Back
गर्मी से राहत या आफत? स्कूल और गलियां पानी से लबालब!
Hanumangarh, Rajasthan
स्कूल,घर और गलियां हुईं पानी से लबालब
परेशान ग्रामीणों ने सुनवाई नही होने पर अब मीडिया के जरिये सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार
हनुमानगढ़ जिले मे लगातार हुईं दो दिन कि बरसात ने जहाँ एक तरफ गर्मी से कुछ राहत दी तो दूसरी तरफ ये बारिश ग्रामीण इलाकों मे आफत बनकर सामने आई है,डबली वास मौलवी गाँव मे स्थित जोहड़ पायतन कि सफाई और गलियों का लेवल सही नही होने से पानी कि निकासी नही हो रही,जिसके चलते गांव कि गलियां,सरकारी स्कूल बरसाती पानी से लबालब हो गये,लोगों के घरों मे घुसकर पानी ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया,आप वीडिओ मे देख सकते है कि छोटे-छोटे बच्चे किस तरह स्कूल मे आ-जा रहे है,ग्रामीण पानी और गंदगी के बीच से आने जाने को मजबूर है,ग्रामीणों का कहना है कि बरसात मे जल भराव कि समस्या से काफ़ी बार ग्राम पंचायत से लेकर प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है,लेकिन आज तक समस्या का हल नही हुआ है।वही अब उन्होंने मीडिया के जरिये प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय मे उन्हे और समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता,इस लिए जल्द हीं जोहड़ पायतन कि सफाई और निकासी व्यवस्था सही कि जाये।
बाईट: कर्ण कुमार गाबा,सदस्य,डबली वास मौलवी पंचायत
बाइट : ग्रामीण ब्लैक टीशर्ट
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement