अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ,अभियुक्त के पास से एक पिस्टल और 9MM की दो कारतूस बरामद की गई. मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के राजामऊ पुल के पास गिरफ्तारी हुई है।
Amethi - अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव नदवा हेलेपारा में जंग बहादुर के घर के ऊपर से गए बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। आग में सात हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर दो लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।
थाना रहरा क्षेत्र में शराब के निर्धारित दाम से ज्यादा दाम मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब की बोतलों को निर्धारित कीमत से 5 रुपए अधिक पर बेचा जा रहा है। ज्यादा दाम को लेकर ग्राहक और सेल्समैन के बीच कहासुनी हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। ग्राहक ने सेल्समैन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह सब आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है जिससे सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रायबरेली , मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक के द्वारा फायरिंग करने का मामला आया सामने ,पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की , हर्ष फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो हुआ था वायरल, युवक के कब्जे से अवैध शस्त्र हुआ बरामद. गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सनिकामऊ गांव का था मामला ।
बस्ती में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए सरदार सेना के बृजेश पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रेम नंदवंशी और कई राजनीतिक दलों ने जिलाधिकारी को कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को जिला मुख्यालय पर स्थापित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा।
मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने कई मुद्दों पर बातचीत कीं। उन्होंने कुंभ में हुई घटना को लेकर कहा है कि जिस तरीके की कुंभ में इंतजाम होने चाहिए थे, शायद वह पूरे नहीं किए गए हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कितना भी जोर लगा ले। इस बार समाजवादी पार्टी ही जीतेगी। दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के प्रचार को लेकर कहा कि इस बार भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ही बनेंगे। कोई उन्हें हरा नहीं सकता।
महराजगंज जनपद में जंगल से भटककर एक सांभर हिरण बैरवा बनकटवा गांव में घुस गया, जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई । घर में घुसे सांभर हिरण को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े ,शोर शराबा सुन सांभर एक दूसरे खुले मकानों में घुसने लगा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी । तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डिप्टी रेंजर राकेश कुमार की अगुवाई में वनकर्मियों के साथ गांव में पहुंच रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया, काफी मशक्कत के बाद हिरण को रस्सी से फंदा बनाकर पकड़ लिया और बांधकर बाहर निकला । टीम ने सांभर हिरण का रेस्क्यू कर वाहन से ले गए ।
दो शातिर चोरों ने छीना युवती का पर्स , पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई , जिसके तुरंत बाद पुलिस ने की कार्रवाई और शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
कोसीकला के गांव प्रहलाद नगरी फालैन में श्रद्धालुओं का एक जत्था मंदिर दर्शन और प्रहलाद कुंड के दर्शन को पहुंचा। इस दौरान मंदिर के महंत मोनू पांडा ने उनको प्रहलाद जी की महिमा और प्रहलाद कुंड के विषय में बताया। इसके अलावा होली के पर्व पर हजारों वर्षों से जीवंत होने वाली परंपरा को भी श्रद्धालुओं को बताया।
आज पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरुआसागर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिवस में चिकित्साधिकारी डॉ० अजय गुप्ता, चिकित्साधिकारी डॉ० स्वपना श्रीवास्तव, नेत्र परीक्षण अधिकारी शिव कुमार पटेल और स्टाफ नर्स अर्चना शर्मा के ने विद्यालय में अध्ययनरत 218 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा आयरन गोली और अन्य दवाइयों का वितरण किया गया। छात्राओं का नेत्र परीक्षण के साथ ही सर्दी, जुखाम और बुखार का परीक्षण किया गया।