
अमेठी में राहुल गांधी की भव्य एंट्री
अमेठी के मुंशीगंज में राहुल गांधी के आगमन पर सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी राह देख रहे थे बुके और फूल लेकर, अपने जन नायक का स्वागत सत्कार करने के लिए आतुर थे. लेकिन राहुल गांधी लग्ज़री गाड़ी बैठकर हवा खाते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर निकल गए. इस अवसर पर राहुल भैया उतर जाइए उतर जाइए के नारे गूंजते रहे, लेकिन राहुल गांधी तक आवाज नहीं गई. कड़ी सुरक्षा के बीच में स्थानीय नेता आपस में एक दूसरे को हटाते हैं और बुके देने का प्रयास करते रहे ।
Mau - अतवारा स्थित वंदना शिक्षक संस्थान में वार्षिक उत्सव का आयोजन
गेहूं की फसलों में आग, किसानों की मुश्किलें बढ़ी
गेहूं की फसलों पर आग लगने का सिलसिला जनपद में हुआ जारी, लगातार कहीं न कहीं आग लगने से कई बीघा फसलों का जलकर हो रहा नुकसान, जिससे किसानों को हो रही है काफी परेशानी. छोटी मोटी लापरवाहियों की वजह से फसलें जलकर हो रही है राख. जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी की गेहूं की फसलों को किस तरह से बचाना है बावजूद इसके गेहूं की फसलों का जलने का सिलसिला जारी।
Amethi: पत्रकार प्रदीप सिंह पर हमले के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
अमेठी में दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदीप सिंह पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में समस्त पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी, मुसाफिरखाना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।
AMETHI-स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, विडियो वायरल
अमेठी के जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, एमरजेंसी के कर्मीचारी पट्टी करने के बजाय सरकारी संपत्ति को नुकसान कर सीसा वा खिडकी तोड़ने में लगे रहते हैं। जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा हैं। विडियो हुआ वायरल