Back
Raebareli - शिरोमणि संत रविदास जयंती की शोभायात्रा निकली
Jais, Uttar Pradesh
संत रविदास भीम परिषद के तत्वाधान में कस्बे के बस स्टेशन चौराहे से एक शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बैंड बाजों के धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे-आगे चल रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने को लेकर कई थानों के पुलिस के साथ पीएसी के जवान शोभायात्रा के निगरानी में साथ साथ चल रहे थे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी की कृषि मंडी में फड़ की जगह के विवाद को लेकर सब्जी और गल्ला व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई ।मारपीट में 2 व्यापारी गंभीर तौर पर घायल हो गए ,कई अन्य व्यापारियों के भी चोटे आई है । मारपीट में गंभीर घायल हुए दो व्यापारियों को इलाज के लिए चंदोसी CHC मे भर्ती कराया गया है ।
मारपीट के बाद मचे बवाल से मंडी में काफी देर तक अफरा तफरी फैली रही । मंडी सचिव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार पीट कर रहे व्यापारियों को काबू कर माहौल को शांत किया ,पुलिस और कृषि मंडी प्रबंधन घटना की जांच में कर रहे है ,
मामला चंदोसी थाना इलाके की कृषि मंडी का है।
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड में AVNL मे कार्यरत एफआरटी टीम (शहरी व ग्रामीण) के कार्मिकों ने सहायक अभियंता गिरिराज प्रसाद मैहर को वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ये कर्मचारी निजी कंपनी संडा एंड संडा के तहत काम कर रहे हैं और उन्हें केवल 6 से 7 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है। कर्मचारियों ने वेतन 15,000 तक बढ़ाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो आगामी 14 तारीख से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
स्कूल,घर और गलियां हुईं पानी से लबालब
परेशान ग्रामीणों ने सुनवाई नही होने पर अब मीडिया के जरिये सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार
हनुमानगढ़ जिले मे लगातार हुईं दो दिन कि बरसात ने जहाँ एक तरफ गर्मी से कुछ राहत दी तो दूसरी तरफ ये बारिश ग्रामीण इलाकों मे आफत बनकर सामने आई है,डबली वास मौलवी गाँव मे स्थित जोहड़ पायतन कि सफाई और गलियों का लेवल सही नही होने से पानी कि निकासी नही हो रही,जिसके चलते गांव कि गलियां,सरकारी स्कूल बरसाती पानी से लबालब हो गये,लोगों के घरों मे घुसकर पानी ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया,आप वीडिओ मे देख सकते है कि छोटे-छोटे बच्चे किस तरह स्कूल मे आ-जा रहे है,ग्रामीण पानी और गंदगी के बीच से आने जाने को मजबूर है,ग्रामीणों का कहना है कि बरसात मे जल भराव कि समस्या से काफ़ी बार ग्राम पंचायत से लेकर प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है,लेकिन आज तक समस्या का हल नही हुआ है।वही अब उन्होंने मीडिया के जरिये प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय मे उन्हे और समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता,इस लिए जल्द हीं जोहड़ पायतन कि सफाई और निकासी व्यवस्था सही कि जाये।
बाईट: कर्ण कुमार गाबा,सदस्य,डबली वास मौलवी पंचायत
बाइट : ग्रामीण ब्लैक टीशर्ट
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
बगरू (जयपुर)
बगरू बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही,
पेयजल लाइन पर लगा खड़ा कर दिया विद्युत पोल,
पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त,
करंट फैलने का सता रहा है डर,
पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बह रहा पानी,
विद्युत विभाग को अवगत करवाने के बाद भी नहीं चेता प्रशासन।
एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू के गणतपुरा गांव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां गांव की मुख्य पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन पर ही बिजली का पोल खड़ा कर दिया गया है, जिससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और टूटी पाइप लाइन से पानी का रिसाव हो रहा है जिससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, वही ग्रामीणों को करंट फैलने का डर भी सता रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के पोल के ठीक नीचे से पानी रिस रहा है, और ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। इससे कभी भी करंट फैलने का खतरा बना रहा है। यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
पाइपलाइन फूट जाने के कारण गांव में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
रूपवास(भरतपुर)
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते हुए तीन शिकारियों को ग्रामीणों ने पकड़ा,
ग्रामीणों को देख शिकारी जंगल की ओर भागे,जिनको स्थानीय ग्रामीणों ने पीछा कर धर दबोचा,
शिकारियों के कब्जे से एक मृत मोर,दो गिलगिलिया पक्षी सहित शिकार करने की दो गिलोल भी की बरामद,
जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों शिकारियों को पकड़कर गहनौली थाना पुलिस को सौंपा,
भरतपुर जिले के गहनौली थाना क्षेत्र के गांव कंदौली का है मामला।
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते जंगली जीव जंतु रहवासी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं
नरसिंहपुर जिले की नगर परिषद तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 10 के रहवासी क्षेत्र में पहुंच जहरीला जीव जिसको देखकर मोहल्ले में हलचल मच गई बही सर्पमित्र सिकंदर खान को बुलाया गया जिसने जहरीले जीव का रेस्क्यू कर पकड़ा और सर्पमित्र सिकंदर ने बताया यह जंगली जीव है यह लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है
बही सर्प मित्र सिकंदर ने जहरीले जीव को पड़कर सुरक्षित जंगल में जाकर छोड़ दिया
बाइट- सिकंदर खान ( सर्पमित्र)
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बैतूल में स्वागत कार्यक्रम के दौरान अंतरराज्यीय जेबकट गिरोह सक्रिय हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें काट ली गईं,लेकिन पुलिस की सतर्कता से गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथों पकड़े गए। हेमंत खंडेलवाल जब पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपने गृह जिले बैतूल पहुंचे,तो कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लेकिन इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए एक अंतरराज्यीय जेबकट गिरोह ने कई लोगों की जेबें साफ कर दीं। शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से नगदी भी बरामद की है और पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि ये शातिर अपराधी नेताओं और मंत्रियों के कार्यक्रम की भीड़ में शामिल होकर ध्यान भटकाने की तकनीक से जेब काटते हैं। अगर आप भी किसी बड़े सार्वजनिक या वीवीआईपी कार्यक्रम में जा रहे हैं,तो सतर्क रहें। भीड़ में जेबकतरा गिरोह हर पल मौके की तलाश में रहता है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है संभावना है कि इन आरोपियों से कई और स्थान पर जेब कटिंग की वारदात का खुलासा हो सकेगा।
बाइट -1- शारिक खान,शिकायतकर्ता भाजपा नेता
बाइट -2- रविकांत डहेरिया,थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र की गोविंद धाम कॉलोनी में एक मकान के कब्जे को लेकर 2 पक्षो में हुआ हंगामा,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात,बीते दिनों नप EO ने मकान पर जड़ा था ताला
कुरुक्षेत्र:- गोविंद धाम कॉलोनी में एक मकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया। हंगामा की सूचना मिलते ही भारी पुलिस पर भी मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करवाया।आपको बता दे कि बीते दिन नगर परिषद के EO ने दोनों पक्षों के झगड़े के चलते मकान को ताला लगा दिया था। लेकिन एक पक्ष द्वारा मकान का ताला तोड़ दिया गया है। जिसके बाद दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मलकीत ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के EO द्वारा मकान का ताला लगाया गया था। लेकिन एक पक्ष द्वारा ताला खोल दिया गया है। जिसकी वजह से यह झगड़ा हुआ है।जिसकी जांच की जा रही है।
बाईट:- शिकायतकर्ता गगन बंसल
बाईट:- पुलिस चौकी निचार्ज मलकीत सिंह
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग- राँची जिले के सोनाहातु में कच्चा मकान ढहने से मासूम की मौत। अगर ‘अबुआ आवास’ वक्त पर मिलता, तो बच सकती थी जान?
एंकर- राँची जिले के बुण्डू अनुमंडल क्षेत्र में घर ढहने से मलबे में दब कर एक बच्चे की जान चली गयी। घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव की है। जहाँ बीती बीती रात भारी बारिश के बाद एक कच्चा मकान ढह गया और इस हादसे में 12 साल का शिवा प्रमाणिक दबकर मर गया। साथ ही
शिवा एक मासूम बच्चा, जो हर रोज़ स्कूल जाता था, सपने देखता था, और सोचता था कि उसका कल बेहतर होगा। लेकिन उसका कल आया ही नहीं। और एक ही झटके में मिट्टी का वो घर उसकी कब्र बन गया।
उसके साथ ही परिवार के तीन लोग भी घायल हो गए हैं।
इलाज चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गरीब परिवार ने कई बार बुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाया लेकिन आज तक सरकार के सिस्टम के कारण सरकारी योजना का लाभ से यह गरीब परिवार एक पक्का मकान से वंचित रहकर रह गया। और इस प्रकार जर्जर कच्चे मकान में रखने से आज एक बड़ी हादसा हो गई। ग्रामीण और सम्बन्धी यह अफसोस कर रहे हैं कि इस गरीब परिवार का पक्का मकान होता तो शायद ना तो छोटे बच्चे यानी देश के भविष्य का जान जाता और ना ही उसके परिवार जो घायल हैं उनके साथ यह हादसा होता।
इस प्रकार एक बार फिर सरकार की घोषणाओं और योजनाओं पर फिर एक बार सवाल उठ खड़ा हुआ है- कि क्या सरकारी योजनाएं सिर्फ फाइलों तक सिमट कर रह गई हैं?
अब सवाल ये है — अगर सरकार की अबुआ आवास योजना का लाभ इस परिवार को वक्त पर मिल गया होता, तो क्या शिवा की जान बचाई जा सकती थी?
गांववालों का आरोप है कि कई बार आवेदन के बावजूद इस परिवार को अब तक पक्का घर नहीं मिला।
उनका कहना है कि गांव में और भी कई परिवार ऐसे ही टूटे-फूटे मकानों में रह रहे हैं, और किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में हैं।
ये वही अबुआ आवास योजना है, जिसका ढोल सरकार बार-बार पीटती है —
लेकिन अगर इस योजना का लाभ ज़रूरतमंदों तक वक्त पर नहीं पहुंचे,
तो फिर ऐसे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा?
कौन बताएगा — कि इस बच्चे की मौत में सिर्फ बारिश दोषी है, या फिर वो सिस्टम भी जिसने वादा तो किया था लेकिन निभाया नहीं?
Zee News पूछता है—
क्या ये एक सामान्य हादसा है?
या फिर ये एक ऐसी मौत है, जो सरकार की सुस्ती और लापरवाही की वजह से हुई?
हम जवाब चाहते हैं।
क्योंकि आज शिवा प्रमाणिक का जान गया है, कल कोई और का भी ऐसा हो सकता है।
बाईट - प्रतिमा , मृतक बच्चा का माँ।
बाईट - धीरज प्रामाणिक, ग्रामीण।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नहर स्थित गोविंदपुरी में केन बेतवा लिंक सिंचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक सोहिल खान के मकान में बीती रात बदमाशों ने निशाना बनाया और पड़ोसी के घर से चढ़कर दरवाजा तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल हुए अलमारी में रखा लगभग 7 लाख रुपये का सामान चुराकर बदमाश अपने साथ ले गए। जिसमें 6 लाख का जेवरात और एक लाख से ज्यादा का कैश है। सोहेल अपने परिवार के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाने दो दिन पहले माता-पिता के घर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने इस चोरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report