अमरोहा नगर में तेज रफ्तार का कहर, बाइक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में कैद हादसा
अमरोहा के आजाद मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का खतरनाक नज़ारा देखने को मिला। सड़क पर कार मोड़ते वक्त पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।