियो हुआ CCTV में कैद

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 28, 2024 04:23:39
Chhaprauli, Uttar Pradesh:

छपरौली कस्बे के मेन बाजार में स्थित एक रेडीमेड शोरूम में बच्चा चोर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक संदीप के खाना खाने घर जाने का फायदा उठाकर, एक लड़की सहित 5 सदस्यीय गिरोह ने महज 4 मिनट में हजारों रुपये के शूट, साड़ियां और अन्य कपड़े चुरा लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार के लौटने पर शक होने से उसने फुटेज देखी और चोरी का पता चला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

छेड़छाड़ के विवाद में बागपत में दो पक्षों के बीच झगड़ा, कई घायल

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 16:12:10
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में दो पक्षों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने विधवा महिला को शादी का प्रस्ताव दिया जिससे विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के करीब दर्जनभर लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार भी चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के छह से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कार पलटने से हादसा, दो की गई जान

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 12:24:42
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक कार पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए। बडोली गांव के निकट कार बाइक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला और एक युवक की मौके पर ही जान चली गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक बागपत के माता कॉलोनी के निवासी थे और रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत के बामनोली गांव के मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 11:59:50
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत के बामनोली गांव में नागेश्वर बाबा के मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर दानपात्र में रखी हजारों रुपये की नगदी चोरी कर ली। यह घटना देर रात की है जब तीन चोर मंदिर में घुसे और दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें चोरों को चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है। मामला दोघट थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस घटना की जांच कर रही है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

कुकर्म के आरोपी को बागपत न्यायालय में 3 साल की सजा, 5 हजार जुर्माना

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 11:47:49
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत जिला न्यायालय ने कुकर्म के आरोपी को 3 साल की सजा सुनाई है और 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीजे स्पेशल कोर्ट पॉक्सो के जज संजीव कुमार ने 7 गवाहों की गवाही के बाद यह फैसला सुनाया। तीन साल पहले दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव में एक नाबालिग के साथ कुकर्म की घटना हुई थी। पुलिस ने आरोपी नीटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी कर आरोपी को सजा दी। सरकारी वकील नरेंद्र सिंह ने बताया कि गवाहों की गवाही के आधार पर कोर्ट ने यह फैसला लिया।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में BJP के जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री के बीच मारपीट

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 07:41:29
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में BJP के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप और जिला मंत्री सतपाल के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। जिला उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिला मंत्री पर उसके 6 लाख रुपए उधार हैं। जब उसने पैसे की मांग की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना में उसे गम्भीर चोटें आई हैं। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में बीजेपी नेता के जुलुश में हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 06:09:03
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के जुलुश में कुछ युवकों के हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो मुग़लपुरा मोहल्ले में तालीम चौधरी के जुलुश का है, जो मेरठ में हुए कार्यक्रम से लौटने के बाद निकाला गया था। पुलिस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 13 केंद्र, 48 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 24, 2024 04:33:41
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 5 दिनों में 10 पालियों में 48 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षाएं होंगी जिसमें हर पाली में 4800 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार यूपी के जिलों के अलावा बिहार से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे, जिनके रहने की व्यवस्था डीएम बागपत ने की है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

बागपत में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 48 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 22, 2024 11:33:23
Baghpat, Uttar Pradesh:

बागपत में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पांच दिनों में 48 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

0
Report
Baghpat250622blurImage

दोघट में हिंडन नदी में बहे युवक का शव दो दिन बाद बरामद

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 22, 2024 07:06:19
Doghat Rural, Uttar Pradesh:

दोघट थाना क्षेत्र के झूंडपुर मिलाना गांव के पास हिंडन नदी में नहाने गए एक युवक का शव दो दिन की खोजबीन के बाद आज एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। युवक और उसके तीन दोस्तों ने एक ट्यूब में हवा भरकर नदी में नहाना शुरू किया लेकिन ट्यूब के पंचर होने पर वे नदी में बह गए। तीन दोस्त तो सुरक्षित बाहर आ गए लेकिन एक युवक का शव आज नदी से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच जारी है।

0
Report
Baghpat250609blurImage

कोलकाता में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या पर बागपत में वकीलों का प्रदर्शन

Kuldeep ChauhanKuldeep ChauhanAug 22, 2024 05:19:55
Baghpat, Uttar Pradesh:

कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ बागपत में वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। वकीलों ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना आवश्यक है ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें।

0
Report