Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

श्री श्याम मित्र मंडल के तरफ से बाबा श्याम की की निकलेगी निशान यात्रा हजारो भक्त होंगे शामिल

A.K KUMARA.K KUMAR
Oct 26, 2025 10:04:14
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी में श्री श्याम मित्र मंडल के तरफ से बाबा श्याम की की 31 अक्टूबर को निकलेगी निशान यात्रा जिसमे हजारो भक्त होंगे शामिल और संध्या 7 बजे सेलिब्रेशन प्वाइंट में बाबा श्याम का भजन का कार्यक्रम आयोजित होगा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 26, 2025 13:04:06
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 26, 2025 13:02:54
Pandharpur, Maharashtra:नितेश राणे राज्याचे मुख्यमंत्री नाहीत. संजय राऊत हे स्वप्नाळू आहेत. जर पुण्यात धंगेकर यांच्याबाबत न्याय लावला जात असेल तर तोच नाही ठाण्यातही लावावा. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी विविध राजकीय विषयांवर जोरदार फटकेबाजी पंढरपूर मध्ये केली आहे. नितेश राणे हे राज्याचे मुख्यमंत्री नाहीत. ते फक्त एक मतदारसंघाच्या प्रतिनिधी आणि मंत्री आहेत. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी स्वबळावर लढण्याच्या वक्तव्यावर नितेश राणे यांची काढली हवा आम्ही सर्व निवडणुका महायुती म्हणून लढवणार आहोत राज्याचे मुख्यमंत्री दोन उपमुख्यमंत्री याबाबत बसून निर्णय घेतील ते फक्त एक मंत्री आहेत असे म्हणत नितेश राणे यांच्यावर टीका केली आहे. संजय राऊत यांना सध्या देवा स्वप्ने पडत आहेत कधी राहुल गांधी पंतप्रधान झाले कधी ते स्वतः मुख्यमंत्री झाले आणि ही स्वप्न पाहून ते सकाळी भरत असतात असा टोला संजय राऊत यांच्या आरोपांवर लगावला आहे. पुण्याच राजकारण चाललेलं आहे. मंत्री एकनाथ शिंदे यांनी धंगेकर यांना सूचना दिलेल्या आहेत. महायुतीत मिठाचा खडा कोणीच टाकू नये.पुण्यात हाच न्याय अपेक्षित असेल तर ठाण्यात सुद्धा अशाच पद्धतीने वागलं पाहिजे. असे म्हणत पुणे आणि ठाणे चाललेल्या घटनेवर त्यांनी बोट ठेवला आहे. एक नोव्हेंबर रोजी जी लोक मोर्चा काढत आहेत त्यांना तसा नैतिक अधिकार नाही जे लोकसभा विधानसभा निवडणुकीमध्ये निवडून आलेले आहेत त्यांनी आधी त्यांच्या पदाचे राजीनामे द्यावेत मग अशा पद्धतीचे मोर्चे काढावेत मतदारांचा अपमान करण्याचे काम त्यांनी करू नये मोर्चा काढताना त्यांनी आपली नीतिमत्ता तरी किमान जपली पाहिजे अशी आठवण परिवहन मंत्री सरनाईक यांनी करून दिली फक्त दोन ठाकरे यांनीच नाहीतर कित्येक ठाकरेंनी एकत्र आलं पाहिजे परिवार एकत्र येणे सध्या काळाची गरज आहे वीस वर्षानंतर तरी त्यांची ताकद कळेल तर एकनाथ शिंदे त्यांच्या हातात टिपऱ्या दिल्याशिवाय राहणार नाहीत त्यामुळे दोन ठाकरे एकत्र येऊन काही उपयोग होणार नाही असाच असेच सरनाईक म्हणाले ऑपरेशन टायगर हे सुरूच आहे. शिवसेनेत सुद्धा लवकरच आणखीन पक्ष प्रवेश झालेले दिसतील
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 26, 2025 13:02:05
Dhule, Maharashtra:अक्कलकुवा आणि धडगाव तालुक्यातील अनेक काँग्रेसचे पदाधिकारी आणि कार्यकर्त्यांनी शिवसेना शिंदे गटात प्रवेश केला, शिवसेनेचे आमदार आमश्या पाडवी यांच्या उपस्थितीत काँग्रेसचे पदाधिकारी आणि कार्यकर्त्यांनी शिवबंधन बांधून शिवसेनेत प्रवेश केला, काँग्रेसचे माजी पंचायत समिती सदस्य माजी कृषी उत्पन्न बाजार समितीचे उपसभापती आणि अनेक ग्रामपंचायत सदस्यांनी शिवबंधन बांधल्यात, निवडणुकीच्या तोंडावर काँग्रेसला धक्का देत अनेक पदाधिकारी कार्यकर्त्यांनी शिवसेना शिंदे घटक पक्ष प्रवेश केल्याने काँग्रेसला मोठा खिंडार पडलं आहे गेल्या अनेक दिवसापासून काँग्रेसचे कार्यकर्ते फुटत असल्याने येणाऱ्या स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीत काँग्रेस समोर मोठी अडचण निर्माण होणार आहे तर शिवसेना आणि इतर पक्षात या कार्यकर्त्यांच्या पक्ष प्रवेश होत असल्यामुळे येणाऱ्या स्थानिक स्वराज्य संस्थेची निवडणुक शिवसेना शिंदे गटाला मोठा फायदा होणार आहे.
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 13:01:59
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 26, 2025 13:01:40
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:मुख्यधारा में लौटे 21 माओवादी कैडर l कांकेर | बस्तर रेंज | 26 अक्टूबर 2025 "पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन" — बदलाव की एक सशक्त पहल क्रूर और जनविरोधी माओवादी विचारधारा का खात्मा, शांति की स्थापना कुल 21 माओवादी कैडरों ने, जिनके पास 18 हथियार थे, समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण किया है। ये सभी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी / किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं, जिनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल हैं。 इन 21 कैडरों में 04 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 09 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 08 पार्टी सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है。 आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला कैडर और 08 पुरुष कैडर हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से स्वयं को अलग कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है。 इन माओवादी कैडरों द्वारा जमा किए गए हथियारों में शामिल हैं — — 03 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर रायफलें, 02 इंसास रायफलें, 06 संख्या में .303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें और 01 बीजीएल हथियार。
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 26, 2025 13:00:56
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मोहन सरकार की पुलिस का नहीं रहा ख़ौफ, नगर में आये दिन सोशल मीडिया पर मारपीट व झगड़ों के वीडियो हो रहे वायरल, आम आदमी में भी नहीं रहा पुलिस का कोई डर, कानून हाथ में लेने से नहीं हिचक रहे लोग, ऐसे ही शहर के एक मामले में महज सड़‍क से बाइक हटाने को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बड़ा कि बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के खाई मोहल्ले का है, जहां निवासरत सतीश खरे अपनी बच्ची को घर से रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में रखी बाइक हटाने को उन्होंने बोला ताकि वो निकल सके, लेकिन बाइक सवार पार्षद के परिजन राजकुमार प्रजापति ने बाइक हटाने की जगह उनसे गालीगलौज करने लगा, जिस पर सतीश खरे ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और उनके बेटे के साथ झूमाझटकी करने लगा, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हुई हाथापाई हो गई, जिसमें महिलाएं भी मारपीट करती वीडियो में दिखाई दे रही है, बाद में ये झगड़ा किसी तरह शांत हो गया और सतीश खरे अपनी बच्ची को छोड़ने रेलवे स्टेशन निकल गए, इसी बीच पार्षद के परिजन अपने साथ समाज के 15 से 20 लोगों को एकत्रित कर खरे परिवार के घर दोबारा पहुंचकर परिवारजनon पर ना केवल जानलेवा हमला कर दिया, बल्कि हमलावरों ने खरे परिवार के घर पर जमकर ईंट और गुम्मों से पत्थराव कर दिया, इस हमले में खरे परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही खरे परिवार की बेटी ने हमला करने वालों पर अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है, जो देर रात्रि 12 बजे तक एसपी ऑफिस से लेकर कोतवाली तक चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, देर रात 2 बजे मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने लड़की की शिकायत पर हमला करने वाले आरोपियों पर छेड़खानी और मारपीट का मामला किया दर्ज, असलियत में इस पूरे मामले में पुलिस ने राजनैतिक दबाव में पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करते हुए पीड़ितों पर ही मामला दर्ज कर दिया, जबकि इस मामले में खरे परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आईं है और वह अस्पताल में भर्ती है। वही पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया था, जिसमें एक दूसरे के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए थे, जिस पर पुलिस ने एक पक्ष के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज किया है, वही दूसरे पक्ष की तरफ से भी आरोपियों पर छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ब्रजेंद्र कुमार चाचोदिया (टीआई थाना कोतवाली टीकमगढ़)
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 13:00:48
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 26, 2025 13:00:37
Kota, Rajasthan:ब्रेकिंग.. सिमलिया ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज सिमलिया क्षेत्र के दौरे पर हैं दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के नीचे कराड़िया भांडाहेडा रोड पर अंडरपास के नीचे खुदाई किए जाने पर भड़के ऊर्जा मंत्री अंडर पास से बड़े वाहनों को निकालने के लिए रोड खोदकर गहरा किया जा रहा मंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई मंत्री नागर ने कहा, गलत डिजाइन के कारण ठेकेदार को सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है पूर्व में बार-बार अवगत कराने के बावजूद अंडरपास की ऊँचाई कम रखी गई और ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं रखा गया अब ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए अंडरपास को खोदकर ऊँचाई बढ़ाई जा रही है यहां खुदाई होने से पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी ऊर्जा मंत्री ने कहा, कैथून से चार चोमा और भांडाहेड़ा होते हुए अडूसा के लिए 85 करोड रुपए की स्वीकृति दिलाई गई है अंडरपास की ऊँचाई कम होने से इसका पूरा लाभ किसानों और आमजन को नहीं मिल पाएगा गलत डिजाइन का खामियाजा किसानों को भुगतना होगा ऊर्जा मंत्री नागर पूर्व में भी प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट निदेशक समेत विविध अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा चुके थे आज अंडरपास के नीचे खुदाई देखकर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई है
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 12:57:05
4
comment0
Report
Oct 26, 2025 12:51:40
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 26, 2025 12:50:53
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 26, 2025 12:50:34
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में एक किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। खंडवा में सुनसान रास्ते में एक बैग पाया गया जिसमें लगभग चार लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण और नगदी थे। किसान ने बैग बिना किसी लालच के खंडवा के कोतवाली थाने में जमा किया और बैग के सही मालिक का पता लगाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में उसे वापस किया। इसके बाद मालिक ने कहा कि समाज में आज भी ईमानदार लोग मौजूद हैं जो सामाजिक व्यवस्था को मजबूती देते हैं। further details: खंडवा तहसील के अतर गांव के राजकुमार ने अपने चाचा के साथ कपास बेचने महाराष्ट्र सीमा पर स्थित तुकाईधड़ मंडी गए थे; लौटते समय उनका बैग सुनसान जंगल के रास्ते में गिर गया था। बैग में पर्स था जिसमें सोने के मंगलसूत्र, चांदी, और नगदी शामिल थे, जिसकी कीमत लगभग दो लाख बताई गई। राजकुमार ने बैग वहीं रखा और बाद में खंडवा कोतवाली थाने में इसे खोला, सही मालिक का पता लगेगा और उनके वेरिफिकेशन के बाद बैग वापस कर दिया गया। मालिक अमित राठौड़ ने बताया कि वह देड़तलाई के रहने वाले हैं और बहन के साथ लौट रहे थे, बैग गिर गया تھا; उन्हें भी बैग मिल जाने पर खुशी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि समाज आज भी ईमानदार लोगों के दम पर ही जीवित है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top