Back
गोपाल शर्मा की आपत्ति: मंत्री के जवाब में उलझन बढ़ी जयपुर सिविल लाइंस
VSVishnu Sharma
Sept 10, 2025 07:17:34
Jaipur, Rajasthan
जब मंत्री के लिखित जवाब पर विधायक में जताई आपत्ति गोपाल शर्मा बोले यह आपत्तिजनक है
जयपुर
सदन में सवाल के लिखित जवाब पर सत्ता पक्ष के विधायक ने जताई आपत्ति
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने नगरीय विकास मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताई
कहा, आज हमारे मन में अजीब सी उलझन है, जवाब दे रहे मंत्री, गा रहे हैं विधायक ।
जो जवाब मुझे दिया गया है वह आपत्तिजनक है
इसमें आपत्ति है, तभी कुछ विधायक बोलने लगे तो शर्मा ने कहा बीच में सलाह देने की स्थिति नहीं मानी जाती विधानसभा में
सवाल के खंड 4 लिखा हुआ है विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृति देने या निरस्तीकरण से पूर्व स्थानीय प्रतिनिधियों से प्रोजेक्ट की उपयोगिता के संबंध में विचार विमर्श किया गया था थे या नहीं ?
इस पर स्पीकर ने कहा कि आप सवाल पूछिए
गोपाल शर्मा ने कहा जवाब लिखा है जी नहीं ...किसकी सरकार है ..ऐसा जवाब दिया है और क्यों दिया है, यह लो पूछ लिया सवाल
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा सिविल लाइन के विधायक महोदय के विधानसभा क्षेत्र में 2023 से लेकर 2025 तक 1. 125 किलोमीटर के कार्य स्वीकृत किए गए
निर्वाचन क्षेत्र में दो कार्यों की लागत 9 करोड़ 48 लख रुपए की
विधानसभा क्षेत्र में ROB का काम चल रहा है । आर ओ बी में रेलवे और जेडीए दोनों की धनराशि है। ROB की चौड़ाई 17 लाख पॉइंट 6 मीटर है
इसके लिए 75.95 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई
अभी तक 38 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च दे हो चुके
वर्तमान में 58% कार्य पूर्ण हो चुका है
535 मीटर भूमि निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध नहीं हो रही है
इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं
गोपाल शर्मा ने कहा, मेरा सवाल यह नहीं है
मंत्री जवाहर सिंह खर्रा ने कहा
जिस कार्य में भूमि की उपलब्धता नहीं हो रहे हैं भूमि अधिग्रहण की प्रयास किया जा रहे हैं
भूमि मिलते ही अधिग्रहण होते ही काम शुरू किया जाएगा
जहां तक विधायकों से बात करने की बात है जेडीए को निर्देश दे दूंगा
जिन-जिन विधानसभा क्षेत्र में जयपुर विकास प्राधिकरण योजना बनाता है । प्रस्ताव करने से पहले विधायक जी से विचार विमर्श कर ले
जेडीए ने नगर निगम के क्षेत्र में 30 फीट चौड़ी सड़क बनाई
मंत्री ने कहा नगरीय विकास स्वास्थ्य शासन दोनों विभाग सामना में से कम करें समन्वय से कम करें
जहां अलग-अलग काम करते कई जगह ऐसी है दोनों जगह मिलकर काम कर देते हैं
सदन को इसमें कोई आपत्ति है तो निश्चित रूप से इसको दिखवा लेंगे
नगर निगम जेड आपसी संबंध में से कम करें
नगर पालिका नगर परिषद के बोर्ड में सहायक सदस्य के रूप में रहेंगे
अपने विचार वहां प्रकट करें वहां सुना नहीं जाता है तो नगर निकास और नगर विकास प्राधिकरण में निर्देशित करेंगे
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SASALMAN AMIR
FollowSept 10, 2025 10:31:24Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-10-09-2025
एंकर ,,, पिछले तीन दिनों से नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन की वजह से अस्थिर हुए नेपाल के लोगों की आवाजाही न होने का असर भारतीय सीमा से सटे बाजारों में साफ देखने को मिल रहा है। भारत नेपाल सीमा से सेट बाजार 70 प्रतिशत तक नेपाली नागरिकों पर ही निर्भर थे। भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध होने की वजह से नेपाल के रोजमर्रा की सारी चीजे भारतीय बाजारों से जाती थी। नेपाली नागरिकों के भारत में ना आने से यहां का व्यापार काफी कम हो गया है। भारतीय सीमा क्षेत्र के अलीगढ़ में स्थित दुकानदारों ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए बताया कि आंदोलन की वजह से उनका व्यापार बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बिक्री ना के बराबर है बस एक का दुख का भारतीय ग्राहक ही उनके दुकान पर आ रहे हैं सीमा से सटे भारतीय दुकानदारों को उम्मीद है कि जल्द ही नेपाल की स्थिति समान होगी और भारतीय सीमा क्षेत्र से सटे बंजारों की रौनक एक बार फिर से वापस आएगी।
Walkthrough and 121 with shop owners
0
Report

Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के मोहल्ला छिपैटी में पत्नी के मायके से ना आने पर एक युवक ने चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया, चूहा मारने वाली दवा के सेवन से युवक की हालत को बिगड़ता देख परिजन युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर मेडिकल सेंटर आगरा के लिए रेफर किया गया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवक के बारे में पुलिस को सूचना दी गई।
0
Report
VAVishnupriya Arora
FollowSept 10, 2025 10:31:11Noida, Uttar Pradesh:
1009ZS_ajm_byte2c_r
Byte ... peer syed fakhar kazmi chishty...gaddinashin...dargah ajmer
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 10:30:53Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर.
महिला थाना में महिला द्वारा आग लगाने का मामला.. वर्षा गोस्वामी 30 साल ने अपने ऊपर तेल डालकर थाने के अंदर भागी.. साल 2024 में महिला ने दिया था पति के खिलाफ शिकायती आवेदन... पति के काउंसलिंग में नहीं पहुंचने से थी परेशान... थाने में मौजूद महिला स्टाफ ने पानी और कंबल डालकर बुझाई आग... थाने में मची अफरातफरी... डायल 112 वाहन से पहुंचाया गया DKS अस्पताल... महिला की हालत गंभीर.. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला..
wt
0
Report
VAVishnupriya Arora
FollowSept 10, 2025 10:30:45Noida, Uttar Pradesh:
1009ZS_ajm_byte2c_r
Byte ... peer syed fakhar kazmi chishty...gaddinashin...dargah ajmer
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 10:30:15Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
कांग्रेस का बिजली चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन.. कांग्रेस ने राज्य बिजली मुख्यालय मे जड़ा ताला.. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद.. बिजली बिल हाफ योजना मे परिवर्तन को लेकर विरोध.. कांग्रेस का आरोप- सरकार ने गरीबो के जेब मे डाला डाका.. महंगी बिजली से जनता परेशान..
बाइट- विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता
0
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घंटों तक बिजली गुल रहने से आमजन सहित किसान बुरी तरह परेशान हैं। बिजली कटौती के चलते न तो ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई हो पा रही है और न ही नगर के लोगों को राहत मिल रही है। वुधवार दोपहर 12 बजे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कार्यालय में करेंगे बंद
0
Report

Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव जरैया में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक युवक का अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल चोरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। घर के बाहर चारपाई पर सो रहा युवक सुबह जागा और मोबाइल देखने लगा लेकिन युवक को चारपाई व आसपास मोबाइल नहीं मिला तब युवक ने पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखना शुरू किया तभी चारपाई पर सो रहे युवक का मोबाइल चोरी करते हुए एक अज्ञात चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक ने मोबाइल चोरी करने वाले अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी
0
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
*हमीरपुर-* खुले पड़े बिजली के पोल दे रहे हादसों को दावत,बदहाल बिजली व्यवस्था।
किस भी समय हो सकती है बड़ी घटना
एक तरफ लोग बिजली के बिलों से परेशान हैं तो वहीं खुले पड़े पोल दे रहे हादसों को दावत,
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने
आई।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते रास्ते से गुजरने वाले बच्चों सहित बड़े-बूढों को सता रहा भय।
मामल मुख्यालय के मेरापुर मोहाल का।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 10, 2025 10:20:27Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में मृत गोवंश मिलने के मामले ने अब बड़ा रूप ले लिया है। एक दिन पहले नगर निगम कचरा वाहन से मृत गोवंश मिलने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने निगम में प्रदर्शन किया था। इसके बाद निगम ने वाहन चालक और सहयोगी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए काम से हटाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
लेकिन तभी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में चालक के साथ मारपीट करते नज़र आए, हालांकि सीएसपी ने बीच-बचाव किया।
चालक मुस्लिम समाज से होने के कारण अब मामला और गर्मा गया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि जांच से पहले ही कर्मचारियों को दोषी मानकर कार्रवाई की जा रही है। इसी आक्रोश में सफाईकर्मियों ने शहर का काम बंद कर निगम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। अब यह मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। देखना होगा कि हालात पर जल्द काबू पाया जाता है या यह विवाद और ज्यादा तूल पकड़ता है।
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
बाइट - इमरान खोकर (मुस्लिम समाज नेता
बाइट - शैलेन्द्र मेयना (प्रदेश महामंत्री सफाई कर्मचारी समिति
WT_BAVAL_VIVAD_PRADRSHAN_R.mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 10, 2025 10:19:56Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर
नेपाल के बिगड़ते हालातो में फसे शहर के व्यापारी
वीडियो कॉल कर छतरपुर के व्यापारियों से विधायक ललिता यादव ने की बात
परिवार के साथ नेपाल घूमने गए थे व्यापारी
छतरपुर विधायक ने वीडियो कॉल पर बात कर व्यापारियों को सकुशल निकालने का दिया आश्वाशन
चार परिवार के 14 लोग नेपाल के हालातों के बीच होटल में फसे
पीड़ितों ने सकुशल निकालने की विधायक सहित मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार से मांग
1
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 10, 2025 10:19:30Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला के संजौली में बुधवार सुबह IGMC रोड पर लैंडस्लाइड होने से यातायात प्रभावित रहा। इस रोड का इस्तेमाल अस्पताल और कॉलेज जाने वाले लोग करते हैं, जिन्हें अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लैंडस्लाइड के बाद सड़क पर मलबा और पत्थर आ गए, जिससे यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय प्रशासन ने लैंडस्लाइड के कारण हुए नुकसान का आकलन करने और सड़क को बहाल कर दिया है।
4
Report
VPVinay Pant
FollowSept 10, 2025 10:19:21Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राजधानी जयपुर में बारिश का दौर भले ही थम गया हो लेकिन सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे प्रशासन की लापरवाही को बयां कर रहे हैं। वाहन चालकों को ऐसी खस्ताहाल सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई किलोमीटर लंबे जाम से भी जूझना पड़ रहा है। जयपुर के खासा कोठी और पर्यटन भवन के पास ही सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि वहां जाम की स्थिति बनी हुई है और सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे प्रशासन की लापरवाही को साफ बयां कर रहे हैं। खस्ताहाल सड़क का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता विनय पंत ने।
नोट– फीड OFC की गई है।
1
Report
TKTushar Kanchhal
FollowSept 10, 2025 10:19:14Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालने के मामले पर अभिनेता एजाज खान के विरुद्ध मांगा दर्ज किया है क्राइम ब्रांच ने इंदौर के ही इरशाद खान की शिकायत पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने को लेकर मामला दर्जकिया है
दरअसल बीते दिनों बदमाश सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार कई तरह के विवादित पोस्टर वायरल हो रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है वहीं सलमान लाला की मौत को लेकर अभिनेता एजाज खान ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसे लेकर शहर के इरशाद खान ने क्राइम ब्रांच पर शिकायत की थी फरियादी ने बताया था की वीडियो में जिस तरह से बातों को कहा गया है वह दो धर्म और समुदायों को भड़काने या वे वेमनष्यता फैलाने वाली हे शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है वहीं अन्य सोशल मीडिया रीलो को लेकर भी कार्यवाही की जा रही हे
बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
1
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 10:18:580
Report