Back
Amethi: शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न
Mawaiya Rahmat Garh, Uttar Pradesh
अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे से शहीद फौजी जवान विनोद सिंह (पुत्र रंगबहादुर सिंह) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दादरा ले जाया गया, जहां ससम्मान अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में तहसील के समीप कटरा बिल्हौर हाइवे स्थित एक लोहे की ग्रिल की दुकान से अज्ञात चोरों ने करीब 70हजार रुपये कीमत का लोहा व वेल्डिंग मशीन चोरी कर लिया। सवायजपुर निवासी विमलेश उर्फ लाला की तहसील के समीप हाइवे पर विमलेश ट्रेडर्स के नाम से ग्रिल बनाने की दुकान खुले में है शनिवार रात वह रोज की तरह अपने घर चले गए उनकी दुकान पर कर्मचारी मोनू निवासी नागामऊ रखवाली के लिए लेट गया दुकानदार ने बताया सुबह मोनू ने उसे बताया कि दुकान का सामान चोरी हो गया बताया चोरों ने वेल्डिंग मशीन मशीन, ढाई कुंतल लोहे के एंगल, ग्रिल समेत अन्य लोहे का सामान चुरा लिया बताया चोरी के सामान की कीमत लगभग ₹70हजार रुपये है। पीड़ित ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिण्डौरी के सबसे बड़े बिलगढ़ा बांध में पानी अधिक होने से शाम साढ़े 5 बजे गेट 20 सेंटीमीटर तक खोला गया।बताया जा रहा है कि अधिक बारिश के चलते बांध में पानी ज्यादा होने की वजह से गेट नंबर 05 को 20 सेंटीमीटर खोला गया है जिससे लगभग 7.86 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खोलने के पहले ही निचले गांव बिलगांव ,पिपरिया खुर्द, अमथेरा, बरगांव,करौंदी,इंदौरी,घुंडीसरई, डुंडी सरई,कारी गडहरी,चंदवाही, चाटी,पिंडरई,और कुटरई गांव में सिलगी नदी के किनारे लोगों के न जाने और मवेशियों को न छोड़ने की मुनादी कराई गई है।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
स्लग-मुहर्रम में ताजिया मिलान कर वापस लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर और घर के बाहर बैठे हिन्दू समुदाय के लोगों पर बरसाई लाठी आधे दर्जन से अधिक हिन्दू समाज के लोग घायल,सभी का पीएचसी में इलाजरत,सूचना मिलते पहुँची प्रसासन,भाजपा के विधायक मुरारी मोहन झा कहा कि हिन्दू समुदाय के लोगों पर हमला हुआ है।ये लोग पर्व के नाम पर करते है उपद्रव ,दरभंगा DM ने दोषियों पर कारवाई का दिया निर्देश, केवटी थाना का मामला
एंकर-केवटी थाना क्षेत्र गठौली गांव में मुहर्रम में ताजिया मिलान कर के वापस लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर और घर के बाहर बैठे हिन्दू समुदाय के लोगों पर लाठी बरसाया जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। जिसमें हिन्दू समुदाय के 6 लोग घायल हो गए जिन्हें केवटी सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। अस्पताल में मिलने आये स्थानीय विधायक ने कहा ये दुर्भगय पूर्ण घटना है हिन्दू समाज के लोग इनके पर्व में शांति और सहयोग करते है और ये लोग लाठियां मारते है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग किया।
वही घायल से मिलने पहुंचे भाजपा के विधायक मुरारी मोहन झा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिन्दू समुदाय के लोगों पर हमला हुआ है।ये लोग पर्व के नाम पर उपद्रव करते है जबकि हिन्दू समाज के लोग इनके पर्व को श्रद्धा से देखने पहुंचे थे और इन लोगों ने हमला कर दिया ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा।स्थानीय चौकीदार पर विधायक ने आरोप लगाया कि उसके द्वारा भड़काने पर इतना बड़ा हंगामा हुआ।
वही घटना की गम्भीरता को देखते दरभंगा DM कौशल कुमार,एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ,दलबल के साथ पहुँचे
वही जिलाधिकारी ने कहा की दोषियों पर कारवाई की जायेगी, टीम वहाँ कैम्प कर रही है
बाइट
1,पप्पू कुमार,घायल युवक
2,निखिल कुमार ,घायल युवक
3,मुरारी मोहन झा ,स्थानीय भाजपा विधायक
4.कौशल कुमार ,DM दरभंगा
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
दीवाल बनाने के बाद हुए विवाद में भतीजे उमाकांत की हत्या का मामला
पुलिस हत्या आरोपी ताई ताऊ समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बाजार से लौट रहे उमाकांत पर ताई अनिता ने चाकू से किया था हमला
हमले में उमाकांत की ईलाज ले दौरान सीएचसी में हुई थी मौत
भुता थाना क्षेत्र के रजपुरी नवादा मोड़ से हुई तीनो की गिरफ्तारी ।
0
Share
Report
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में देर शाम से लगातार मूसलाधार बारिश..
एंकर/ सागर में अब तक रुक रुक कर हो रही बरसात के बाद मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। रविवार देर शाम से शुरू हुई बरसात पूरी रात जारी रही। जिले के कई इलाकों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं वहीं शहरी इलाकों में भी जलभराव के हालात बन हैं। सागर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले कटरा इलाके में सड़के पानी मे डूब गई हैं और कई वार्डो ने घरो के भीतर पानी भर गया है। रात भर से नगरनिगम की टीम पानी की निकासी के इंतजाम में लगा हुआ है।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
एंकर... देवरिया जनपद में आज पुलिस ने हत्या में वांछित फरार आरोपी कमरुद्दीन उर्फ तालिबान को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें विगत 28 जून को रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में प्राइवेट स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल की स्कूल कैंपस में सोते वक्त गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी।
मामले में हत्या आरोपी था तालिबान।
0
Share
Report
Palghar, Maharashtra:
पालघर _
पालघर मधील धनसार औद्योगिक क्षेत्रातील प्लॅटिनम पॉलीमर्स या कंपनीला भीषण आग लागली आहे. रात्री तीन वाजताच्या सुमारास सदर आग लागली असून आगीने रौद्ररूप धारण केले आहे. अग्निशमन दलाच्या दोन गाड्या घटनास्थळी दाखल असून आग विझवण्याचे प्रयत्न सरू आहेत. सदर कंपनी रात्री सुरू असताना आग लागली आहे. आगीनंतर कामगार मात्र सुखरूप असून कोणतीही जीवित हानी झालेली नाही. पीव्हीसी पावडर बनवणारी कंपनी असून शॉर्ट सर्किटमुळे आग लागली असावी असा अंदाज वर्तवला जात आहे.
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
जंगल मे चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, गम्भीर हालत में दमोह लाया गया..
एंकर / दमोह जिले से लगे पन्ना के मोहन्द्रा थानां क्षेत्र में एक चरवाहे पर टाइगर ने हमला किया है और गम्भीर हालत में घायल को दमोह के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले के मुताबिक पन्ना जिले के मोहन्द्रा थानां क्षेत्र के पठिकला गावँ के जाहर सिंह नाम के शख्स की भैंसे गायब हो गई थी जिन्हें तलाश करने के लिए जाहर जंगल मे गए थे, भैंसे मिली और बारिश हो रही थी कि इसी बीच जाहर ने नाले के पास मुह धोया और इसी बीच पीछे से आये टाइगर ने उस पर हमला बोल दिया, टाइगर ने एक एक कर कई वार किए, घायल के बताए अनुसार उसकी भैंसों ने जब देखा कि उस पर हमला हो रहा है तो दर्जन भर भैंसों ने टाइगर का मुकाबला किया और वो भाग गया, काफी देर तक जाहर जंगल मे डला रहा और जब कुछ और चरवाहे वहां से गुजरे तब उन्होंने उसे देखा और फिर उसे दमोह लाया गया। जिला अस्पताल में इलाजरत जाहर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बाईट- रज्जन सिंह ( घायल का भाई)
बाईट- डॉ यशपाल महदेले ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
नाम व पहचान विवाद मे सपा विधायक का बयान
DATE =07-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर श्रावण मास लगते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी लेकिन कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही यहां नाम व पहचान को लेकर संग्राम छिड़ गया है. स्वामी यशवीर महाराज ने कई टीम बनाकर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल व ढाबो पर नाम व पहचान को लेकर चैकिंग अभियान चला रही है जिसके चलते पिछले दिनों NH 58 पर स्थित पंडित जी वैष्णों ढाबे पर इसी चैकिंग अभियान के दौरान विवाद हो गया था जिसमे स्वामी की टीम के लोगो पर एक व्यक्ति की पेंट उतारने का आरोप भी लगा था जिसके बाद इस पुरे मामले मे सियासत भी गरमाई थी और सियासतदानो ने जमकर बयानों के तीर चलाये थे.
अब इस विवाद मे मुज़फ्फरनगर की चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक भी कूद गए है. उन्होंने भी इस पुरे विवाद को सदन मे उठाने की बात कही है.
सपा विधायक पंकज मलिक का कहना है की देखिये हमारे देश मे और प्रदेश मे सरकार जो क़ानून लायी है सरकार को उसका पालन करना चाहिये किसी को कोई अधिकार नही है किसी की जाती और धर्म जानने का. जैसे हमारे जनपद मे चल रहा है किसी के कपड़े उतरवाकर देखने का काम किया बहुत खराब काम है हम इसकी खुली निंदा करते है ऐसा नही होना चाहिए हम लोग संविधान को मानने वाले लोग है और ऐसे हिंदुस्तान मे रहते है जहाँ संविधान को सब मानते है और हर जाति धर्म और वर्ग के लोग एक दूसरे से मिलकर चलते है बहुत si ऐसी परम्परा है मुसलमान भाई दीवाली पर हम लोगो के पास आकर शुभकामनायें देते है और ईद पर हम लोग उनके यहां जाकर शुभकामनायें देते है ऐसे मे हम लोग जाति धर्म के नाम पर राजनीती करेंगे तो गलत बात है.
मेरे संज्ञान मे आया की क़ानून सरकार लाई है सरकार करेगी इस काम को. ज़ब कोई होटल खोलता है तो सारी औपचारिकताए मांगी जाति है परमिशन लेता है तो औपचारिकता मे सारी जानकारी देता है सारी जानकारी इनके पास है सरकार जाँच करे ना. किसी व्यक्ति विशेष को ये अधिकार तो है नही आज चार आदमी जाकर जांचना चाहते है पता कर रहे है कल चार आदमी उनको रोकेंगे झगड़े होंगे हम नही चाहते के ये मुज़फ्फरनगर झगड़े की तरफ चले.
देखिये किसी को कोई अधिकार नही है किसी की पेंट उतरवाकर धर्म जानने का सरकार क़ानून लाई है सरकार की जिम्मेदारी है क़ानून का पालन कराने का हर व्यक्ति की रक्षा करने का किसी को अपमानित करने का अधिकार किसी को नही है क़ानून सबके लिए बराबर है अगर क़ानून कोई तोड़ेगा.
अगर ऐसा मामले है तो मै इस मामले को सदन मे उठाने का काम करूंगा समाजवादी पार्टी आपकी आवाज को सदन मे उठाने का काम करेगी
बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
पूरी रात तेज आकाशिय बिजली की गर्जना के साथ पड़ी जमकर बारिश,
तेज बारिश के बाद मुरादाबाद मे जगह जगह हुआ जल भराव,
तेज बारिश के भरे पानी के बीच से होकर गुजरते हुए ताजीयेदारों कों करनी पड़ी क़र्बला तक पहुंचने को कड़ी मशक्कत,
करुला क्षेत्र की गलियों मे बड़ी मात्रा मे भरा बारिश का पानी,
ताजिया लेकर लोग बारिश के भरे पानी से होकर गुजरते रहे लोग,
शहर के कई इलाकों मे भीषण बारिश का भरा पानी,
लगातार होती तेज बारिश ने एक और जहां नगर निगम की पोल खोली,
तो वहीँ दूसरी तरफ शहर के बुद्धि विहार सहित कई इलाकों से रात भर जमा पानी कों पंप लगाकर निकालती दिखी निगम की टीमें,
पूरी रात नगर निगम की कई टीमें कई क्षेत्रों मे पानी ना भरे इस और भी करती रहीं काम।
0
Share
Report