Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

टाइगर का खतरनाक हमला: चरवाहा गंभीर हालत में दमोह लाया गया!

Mahendra Dubey
Jul 07, 2025 01:02:23
Damoh, Madhya Pradesh
जंगल मे चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, गम्भीर हालत में दमोह लाया गया.. एंकर / दमोह जिले से लगे पन्ना के मोहन्द्रा थानां क्षेत्र में एक चरवाहे पर टाइगर ने हमला किया है और गम्भीर हालत में घायल को दमोह के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले के मुताबिक पन्ना जिले के मोहन्द्रा थानां क्षेत्र के पठिकला गावँ के जाहर सिंह नाम के शख्स की भैंसे गायब हो गई थी जिन्हें तलाश करने के लिए जाहर जंगल मे गए थे, भैंसे मिली और बारिश हो रही थी कि इसी बीच जाहर ने नाले के पास मुह धोया और इसी बीच  पीछे से आये टाइगर ने उस पर हमला बोल दिया, टाइगर ने एक एक कर कई वार किए, घायल के बताए अनुसार उसकी भैंसों ने जब देखा कि उस पर हमला हो रहा है तो दर्जन भर भैंसों ने टाइगर का मुकाबला किया और वो भाग गया, काफी देर तक जाहर जंगल मे डला रहा और जब कुछ और चरवाहे वहां से गुजरे तब उन्होंने उसे देखा और फिर उसे दमोह लाया गया। जिला अस्पताल में इलाजरत जाहर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाईट- रज्जन सिंह ( घायल का भाई) बाईट- डॉ यशपाल महदेले ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement