Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

औरैया कोतवाली पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

Jun 11, 2024 14:13:13
Auraiya, Uttar Pradesh

थाना कोतवाली ओरैया पुलिस द्वारा 02 नफर शातिर मोटरसाईकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। औरैया सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारीदी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAJESH MISHRA
Oct 25, 2025 13:34:05
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर में जिगना थाना के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के ठीक सामने ही दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व भी मारपीट होने पर दोनों पक्ष थाने पहुंचा था। एक रिपोर्ट दोनों पक्ष के बीच 15 अक्टूबर 2025 को जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में झगड़ा हुआ था और दोनों ने अपनी शिकायत थाने पर दर्ज कराया था। आज आठ दिन बाद एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना थाने के बगल में हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और थाने में बैठा लिया। घटना के संबंध में ममता देवी पत्नी शिवनारायण ने आरोप लगाया कि उनके जेठ ने जानबूझकर विवाद शुरू किया। वहीं वरफी देवी और फूलकली देवी ने बताया कि झगड़े की जड़ जमीन के बंटवारे को लेकर है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 25, 2025 13:33:35
Ajmer, Rajasthan:आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं. वह अजमेर पहुंचे उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की और अमन-चैन की दुआ मांगी। जियारत के बाद औलिया मस्जिद में शुक्राने की नमाज अदा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, अगर वे आज़ भी ज़िंदा हैं तो यह उनके चाहने वालों की दुआओं का असर है। आजम खान का अजमेर दरगाह में स्वागत हुआ, दरगाह के बुलंद दरवाजे पर उनकी दस्तारबंदी की गई. वे दरगाह कमेटी के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने यादगार डायरी में अपनी बात लिखी। डायरी में ख्वाजा साहब की रहमत और समर्थकों के प्यार का जिक्र किया। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकलते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग selfie ले रहे थे। सुरक्षा के बीच यह सिलसिला लगभग 30 मिनट तक चला। आजम खान ने कहा ख्वाजा साहब दरगाह आस्था का केंद्र है, जो देश में भाईचारा और तरक्की की दुआ मांग रहा है। उन्होंने राजनीति जीवन और स्वास्थ्य के बारे में कहा, जो बीत गया सो बात गई; अब सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने समाजवादी पार्टी की एकजुटता पर जोर दिया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी। देश को एकता की जरूरत है, धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चलेगा। आजम खान की सुरक्षा के कारण अजमेर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे; दरगाह परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात था और वीआईपी मूवमेंट के कारण यातायात प्रभावित रहा। यात्रा के राजनीतिक महत्व पर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिशें जारी हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 25, 2025 13:33:17
Jaipur, Rajasthan:जल जीवन मिशन में पहली बार निजी कंपनियां 5 बडे प्रोजेक्ट संभालेगी. जलदाय विभाग पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी (हेम) मॉडल पर बड़ी कंपनियों को देने जा रहा है. निजी कंपनियां 18,879 करोड़ के प्रोजेक्ट संभालेगी. जल जीवन मिशन के तहत 5 हजार गांवों में हेम मॉडल से 4.20 लाख घरेलू नल कनेक्शन किए जाएंगे. हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पीपीपी मॉडल है. 20 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलेगा. विभाग प्रोजेक्ट का कुल 40 फीसदी निवेश करेगा, जबकि शेष 60 फीसदी राशि सफल ठेकेदार द्वारा निवेश की जाएगी. ठेकेदार को अपनी निवेश राशि 10 वर्षों की अवधि में 20 किस्तों के माध्यम से एन्युटी भुगतान के रूप में वापस की जाएगी. इन प्रोजेक्ट में लागू होगा हाइब्रिड एन्युटी मॉडल- जila ............... लाभान्वित गांव..... प्रोजेक्ट..........अनुमानित लागत करौली, सवाई मोधापुर....... 1426 ....... चंबल नदी ........ 3066 करोड़ अलवर,भरतपुर ....... 1237 .......चंबल नदी......... 4813 करोड़ धौलपुर,भरतपुर ........ 470 ..... काली तीर ......... 606 करोड़ चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़ राजसमंद,उदयपुर ......... 1473 .......जाखम डैम......... 3266 करोड़ सीकर,झुंझुनूं ........... 394 ........इंदिरा गांधी नहर.... 7125 करोड़ 10 साल तक निजी कंपनी करेगी संचालन- माना जा रहा है कि हेम मॉडल से जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए प्रारंभिक वित्तीय आवश्यकता कम हो जाएगी. जलापूर्ति परियोजनाओं का संचालन और रखरखाव 10 वर्षों तक उसी ठेकेदार द्वारा किया जाएगा जिसने इन प्रोजेक्ट में निवेश किया. 11 जिलों में इन प्रोजेक्ट पर काम होगा.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 25, 2025 13:32:46
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 25, 2025 13:32:22
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर खबर लोकेशन-खंडार बहरावंडा खुर्द क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली। खेत में काम करते समय सांप के काटने से घायल हुई महिला को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय पहले झाड़-फूंक करवाने वाले बाबा के पास ले गए। इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई और जिला अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो महिला की जान बच सकती थी। इधर, महिला के घर तक सांप पहुँच गया, पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तीन घंटे बाद भी नहीं पहुँची। ग्रामीणों ने खुद ही सांप को पकड़कर चंबल नदी घड़ियाल क्षेत्र में छोड़ दिया। खबर छाण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहरावंडा खुर्द कस्बे के पास कटार गांव में शनिवार सुबह 32 वर्षीय पिंकी शर्मा की सर्पदंश से मौत हो गई। पिंकी सुबह खेतों में चारा काट रही थी, तभी सांप ने उसे काट लिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और परिजनों को सूचना दी; परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक करने वाले बाबा के पास चले गए, जहाँ उसकी तबीयत और बिगड़ गई। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सांप महिला के घर तक पहुँचा गया, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को कई बार फोन किया, पर रेस्क्यू टीम तीन घंटे बाद भी नहीं पहुँची। अंततः ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर चंबल नदी में छोड़ दिया। छाण चौकी प्रभारी दौलत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर महिला को तुरंत अस्पताल लाया जाता तो एंटीवेनिन इंजेक्शन से उसकी जान बचाई जा सकती थी। यह घटना अंधविश्वास और लापरवाही की भयावह मिसाल है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 25, 2025 13:32:03
Noida, Uttar Pradesh:Updated content for readability: TOPS: 1. वक्फ़ ज़मीन पर कब्ज़े की साजिश — वक़्फ़ बोर्ड करेगा कार्यवाही, भू-माफिया बेखौफ! 2. अबू सुफियान के तीन-तीन लेटर बेअसर — जयपुर में वक्फ़ ज़मीन क्या हो गई हज़म! 3. होटल हेरिटेज के निवासी है FIR मैं हैं दर्ज होटल का नाम अब बदल गया है होटल अमराह कर दिया गया है — FIR में बड़े खुलासे के संकेत! 4. वक्फ़ बोर्ड ने नहीं दर्ज की FIR — वक़्फ़ सिस्टम की नींद टूटी! 5. 50 करोड़ की वक्फ़ ज़मीन पर बसी कॉलोनी — दो चालान पेश, कई जांचें जारी! 6. धार्मिक संपत्ति की लूट — क्या वक्फ़ बोर्ड के भीतर से मिलीभगत? 7. ED और ACB करेगा अब जाँच — जयपुर की इस ज़मीन पर करोड़ों का खेल! 8. अबू सुफियान के आदेश हवा में — 25 बीघा वक्फ़ ज़मीन गायब! 9. वक्फ़ ज़मीन के नाम पर गोरखधंधा — भूमाफियाओं का गठजोड़ उजागर होगा उजागर! 10. सवाल उठे: क्या वक्फ़ बोर्ड खुद अपनी ज़मीन नहीं बचा पा रहा? वक्फ़ ज़मीन विवाद: बोर्ड की कमजोरी या प्रशासनिक चुप्पी? जयपुर। जमीयतुल हिदाया, सड़वा, रामगढ़ रोड, अचरोल गृह निर्माण, और सूरज पोल गृह निर्माण सोसाइटी ने किएगई -पट्टे जारी वक्फ़ बोर्ड ने लिखे लेटर इन सोसाइटी को वक्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबू सुफियान चौहान ने इस धार्मिक भूमि पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार , पुलिस और नगर निगम को कई बार पत्र भेजे, मगर अब तक ज़मीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। FIR में निसार और ज़ाकिर, जो होटल हेरिटेज के निवासी है और अन्य कई और लोगो नाम दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दो मामलों में चालान पेश किए जा चुके हैं, जबकि बाकी शिकायतें अभी जांच के दायरे में हैं। विवाद वक्फ़ ट्रिब्यूनल में भी लंबित है, जहाँ यथास्थिति बनाए रखने की मांग की गई है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लगभग 50–60 करोड़ रुपये की वक्फ़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों का खेल लंबे समय से चल रहा है — और इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते है यह पूरे मामले में ED से भी जांच की माँग की जा सकती है , ताकि यह पता चल सके कि कहीं वक्फ़ ज़मीन से जुड़ा यह विवाद वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध पैसे से तो नहीं जुड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई तो बची हुई लगभग 50 बीघा भूमि भी हाथ से निकल जाएगी। वक्फ़ बोर्ड का कहना है कि वह कानूनी कार्रवाई कर रहा है, और उन्होंने अचरोल गृह निर्माण और सूरज पोल गृह निर्माण को भी कई बार लेटर भेजे हैं, ताकि अवैध पट्टो का खेल रोका जा सके मगर अब ज़रूरत है कि राज्य सरकार और जांच एजेंसियां खुद संज्ञान लें, ताकि धार्मिक संपत्तियों को भू-माफिया से बचाया जा सके। रिपोर्टर ऑन-ग्राउंड एंकर क्लोजिंग लाइन: “दो चालान पेश हो चुके हैं, कई FIRs जांच में हैं और मामला ट्रिब्यूनल में लंबित है। लेकिन जब करोड़ों की वक्फ़ संपत्ति पर कब्ज़े के आरोप हों — तो क्या सिर्फ़ कागज़ी कार्रवाई काफी है? क्या अब वक़्त नहीं आ गया कि ED और राज्य एजेंसियां इस पूरे प्रकरण में खुलकर जांच करें?”
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 25, 2025 13:31:28
Katihar, Bihar:मनिहारी उत्तरवाहिनी गंगा नदी घाट पर नहाय खाय के दौरान करीब पाँच लाख से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से पहुँचे सैकड़ों लोगों ने गंगास्नान किया बिहार में चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का महापर्व छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी हैं । कटिहार के मनिहारी उत्तरवाहिनी गंगा नदी घाट पर नहाय खाय के दौरान करीब पाँच लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी । खास बात तो यह हैं कि आस्था के महापर्व में सिर्फ कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के श्रद्धालुओं ने ही ना केवल शिरकत किया बल्कि पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से पहुँचे सैकड़ों लोगों ने गंगास्नान किया । वहीं कटिहार के मनिहारी गंगाघाट पर नहाय खाय के मौके पर श्रद्धालुओं का गंगास्नान को हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान ' हर हर गंगे ' के जयकारों से आसमान गूँज उठ उठा। श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी बड़े मुहिम के तौर पर तैयारियाँ की । मनिहारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बताते हैं कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गंगाघाट के किनारे बैरिकेडिंग के साथ चौबीस घंटे पर्याप्त संख्या में गोताखोरों के अलावा आपदा मित्र और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है । छठ महापर्व मूलतः सूर्य की आराधना का त्यौहार हैं और बिहार समेत देश के अन्य हिन्दी भाषी राज्यों में इसका विशेष महत्व हैं । हिन्दू धर्म के देवताओं में सूर्य ऐसे देवता हैं जिन्हें मूर्त रूप में देखा जा सकता हैं । सूर्य की शक्तियों का मुख्य स्रोत उनकी पत्नी उषा और प्रत्युषा हैं । छठ में सूर्य की आराधना के साथ साथ दोनों शक्तियों की संयुक्त आराधना होती हैं ।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 25, 2025 13:31:11
Patna, Bihar:Patna\n\nराजद के मंच से वक्फ को लेकर खुला ऐलान किया गया जिसके बाद भाजपा और जदयू ने इसपर प्रतिक्रिया दी है...\nभाजपा ने कहा की लालू परिवार नहीं चाहते हैं कि मुसलमान क़ौम आगे बढ़ें ये नहीं चाहते कि मुसलमान नौजवान रोज़गार पाए क्योंकि इन लोगों को अगर रोज़गार मिल गया तो लालू प्रसाद यादव का ग़ुलाम कौन बनेगा झोला कौन भरेगा इसलिए इन लोगों ने लगातार मुसलमानों को पीछे रखने का काम किया है NDA सरकार ने मुस्लिम समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया...\n\nआज RJD के लोग इसका विरोध कर रहे हैं यह स्पष्ट हो जाता है ये नहीं चाहते मुसलमान समाज तरक़्क़ी करे..\n\nजदयू ने कहा कि राजद नेताओं को यह बताना चाहिए वक्फ की ज़मीन को उनके पार्टी के नेताओं ने गया में मुंगेर में पटना में क़ब्ज़ा कर रखा है उसको कब छोडेंगे... लोगों को गुमराह करने की कोशिश एक ऐसे बिल के बारे में जिसको पार्लियामेंट में पास किया गया सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर चर्चा चल रही है बिहार के मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है\n\nमुसलमान आज सवाल कर रहा है कि आपने वोट तो लिया लेकिन हमारी फिक्र नहीं कि मुसलमानों को डराकर वोट लिया\nआज ही तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता यही कर रहे हैं उनको याद रखना चाहिए बिहार की जनता बिहार के मुसलमान राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन की हक़ीक़त को समझ चुकी है....\n\nकांग्रेस ने कहा कि अभी चुनाव का वक्त है और चुनाव के बाद इन तमाम बिंदुओं पर फैसला लिया जाएगा अभी से ही इन सभी मामलों पर किसी प्रकार की टिका टिप्पणी करना उचित नहीं....
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 25, 2025 13:30:41
Noida, Uttar Pradesh:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की कनविक्टेड लालू यादव के राजकुमार चार्जशीटेड तेजस्वी यादव आजीवन सीएम इन वेटिंग ही रहेंगे रोहित ने कहा की बिहार की जनता चार्जशीटेड तेजस्वी यादव से पूछ रही है की 1990 से 2005 तक जब इनके पूज्य माता पिता बिहार के मुख्यमंत्री थे तो सीएम हाउस का उपयोग किडनैपिंग उद्योग के कार्यालय के रूप में क्यों होता था रोहित ने कहा की बिहार की जनता नरसंहार युग के लिए लालू परिवार को कभी माफ नहीं करेगी रोहित ने कहा की पिछड़ा,अतिपिछड़ा,दलित,महादलित और ग़रीब वर्ग के लोगों का जमीन राजद की सरकार में कब्जा हुआ उस पर बिहार की जनता तेजस्वी यादव से हिसाब पूछ रही है रोहित ने कहा की बिहार का बच्चा,बूढ़ा जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ा है रोहित ने कहा की बिहार की जनता के विशेष आशीर्वाद से 14 नवंबर को प्रचंड बहुमत से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 25, 2025 13:22:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे ने निर्माण कार्य के दौरान शिव मंदिर और धूनी की जगह को बिना सूचना के ही तोड़ दिया जिससे हिंदू समाज में भयंकर आक्रोश देखने को मिला और मांग की गई कि 2 घंटे में यदि इसे बनकर तैयार नहीं किया जाएगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और विकास कार्य को रोका जाएगा। बताया गया कि एक निजी कंपनी के ठेके के द्वारा वाहन परिसर का निर्माण किया जा रहा है प्लेटफार्म नंबर 6 के पास भोपाल रेलवे स्टेशन के पास यह निर्माण कार्य जारी है। इसके बाद बिना सूचना के वहां बने चबूतरे पर शिव भगवान की मूर्तियाँ और वहां पर धुनी बनाई हुई थी जिसे तोड़ा गया है, जिसके बाद हिंदू उत्सव समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आक्रोश जताया और सड़क चक्का_jam करने के लिए पहुंचे, पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने समझाईश दी। कंपनी की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा。
1
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Oct 25, 2025 13:22:39
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर जिले के ग्राम देवारी की शासकीय हिंदी माध्यमिक प्राथमिक शाला में बच्चों से नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है, और आरोप स्कूल के ही शिक्षक ज़बूर अहमद तड़वी पर लगाया गया है, बच्चों के परिजन और हिन्दू जागरण मंच ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए। जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर बच्चों और परिजन के बयान लेकर शिक्षक को निलंबित कर दिया है। परिजनों ने बताया कि दीपावली की छुट्टी में बच्चे घर पर योगाभ्यास कर रहे थे और नमाज की स्टेप दिखी; शिकायत के बाद स्कूल में कार्रवाई शुरू हुई। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक ने शिक्षक को शिक्षकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।
1
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Oct 25, 2025 13:22:24
Mahasamund, Chhattisgarh:एंकर-महासमुंद शहर के रायपुर रोड स्थित बालाजी होटल में जुआ खेलते 17 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस ने 23 अक्टूबर की रात लगभग 1.30 बजे की थी, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने होटल की तीसरी मंज़िल पर दबिश दी और कई रसूखदार व्यक्तियों को रंगे हाथों ताश के दांव-पेंच लगाते हुए पकड़ा था।। मौके से पुलिस ने ₹7 लाख 64 हजार नगद, 19 मोबाइल फोन, 10 मोटरसायकल और 52 पत्तों का ताश सेट बरामद कियाथा। बता दें कि, बालाजी होटल में लंबे समय से होटल की आड़ में जुआ खेलने का सिलसिला जारी था। शिकायतों के बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और देर रात छापा मारकर सभी को गिरफ्तार किया। सिटी कोतवाली पुलिस ने बालाजी होटल को आज सील कर दिया है, साथ ही होटल मालिक अजय नायडू के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
3
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top