Back
Vishwanath
Amethi227811blurImage

अमेठीः शुक्ल बाजार कस्बे में लोगों ने निकाली संत रविदास की शोभायात्रा

VishwanathVishwanathFeb 12, 2025 15:58:36
Mawaiya Rahmat Garh, Uttar Pradesh:

शुक्ल बाजार कस्बे में लोगों ने संत रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: दिनदहाड़े काटे जा रहे हरे नीम के पेड़, पुलिस बेखबर

VishwanathVishwanathFeb 11, 2025 05:30:05
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के उरेर मऊ, थाना बाजार शुक्ला क्षेत्र में दिनदहाड़े हरे नीम के पेड़ों की कटाई जारी है। लकड़ी माफियाओं को किसी का खौफ नहीं है, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरेआम हो रही इस अवैध कटाई पर प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: हरे पेड़ों पर ठेकेदार की नजर, 5 आम के पेड़ काटे गए

VishwanathVishwanathFeb 10, 2025 07:10:00
Amethi, Uttar Pradesh:

एक तरफ सरकार हरियाली बढ़ाने के प्रयास कर रही है, तो दूसरी ओर शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के खुदवान का पुरवा में वन विभाग और हल्का सिपाही की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। भट्टे के पीछे 5 आम के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

1
Report
Amethi227811

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Amethi - छात्र के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

VishwanathVishwanathFeb 09, 2025 04:48:14
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी, कोचिंग जा रहे छात्र के साथ कुछ लड़को द्वारा बीच सड़क पर मारपीट की गई, लोगों को एकत्रित देख भाग निकले दबंग लड़कें, पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की कॉलेज में एक छात्र से हुआ था विवाद, कॉलेज बंद होने के बाद उन्हीं लड़कों ने अपने साथियों को बुला कर मेरे साथ की मारपीट, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के जनैबगंज कस्बे का है मामला ।

0
Report
Amethi227811blurImage

Amethi: बाजार शुकुल थाना में जनसुनवाई, शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश

VishwanathVishwanathFeb 08, 2025 09:57:51
Sujanpur, Uttar Pradesh:

थाना प्रभारी दया शंकर मिश्रा और उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने बाजार शुकुल थाना में जनसुनवाई की। उन्होंने शिकायतों का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गई जान

VishwanathVishwanathFeb 08, 2025 04:22:55
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था तभी जैनमगंज से सिंघनामऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

2
Report
Amethi227816blurImage

Amethi: शुकुल बाजार में अवैध खनन का मामला

VishwanathVishwanathFeb 06, 2025 04:11:53
Muhiuddin Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के जैनब गंज में रात के अंधेरे में अवैध खनन हो रहा है जिसमें हल्का सिपाही की मिलीभगत होने का आरोप लगाया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि के चलते जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी की ओर भी ध्यान खींचा गया है। स्थानीय निवासियों ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Amethi227811blurImage

Amethi - पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण परेशान

VishwanathVishwanathFeb 05, 2025 04:44:45
Banarpur, Uttar Pradesh:

 प्रशासन बाजार शुकुल के मड़वा में चार बार में भी कोटे का चुनाव नहीं करवा पा रहा है तो आखिरकार ये लोग पंचायत का चुनाव कैसे कराएंगे, ये सवाल ग्रामीणों का है की जब छोटे स्तर पर चुनाव नहीं करवा पा रहे है, तो बड़े स्तर पर चुनाव कैसे होंगे। 

1
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में घूसखोरी का मामला, जांच जारी

VishwanathVishwanathFeb 04, 2025 03:54:55
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के बाजार शुकुल क्षेत्र के इक्काताजपुर सिधौली ग्राम सभा में घूसखोरी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सुरजीत यादव ने घूस लेने की रिकॉर्डिंग वायरल की थी। इस पर उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल विभागीय जांच जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Amethi227811blurImage

Amethi - तेल टैंकर से टकराई ऑर्केस्ट्रा पार्टी की कार, 7 महिलाओं समेत 8 घायल

VishwanathVishwanathFeb 03, 2025 10:24:28
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. किलोमीटर संख्या 67.5 पर एक तेज रफ्तार ईको वैन भारत पेट्रोलियम के टैंकर से टकरा गई.  कार में सवार 7 महिलाओं समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची और पीआरवी की मदद से सभी घायलों को बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए कार चालक इरशाद अली और एक महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

1
Report
Amethi227811blurImage

Amethi - अयोध्या सीमाओं पर बाजार शुकुल पुलिस चला रही है सघन चेकिंग अभियान

VishwanathVishwanathFeb 03, 2025 07:36:09
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी कप्तान के निर्देश पर बाजार शुकुल पुलिस के सत्थिन चौकी अंतर्गत आरक्षी संतलाल अमेठी,अयोध्या के फजल पुर की सीमाओं पर गाड़ियों चेकिंग अभियान चला रही है व राहगीरों को हेलमेट लगाने की हिदायत भी दे रही है ।

0
Report
Amethi227811blurImage

अमेठीः जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट

VishwanathVishwanathFeb 02, 2025 12:35:52
Mawaiya Rahmat Garh, Uttar Pradesh:

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र स्थित किशनी ग्राम सभा के दुधा धारी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दो पक्षों में करीब दर्जनों लोग घायल हो गए। दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

1
Report
Amethi227811blurImage

Amethi: अलीपुर में डग्गामार वाहनों से स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़

VishwanathVishwanathJan 31, 2025 11:27:12
Mawaiya Rahmat Garh, Uttar Pradesh:

अलीपुर के एक प्राइवेट स्कूल में डग्गामार वाहनों से स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है। प्रशासन की नजरों से बचकर दिल्ली की गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है। स्कूल से लौटते समय एक वाहन बीच चौराहे पर खराब हो गया। कई वाहन अनफिट होने के बावजूद सड़कों पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही से मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

0
Report
Amethi227411blurImage

अमेठी - अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

VishwanathVishwanathJan 31, 2025 09:19:34
Jalama, Uttar Pradesh:

जिले के अयोध्या बार्डर पर सुबह से फिर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है , बाजार शुकुल बार्डर पर पुलिस फोर्स मौजूद, अयोध्या मार्ग पर न लगने पाए जाम, जिसको लेकर अमेठी पुलिस ने कई प्वाइंट बनाकर श्रद्धालुओं को रोका, रूक रूक कर श्रद्धालुओं को छोड़ा जा रहा है, प्रयागराज महाकुंभ में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु जा रहे हैं प्रभु श्रीराम का दर्शन करने, कल से रूके श्रद्धालुओं को बार्डर से देर रात्रि गया छोड़ा गया, जाम न लगने पाए जिसे लेकर अमेठी पुलिस ने कई प्वाइंट बनाकर रूक-रूक श्रद्धालुओं को छोड़ा जा रहा है

1
Report
Amethi227816blurImage

Amethi: कूड़ा डंप केंद्र का निर्माण, जनता को मिलेगा लाभ

VishwanathVishwanathJan 27, 2025 06:39:20
Muhiuddin Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी के बाजार शुकुल के बाहर पुर ग्राम सभा में कूड़ा डंप केंद्र का निर्माण चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे इसे जल्द ही चालू करें, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।

1
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई

VishwanathVishwanathJan 23, 2025 14:04:04
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के शुकुल बाजार ब्लाक में मवैया चौराहे पर स्वर्गीय विजय यादव के दरवाजे पर जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकरण यादव ने की। इसमें संगठन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती विमलेश सरोज, सतनारायण यादव, राजकरण यादव, राम धीरज यादव, जगन्नाथ पासी, रामहेत यादव, अनुज यादव, श्रीमती अनु यादव, जवाहरलाल यादव, देवी प्रसाद यादव, भवानी प्रसाद पाल, भवानी साहू, उमाशंकर पांडे, जय करण यादव, मदन यादव, त्रिभुवन यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1
Report
Amethi227811blurImage

Amethi- कोटेदार की हुई थी हत्या कोटेदार के बेटे ने की मार्मिक अपील

VishwanathVishwanathJan 23, 2025 09:24:00
Banarpur, Uttar Pradesh:
अमेठी बाजार शुकुल गोड़वा कोटेदार की हुई थी हत्या कोटेदार के बेटे की मार्मिक अपील । खुली बैठक में गोपनीय चुनाव कराया जाय। गरीब जनता खुल कर वोट नहीं कर सकती।
1
Report
Amethi227811blurImage

Amethi - गोड़वा ग्राम सभा में कोटेदार का चुनाव नहीं हो पाया सम्पन्न

VishwanathVishwanathJan 23, 2025 07:27:20
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी, बाजार शुकुल के गोड़वा ग्राम सभा में कोटेदार का चुनाव नहीं हो पाया सम्पन्न , ऐसा बताया जा रहा है की पर्याप्त पुलिस बल न मिल पाने से चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाया है , ग्रामीणों को अधिकारियों की मिली भगत का अंदेशा है ।

1
Report
Amethi227811blurImage

अमेठी में कोहरे का सितम जारी , फिर से बढ़ी ठंड

VishwanathVishwanathJan 23, 2025 05:21:51
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज फिर से एक बार मौसम में हुआ बदलाव, सुबह से पड़ रहे घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं वाहन, लाइट का सहारे लेकर सड़कों पर चल रहे है वाहन, अचानक मौसम में बदलाव होने से बढ़ीं ठंड ,ठंड के चलते स्कूली बच्चों को हो रही है दिक्कतें । 

1
Report
Amethi227811blurImage

अमेठीः सड़क से सटाकर रखी है लकड़ी, राहगीरों के लिए खतरा

VishwanathVishwanathJan 22, 2025 18:20:22
Banarpur, Uttar Pradesh:

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनबगंज धर्मकांटा के पास बड़े पैमाने पर सड़क से सटाकर लकड़ी रखा गया है। इससे आने-जाने वाले राहगीरों के साथ जान का खतरा बना रहता है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई गाड़ियों पर कार्रवाई

VishwanathVishwanathJan 22, 2025 13:12:40
Amethi, Uttar Pradesh:

कप्तान अपर्णा कौशिक के निर्देश पर अमेठी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना भालेसुल्तान के थाना प्रभारी तनुज पाल ने कई गाड़ियों की चेकिंग की। उन्होंने अवैध रूप से लगी ब्लैक फिल्म को हटवाया और चालान भी किया। पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल

VishwanathVishwanathJan 22, 2025 08:52:51
Amethi, Uttar Pradesh:

कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो पर कार और बाइक की टक्कर में शुकुल बाजार क्षेत्र का एक निवासी घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के कारणों की जांच जारी है।

1
Report
Amethi227811blurImage

Amethi - कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस व राजस्व टीम

VishwanathVishwanathJan 22, 2025 06:01:11
Mahauna Paschim, Uttar Pradesh:

अमेठी , प्रधान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने का दियानिर्देश , जिम्मेदार अधिकारी द्वारा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी को लेकर अवैध कब्जा हटा रही टीम को महिलाओं की बदजुबानी का सामना करना पड़ा।

1
Report
Amethi227811blurImage

Amethi - डीएम के निर्देश पर 26 जनवरी से ' नो हेलमेट नो फ्यूल' नियम लागू '

VishwanathVishwanathJan 22, 2025 05:57:06
Banarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. डीएम निशा अनंत के निर्देश पर 26 जनवरी से जिले में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नियम लागू किया जा रहा है, इस नियम के तहत, दोपहिया वाहन चालक और उनके साथ बैठने वाले यात्री को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा, अन्यथा उन्हें पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा, सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिसर में बड़े होर्डिंग लगाएं और सीसीटीवी कैमरे लगवाए , किसी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले का निपटारा किया जाएगा. यह कदम मुख्यमंत्री के निर्देश पर उठाया गया है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।

1
Report
Raebareli229306blurImage

अमेठी- मायके में रह रही पत्नी की पति ने पिटाई करते हुए छत से फेंक दिया।

VishwanathVishwanathJan 21, 2025 07:58:37
Janai, Uttar Pradesh:

मायके में रह रही पत्नी की पति ने पिटाई करते हुए छत से फेंक दिया। गंभीर हालत में महिला को ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। माधुरी देवी की शादी रस्तामऊ गांव निवासी हरिवंश के साथ 15 साल पहले हुई थी। मामले की सूचना के बाद पहुंचे एसओ ने पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे मंगरौली का हैं मामला।

3
Report
Amethi227801blurImage

Amethi - डाक्टरों द्वारा बाहर से लिखी जा रही दवाएं

VishwanathVishwanathJan 21, 2025 07:40:48
Jamo, Uttar Pradesh:

सी एच सी शुकुल बाजार में मरीजों को डाक्टरों द्वारा बाहर से लिखी जा रही दवाएं। डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है और कहा जाता है की किसी के पूछने पर मत बताना की दवा बाहर की है. पूरा मामला बाजार शुकुल सीएचसी का है। 

1
Report