सुल्तानपुर हाईवे पर निगोहा गांव के पास एक कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में 60 वर्षीय राम प्रसाद, निवासी करामत मंजहला बैतोरा, गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी फुरसतगंज लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एकंर -नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत के हजारो लोग फंसे हुए और भारत के PM मोदी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे है तो वह छतरपुर एमपी के भी 4 परिवार नेपाल में फंसे हुए है जिसमे बच्चो सहित 14 लोग सामिल है,छतरपुर के परिवार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित बाहर निकलवाने की गुहार लगाई है,नेपाल में लगातार हिंसा,विद्रोह बढ़ता जारहा है और फसे हुए लोगो मे डर का माहौल भी बना हुआ,हिंसा के दौरान भीषण आग जानि तोड़फोड़ के साथ कई लोगो के मरने की खबरे भी आरही है,वही नेपाल घूमने गए छतरपुर के 4 परिवार नेपाल हिंसा के बीच एक होटल में फंसे हुए है,जिसमे कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी ने रहने बाले व्यापारी पप्पू मातेले ,ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल,गुड्डू अग्रवाल गल्ला मंडी,एक कुशवाहा परिवार भी इसी ग्रुप के साथ मौजूद है जो नेपाल के काठमांडू में फस चुके है और अब लगातार डर सता रहा है,तो वही काठमांडू के होटल में फंसे छतरपुर के निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा आग जानि का वीडियो बनाकर भेजा है
बीडीओ -निदेश अग्रवाल-ट्रांसपोर्ट कारोबारी
बाईट-ललिता यादव -विधायक
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के जोहड़ी गांव में एक जागरण कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना 6 सितंबर की है जहां मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कार दिया जिसमे कई लोग घायल हुए है वही कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पर डेरा डालकर कार्रवाई की मांग की है फिलहाल एसपी ने मामले मे कार्रवाई का आस्वासन दिया है |
दरअसल मामला बिनोली थाना के जोहड़ी गांव का है जहां पप्पू पुत्र आशाराम ने अपने मकान पर जागरण का आयोजन किया था। जागरण स्थल को समतल करने के लिए वह ट्रैक्टर से मिट्टी ला रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर पड़ोसी की दीवार से टकरा गया। दीवार से दो-तीन ईंटें निकलकर गिर गईं। इस घटना के बाद पड़ोसियों ने पहले गाली-गलौज की। कुछ देर बाद जयवीर पक्ष के लोग बड़ी संख्या में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आ गए। उन्होंने पप्पू के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों के अनुसार घटना के बाद से उनके परिवार का सदस्य गौरव संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। वहीं पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर बागपत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है। एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बाईट :--- सोनू ( पीड़ित )
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं सी.पी. राधाकृष्णन जी को बधाई देता हूं. उनकी प्रचंड बहुमत से जीत हुई है...संविधान के आधार पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. हमें पूरा विश्वास है कि देश उनके नेतृत्व में अग्रसर रहेगा, प्रगति के पथ पर रहेगा...
अलीगढ़ ब्रेकिंग
खेरेश्वर मंदिर पर देव छठ मेले की आड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह परोसी गई अश्लीलता,
कार्यक्रम में महिला डांसरों ने लगाये अश्लील ठुमके,
कार्यक्रम में महिलाये और बच्चे भी मौजूद,
बच्चों के भविष्य पर पढ़ सकता है बुरा असर,
अश्लील डांस का वीडियो हो रहा जमकर वायरस
मंदिर कमेटी की देखरेख में हो रहा था कार्यक्रम
अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के खेरेश्वर मंदिर का मामला।
सरीला ..। खाद की किल्लत ने किसानो की तोड़ी कमर, एक एक खाद की बोरी के लिए करना पड़ रहा युद्ध जैसा संघर्ष, खाद केंद्रों पर किसानों को नहीं मिल रही खाद, खाद वितरण में किसानो के बीच तू तू मै में, किसानो ने खाद केंद्र प्रभारी पर अपने चहेतो को टोकन देने का आरोप, किसानो ने जमकर काटा हंगामा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए दो पुलिसकर्मी, सैकड़ों की संख्या में किसानो की भीड़ होने पर फैली अव्यवस्था, सरीला तहसील के मंडी में बांटी जा रही किसानो को खाद
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में रेप के आरोपियों से
पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी बरामद की
आरोपियों के पास से 2 तमंचे बरामद
मुस्लिम युवक ने अपना नाम शानू बताकर बदायूं की युवती को फंसाया
अपने पास बुलाकर कार में किया दुष्कर्म
आंवला थाना क्षेत्र की घटना।
ANCHOR....बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शानू पुत्र अतीक अहमद और आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मनौना शामिल हैं।
9 सितंबर को बदायूं निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर शानू ने शनि नाम बताकर उससे दोस्ती की। उसी दिन वह मनौना धाम घूमने आई, जहां शानू अपने साथी आरिफ के साथ वैगनआर कार में पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर बिसौली रोड ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में थाना आंवला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेवती मोड़ पर घेराबंदी की तो दोनों आरोपी कार समेत फरार होने की फिराक में मिले। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट नितिन कुमार, सीओ आंवला
रिपोर्ट - सन्तोष कुमार
स्लग - नेपाल में बवाल, श्रावस्ती बॉर्डर पर सुरक्षा अलर्ट।
एंकर - नेपाल में हुए बवाल और हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। श्रावस्ती जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। हर आने-जाने वाले की सख्ती से जांच की जा रही है। पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
नेपाल में हुई हिंसा और उपद्रव के बाद अब भारतीय सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। श्रावस्ती जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। एसएसबी और पुलिस के जवान बॉर्डर पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। सीमा पार से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। सिर्फ ज़मीन पर ही नहीं बल्कि आसमान से भी नज़र रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों के जरिए बॉर्डर इलाके पर खास निगरानी की जा रही है।
खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और कोई भी संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।
सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने खुद बॉर्डर का दौरा किया। अधिकारियों ने मौके पर जाकर सुरक्षा तैयारियों को परखा और ज़रूरी निर्देश दिए। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो कंपनी पीएसी समेत अतिरिक्त पुलिस बल भी बॉर्डर इलाके में तैनात कर दिया गया है।
यानी नेपाल में बवाल के बाद भारतीय सीमा पूरी तरह चौकन्ना है। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हर हाल में सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने में जुटी हैं।
बाइट - मुकेश चंद्र उत्तम - एडिशनल एसपी
स्लंग - बलिया मे दो दिन पहले हुई तेजाब कांड में आज हुआ युवक की हुई मौत, दो दिन बाद भी आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी ,तो परिजनों ने डीएम कार्यालय पर गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनांक-10-09-2025
Anchor - बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव मे दो दिन पहले एक युवक पर तेजाब फेककर जलाने के मामले में आज युवक राजेश तिवारी के वाराणसी इलाज के दौरान हुई मौत, तो आक्रोशित परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। डीएम कार्यालय पर तैनात सुरक्षा गार्डो पर भी मारपीट मोबाईल छिनने व बदसलूकी के परिजनों ने आरोप लगाया और कहां की 2 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई।
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रचंड में युवक को पहले बुलाया गया और लाठी डंडे से दबंगो ने मारा परिजनो पीटा फिर तेजाब फेंक दिया गया ।जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गये। आनंन फानन में परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया, वाराणसी दो दिन के इलाज के दौरान आज देर रात युवक की मौत हो गई जिस पर आक्रोशित परिजनों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे।
बाईट - परिजन
प्रदेश सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर लेटरल एंट्री की निर्णय का विरोध शुरू हो गया गया है। सरकार के निर्णय के खिलाफ आज उदयपुर के आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के शिक्षक सड़को पर उतर गए है। मेडिकल कॉलेज फैकल्टी में लेटरल एंट्री संबंधी आदेश का कड़ा विरोध किया। इस क्रम में राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
विरोध पर उतरे मेडिकल शिक्षकों ने बताया कि एनएमसी में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि 220 से अधिक बेड वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केवल नियमित प्रक्रिया से ही असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर स्तर तक नियुक्ति हो सकती है। प्रोफेसर स्तर पर सीधी नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद हाल ही में सरकार द्वारा जारी आदेश नियमों के विपरीत है।इस तरह की नियुक्तियां चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित करेंगी। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल इस आदेश को निरस्त करे। नही तो आने वाले समय मे आंदोलन को उग्र कोय जाएगा।
बाईट- तरुण रहलोत, सचिव, आरएमसीटीए
@devendra_jpr
राजसमंद के पिपलांत्री से बड़ी खबर,
विश्व प्रसिद्ध पिपलांत्री गांव इन दिनों एक अलग ही प्रकार की सुर्खियों में...
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए गंदे पानी के वीडियो से जुड़ा मामला,
पिपलांत्री गांव में बारिश के दिनों में एक दिन घरों में आया था मिट्टी युक्त गंदा पानी,
ऐसे में गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरल,
वीडियो वायरल होने के बाद अब पिपलांत्री की सरपंच और गांव के लोगों की प्रतिक्रिया,
कहा-गांव में पानी की नहीं है कोई समस्या,पांच साल से लगातार लोगों को मिल रहा पानी,
कुछ असामाजिक तत्व अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठी खबरें फैलाकर लोगों को कर रहे भ्रमित,
गांव में पानी सप्लाई करने वाले और ग्रामीण बोले-गांव को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास,
ऐसे में ग्रामीणों ने राजसमंद कलक्टर हसीजा को सौंपा ज्ञापन,पूरे मामले की जांच की उठाई मांग,
राजसमंद।
विश्व प्रसिद्ध पर्यावरण मॉडल गांव पिपलांत्री एक बार फिर से चर्चा में है। बता दें कि इस बार वजह कुछ अलग है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गांव के कुछ हिस्सों में बारिश के दौरान मिट्टी युक्त गंदा पानी घरों में आया। ऐसे में वीडियो के वायरल होते ही गांव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि अब इस पर गांव की सरपंच और स्थानीय निवासियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह वीडियो गांव के लोगों को भ्रमित करने वाला और गांव को बदनाम करने की साजिश के तहत फैलाया गया है। सरपंच ने स्पष्ट किया कि पिछले पांच वर्षों से गांव में किसी प्रकार की जल आपूर्ति की समस्या की खबर नहीं है। नियमित रूप से लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिल रहा है। तो वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसी झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं ताकि पिपलांत्री की सकारात्मक छवि को धूमिल किया जा सके। गांव के पानी सप्लाई से जुड़े कर्मियों और आम ग्रामीणों ने भी इस वीडियो को फर्जी बताते हुए विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पिपलांत्री एक मिसाल है और इसे बदनाम करने की हर कोशिश निंदनीय है। इसी सिलसिले में ग्रामीणों ने राजसमंद ज़िले के कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा को एक ज्ञापन सौंपा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बाईट——पिपलांत्री सरपंच,अनिता पालीवाल
बाईट——वाटर सप्लाईमैन,प्रकाश साल्वी
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर योजना, डूंगरपुर शहर में मीटर लगाने का विरोध शुरू
एंकर इंट्रो- अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से स्मार्ट मीटर योजना का डूंगरपुर जिले में भी विरोध शुरू हो गया है | डूंगरपुर शहर की शास्त्री कॉलोनी में जब ठेका कम्पनी की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहंची तो स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किया | जब ठेका कम्पनी की टीम के समझाने के बावजूद लोगों ने मीटर लगवाने से इन्कार कर दिया। विरोध के चलते टीम को बिना मीटर लगाए ही लौटना पड़ा।
बॉडी- केंद्र सरकार की पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत डूंगरपुर जिले में बिजली निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। बुधवार को मीटर लगाने वाली ठेका कम्पनी की टीम शहर की शास्त्री कॉलोनी में नए मीटर लगाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगो ने टीम का भारी विरोध किया गया और उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाने से इन्कार कर दिया। इस मौके पर स्थानीय लोगो ने कहा कि जब सरकार ने ही साफ़ कह दिया कि उपभोक्ता की मर्जी के बिना स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जायेंगे फिर उसके बाद ठेका कम्पनी जबरदस्ती स्मार्ट मीटर क्यों लगा रही है | लोगो ने कहा की स्मार्ट मीटर सबसे पहले नेता, विधायक, सांसद, मंत्री व सरकारी विभागों के कार्यालयों में लगे उसके बाद आम उपभोक्ताओं के घरो में लगाए जाए | इधर इस मौके पर ठेका कम्पनी के टीम ने उपभोक्ताओ को समझाने की भी कोशिश की लेकिन लोगों ने मीटर लगवाने से इन्कार कर दिया। विरोध के चलते टीम को बिना मीटर लगाए ही लौटना पड़ा।
बाईट-1 प्रीतेश चौबीसा स्थानीय व्यक्ति
बाईट-2 धनराज ठेका कम्पनी कार्मिक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
न्यूज़ स्क्रिप्ट
Anchor Intro
बाड़मेर से आज की बड़ी खबर...
बाड़मेर जिला कलेक्टरेट में पुलिस विभाग की इमारतों में आयोजित हुआ Counter-Terrorism Demonstration।
इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के हमले जैसी स्थिति में अपनी त्वरित प्रतिक्रिया, सामरिक क्षमता और आपसी समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला कलेक्टरेट कार्यालय परिसर SP ऑफिस के पास पुलिस विभाग की इमारतों में आज एक काल्पनिक परिदृश्य रचा गया। मानो सशस्त्र आतंकवादी पुलिस लाइन और कार्यालय क्षेत्र में प्रवेश कर गए हों। जैसे ही सूचना मिली, स्थानीय पुलिस, सेना और प्रशासनिक अमले की संयुक्त प्रतिक्रिया सामने आई।
काउंटर टेररिज्म डेमो के दौरान, सुरक्षा बलों ने दिखाया कि कैसे वे त्वरित कार्रवाई के साथ नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालते हैं और आतंकवादियों को चारों ओर से घेरते हैं। कंट्रोल कमांड सेंटर से लेकर मोबाइल कमांड यूनिट तक, सब सक्रिय किए गए। तीनों QRT टीमें (QRT 1, QRT 2, QRT 3) विशेष वाहनों के साथ मोर्चे पर डटी रहीं।
ड्रोन और CCTV कैमरों से आतंकवादियों की हर गतिविधि पर नज़र रखी गई और कुछ ही देर में आतंकियों को काबू कर लिया गया।"
Bite – नरेंद्र सिंह मीणा , SP बाड़मेर
यह अभ्यास केवल एक डेमो नहीं बल्कि जनता को यह विश्वास दिलाने का प्रयास है कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी आतंकी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम और तैयार हैं।
कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ के नारों के साथ हुआ। मौके पर मौजूद अधिकारियों और आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने सुरक्षा बलों की त्वरित कार्यप्रणाली और बेहतरीन समन्वय की जमकर सराहना की।
Bite: अधिकारी , बोर्डर होमगार्ड
रायपुर ब्रेकिंग
रेल्वे ट्रेक पर मिली युवक की क्षतविक्षित लाश. डीआरएम ऑफिस के पीछे स्थित है रेल्वे ट्रेक.. ट्रेन के कटने या गिरने से मौत की आशंका.. युवक की नहीं हुई पहचान.. खमतराई थाना पुलिस जांच में जुटी..
जब मंत्री के लिखित जवाब पर विधायक में जताई आपत्ति गोपाल शर्मा बोले यह आपत्तिजनक है
जयपुर
सदन में सवाल के लिखित जवाब पर सत्ता पक्ष के विधायक ने जताई आपत्ति
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने नगरीय विकास मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताई
कहा, आज हमारे मन में अजीब सी उलझन है, जवाब दे रहे मंत्री, गा रहे हैं विधायक ।
जो जवाब मुझे दिया गया है वह आपत्तिजनक है
इसमें आपत्ति है, तभी कुछ विधायक बोलने लगे तो शर्मा ने कहा बीच में सलाह देने की स्थिति नहीं मानी जाती विधानसभा में
सवाल के खंड 4 लिखा हुआ है विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृति देने या निरस्तीकरण से पूर्व स्थानीय प्रतिनिधियों से प्रोजेक्ट की उपयोगिता के संबंध में विचार विमर्श किया गया था थे या नहीं ?
इस पर स्पीकर ने कहा कि आप सवाल पूछिए
गोपाल शर्मा ने कहा जवाब लिखा है जी नहीं ...किसकी सरकार है ..ऐसा जवाब दिया है और क्यों दिया है, यह लो पूछ लिया सवाल
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा सिविल लाइन के विधायक महोदय के विधानसभा क्षेत्र में 2023 से लेकर 2025 तक 1. 125 किलोमीटर के कार्य स्वीकृत किए गए
निर्वाचन क्षेत्र में दो कार्यों की लागत 9 करोड़ 48 लख रुपए की
विधानसभा क्षेत्र में ROB का काम चल रहा है । आर ओ बी में रेलवे और जेडीए दोनों की धनराशि है। ROB की चौड़ाई 17 लाख पॉइंट 6 मीटर है
इसके लिए 75.95 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई
अभी तक 38 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च दे हो चुके
वर्तमान में 58% कार्य पूर्ण हो चुका है
535 मीटर भूमि निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध नहीं हो रही है
इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं
गोपाल शर्मा ने कहा, मेरा सवाल यह नहीं है
मंत्री जवाहर सिंह खर्रा ने कहा
जिस कार्य में भूमि की उपलब्धता नहीं हो रहे हैं भूमि अधिग्रहण की प्रयास किया जा रहे हैं
भूमि मिलते ही अधिग्रहण होते ही काम शुरू किया जाएगा
जहां तक विधायकों से बात करने की बात है जेडीए को निर्देश दे दूंगा
जिन-जिन विधानसभा क्षेत्र में जयपुर विकास प्राधिकरण योजना बनाता है । प्रस्ताव करने से पहले विधायक जी से विचार विमर्श कर ले
जेडीए ने नगर निगम के क्षेत्र में 30 फीट चौड़ी सड़क बनाई
मंत्री ने कहा नगरीय विकास स्वास्थ्य शासन दोनों विभाग सामना में से कम करें समन्वय से कम करें
जहां अलग-अलग काम करते कई जगह ऐसी है दोनों जगह मिलकर काम कर देते हैं
सदन को इसमें कोई आपत्ति है तो निश्चित रूप से इसको दिखवा लेंगे
नगर निगम जेड आपसी संबंध में से कम करें
नगर पालिका नगर परिषद के बोर्ड में सहायक सदस्य के रूप में रहेंगे
अपने विचार वहां प्रकट करें वहां सुना नहीं जाता है तो नगर निकास और नगर विकास प्राधिकरण में निर्देशित करेंगे
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
चौसला के ग्रामीणो ने किया टोल वशूली का विरोध
टोल फ्री करने की मांग ,SDM को सौपा ज्ञापन
एंकर_ डिडवाना जिले में नावां के ग्राम गोविंदी टोल नाके को लेकर चौसला के ग्रामीणो ने टोल फ्री करने की मांग को लेकर विरोध किया। चौसला के ग्रामीणो ने राजास, लूणवा, लोहराना के ग्रामीणो का टोल फ्री कर रखा है और चौसला के ग्रामीणो से टोल वशूल किया जा रहा है जिसके विरोध में चौसला के ग्रामीणो ने नावा SDM दिव्या सोनी को ज्ञापन सोप कर ग्रामीणो को टोल मुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि चौसला ग्राम की टोल से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी है और लूणवा राजास टोल से 8 किमी की दूरी पर स्थित है,टोल नाके से नजदीक चौसला है फिर भी ग्रामीणो से टोल लिया जा रहा है। SDM ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण पुलिस थाने पहुचे जहां थानाधिकारी नन्दलाल चौधरी को टोल सम्बधी समस्या अवगत कराया एंव थाने पर मौजूद टोल नाके के ठेकेदारों से भी चर्चा की गई एंव निजी वाहनों को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री किया जाएगा एंव कॉमर्शियल वाहनों को नियमानुसार टोल कटवाना पड़ेगा जिस पर सहमति नही। ग्रामीणो ने कहा कि अगर टोल नाके पर फिर भी मनमानी हुई तो इस बार बड़ा कदम उठाते हुए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रसाशन होगा।