Back
Vishwanath
Amethi227811blurImage

Amethi - पेट्रोल भरने में देरी नाराज एसएचओ ने पेट्रोल कर्मी को भेजा थाना, वीडियो वायरल

VishwanathVishwanathDec 28, 2024 18:06:25
Banarpur, Uttar Pradesh:

पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल भरवाने गए एसएचओ पद की मर्यादा भूल गये और पेट्रोल भरने में देरी होने से नाराज होकर कर्मचारी को घसीटते हुए थाने भिजवा दिया।जिस समय ये घटना हुई उस समय एसओजी प्रभारी भी एसएचओ के साथ गाड़ी में मौजूद थे।पेट्रोल पंप पर एसएचओ की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।मामले को लेकर एसएचओ ने कहा की कर्मचारी नशे में धुत था और पुलिसवालों से अभद्रता कर रहा था।ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थाने से महज 50 मीटर दूर सुशील ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप का है।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: बाइक सवार को बचाने में पलटी कार, सभी यात्री सुरक्षित

VishwanathVishwanathDec 23, 2024 07:20:17
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के रगघू पुरवा मोड़ पर एक कार पलट गई। यह हादसा तब हुआ जब कार ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: खराब गुणवत्ता से टूटा पेड़ सेफ्टी गार्ड, प्रशासन बेखबर

VishwanathVishwanathDec 23, 2024 07:01:13
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के बाजार शुकुल के नांदी ग्राम सभा में सड़क किनारे लगे पेड़ों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी गार्ड लगाए गए थे। लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण गार्ड जल्द ही टूट गए।  

इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और सुधार की मांग की है।

1
Report
Amethi227811blurImage

अमेठीः हरियाली पर चल रहा है आरा, जिम्मेदार अधिकारी बने मूक दर्शक

VishwanathVishwanathDec 20, 2024 18:05:16
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के बाजार शुकुल में हरे पेड़ों का कटान जोरों पर है। आस पास के लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारी इस कटान बार के बारे में जानते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं।

1
Report
Meerut250205blurImage

Chhajjupur: विधायक सुरेश पासी का ग्रामीणों ने किया स्वागत, पीपे के पुल की उम्मीद

VishwanathVishwanathDec 20, 2024 05:55:23
Chhajjupur, Uttar Pradesh:

नाव से टहल रहे विधायक सुरेश पासी के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और दर्जनों लोग मौजूद थे, जब ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण रामू ने कहा कि जब पीपे का पुल बारिश में हट जाए तो जनता को आने-जाने में सुविधा होगी। ग्रामीणों ने विधायक से उम्मीद जताई कि पुल के हटने से उनकी समस्याएं दूर होंगी।

0
Report
AmethiAmethiblurImage

Amethi - बाजार शुकुल ब्लाक के छज्जू मोहीउद्दीनपुरपुर 6 लेन से मोहिउद्दीनपुर सड़क है जर्जर

VishwanathVishwanathDec 19, 2024 15:19:41
Chhajju Pur, Uttar Pradesh:

स्कूलों के बच्चे सहित दर्जनों राहगीर हो चुके हैं चोटिल । गुरूवार के दिन मोहिउद्दीनपुर मजार पर लगता हैं मेला

1
Report