Back
मुरादाबाद में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलभराव से परेशान ताजीयेदार!
Fazalpur, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग......
पूरी रात तेज आकाशिय बिजली की गर्जना के साथ पड़ी जमकर बारिश,
तेज बारिश के बाद मुरादाबाद मे जगह जगह हुआ जल भराव,
तेज बारिश के भरे पानी के बीच से होकर गुजरते हुए ताजीयेदारों कों करनी पड़ी क़र्बला तक पहुंचने को कड़ी मशक्कत,
करुला क्षेत्र की गलियों मे बड़ी मात्रा मे भरा बारिश का पानी,
ताजिया लेकर लोग बारिश के भरे पानी से होकर गुजरते रहे लोग,
शहर के कई इलाकों मे भीषण बारिश का भरा पानी,
लगातार होती तेज बारिश ने एक और जहां नगर निगम की पोल खोली,
तो वहीँ दूसरी तरफ शहर के बुद्धि विहार सहित कई इलाकों से रात भर जमा पानी कों पंप लगाकर निकालती दिखी निगम की टीमें,
पूरी रात नगर निगम की कई टीमें कई क्षेत्रों मे पानी ना भरे इस और भी करती रहीं काम।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-7-7-25
Slug-Accident
Anchor- बस-ट्रक की भीषण टक्कर मै लगभग एक दर्जन, यात्री घायल, दो की स्थिति गंभीर।
Vo- बांका के बौसी थाना क्षेत्र के हसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग स्थित बौसी ब्लॉक मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक को मामूली क्षति पहुंची है। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।, राजलक्ष्मी बस हसडीहा की ओर से आ रही थी और ट्रक भागलपुर की दिशा से। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्लॉक मोड़ से कुछ ही दूरी पर ट्रक ने विपरीत दिशा से आकर बस में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
Vo-मौके पर पहुंचे बौसी थाना के एसआई विनय कांत और गोरखनाथ ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बौसी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बस चालक शंभू सिंह (पिता–रौशन सिंह) और प्रेम कुमार (श्यामपुर निवासी) को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।स्थानीय प्रशासन की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे कई की जान बच सकी। इलाके में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है
Byite-Yatri
Report-Birendra banka
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत।
एंकर - खूँटी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना रनिया थाना क्षेत्र के बघिया आरसी टोली गाँव की है। जहाँ दो लोग नहाने के लिए गये हुए थे। इसी क्रम में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गये और दोनों की मौत हो गयी। इन मृतकों की पहचान लगभग दस वर्षीय से आशीष केरकेट्टा और नौ वर्षीय बिल्फ्रेट मड़की के रूप में हुआ है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों किशोर के काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन किया। खोजबीन के दौरान दोनों किशोर को तालाब में डूबा हुआ देखा गया।इसके बाद दोनों को बाहर निकल गया।
घटना की जानकारी पर सोमवार को सुबह रनिया थाना पुलिस बघिया गांव पहुंचकर दोनों किशोर के परिजनों से घटना की जानकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल खूँटी भेज दिया है।
विजुअल।
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:-जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिरा, करंट की चपेट में आने से गाय और सुअर की मौत।
एंकर इंट्रो:- खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब मुख्य मार्ग पर जर्जर हालत में लटक रही विद्युत लाइन अचानक टूटकर गिर गई। करंट की चपेट में आने से मौके पर ही एक गाय और एक सुअर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में वर्षों से बिजली की तारें जर्जर हालत में लटक रही हैं और कई बार अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
खबर:- गाय की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति को तत्काल बंद करवाया ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है, जिसे रोका जा सकता था। घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पूरे कस्बे की जर्जर विद्युत लाइनों को बदला नहीं गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैकग्राउंड:- फिलहाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। और विद्युत केबल जोड़ने के लिए कर्मचारी मोके पर पहुँच गए है लेकिन स्थानीय लोग पुरानी जर्जर केबल हटाकर नयी केबल लगाने की जिद पर अड़े है। हालांकि अभी तक विद्युत निगम कर्मचारियों की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
विजुअल/फोटो अटैच
बाइट:- हितेश बैरवा (स्थानीय निवासी)
0
Share
Report
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर–
- दिगम्बर जैन संत 108 श्री सुधाकर जी मुनि महाराज का अशोकनगर के लिए हुआ विहार,
- अशोकनगर आते समय झीला गांव की नदी मिली उफान पर,
- हजारों की संख्या मै साथ चल रहे थे श्रद्धालु,,
- सूचना मिलते ही प्रशासन पहुंचा मौके पर,
- ndrf की टीम पहुंची मौके पर नाव की सहायता से मुनि महाराज जी को कराया नदी पार,
- अशोकनगर चातुर्मास के लिए आगमन पर हर गांव मै हो रहा है मुनि महाराज जी का स्वागत,
- 10 तारीख को अशोक नगर में होगी भव्य अगवानी,
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - चार दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद आज कोरबा वासियों को राहत,
सुबह से हल्की बारिश को छोड़कर नहीं हुई है आफत वाली बारिश,
बारिश थमने से दर्री dam का जलस्तर घटा,
14 मे से केवल 1 गेट को 5 फीट तक खोलकर हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है 7082.55 क्यूसेक पानी,
हसदेव नदी से कम पानी छोड़े जाने के कारण हसदेव नदी में पानी का बहाव सामान्य,
कल तक उफान मारने वाली हसदेव नदी आज सामान्य स्थिति में,
डूब चुके भूखंड आज फिर से आने लगे नजर...
wt
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का मेला शुरू हो चुका है।
सप्तकोशीय गिरिराज परिक्रमा में राजस्थान का डेढ़ किमी एरिया बढ़ता है। इसमें परिक्रमार्थियों के लिए राज्य की भजनलाल सरकार ने विशेष इंतजाम किए है। इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम पूँछरी पहुंचे और उन्होंने खुद परिक्रमार्थियों से बात की तो परिक्रमार्थियों ने राजस्थान सरकार द्वारा किया गए इंतजामो की जमकर तारीफ की। बेढंम ने कलक्टर डीग उत्सव कौशल के साथ परिक्रमार्थियों को प्रसादी वितरित की और प्याऊ पर बैठकर लोगों को पानी पिलाया।
गौरतलब है कि सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा खुद दो दिन तक गिरिरराज की तलहटी पूँछरी में रात्रि विश्राम कर परिक्रमार्थियों की सेवा करेंगे। साथ ही गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजा का कर सन्तो से आशीर्वाद लेंगे और प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए गिरिरराज की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। मंत्री बेढंम ने मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों को भी देखा । मुख्यमंत्री 9 जुलाई को दोपहर बाद डीग के पूँछरी पहुचेंगे,जहां वह पूँछरी परिक्रमा मार्ग में भजन फाउंडेशन द्वारा लगाई जाने वाली प्याऊ पर सेवा करेंगे,सीएम रात्रि विश्राम भी पूँछरी में करेंगे । दूसरे दिन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर वह श्रीनाथ जी मन्दिर में गुरु पूजा करेंगे व सन्तो का आर्शीवाद लेंगे। इसके बाद उनका भरतपुर में लुधावई हनुमान मंदिर पर गुरु पूजा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले में हो रही बारिश से जिला अस्पताल में भी पानी पानी हो गया,जिससे डॉक्टर स्टाफ के साथ ही मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Anchor- टिहरी जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन प्रभावित हुआ वही जिला अस्पताल बौराडी में भी डॉक्टर केबिन,इमरजेंसी और आने जाने वाले रास्ते में पानी पानी भर गया जिससे डॉक्टरों के साथ ही मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी,डॉक्टर और स्टाफ द्वारा वाइपर से पानी को निकाला गया तो कुछ केबिन से तो डॉक्टरों को बाहर निकलना पड़ा,डॉक्टरों का कहना है कि हर साल बरसात में उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही मामले में जिला अस्पताल के सी एम एस अमित राय ने कहा कुछ जगहों पर ट्रीटमेंट का काम किया जा चुका है और जहां अब भी दिक्कतें आ रही है बरसात के बाद उसे ठीक कराया जाएगा।
Byte-1- डॉ नेहा सकलानी
Byte-2- डॉ अमित राय,सी एम एस जिला अस्पताल
0
Share
Report
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से लेकर वोटर्स में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 19 जिला पंचायत सीटों के लिए 82 उम्मीदवार मैदान में हैं, क्षेत्र पंचायत सदस्य 382 और ग्राम प्रधान के 1138 दावेदार मैदान में हैं.नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 और 11 जुलाई है। जनता का कहना है—विकास करेगा, वोट उसी को मिलेगा।
Byte 01-ज्योति कांडपाल, वोटर
Byte 02-मनोज टंगड़िया, प्रधान प्रत्याशी
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पवित्र गंगा जल कों मंदिरो मे पानी चढ़ाने कहने के बयान पर पहले तो रूचि वीरा ने अखिलेश की तारीफ की फिर कावड़ के अंदर जमजम होने की बात कह डाली ....*
जैसे आम हिन्दू सनातन धर्म कों मानते है वैसे ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मानते है,
उनके यहाँ भी मंदिर है नवरात्री के व्रत भी रखते है,
वो सनातन का अपमान करने वाले व्यक्ति नहीं है ये इम्पॉसिबल है,
उनका बयान तो नही सुना लेकिन ये इम्पॉसिबल है,
गंगाजल मे हम सब लोगो की आस्था है,
*जैसे कावड़ के जमजम मे सब लोगो की आस्था है वैसे ही हमारी भी गंगाजल मे आस्था है,*
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म कों मानने वाले है।
*वहीँ कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फ़िल्म उदयपुर फाइल्स के विरोध मे उतरी सपा सांसद रूचि वीरा ने जमीयत के कोर्ट जाने का किया समर्थन,*
तमाम घटनाएं आजतक तरह तरह की होती रहीं है,
कोई भी ऐसी फ़िल्म कों सेंसर बोर्ड पास ना करें जिससे समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द मे कमी आये,
कोई जिससे नुकसान होने का ड़र हो लोगो का,
ऐसी किसी भी फ़िल्म कों सेंसर बोर्ड पास ना करें।
जमीयत मे कोर्ट जाने पर बोलीं की मेने फ़िल्म देखि नहीं नहीं है,
लेकिन अगर फ़िल्म से ऐसा अंदेशा है की लोगो मे उन्माद हो सकता है या कोई भावना आहात हो सकती है,
घटनाएं तो होती ही रहती है तरह तरह की समाज मे और हुई है,
उनका फ़िल्म के रूप मे प्रदर्शन करना कोई जरुरी नहीं है।
दरअसल सपा सांसद रूचि वीरा का ये बयान रविवार कों उस वक्त है ज़ब वो मोहर्रम के ताजिये के झूलुश मे शामिल होकर वापस निकल रहीं थी, और इसी दौरान उन्होंने कावड़ के गंगाजल की जमजम से तुलना कर डाली।
Byte :- रूचि वीरा, सपा सांसद, मुरादाबाद।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर को विराटनगर न्यायालय से जोड़ने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने इस फैसले का विरोध किया है।
रावत ने कहा कि नारायणपुर से विराटनगर की दूरी बहुत ज्यादा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण, किसान और महिलाओं को न्यायालय पहुंचने में परेशानी होगी। उनका कहना है कि यह फैसला जनता की सुविधा के खिलाफ है।
पूर्व मंत्री ने सरकार से इस निर्णय पर फिर से विचार करने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि नारायणपुर क्षेत्र को बानसूर न्यायालय से जोड़ा जाए। इससे स्थानीय लोगों को न्यायिक सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी।
बाईट:- शकुंतला रावत पूर्व केबिनेट मंत्री....
0
Share
Report