Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला में शवदाह गृह की मांग, विधायक से तेजवीर की खास मुलाकात

Sept 26, 2024 06:25:31
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा जनपद के गजरौला ब्लॉक के गंगा धाम तिगरी में विद्युत शवदाह ग्रह के निर्माण की मांग को लेकर समाजसेवी तेजवीर सिंह अलुना ने शिक्षक विधायक डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों से मुलाकात की और उन्हें गजरौला की विभिन्न समस्याओं के संबंध में भी अवगत कराया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 02, 2025 09:38:57
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों का आंदोलन। आंदोलन कर रहे विस्थापित रैयतों ने ईस्टर्न इंडिया सीमेंट के एथनॉल फैक्ट्री के गेट को अनिश्चितकालीन के लिए किया जाम। बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के बीयाडा का है मामला। बताये चले कि वियाडा बालीडीह थाना क्षेत्र का औद्योगिक क्षेत्र है जहां छोटे-छोटे फैक्ट्री लगा हुआ है वर्तमान में यह जियाडा के नाम से जाना जाता है। यहां जब जमीन अधिग्रहण किया गया था तो रैयतों को नौकरी और मुआवजा की बात कही गई थी जिसको लेकर विस्थापित समय-समय पर लगातार आंदोलन करते रहे हैं। विस्थापित रैयत आज बड़ी संख्या में जुटे और कंपनी के गेट के पास अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गए। आंदोलन कर रहे विस्थापित रैयत का मांग है कि ईस्टर्न इंडिया कंपनी के द्वारा बार-बार वादाखिलाफी किया जाता है जिसको लेकर आज आंदोलन करना पड़ा और जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा। रैयतों का कहना है कि पिछली बार जब कंपनी से वार्ता हुई थी तो कागजात के आधार पर 17 रैयत का वेरिफिकेशन में सही पाया गया गया था। लेकिन अब कंपनी के द्वारा फिर एक शर्त रख दिया गया और खाता वाइस नियुक्ति की बात कंपनी के द्वारा की गई। ऐसे में बार बार हमें वार्ता और कागज के नाम से छला जा रहा है जो अब नहीं चलेगा। बाइट अविनाश कुमार, रैयत विस्थापित सह भाजपा नेता।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 02, 2025 09:38:15
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 02, 2025 09:37:34
Bharatpur, Rajasthan:रूपवास (भरतपुर) रसद विभाग ने जब्त किए 32 घरेलू सिलेंडर, टीम को देखकर व्यापारी दुकान छोड़कर भागा, अवैध रूप से कर रहे सिलेंडर का व्यापार... एंकर--भरतपुर के रूपवास में रसद विभाग ने अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर बेचने और अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। रसद विभाग की टीम ने 3 दुकानों से 32 सिलेंडर जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक व्यापारी दुकान छोड़कर ही भाग गया। कई दिनों से रसद विभाग को अवैध सिलेंडर व्यापार की शिकायत मिल रहीं थी। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे पास कुछ शिकायतें मिल रही थीं। रूपवास कस्बे में बस स्टैंड के पास कुछ व्यापारी दुकानों में सिलेंडर इकट्ठे कर अवैध रूप से सिलेंडर बेचने के व्यापार कर रहे हैं। जिसके बाद रसद विभाग की पूरी टीम आज कार्रवाई के लिए रूपवास कस्बे में पहुंची। कार्रवाई के दौरान सिंघल इंटरप्राइजेज दुकान से 12 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक दुकान छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। दुकान से सिलेंडर तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया है। इसी के पास सतीश किराना स्टोर से 19 सिलेंडर जब्त किए गए हैं। अशोक एंटरप्राइजेज से 1 घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया है। सभी सिलेंडर को इंडियन गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। तीनों व्यापारी अवैध रूप से एक गैस भरते थे सिलेंडर बेचते थे। बाईट--प्रदीप कुमार शर्मा प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 02, 2025 09:37:19
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ का वकीलों ने किया सम्मान SIR के गणना प्रपत्रों की डिजिटलाइजेशन में चौमूं टॉप फर्स्ट जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा में हुआ शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन बार एसोसिएशन ने भी SDM दिलीप सिंह का किया सम्मान तो वहीं सोशल मीडिया पर भी SDM की लोग कर रहे तारीफ देर शाम को काम पूरा होने के साथ DJ की धुन पर थिरकते नजर आए थे SDM SDM दिलीप सिंह में दिया तनाव मुक्त होकर काम करने का संदेश विओ01-SIR के दबाव वाले काम में जहाँ प्रदेशभर के बीएलओ परेशान रहे, वहीं चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने शुरुआत से ही साफ कर दिया था—काम में तनाव नहीं, टीमवर्क रहेगा। बीएलओ की छोटी–बड़ी हर समस्या का तत्काल निस्तारण किया गया।तकनीकी दिक्कतों पर त्वरित सपोर्ट, निरंतर मॉनिटरिंग और सकारात्मक माहौल ने काम को आसान बना दिया। विओ02-इसी टीमवर्क का असर रहा कि चौमूं विधानसभा ने 100% गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन समय से पहले पूरा कर दिया… और पूरा जयपुर जिला पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न भी अनोखा रहा। SDM दिलीप सिंह ने रात को सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। डीजे की धुन पर कर्मचारी झूमते दिखे, और एसडीएम भी खुद को रोक नहीं पाए—टीम के साथ जमकर नाचते नजर आए।यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विओ 03 -उधर, आज चौमूं बार एसोसिएशन ने भी SDM दिलीप सिंह राठौड़ का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।वकीलों ने जिले में प्रथम स्थान पर पहुंचाने के लिए एसडीएम और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।सोशल मीडिया पर भी ‘चौमूं मॉडल’ की जमकर सराहना हो रही है。 फायनल विओ--जहाँ SIR का काम कई जगह तनाव का कारण बना… वहीं चौमूं उपखंड ने यह साबित कर दिया कि संवेदनशील नेतृत्व, टीमवर्क और सकारात्मक माहौल से हर मुश्किल आसान हो सकती है। SDM दिलीप सिंह राठौड़ और उनकी टीम की यह उपलब्धि अब पूरे जिले में एक प्रेरणा बन गई है。 बाइट -दिलीप सिंह राठौड़ SDM चौमूं बाइट हेमराज ,वकील बाइट पीटीसी प्रदीप सोनी
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 02, 2025 09:36:56
Delhi, Delhi:Reforms initiated by LG lead to massive bonanza for DDA. 20th Round of E-Auction for 81 plots in different categories fetch Rs. 1494.67 Crores against the reserve price of Rs. 629.19 Crores. Industrial, Commercial and Group Housing Plots a runaway success; Institutional and Residential Plots also receive massive response. Thanks to far reaching reforms initiated by Delhi LG, VK Saxena, the 20th round of e-Auction of plots in different categories like Residential, Group Housing, Commercial, Industrial and Institutional, conducted by DDA, between 21.11.2025 and 27.11.2025, has received an unprecedented overwhelming response. Against the reserve price of Rs. 629.19 Crores for 81 plots, which were placed in e-Auction, DDA has received a whopping Rs. 1494.67 Crores. For 41 plots under the Industrial Land Category, DDA received H1 bids amounting to a total of 272.39 Crores as against reserve price of Rs 53.08 Crores, which was 413.10% above the reserve price. Similarly, for 10 plots of Institutional Land, with the reserve price was Rs 224.80 Crores, DDA received highest bids amounting to a total of Rs 307.71 Crores. For 17 plots of residential land, the reserve price was Rs 52.05 Crore against which a sum of Rs 166.06 Crore was received as highest bids, 219% above the reserve price. For 10 plots in the Commercial category, having reserve price of a total of Rs 44.32 Crore, DDA received H1 bid amounting to Rs 106.02 Crore, 139% above the reserve price. Group Housing Plots, put for e-Auction witnessed extremely high competition. For 02 plots of Group Housing located in Sector 27, Dwarka, the reserve price was Rs 254.94 Crore for which highest bids amounting to a total of Rs 642.49 Crore were received. This robust rise in highest bids in various categories has been a direct result of pragmatic decisions taken by the LG and the Authority, based on extensive ground survey, stakeholder consultation and infrastructure augmentation undertaken by the DDA. In the Commercial Category, where plots could not be sold despite being put up for auction on several occasions, the overwhelming response this time is a result of the decision to reduce the reserve price multiplication factor from the earlier factor of 2 to 1.5. (Earlier, the reserve price used to be two times the circle rate, which was brought down to 1.5 times). The LG had set up a task force in December, 2024 to see the reasons behind the Commercial plots not being sold and suggest measures to address this. The earlier practice resulted in an extremely high entry barrier, deterring participation of bidders. The decision of lowering the reserve price multiplication factor resulted in much wider participation, which led to inter-category competition in the e-Auction. As a result of this, bids exceeded even the reserve price at the earlier factor of 2. Wider participation led to market forces discovering the correct market price. In the Institutional Category, the reserve price multiplication factor was brought down from the earlier 0.75 to 0.6. In the Industrial and Residential Category, the robust response can be attributed to DDA offering plots after doing a detailed need gap analysis in various areas. In the Group Housing Category, the robust H1 bidding can be directly attributed to massively improved infrastructure in the Dwarka area by way of developments like the UER, Bharat Vandana Park and better overall amenities.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 02, 2025 09:36:41
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू तारानगर अस्पताल में जेबतराशी, बुजुर्ग के 50 हजार रुपये लेकर युवक फरार तारानगर के राजकीय मिंत्री अस्पताल से गाँव सोमसीसर निवासी बुजुर्ग भूराराम शर्मा के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे देवीलाल जोशी के चेंबर में जेबकतरी की वारदात हुई। बुजुर्ग अपनी माता लक्ष्मी देवी को दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे और देवीलाल जोशी के चैंबर में डॉक्टर देवीलाल को एक्सरे दिखा कर वापिस जाने लगे। इसी दौरान पास में खड़े एक युवक ने उनकी जेब से ₹50,000 नकद निकाल लिये और मौके से फरार हो गया। भूराराम के अनुसार, उनकी जेब में कुल एक लाख रुपये थे, जिनमें से आधी राशि युवक निकालकर भाग गया। घटना का पता चलने पर उन्होंने तुरंत तारानगर पुलिस को सूचना दी。 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है。 बाइट भूराराम शर्मा पीड़ित
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 02, 2025 09:35:18
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’. नूंह एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक पूरे हरियाणा में ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जिला नूंह में ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ की शुरुआत की गई है ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत नूंह पुलिस द्वारा गाँव-गाँव, शहर-शहर नशेडी, जुआरी, सटोरिओ और आवारागर्दो के अड्डो की पहचान कर वहां पर दबिश देकर उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जा रही है। ऐसे अड्डो में कॉम्बिंग ऑपेरेशन चलाए जा रहे है तथा सुबह-शाम पुलिस गश्त की जा रही है । एसपी ने कहा कि सिविल प्रशासन के सहयोग से ऐसे स्थानों की साफ सफाई कराई जा रही है । गाँव/शहरों के अंधरे रास्तों में, जहां से माँ बहनो का आना जाना होता है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर संबंधित विभाग की सहायता से लाईट लगवाने की व्यावस्था की जा रही है और वहां पर पुलिस द्वारा लगातार गश्त कराई जा रही है । सर्दी के मौसम को मद्देनज़र रखते हुए ऐसे लोग जिनके पास घर-कम्बल नहीं है, की पहचान कर समाजसेवी संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित करके एवं सरकार की योजना अनुसार संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके उनके रहने एवं उनको कम्बल उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराने के प्रयास किये जा रहे है तथा इसी प्रकार भूखे-प्यासे लोगों की पहचान कर उनके लिए समाजसेवी संस्थाओ से समन्वय स्थापित कर व अन्य के माध्यम से उनको भोजन-पानी की व्यवस्था कराई जा रही है । इसके अतिरिक्त नूंह पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडॉउन के दौरान सफलता हासिल करते हुए जघन्य अपराधों में चिन्हित 49 अपराधियों सहित अन्य अपराधों में संलिप्त कुल 379 अपराधियों (जिसमें करीब 40 अन्य जघन्य अपराधी) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है । इसके अतिरिक्त 07 अपराधियों पर संगठित अपराध की धारा लगाई गई तथा 01 आरोपी की जमानत भी रद्द करवाई । वहीं 14 आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलकर 11 आरोपियों के खिलाफ निवारक कार्यवाही की गई । इसके अतिरिक्त साईबर अपराधियों पर प्रहार करते हुए कुल 59 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी भी जो अपराधी फरार हैं, उन पर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं । भविष्य में भी गंभीर अपराधियों और नशा तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। Byte :- राजेश कुमार एसपी नूंह।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Dec 02, 2025 09:34:44
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज भारत नेपाल सीमा से सटे खैराटी गांव के बूथ संख्या 85 में लगभग 90 से अधिक ऐसे नाम मिले जो गांव से संबद्ध नहीं बताए जा रहे हैं. बीएलओ ने सार्वजनिक जगह पर चस्पा किया. ज्यादातर लोग नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एंकर : महाराजगंज जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया युद्ध स्तर से चल रहा है और बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र घर घर भरवाया जा रहा है. नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भारत नेपाल के सरहद पर स्थित खैराटी गांव में SIR के तहत गणना प्रपत्र भरवा रहे बीएलओ को बूथ संख्या 85 पर लगभग 90 ऐसे मतदाताओं के नाम चस्पा कर सार्वजनिक किए गए हैं जिनका गांव से कोई ताल्लुक नहीं बताया जा रहा है. जी मीडिया की टीम ने गांव में पहुंचकर इस पूरे मामले की तफ्तीश की तो खैराटी गांव की बीएलओ सरोज ने बताया कि उनके बूथ पर 1041 वोट है और 600 लोगों का गणना प्रपत्र बनाए जा चुके हैं लेकिन लगभग 90 के आसपास ऐसे नाम हैं जिनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है साथ ही साथ गांव में भ्रमण करने के बाद भी उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है जिसके कारण गांव के ही सार्वजनिक जगह पर ऐसे नाम का चस्पा किया गया है. बीएलओ ने बताया कि 99 वोट ऐसे हैं जो फर्जी है या नेपाल के हैं क्योंकि उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है और ना ही गांव में उनके घर का पता चल पा रहा है वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि एक विशेष समुदाय के लोग जो नेपाल समेत अलग-अलग जगह पर रहते हैं और सिर्फ वोट डालने आते हैं और ये सभी फर्जी हैं. ऐसी लोगों की सूचना उप जिलाधिकारी नौतनवा को दे दी जाएगी जिससे जो कार्रवाई होनी होगी उसको किया जाएगा.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 02, 2025 09:34:26
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की भक्ति से प्रभावित होकर भक्ति मार्ग पर गया बेटा, कैंसर पीड़ित माता–पिता की गुहार का वीडियो वायरल; प्रेमानंद महाराज से लगाई मदद की पुकार मथुरा। आध्यात्मिक नगरी वृंदावन में एक मार्मिक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर गहराई से चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर एक युवक ने अपना जीवन भक्ति मार्ग को समर्पित करने का निर्णय लिया, लेकिन इस निर्णय ने उसके कैंसर से पीड़ित माता–पिता को भावनात्मक रूप से अंदर तक झकझोर दिया। दोनों की करुणा भरी अपील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। परिवार के अनुसार, उनका इकलौता बेटा परमानंद महाराज के प्रवचनों को सुनने के बाद गहराई से प्रभावित हुआ। माता–पिता उसे दर्शन कराने वृंदावन लाए थे। पिता ने बताया कि उन्होंने पुत्र को गुरु दक्षिणा भी दिला दी, परंतु कुछ ही दिनों बाद बेटा घर छोड़कर वृंदावन लौट आया और प्रेमानंद महाराज की शरण में रहने का निर्णय ले लिया। इसी बीच माता–पिता ने खुलासा किया कि वे दोनों कैंसर से पीड़ित हैं और पुत्र के सहारे ही जीवन का संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में बेटे का अचानक भक्ति मार्ग अपनाकर घर से दूर हो जाना उनके लिए असहनीय हो गया। माता–पिता का दर्द वीडियो में साफ झलकता है, जहाँ वे महाराज से कहते दिखते हैं— “महाराज जी! आप स्वयं कहते हैं कि मां–बाप की सेवा सबसे बड़ी सेवा है, पर हमारा बेटा हमें छोड़कर राधा रानी की सेवा में लग गया है। उससे कहिए वह घर लौट आए。” प्रेमानंद महाराज से बेटे को समझाकर वापस भेजने की यह भावुक गुहार पूरे सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रही है। कई लोग इसे भक्ति और परिवार के बीच संतुलन, गुरु–शिष्य संबंध, और मां–बाप की सेवा जैसे मूल्यों से जोड़कर देख रहे हैं। वृंदावन के साधु–संतों व भक्त समुदाय में भी इस मामले को लेकर चर्चा है। लोग आशा कर रहे हैं कि युवक अपने आध्यात्मिक मार्ग और परिवार की जिम्मेदारी के बीच सही निर्णय लेगा और माता–पिता को संबल देगा।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Dec 02, 2025 09:33:54
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुलडोजर एक्शन से नाराज लोगों ने कार्रवाई के दौरान विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर रोड़ेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया है। दरअसल नई सरकार के गठन और सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई बेगूसराय में शुरू की गई जिसमें शहर के लोहिया नगर से लेकर जेल गेट तक एन एच 31 और रेलवे लाइन किनारे बसे सैकड़ो झोपड़पट्टी और दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। इस दौरान विरोध कर रहे हैं एक युवक को पुलिस ने पकड़ा इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी इसके बाद पुलिस ने भी लोगों को खदेड़ते हुए पिटाई की। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर लाठी डंडे ईट पत्थर लिए महिला पुरुष विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इस दौरान एक युवक को पुलिस खींच कर ले जा रही है इसके बाद हंगामा हुआ और रोड़ेबाजी की गई इसके बाद पुलिस ने भी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ कर बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया है। दरअसल करीब तीन दशक से ज्यादा से समय से एन एच और रेलवे लाइन किनारे से सैकड़ो लोग सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं इसी को आज खाली करने के लिये नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम डीएम तुषार सिंगल के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी और दो जेसीबी के सहारे अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान झोपड़ी नुमा घर को तहस-नस किया गया। इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ अतिक्रमणकारियों महिलाओं ने रो-रो कर बताया कि सरकार ने समय नहीं दिया नोटिस दिया समय नहीं दिया इसलिए विरोध किये हैं रोड़ा पत्थर चलाकर अतिक्रमण रोकने का काम किए हैं हालांकि विरोध प्रदर्शन के बावजूद से 100 से ज्यादा झोपड़ी नुमा घर और दुकानों को जेसीबी के सहारे तोड़ा गया है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 02, 2025 09:33:27
Churu, Rajasthan:बीदासर। बीदासर के वकीलों ने किया कोर्ट कार्य बहिष्कार, कुड़ी थाने के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग, न्यायिक मजिस्ट्रेट और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, चूरू के बीदासर में आज बार संघ के अधिवक्ताओं ने कोर्ट कार्य का बहिष्कार नारेबाजी की। जिसके बाद सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट और एसडीएम को ज्ञापन देकर जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने के दोषी पुलिकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में लिखा कि कुड़ी भगतासनी थाने के एसएचओ सहित पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता भरतसिंह और उनके सहयोगी वकीलों के साथ थाने में मारपीट ओर हमला किया। जिसका बार संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज कोर्ट कार्य का बहिष्कार किया गया और जल्द कार्यवाही की मांग की गई。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top