Back
बरेली: दुष्कर्म के आरोपियों की मुठभेड़, पैर में गोली लगते ही गिरफ्तारी
AKAjay Kashyap
Sept 10, 2025 07:19:51
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में रेप के आरोपियों से
पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी बरामद की
आरोपियों के पास से 2 तमंचे बरामद
मुस्लिम युवक ने अपना नाम शानू बताकर बदायूं की युवती को फंसाया
अपने पास बुलाकर कार में किया दुष्कर्म
आंवला थाना क्षेत्र की घटना।
ANCHOR....बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शानू पुत्र अतीक अहमद और आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मनौना शामिल हैं।
9 सितंबर को बदायूं निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर शानू ने शनि नाम बताकर उससे दोस्ती की। उसी दिन वह मनौना धाम घूमने आई, जहां शानू अपने साथी आरिफ के साथ वैगनआर कार में पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर बिसौली रोड ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में थाना आंवला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेवती मोड़ पर घेराबंदी की तो दोनों आरोपी कार समेत फरार होने की फिराक में मिले। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट नितिन कुमार, सीओ आंवला
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे“मिशन शक्ति फेज-V के तहत पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों/ मिशन शक्ति टीम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों, कस्बा, चौराहों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है।इसी क्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा, गुड टच / बैड टच की जानकारी दी
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 10:33:13Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजेंद्र नगर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूली छात्र की मौत.. मृतक प्रभात साहू 10 वीं का छात्र.. मैदान में खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत.. स्कूल प्रबंधन ने दी पुलिस की सूचना.. राजेंद्र नगर थाना इलाके का मामला....
0
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 10, 2025 10:33:06Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी युवा मोर्चा की प्रेस कांफ्रेंस. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी. 17 सितम्बर को पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. 21 सितम्बर को नमो युवा रन और मोदी मैराथन का आयोजन. रायपुर में नमो युवा रन, बिलासपुर में मोदी मैराथन. दोनों मैराथन में 10-10 हजार युवा होंगे शामिल. पीसी में नमो युवा रन और मोदी मैराथन के पोस्टर किए लॉन्च. इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र देवांगन भी मौजूद रहें
बाईट- राहुल टिकरहिया, अध्यक्ष, भाजयुमो, छत्तीसगढ़.....
0
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 10, 2025 10:32:41Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दूध बेचने जा रहे एक दूधिया का विवाद एक युवक और उसके परिवार के साथ हो गया । जिसके बाद दूधिया और परिवार के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं आरोपी परिवार के लोगों ने मिलकर दूधिया के साथ जमकर मारपीट कर दी , जिसका वीडियो मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ लोगों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकाबाग मोहल्ले में बड़ी नहर के पास की है ।
बताया जा रहा है कि आज सुबह जब एक दूधिया दूध बेचने के लिये जा रहा था , तभी उसका विवाद एक युवक के साथ हो गया । जिसको देखकर युवक के परिजनों ने भी मिलकर दूधिया के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस मारपीट का वीडियो भी मोहल्ला निवासी ने अपने मोबाइल से बना लिया और उसे वायरल कर दिया । फिलहाल इस मामले के पुलिस शिकायत मिलने के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है ।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowSept 10, 2025 10:32:31Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में आज भी हुआ हंगामा
डॉक्टर की हत्या के मामले में बवाल
परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना
कुछ लोगों ने फेंके ईंट पत्थर
शव के साथ भी की गई अभद्रता
पुलिस ने भीड़ को खेतों में खदेड़ा
7 लोगों पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
4 घंटे की कशमकश के बाद हुआ अंतिम संस्कार
हाथरस में पशु चिकित्सक की मौत के मामले में आज जमकर हंगामा हुआ... पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा... तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई... परिजनों और समर्थकों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया... इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई... कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके, जिससे वहां भगदड़ मच गई... शव को लेकर भी खींचतान की स्थिति बनी...कई थानों की पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए... पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ लोगों को खदेड़ दिया.... स्थिति को देखते हुए एसडीएम सदर ने चेतावनी दी कि.... उपद्रव फैलाने या शव के साथ बदसलूकी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.... पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है... जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है... अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब 4 घंटे की कशमकश के बाद गांव के पोखर के निकट मृतक का अंतिम संस्कार किया गया...
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 10, 2025 10:32:20Sambalpur, Odisha:
ବିଜେପି ନେତୃତ୍ୱ ଯେଉଁଦିନ ଚାହିଁବ, ୱହିସିଲ ଫୁଙ୍କିଲେ ବିଜେଡି ଦଳ ଭୁସୁଡ଼ିଯିବ ମୂଁ ତ ଆଗରୁ କହିଥିଲି ବୋଲି କହିଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର | ପୂର୍ବତନ ସାଂସଦ ଏନ ଭାସ୍କର ରାଓ ଙ୍କ ଇସ୍ତଫା ପରେ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଇଛନ୍ତି ଜୟ ନାରାୟଣ ସେ ଆହୁରି କହିଛନ୍ତି ଯେ କିଛି ବାମ୍ସପନ୍ଥୀ ବିଚାରଧାରା ର ଲୋକେ ବିଜେଡି ରେ ରହିବେ ବାକି ସମସ୍ତେ ଛାଡ଼ିବେ |
Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 10, 2025 10:32:09Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
लोको पायलट हत्या कांड के मामले में मृतक परिजन से मिले सपा विधायक, कहा जहर देखकर मर गया दोषियों को मिले कड़ी सजा।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की दो दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जहां 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर अब तक 5 लोगों गिरफ्तारी कर चुकी है, जहां शेष की तलाश जारी है। बता दें की दो दिन पूर्व हुई घटना की शाम को आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद जीयनपुर बाजार में शव को रख कर हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर शाम जाम कर दिया था, पुलिस के आश्वासन में 2 घंटे बाद जाम समाप्त हुआ था। इस घटना को लेकर जिले के सगड़ी विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। सपा विधायक ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। मुकदमें को लेकर कहा कि इसमें 103 की धारा हत्या की लगनी चाहिए थी जबकि धारा 105 गैर इरादतन हत्या की लगाई गई है, मृतक दुर्गेश कुमार की हत्या जहर देने से हुई है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आश्वासन दिया कि न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जायेगी।
Bite :- डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, सगड़ी विधायक, आज़मगढ़
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowSept 10, 2025 10:31:57Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
नेपाल में बदले परिदर्श के मध्य नजर लखीमपुर खीरी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है बॉर्डर सील कर दिया गया है लेकिन नेपाल से भारत आने वाले और भारत से नेपाली नागरिक जो नेपाल में जाना चाहते हैं उनकी प्रॉपर चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। आल्हा अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और भारतीय जो नेपाल में फंसे हैं उनको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं प्रशासन ने एक 24 * 7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक कांटेक्ट करके सूचित कर सकते हैं। आल्हा की बॉर्डर सील है लेकिन जो भी अपने वतन लौटना चाहता है उसके लिए मनाही नहीं है।
wt zero ground
wt zero ground
wt from forest zero ground
open & close ptc
byte,nepali।indian citizen
byte _yadvendr yadav (co paliya)
byte sdm paliya
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 10, 2025 10:31:48Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (1009ZUP_FZB_marpit_R )
Date-10/09/2025
मारपीट
ANC-- यूपी के फिरोजाबाद में रेलवे अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी को कुछ युवकों ने डंडे और थप्पड़ से जमकर पीटा। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे अस्पताल में ड्यूटी पर जा रहे ड्राइवर को मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां आए और उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। डंडे और थप्पड़ मारने का एक वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 10, 2025 10:31:35Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे तो एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आये। राहुल गांधी जहाँ मीडिया से पूरी दूरी बना कर चलते हैं वहीं आम लोगों से मिलने में वह ज़रा भी गुरेज़ नहीं करते हैं। इसी की बानगी नज़र आज तब आई जब राहुल गांधी अपने पैतृक आवास भुएमऊ गेस्ट हाउज़ जा रहे थे। रास्ते में अचानक उन्होंने गाड़ी रोकी और बच्ची को न केवल टॉफी दी बल्कि उससे कुशल क्षेम भी पूछा। हम बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने लालगंज में बारबार मिथुन के यहाँ पहुँच कर बाल कटवाया था जिसके बाद वह काफी लाइम लाइट में आ गया था।
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowSept 10, 2025 10:31:24Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-10-09-2025
एंकर ,,, पिछले तीन दिनों से नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन की वजह से अस्थिर हुए नेपाल के लोगों की आवाजाही न होने का असर भारतीय सीमा से सटे बाजारों में साफ देखने को मिल रहा है। भारत नेपाल सीमा से सेट बाजार 70 प्रतिशत तक नेपाली नागरिकों पर ही निर्भर थे। भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध होने की वजह से नेपाल के रोजमर्रा की सारी चीजे भारतीय बाजारों से जाती थी। नेपाली नागरिकों के भारत में ना आने से यहां का व्यापार काफी कम हो गया है। भारतीय सीमा क्षेत्र के अलीगढ़ में स्थित दुकानदारों ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए बताया कि आंदोलन की वजह से उनका व्यापार बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बिक्री ना के बराबर है बस एक का दुख का भारतीय ग्राहक ही उनके दुकान पर आ रहे हैं सीमा से सटे भारतीय दुकानदारों को उम्मीद है कि जल्द ही नेपाल की स्थिति समान होगी और भारतीय सीमा क्षेत्र से सटे बंजारों की रौनक एक बार फिर से वापस आएगी।
Walkthrough and 121 with shop owners
0
Report

Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के मोहल्ला छिपैटी में पत्नी के मायके से ना आने पर एक युवक ने चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया, चूहा मारने वाली दवा के सेवन से युवक की हालत को बिगड़ता देख परिजन युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर मेडिकल सेंटर आगरा के लिए रेफर किया गया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवक के बारे में पुलिस को सूचना दी गई।
0
Report
VAVishnupriya Arora
FollowSept 10, 2025 10:31:11Noida, Uttar Pradesh:
1009ZS_ajm_byte2c_r
Byte ... peer syed fakhar kazmi chishty...gaddinashin...dargah ajmer
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 10:30:53Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर.
महिला थाना में महिला द्वारा आग लगाने का मामला.. वर्षा गोस्वामी 30 साल ने अपने ऊपर तेल डालकर थाने के अंदर भागी.. साल 2024 में महिला ने दिया था पति के खिलाफ शिकायती आवेदन... पति के काउंसलिंग में नहीं पहुंचने से थी परेशान... थाने में मौजूद महिला स्टाफ ने पानी और कंबल डालकर बुझाई आग... थाने में मची अफरातफरी... डायल 112 वाहन से पहुंचाया गया DKS अस्पताल... महिला की हालत गंभीर.. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला..
wt
0
Report
VAVishnupriya Arora
FollowSept 10, 2025 10:30:45Noida, Uttar Pradesh:
1009ZS_ajm_byte2c_r
Byte ... peer syed fakhar kazmi chishty...gaddinashin...dargah ajmer
0
Report