Back
प्रदेश सरकार के लेटरल एंट्री फैसले पर उदयपुर के डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया
AJAvinash Jagnawat
Sept 10, 2025 07:18:47
Udaipur, Rajasthan
प्रदेश सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर लेटरल एंट्री की निर्णय का विरोध शुरू हो गया गया है। सरकार के निर्णय के खिलाफ आज उदयपुर के आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के शिक्षक सड़को पर उतर गए है। मेडिकल कॉलेज फैकल्टी में लेटरल एंट्री संबंधी आदेश का कड़ा विरोध किया। इस क्रम में राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
विरोध पर उतरे मेडिकल शिक्षकों ने बताया कि एनएमसी में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि 220 से अधिक बेड वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केवल नियमित प्रक्रिया से ही असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर स्तर तक नियुक्ति हो सकती है। प्रोफेसर स्तर पर सीधी नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद हाल ही में सरकार द्वारा जारी आदेश नियमों के विपरीत है।इस तरह की नियुक्तियां चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित करेंगी। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल इस आदेश को निरस्त करे। नही तो आने वाले समय मे आंदोलन को उग्र कोय जाएगा।
बाईट- तरुण रहलोत, सचिव, आरएमसीटीए
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 10, 2025 10:17:18Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम ज़िले में बारिश से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं, किसान अलग लग तरीको से मुआवजे और बीमा क्लेम की मांग कर रहे है कही आंदोलन तो कही फसल की चिता जला रहे है किसान भारी संकट में हैं।
लेकिन अब यह मुद्दा राजनीति का रंग भी ले चुका है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई, बीमा की किश्त वसूल ली गई, लेकिन मुआवज़े और पॉलिसी नंबर तक किसानों को नहीं दिए जा रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों का मज़ाक बना रही है। उनके साथ सरकार धोखा कर रही है
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को ही मूर्ख बना दिया है कांग्रेस का ही मजाक बना दिया है और भाजपा को आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस कभी वोट चोरी की तो कभी झूठे मुद्दों की राजनीति करती रही है, लेकिन विकास की बात न पहले की और न अब कर रही है।
(बाइट – हर्ष विजय गेहलोत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष)
(बाइट – प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष)
रतलाम
Chndrashekharvsolanki/रतलाम
9039441511
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 10, 2025 10:16:58Ujjain, Madhya Pradesh:
हिन्दू धर्म की परम्परा अनुसार सोलह श्राद्ध की शुरूआत हो चुकी है। बिहार के गयाजी के समान मान्यता रखने वाले धार्मिक नगर उज्जैन में भी पितरों की आत्म शांति के लिए तर्पण पूजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध सिद्धवट घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ पितरों का पूजनकर तर्पण कर्म कर रहें है। दरअसल उज्जैन का नाम सप्तपुरियों में सम्मिलित है। यहां कण कण में देवताओं का वास माना गया है। मां शिप्रा को मोक्षदायिनी कहा जाता है। यही कारण है कि हर साल श्राद्ध पक्ष में लाखों श्रद्धालु उज्जैन आकर शिप्रा के अलग अलग घाटों पर अपने पूर्वजों की आत्मशांति के लिए पूजन अनुष्ठान करवाते हैं। रविवार से महालय श्राद्ध की शुरूआत हुई है, जिसके चलते देश प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा किनारे अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान आदि कर्म कर रहें है।
ज्यादा भीड़ सिद्धनाथ (सिद्धवट) घाट पर देखने को मिल रही है। श्राद्ध कर्म के लिए घाटों पर दिनभर पूजन का चलता रहाता है। सिद्धवट वह स्थान है, त्रेतायुग में माता पार्वती ने वटवृक्ष को लगाया था । यहां आने वाले श्रद्धालु अपने पितरों के निमित्त वट वृक्ष पर दूध ओर जल अर्पित कर उनके मोक्ष की कामना करते हैं।
Ptc- मंदिर से
बाइट - जीतेन्द्र चतुर्वेदी पुजारी सिद्धवट मंदिर
बाइट - दो श्रद्धालु
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 10, 2025 10:16:45Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
परीक्षा देने आई कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म का मामला
नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
सीकर के एक कॉलेज में परीक्षा देने आई नाबालिक बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां पर एक कॉलेज में ड्यूटी पर लगे बायोमेट्रिक सत्यापन करने वाले कर्मचारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कॉलेज में परीक्षा देने आई नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। यह लोग परीक्षा में बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए ड्यूटी पर लगे हुए थे। एक आरोपी अभी फरार है जिसको पुलिस तलाश कर रही है। सीकर कोतवाली थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 10, 2025 10:16:36Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से खबर
शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद
दिन दहाड़े दिया चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
गंगा शहर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक की घटना,
पुलिस जुटी मामले की पड़ताल में
Intro - बीकानेर शहर में चैन स्नैचर बेखौफ हो गए है। लगातार दिनदहाड़े छीना-झपटी की वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही खबर गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर इंदिरा चौक में महिला के गले से बाइक सवार चैन छीन ले गए। जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें दिखाई दे रहा है कि इंदिरा चौक क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास महिलाएं गली से निकल रही थी। इसी दौरान सामने से दो बाइक सवार आए और सैकड़ों में महिला के गले से चैन छीनकर भाग गए। बाइक सवार द्वारा चैन छीनने के कारण महिला गिर गयी। बीकानेर में लगातार ऐसी घटनाओं से आमजन खौफ में है और पुलिस प्रशासन के लिए चैन स्नैचर चुनौती बने हुए है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 10, 2025 10:16:29Sri Ganganagar, Rajasthan:
घग्गर नदी के बढ़ते जल स्तर से विजयनगर के पास 80 बीघा फसल जलमग्न, किसान ने उठाई मुआवजे की मांग
विजयनगर (श्रीगंगानगर)
श्री विजयनगर के निकटवर्ती क्षेत्र में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से 4AS चक के किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। नदी के पानी के खेतों में घुसने से लगभग 80 बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है। प्रभावित किसान जगदीश श्योराण ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार अवैध बंधे की मरम्मत व मजबूतीकरण के लिए अधिकारियों को अवगत करवाया था, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किसान का कहना है कि यदि समय पर बंधा मजबूत कर दिया गया होता तो फसल को यह नुकसान नहीं होता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फसल में पानी घुसने के बाद भी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। प्रशासन की लापरवाही आई सामने,
जगदीश श्योराण ने सरकार और प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के चलते उनकी महीनों की मेहनत बर्बाद हो गई ।
स्थानीय किसान संघ ने भी प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
बाइट _किसान जगदीश श्योराण
बाइट _सिंचाई विभाग के अधिकारी चेतन मीणा।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 10, 2025 10:16:18Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर में आयुष्मान हॉर्ट हॉस्पिटल के बाहर चल रहा धरना पुलिस ने जबरन हटाया
कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा, कृष्ण गोदारा सहित धरनार्थी हिरासत में लिए गए
इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप, पीड़ित पक्ष कर रहा था विरोध
पुलिस की कार्यवाही से हालात बने तनावपूर्ण, राजनीति भी गरमाई
Intro - बीकानेर के आयुष्मान हॉर्ट हॉस्पिटल के बाहर चल रहे धरने को पुलिस ने जबरन हटा दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा और कृष्ण गोदारा सहित कई धरनार्थियों को हिरासत में ले लिया गया। धरनार्थियों का आरोप था कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था इसी के चलते कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा ने आज फिर से धरना शुरू किया था। लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर धरने को हटाया और सभी को हिरासत में ले लिया पुलिस की कार्यवाही के बाद मौके पर तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से बीकानेर की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।
Logsheet
shorts
बाईट - राम निवास कूकना (कांग्रेस नेता )
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowSept 10, 2025 10:16:12Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ବୋଲଗଡ଼ ଷ୍ଟେସନ ଓ ଅଗ୍ନିଶମ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟକୁ ଯାଇଥିବା ରାସ୍ତାର ଅବସ୍ଥା ଶୋଚନୀୟ, ବିଭାଗୀୟ କର୍ତ୍ତୃପକ୍ଷଙ୍କ ଦୃଷ୍ଟି ପଡ଼ିବ କେବେ ?
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 10, 2025 10:16:01Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - नेपाल में बढ़ते तनाव को देखते हुए सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाके में SSB की चौकसी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को नेपाल के जलेश्वर में और आज मलंगवा के जेल में आगजनी की खबर के बाद सीमा क्षेत्र में दोनों देशों की निगरानी तेज कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक जेलब्रेक के बाद नेपाल के अधिकारियों ने भारत के SSB को बॉर्डर इलाके से आने जाने वालों पर रोक लगाने की अपील की है।
मंगलवार को जलेसर जेलब्रेक में 577 कैदियों में से 576 कैदी फरार हो गए हैं। देर रात सभी सीतामढ़ी के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान SSB ने 25 कैदियों को पकड़ा गया है जिसमें 4 भारतीय 21 नेपाली कैदी हैं।
नेपाल के धनुषा जिला के मुखिया पट्टी मुसहरनिया निवासी रामगुलाम महतो, औरही थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी विनोद राय, महोत्तरी के धिरापुर गांव निवासी मोजाहिद अंसारी, लोहरपट्टी थाना क्षेत्र के खुट्टा पिपराढ़ी निवासी सुरेन्द्र साह सोनार, धनुषा के कुर्थागांव निवासी इंद्रेश मंडल तथा धनुषा के यदुकाहा निवासी कृष्ण कुमार महतो समेत 21 कैदी शामिल हैं।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 10, 2025 10:15:52Shimla, Himachal Pradesh:
भारतीय जनता पार्टी के विधायक और वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जम्वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बताया. जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रभावितों से मुलाक़ात की और साथ ही वे प्रभावितों के ज़ख़्मों पर मरहम लगाया. जम्वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हिमाचल प्रदेश को दी गई 1500 करोड़ रुपए की मदद के लिए भी आभार व्यक्त किया.
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowSept 10, 2025 10:15:21Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला में भारी बारिश से अबतक 168 करोड़ का हुआ नुकसान, 7 करोड़ 62 लाख रूपए का संरचनात्मक नुकसान, प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए 7 शिविर स्थापित, 42 परिवार किराए के मकानों में शिफ्ट, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी जानकारी.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- बिलासपुर जिला में हाल ही में हुई भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। अब तक जिले में कुल 168 करोड़ रूपए से ज्यादा का नुकसान दर्ज किया गया है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा में सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है, जिसकी क्षति 117 करोड़ रूपए आंकी गई है। जल शक्ति विभाग को 32 करोड़ 10 लाख रूपए तथा विद्युत विभाग को 19 लाख रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावा गौशाला, किचन, शौचालय तथा अन्य संरचनाओं को मिलाकर लगभग 7 करोड़ 62 करोड़ रूपए का संरचनात्मक नुकसान दर्ज किया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि राहत एवं पुनर्वास के लिए जिला में सात राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें फिलहाल 22 परिवारों के 99 लोग ठहरे हुए हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन शिविरों में कम्युनिटी भवन भदरोग में 2 परिवारों के 8 लोग, ग्राम पंचायत दकड़ी में 2 परिवारों के 10 लोग तथा ग्राम पंचायत अमरपुर में 1 परिवार के 3 लोग ठहरे हुए हैं। इसी प्रकार झंडुता विधानसभा क्षेत्र की मरोतन पंचायत में 5 परिवारों के 18 लोग जबकि श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई स्वारघाट में 3 परिवारों के 18 लोग, ग्राम पंचायत नालिया डढ़वाल में 1 परिवार के 4 लोग और ग्राम पंचायत मड्याली में 8 परिवारों के 38 लोग आश्रय ले रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। अब तक 42 परिवारों के 99 लोगों को किराए के मकानों में शिफ्ट किया गया है। इनमें से सदर विधानसभा क्षेत्र के 39 परिवार, घुमारवीं क्षेत्र के 2 परिवार और झंडुता क्षेत्र का 1 परिवार शामिल है। इन परिवारों का किराया सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। वहीं राहुल कुमार ने यह भी बताया कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग की 9 सड़कें बंद हैं। इनमें से कुछ सड़कों को 11 सितंबर शाम तक खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि शेष मार्गों को भी शीघ्र चालू करने के लिए विभाग को अतिरिक्त मशीनरी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार जिले की 9 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं, जिन्हें शीघ्र बहाल करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। सभी उपमंडल स्तरीय अधिकारी लगातार फील्ड में डटे हुए हैं और प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता पहुंचा रहे हैं। अब तक फौरी राहत के रूप में 7 लाख रूपए से अधिक की राशि प्रशासन द्वारा वितरित की जा चुकी है।
बाइट- राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर.
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 10, 2025 10:15:15Bhilwara, Rajasthan:
Location - bhilwara
Report - Dilshad Khan
9784859773
भीलवाड़ा। मानसून की बरसात ने एक और जहां मेहरबानी दिखाइए तो वहीं दूसरी और प्रशासनिक दावों की भी पोल खोल कर रख दी। शहर के एंट्री पॉइंट पर जब सड़कों के यह हालात हैं तो शहर के मध्य सड़कों का आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से शहर की सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं। न सिर्फ शहर बल्कि गांव में भी यही हाल है लेकिन सड़कों को लेकर न स्थानीय प्रशासन, न निगम, ना यूआईटी, और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग कोई एक्शन ले पा रहा है। दावे जरूर किया जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उन दावों की हकीकत मानसून की इस बारिश ने खोलकर रख दी है।
WT - DILSHAD KHAN, ZEE MEDIA BHILWARA
0
Report

Amla, Madhya Pradesh:
आमला थाना क्षेत्र के डोडावानी गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। मृतक काशीराम यादव (52) अपनी दूसरी पत्नी मंगलवती और छोटे बेटे राजा के साथ रहता था। उनका बड़ा बेटा सतीश,जो पहली पत्नी से था,दादी के साथ अलग मकान में रहता था।पुलिस ने आरोपी पत्नी कों हिरासत में ले लिया है।अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस परिजनों के बयान लेकर आमला अस्पताल में मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों कों सौंप दिए है। आमला पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 10, 2025 10:02:52Agra, Uttar Pradesh:
कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी हुई 8 लोग घायल,जिसमें 21 लोग गिरफ्तार हुए हैं।प्रो-हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया है।जिस पर मुस्लिम समाज के लोग नाराजगी जता रहें हैं।उनका कहना है कि उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
बाईट :- इरफ़ान हुसैन
बाईट :- इस्लामुद्दीन कुरैशी
3
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 10, 2025 10:02:45Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद थाना क्षेत्र स्थित धनबाद लॉ कॉलेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब रैगिंग विवाद को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस में चल रही समझौता वार्ता अचानक मारपीट में बदल गई। बताया जाता है कि एबीवीपी (ABVP) और आइसा (AISA) से जुड़े दो छात्र गुट आपस में भीड़ गए। झड़प में करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें कई छात्रा भी शामिल है। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, विवाद को सुलझाने और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए प्रिंसिपल के कक्ष में बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बातचीत के दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉलेज में अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
बाइट --- कमल किशोर , प्रिंसिपल
बाइट --- रितेश मिश्रा, छात्र
बाइट --- पलबी , छात्रा
बाइट --- रवि मिश्रा, छात्र
1
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 10, 2025 10:02:29Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_VP_R & R1
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, पहले तो वोट चोरी का आरोप लगा जो साबित भी हुआ , अब पार्टी चोरी हो रहा है। बीजू जनता दल के नेता नबीन पटनायक का सात दिन पहले वक्तव्य आता है कि रेड्डी साहब के पक्ष में वोट करेगें फिर पार्टी का स्टैंड आता है वो एब्सटैंड करेगें तो पार्टी ही चोरी हुआ न, वाईआरसीपी भाजपा और टीडीपी के खिलाफ आंध्रा में चुनाव लड़ती है यहां समर्थन में है तो पार्टी ही चोरी हुआ न , अकाली दल चोरी हो गया । पहले वोट चोरी होता था अब पार्टी ही चोरी होने लगा । जहां पार्टी चोरी हो जाता है वहां कोई चुनाव होता है क्या
बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
वहीं बीजेपी नेता दीपक बंका ने झामुमो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, विरोधियों का आरोप निराशा , हताशा और उनके हार की अभिव्यक्ति को दर्शाता है जो इस तरह से उलूल जलूल बातें कर रहे हैं। बहुत ही उल्लास का विषय है सी पी राधाकृष्णन बहुमत से उपराष्ट्रपति का चुनाव जीते हैं, उनका झारखंड से गहरा संबंध रहा है। वो यहां के पूर्व राज्यपाल रहे हैं । वो अपने पद का दायित्व बेहतर तरीके से निभायेगें।
बाइट ...दीपक बंका, नेता बीजेपी
3
Report