Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227409

Amethi - गौरीगंज में पुरानी रंजिश में दो पक्ष हुए आमने-सामने

Apr 22, 2025 04:36:41
Raj Garh, Uttar Pradesh

अमेठी के गौरीगंज में पुरानी रंजिश में दो पक्ष हुए आमने-सामने. दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और चली गोली. गोली लगने से ग्राम प्रधान और हिस्ट्रीशीटर अपराधी संजय यादव घायल. परिजन इलाज के लिए अज्ञात जगह लेकर हुए फरार. दूसरे पक्ष के सोनू कश्यप को भी लगी गोली, सोनू समेत तीन घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव का मामला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 31, 2026 02:02:00
Noida, Uttar Pradesh:कौशल विकास के साथ अब 'अपडेट' भी होंगे युवा: यूपी के ट्रेनिंग सेंटर्स में अखबार पढ़ना हुआ अनिवार्य - उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित 800 से अधिक केंद्रों पर अब प्रशिक्षार्थियों के लिए न्यूज पेपर पढ़ना हुआ अनिवार्य - प्रत्येक केंद्र को प्रतिदिन कम से कम दो समाचार-pत्र (एक हिंदी और एक अंग्रेजी) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश - शत-प्रतिशत अनुपालनensure करने के लिए जिला समन्वयक और डीपीएम प्रशिक्षण केंद्रों का करेंगे मासिक निरीक्षण लखनऊ । उत्तर प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के साथ-साथ अब उन्हें देश-दुनिया की खबरों और सामान्य ज्ञान से लैस करने की अनूठी पहल की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में संचालित सभी अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर अब दैनिक समाचार-पत्रों का पठन-पाठन अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में स्किल डिवलपमेंट के 800 केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिसमें 1 लाख से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को स्किल डिवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है। मिशन के इस निर्णय का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की राह खोलना को उनकी 'एम्प्लॉयबिलिटी' (रोजगार क्षमता) को बढ़ाना है। कक्षा की शुरुआत अब खबरों के साथ नए निर्देशों के अनुसार, स्टेट स्किल डेवलपमेंट फण्ड, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना और प्रोजेक्ट प्रवीण जैसी योजनाओं के तहत चलने वाले प्रत्येक बैच में कक्षा शुरू होते ही सबसे पहले समाचार-पत्र पढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण प्रदाताओं (टीपी) और प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन एजेंसियों (पीआईए) को अपने केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम दो समाचार-पत्र (एक हिंदी और एक अंग्रेजी) उपलब्ध कराने होंगे। मिशन के अनुसार, सॉफ्ट स्किल मॉड्यूल के तहत छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक समझ देना भी जरूरी है। कई छात्र कौशल प्रशिक्षण के साथ सरकारी नौकरियों की तैयारी भी करते हैं। अखबार पढ़ने से उनका सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर पकड़ मजबूत होगी। संपादकीय और लेख पढ़ने से छात्रों के शब्दकोश में वृद्धि होगी और उनकी भाषा शैली सुधरेगी। खबरों के विश्लेषण से युवाओं में समालोचनात्मक चिंतन विकसित होगा, जिससे वे सही और गलत का बेहतर आकलन कर सकेंगे। इसके साथ ही पहेलियों, सांस्कृतिक लेखों और प्रेरक कथाओं के माध्यम से छात्रों में एकाग्रता, धैर्य और सहानुभूति जैसे मानवीय गुणों का विकास होगा。 यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला समन्वयक, एमआईएस मैनेजर, डीपीएम और बीपीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मासिक निरीक्षण के दौरान इस गतिविधि की विशेष जांच करें और अपनी रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख करें। खास बात यह है कि इस गतिविधि के लिए सरकार द्वारा कोई अलग से बजट नहीं दिया जाएगा। इसे प्रशिक्षण का अभिन्न हिस्सा माना गया है, जो युवाओं को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मिशन ने पाठ्यक्रम में दैनिक समाचार-पत्र पठन को शामिल कर व्यावसायिक प्रशिक्षण से आगे बढ़ते हुए छात्रों में समालोचनात्मक सोच और वैश्विक जागरूकता विकसित करने की पहल की है। इस प्रयास का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक और प्रासंगिक सूचनाओं से सशक्त बनाना है, जिससे न केवल उनकी रोजगार-क्षमता में वृद्धि हो, बल्कि वे डिजिटल युग के जागरूक, जिम्मेदार और नेतृत्व-क्षम नागरिक के रूप में भी उभर सकें।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 31, 2026 02:00:37
Noida, Uttar Pradesh:कौशल विकास के साथ अब 'अपडेट' भी होंगे युवा: यूपी के ट्रेनिंग सेंटर्स में अखबार पढ़ना हुआ अनिवार्य - उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित 800 से अधिक केंद्रों पर अब प्रशिक्षार्थियों के लिए न्यूज पेपर पढ़ना हुआ अनिवार्य - प्रत्येक केंद्र को प्रतिदिन कम से कम दो समाचार-पत्र (एक हिंदी और एक अंग्रेजी) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश - शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला समन्वयक और डीपीएम प्रशिक्षण केंद्रों का करेंगे मासिक निरीक्षण लखनऊ । उत्तर प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के साथ-साथ अब उन्हें देश-दुनिया की खबरों और सामान्य ज्ञान से लैस करने की अनूठी पहल की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में संचालित सभी अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर अब दैनिक समाचार-पत्रों का पठन-पाठन अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में स्किल डिवलपमेंट के 800 केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिसमें 1 लाख से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को स्किल डिवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है। मिशन के इस निर्णय का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की राह खोलना को उनकी 'एम्प्लॉयबिलिटी' (रोजगार क्षमता) को बढ़ाना है। कक्षा की शुरुआत अब खबरों के साथ नए निर्देशों के अनुसार, स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना और प्रोजेक्ट प्रवीण जैसी योजनाओं के तहत चलने वाले प्रत्येक बैच में कक्षा शुरू होते ही सबसे पहले समाचार-पत्र पढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण प्रदाताओं (टीपी) और प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन एजेंसियों (पीआईए) को अपने केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम दो समाचार-pत्र (एक हिंदी और एक अंग्रेजी) उपलब्ध कराने होंगे। मिशन के अनुसार, सॉफ्ट स्किल मॉड्यूल के तहत छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक समझ देना भी जरूरी है। कई छात्र कौशल प्रशिक्षण के साथ सरकारी नौकरियों की तैयारी भी करते हैं। अखबार पढ़ने से उनका सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर पकड़ मजबूत होगी। संपादकीय और लेख पढ़ने से छात्रों के शब्दकोश में वृद्धि होगी और उनकी भाषा शैली सुधरेगी। खबरों के विश्लेषण से युवाओं में समालोचनात्मक चिंतन विकसित होगा, जिससे वे सही और गलत का बेहतर आकलन कर सकेंगे। इसके साथ ही पहेलियों, सांस्कृतिक लेखों और प्रेरक कथाओं के माध्यम से छात्रों में एकाग्रता, धैर्य और सहानुभूति जैसे मानवीय गुणों का विकास होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला समन्वयक, एमआईएस मैनेजर, डीपीएम और बीपीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मासिक निरीक्षण के दौरान इस गतिविधि की विशेष जांच करें और अपनी रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख करें। खास बात यह है कि इस गतिविधि के लिए सरकार द्वारा कोई अलग से बजट नहीं दिया जाएगा। इसे प्रशिक्षण का अभिन्न हिस्सा माना गया है, जो युवाओं को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मिशन ने पाठ्यपुस्त्य में दैनिक समाचार-पत्र पठन को शामिल कर व्यावसायिक प्रशिक्षण से आगे बढ़ते हुए छात्रों में समालोचनात्मक सोच और वैश्विक जागरूकता विकसित करने की पहल की है। इस प्रयास का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक और प्रासंगिक सूचनाओं से सशक्त बनाना है, जिससे न केवल उनकी रोजगार-क्षमता में वृद्धि हो, बल्कि वे डिजिटल युग के जागरूक, जिम्मेदार और नेतृत्व-क्षम नागरिक के रूप में भी उभर सकें। -श्री पुलकित खरे, मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 31, 2026 01:46:49
Noida, Uttar Pradesh:कमांडो होने के बावजूद उसे उसके पति ने पीटा और मार डाला। हमें अपने घरों और स्कूलों में अपने लड़कों की परवरिश पर ध्यान देने की ज़रूरत है। साथ ही, अपने लड़कियों को मानसिक और आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने पर भी। परिवार/शैक्षणिक संस्थान किस तरह के पति/बेटे/पुरुष तैयार कर रहे हैं? गलती हमारी परवरिश में है। लड़कियों को भी अपने परेशान करने वाले पार्टनर के खिलाफ मज़बूती से खड़ा होना सिखाया जाना चाहिए। आर्थिक रूप से आज़ाद होने के बावजूद, सामाजिक नियम उन्हें बांधते हैं। स्कूल के सिलेबस में शामिल करके, उन्हें घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम जैसे कई कानूनों के तहत अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। मैं देखती हूँ कि शिक्षा की डिग्री होने के बावजूद महिलाएं हिम्मत और आत्मविश्वास नहीं अपना पाती हैं। और प्रोफेशनल डिग्री होने के बावजूद पुरुष ज़िम्मेदार नागरिक बनना नहीं सीखते। उन्हें विकास के लिए ग्रूमिंग की ज़रूरत है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Jan 31, 2026 01:46:29
Jaunpur, Uttar Pradesh:लोक निर्माण विभाग (पीडब्लडी) के एक्सईएन कार्यालय में दिनदहाड़े हुए एक विवाद ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। विभाग में तैनात लेखा अधिकारी राममिलन यादव ने कुछ ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे जबरन हस्ताक्षर कराने के प्रयास के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कार्यालय की बताई जा रही है, जहां किसी कार्य से जुड़े साइन को लेकर कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि लेखा अधिकारी को कार्यालय के एक कक्ष में बंद कर लात-घूंसे से पीटा गया, वह भी एक्सईएन की मौजूदगी में। पीड़ित लेखा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में दो जनप्रतिनिधियों के कथित गुडू प्रधान व रजनीश सिंह प्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस संबंध में लाइन बाजार थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर ठेकेदार पक्ष ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है और वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर विभागीय और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 31, 2026 01:45:33
Madhepura, Bihar:बिहार शिक्षा परियोजना मधेपुरा के द्वारा शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मधेपुरा में निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय निपुण टीएलएम मेला, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में जिले भर से शिक्षक और बच्चे शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग विधा से शिक्षक और बच्चे शामिल हुए ।इससे पूर्व प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता में सफल हुए लोगों को ही जिला स्तर पर शामिल होने का अवसर मिला था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रथम और द्वितीय आए हुए प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं जिला स्तर पर सभी ब्लॉक से दो दो शिक्षक अपना टीएलएम लेकर इसमें भाग ले रहे हैं जबकि विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज में भी प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए बच्चे इसमें शामिल हो रहे हैं। डीईओ ने कहा कि निश्चित ही यह प्रतियोगिता शिक्षक और बच्चों के लिए काफी लाभकारी है। मधेपुरा के मेहनतकश शिक्षक लगातार मेहनत कर अपना टीएलएम बनाए हैं जो अपने कक्षा में बच्चों के बेहतरी के लिए प्रयोग करेंगे। इस मेला को देखने के लिए जिले भर के अलग-अलग विद्यालयों से शिक्षक भी पहुंचे और स्कूली बच्चे भी साइंस एग्जीबिशन को देखने पहुंच रहे थे ।पूरा परिसर बच्चों के भीड़ से भरा हुआ था और एक खुशनुमा माहौल था जहां हर कोई आपस में सीखने सिखाने की बातचीत कर रहे थे ।इस माहौल को देख मधेपुरा में शिक्षा के प्रति लोगों की तल्लीनता देखते ही बन रही थी।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jan 31, 2026 01:45:23
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र की पहचान को लाल आतंक और नक्सलवाद की छाया से बाहर निकालकर शांति, विकास और उन्नति के प्रतीक के रूप में स्थापित करने वाला अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन अपने पांचवें संस्करण के साथ एक बार फिर इतिहास रच रहा है। इस भव्य आयोजन में हजारों धावकों ने भाग लिया, जिनमें बस्तर संभाग के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए प्रतिभागी भी शामिल रहे। मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्यमंत्री ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप और प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अबूझमाड़ में शांति स्थापना और विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की। वी. ओ. 01 - अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की शुरुआत वर्ष 2018-19 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य नक्सलवाद और लाल गलियारे की नकारात्मक छवि को बदलते हुए अबूझमाड़ को विकास کی मुख्यधारा से जोड़ना था। सुरक्षा बलों के सतत प्रयासों और जवानों के अदम्य साहस से आज अबूझमाड़ नक्सलवाद के प्रभाव से लगभग मुक्त होने की कगार पर है। इस वर्ष के आयोजन की खास बात यह रही कि करीब दस हजार धावकों के साथ-साथ आत्मसमर्पित नक्सली भी इस दौड़ के साक्षी और सहभागी बने, जो क्षेत्र में लौटते विश्वास और बदलते माहौल का सशक्त प्रतीक है। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन आज केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि शांति, विकास और नए भविष्य की ओर बढ़ते अबूझमाड़ की पहचान बन चुका है, जो देश-दुनिया के पटल पर इसकी बदलती तस्वीर को मजबूती से स्थापित कर रहा है। बाइट 01 विष्णुदेव सांय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 01:34:04
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक्सईएन कार्यालय में दिनदहाड़े हुए एक विवाद ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। विभाग में तैनात लेखा अधिकारी राममिलन यादव ने कुछ ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे जबरन हस्ताक्षर कराने के प्रयास के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कार्यालय की बताई जा रही है, जहां किसी कार्य से जुड़े साइन को लेकर कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि लेखा अधिकारी को कार्यालय के एक कक्ष में बंद कर लात-घूंसे से पीटा गया, वह भी एक्सईएन की मौजूदगी में। पीड़ित लेखा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में दो जनप्रतिनिधियों के कथित गुडू प्रधान व रजनीश सिंह प्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस संबंध में लाइन बाजार थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर ठेकेदार पक्ष ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है और वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर विभागीय और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 31, 2026 01:31:09
Noida, Uttar Pradesh:Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 77.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 187.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 247.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 259.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 264.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 198.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 269.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 96.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 58.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 216.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 345.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 249.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 310.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 88.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 98.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 46.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 123.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 101.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 245.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 175.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 63.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 97.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 75.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 156.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 100.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 112.00
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 31, 2026 01:30:58
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Jan 31, 2026 01:15:40
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र बरबसपुर के जोगी नाला के पास मानव कंकाल मिलने की सूचना 26 जनवरी को मिली। पुलिस ने जप्त किया और मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर जांच की। महिला के अधजले कपड़े मिले, पहचान बहपुर निवासी राजेश नंदिनी उर्फ सुरसा के रूप में की गई, पति राम कुमार चंद्रवंशी। जांच में पता चला कि बच्चा न होने पर पति अक्सर पत्नी से मारपीट करता था; 17-18 जनवरी को जम्मू से वापस आने के दौरान विवाद बढ़ गया और राजेंद्रग्राम पहुंचते-पहुंचते उसने गला दबाकर हत्या कर दी; उसके द्वारा पत्थर से चेहरे को कुचलना और आग लगाने के साथ मिट्टी के ढेर में दफन करना पाया गया, जिससे कंकाल जंगली जानवरों या कुत्ते के नोचने से बाहर आया। पुलिस के अनुसार हत्या की गुत्थी यह है कि पत्नी को बच्चे के अभाव ने नाराज किया और पति ने मौत के घाट उतारकर उसे दूसरी शादी करने और बच्चे पैदा करने के विचार को पूरा किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top