
Mau - अतवारा स्थित वंदना शिक्षक संस्थान में वार्षिक उत्सव का आयोजन
गेहूं की फसलों में आग, किसानों की मुश्किलें बढ़ी
गेहूं की फसलों पर आग लगने का सिलसिला जनपद में हुआ जारी, लगातार कहीं न कहीं आग लगने से कई बीघा फसलों का जलकर हो रहा नुकसान, जिससे किसानों को हो रही है काफी परेशानी. छोटी मोटी लापरवाहियों की वजह से फसलें जलकर हो रही है राख. जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी की गेहूं की फसलों को किस तरह से बचाना है बावजूद इसके गेहूं की फसलों का जलने का सिलसिला जारी।
Amethi: पत्रकार प्रदीप सिंह पर हमले के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
अमेठी में दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदीप सिंह पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में समस्त पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी, मुसाफिरखाना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।
AMETHI-स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, विडियो वायरल
अमेठी के जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, एमरजेंसी के कर्मीचारी पट्टी करने के बजाय सरकारी संपत्ति को नुकसान कर सीसा वा खिडकी तोड़ने में लगे रहते हैं। जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा हैं। विडियो हुआ वायरल
Amethi - मरीज को देखने से इनकार करने पर डॉक्टर और तिमारदार के बीच हुई झड़प
अमेठी के जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में एक और विवादित घटना सामने आई है, जहां एक इमरजेंसी मरीज को देखने से इनकार करने पर डॉक्टर और तिमारदार के बीच झड़प हो गई. तिमारदार ने इस मामले में 112 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया. आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज के साथ अभद्रता की और उन्हें भगा दिया. यह घटना जगदीशपुर ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड के अंदर हुई. इस घटना ने एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के मुद्दे को उठाया है।
Amethi - शॉर्ट सर्किट से TVS शोरूम में लगी आग, 50 लाख की मोटरसाइकिल जलकर हुई राख
अमेठी में शॉर्ट सर्किट से TVS शोरूम में लगी आग, 50 लाख की मोटरसाइकिल जलीं. अमेठी के बाजार स्कूल थाना में बुधवार को राम बक्स ऑटो सेल्स टीवीएस शोरूम में सुबह 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और शोरूम के दोनों तल पूरी तरह जल गए. इस घटना में 50 लाख रुपए से अधिक की मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गईं. शोरूम के मालिक जगदीश पाल को इस घटना से भारी नुकसान हुआ, फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सत्य साई ट्रेडर्स की दुकान भी आग की चपेट में आ गई. दुकान के मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में रखे सामान भी जल गए हैं।
Amethi: सत्थिन चौराहा के पास जर्जर पेड़ से हादसे का खतरा
अमेठी जनपद के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में सत्थिन चौराहा से 100 मीटर दूर नांदी रोड पर फिरोज की दुकान के सामने एक जर्जर पेड़ कभी भी गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Amethi - बाजार शुकुल थाना प्रभारी ने किया रोड शो
अमेठी बाजार शुकुल थाना प्रभारी दया शंकर मिश्रा ने होली त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न त्यौहार को लेकर किया शक्ति प्रदर्शन ।
Amethi - रात के अंधेरे में निकाली जाती है प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी
मिलीभगत से क्षेत्र में चल रही प्रतिबंधित पेड़ो की कटान,बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना चौराहे से रात के अंधेरे में निकाली जाती है प्रतिबंधित पेड़ की लकड़ी,और प्रशासन मौन है।
Amethi: शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न
अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे से शहीद फौजी जवान विनोद सिंह (पुत्र रंगबहादुर सिंह) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दादरा ले जाया गया, जहां ससम्मान अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
Amethi- कोयला भट्ठी की भरमार , ज़िम्मेदार लाचार
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र स्थित चांदगढ़ महोना पश्चिम मे कोयला भट्ठी की भरमार है , जब जिम्मेदारों से दूरभाष पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में नहीं हैं।
IG अयोध्या ने कमरौली थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह ने कमरौली थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सर्किल क्षेत्र के चौकीदारों को टोपी, टॉर्च और टिफिन वितरित किए।
Amethi: चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती, महोना पश्चिम गांव के घर में चोरी
अमेठी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव के चांद गढ़ में चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे पुलिस के लिए इन अपराधों का खुलासा करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
जगदीशपुर CHC में डॉक्टर नदारद, मरीजों की बढ़ी परेशानी
जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर अपनी कुर्सी से नदारद मिले, जिससे इलाज के लिए आए मरीज और तीमारदार इधर-उधर भटकते रहे। मरीजों की परेशानियों के बावजूद मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
AMETHI- ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह पर दबंगों ने किया हमला
ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह को भी दबंगो ने दी गलियां किया हमला, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किया बीच बचाव. वहीं प्रधान का आरोप है की ग्राम सभा में सरकारी कार्य योजना में भी दबंगों द्वारा किया जाता है हस्तक्षेप।
AMETHI - नलकूप ऑपरेटर को दबंगों ने जमकर पीटा
नलकूप ऑपरेटर के कहने पर एक बाबुल के पेड़ को काटा जा रहा था. इसी दौरान ग्राम सभा के दबंगों ने बेटी व पत्नी पर हमला किया, गालियां दी और पीटने लगे. जिसकी सूचना पर ग्राम प्रधान ने मौके पर आकर बीच बचाव करना चाहा, जिस पर ग्राम प्रधान को भी गाँव के मनबढ़ दबंग गाली देने लगे, जिसके बाद किसी तरह ग्राम प्रधान ने अपनी भाग कर जान बचाई ।
Amethi - सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही है पीली ईंट
अमेठी बाजार शुकुल स्थिति शिवली ग्राम सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत नाली का निर्माण कार्य वायु एंटरप्राइजेज के द्वारा पीले ईंट से किया जा रहा हैं और जिम्मेदार अधिकारी इससे बेखबर है।
Amethi - घर से निकला खतरनाक सांप
अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाँव मे इमामुद्दीन के घर पर निकला खतरनाक सांप. सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ा ।
Amethi - पुरवा हवा ने बढ़ाई बागवानों की मुसीबत
अमेठी बाजार शुकुल में पुरवा हवा के चलने से आम के बागवानों के दिल की धड़कन बढ़ गई है. अच्छे मौसम के चलते आम में आए भरपूर बौर को देखकर किसान गदगद हो उठे थे, किंतु दो दिन से चल रही हवा से वे परेशान हैं. लगातार एक सप्ताह यह हवा चलने के बाद आम के बौर में माहू नामक कीट लग जाता है, जो बौर को चट कर जाता है. इसमें लासा भी लग जाता है, जिससे टिकोरा (फल) नहीं आते.आम की खेती वाले किसानों को पुरवा हवा चलते ही फसल में माहू कीट व लासा लगने का डर सताने लगा है।
Amethi - महिला ने चौकी इंचार्ज पर पिटाई करने का लगाया आरोप
अमेठी मे पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, पीडित महिल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत. महिला ने चौकी इंचार्ज व दिवाकर व मनीष सिपाही पर पिटाई करने का लगाया आरोप.भाले सुलतान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कादूनाला चौकी क्षेत्र के कंजास का मामला।
Amethi - हरखुमऊ में फसल विचार गोष्ठी में नैनो यूरिया और आधुनिक खेती पर हुई चर्चा
कृषि वानिकी सहकारी समिति में शनिवार को एक बड़ी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों किसानों ने भाग लिया। विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार और आईएफएफडीसी निदेशक अंकित परिहार ने किसानों को संबोधित किया।गुरु प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराया। इफको के अधिकारियों ने बताया कि संस्था सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इफको की एमडी माधवी विप्र दास ने रबी और खरीफ फसलों में आने वाली बीमारियों और उनके उपचार की जानकारी दी।
Amethi - आईएफएफडीसी के सचिव अशोक कुमार सिंह ने किसान गोष्ठी का किया आयोजन
अमेठी के बाजार शुक्ला खरकूमों में बना आईएफएफडीसी केंद्र किसानों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है. वहीं जैविक खाद्य के प्रयोग के लिए लगातार किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
Amethi - चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान हुए लोग
अमेठी जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में एक और चोरी एम बी रिजॉर्ट के सामने से 25 फरवरी की रात को हारीमऊ निवासी नईम अहमद की बाइक चोरी कर ले गए.चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हरखू मऊ में किसान गोष्ठी, सागरिका खाद की जानकारी दी गई
बाजार शुकुल के हरखू मऊ में आयोजित किसान गोष्ठी में क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक अशीष सेमवाल ने किसानों को सागरिका खाद के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Amethi: हरखू मऊ में किसानों को नैनो यूरिया खाद की जानकारी दी गई
अमेठी के बाजार शुकुल स्थित हरखू मऊ कृषि वानिकी समिति (IFFDC) द्वारा आयोजित गोष्ठी में किसानों को नैनो यूरिया खाद के बारे में जानकारी दी गई।
Amethi - दुराचार के आरोपी को थाना प्रभारी ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
अमेठी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग से दुराचार के मामले को तत्परता दिखाते हुए पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अंदर कर भेजा न्यायायिक हिरासत में. बाजार शुकुल थाना प्रभारी दया शंकर व उनकी टीम ने जनता को यह संदेश दिया हैं अपराधी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।