अमेठी के मुंशीगंज में राहुल गांधी के आगमन पर सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी राह देख रहे थे बुके और फूल लेकर, अपने जन नायक का स्वागत सत्कार करने के लिए आतुर थे. लेकिन राहुल गांधी लग्ज़री गाड़ी बैठकर हवा खाते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर निकल गए. इस अवसर पर राहुल भैया उतर जाइए उतर जाइए के नारे गूंजते रहे, लेकिन राहुल गांधी तक आवाज नहीं गई. कड़ी सुरक्षा के बीच में स्थानीय नेता आपस में एक दूसरे को हटाते हैं और बुके देने का प्रयास करते रहे ।