Back
बगरू में बिजली विभाग की लापरवाही: पेयजल पाइपलाइन पर खड़ा किया पोल!
Jaipur, Rajasthan
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
बगरू (जयपुर)
बगरू बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही,
पेयजल लाइन पर लगा खड़ा कर दिया विद्युत पोल,
पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त,
करंट फैलने का सता रहा है डर,
पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बह रहा पानी,
विद्युत विभाग को अवगत करवाने के बाद भी नहीं चेता प्रशासन।
एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू के गणतपुरा गांव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां गांव की मुख्य पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन पर ही बिजली का पोल खड़ा कर दिया गया है, जिससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और टूटी पाइप लाइन से पानी का रिसाव हो रहा है जिससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, वही ग्रामीणों को करंट फैलने का डर भी सता रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के पोल के ठीक नीचे से पानी रिस रहा है, और ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। इससे कभी भी करंट फैलने का खतरा बना रहा है। यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
पाइपलाइन फूट जाने के कारण गांव में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement