Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vishwanath
Amethi227811

अमेठी में राहुल गांधी की भव्य एंट्री

VishwanathVishwanathApr 30, 2025 12:38:45
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुंशीगंज में राहुल गांधी के आगमन पर सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी राह देख रहे थे बुके और फूल लेकर, अपने जन नायक का स्वागत सत्कार करने के लिए आतुर थे. लेकिन राहुल गांधी लग्ज़री गाड़ी बैठकर हवा खाते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर निकल गए. इस अवसर पर राहुल भैया उतर जाइए उतर जाइए के नारे गूंजते रहे, लेकिन राहुल गांधी तक आवाज नहीं गई. कड़ी सुरक्षा के बीच में स्थानीय नेता आपस में एक दूसरे को हटाते हैं और बुके देने का प्रयास करते रहे ।

0
comment0
Report
Amethi227811

Mau - अतवारा स्थित वंदना शिक्षक संस्थान में वार्षिक उत्सव का आयोजन

VishwanathVishwanathApr 05, 2025 18:31:46
Banarpur, Uttar Pradesh:
मऊ अतवारा स्थित वंदना शिक्षक संस्थान में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी शामिल हुए। विधायक पासी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह शक्ति है जो देश को आगे बढ़ाती है। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने की सलाह दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संगीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विधायक ने संस्थान के प्रधानाचार्य को भी सम्मान पत्र दिया। सुरेश पासी ने विद्यालय की शैक्षणिक और अतिरिक्त गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा बिना किसी भेदभाव के सभी को सफलता का अवसर देती है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं।
0
comment0
Report
Amethi227811

गेहूं की फसलों में आग, किसानों की मुश्किलें बढ़ी

VishwanathVishwanathApr 04, 2025 13:03:45
Banarpur, Uttar Pradesh:

गेहूं की फसलों पर आग लगने का सिलसिला जनपद में हुआ जारी, लगातार कहीं न कहीं आग लगने से कई बीघा फसलों का जलकर हो रहा नुकसान, जिससे किसानों को हो रही है काफी परेशानी. छोटी मोटी लापरवाहियों की वजह से फसलें जलकर हो रही है राख. जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी की गेहूं की फसलों को किस तरह से बचाना है बावजूद इसके गेहूं की फसलों का जलने का सिलसिला जारी।

0
comment0
Report
Amethi227405

Amethi: पत्रकार प्रदीप सिंह पर हमले के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

VishwanathVishwanathMar 24, 2025 07:52:10
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदीप सिंह पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में समस्त पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी, मुसाफिरखाना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।

1
comment0
Report
Advertisement
Amethi227811

AMETHI-स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, विडियो वायरल

VishwanathVishwanathMar 20, 2025 10:28:47
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, एमरजेंसी के कर्मीचारी पट्टी करने के बजाय सरकारी संपत्ति को नुकसान कर सीसा वा खिडकी तोड़ने में लगे रहते हैं। जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा हैं। विडियो हुआ वायरल

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top