Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251001

सपा विधायक पंकज मलिक का नाम विवाद पर बड़ा बयान!

Ankit Mittal
Jul 07, 2025 01:02:01
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
नाम व पहचान विवाद मे सपा विधायक का बयान DATE =07-07-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर श्रावण मास लगते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी लेकिन कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही यहां नाम व पहचान को लेकर संग्राम छिड़ गया है. स्वामी यशवीर महाराज ने कई टीम बनाकर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल व ढाबो पर नाम व पहचान को लेकर चैकिंग अभियान चला रही है जिसके चलते पिछले दिनों NH 58 पर स्थित पंडित जी वैष्णों ढाबे पर इसी चैकिंग अभियान के दौरान विवाद हो गया था जिसमे स्वामी की टीम के लोगो पर एक व्यक्ति की पेंट उतारने का आरोप भी लगा था जिसके बाद इस पुरे मामले मे सियासत भी गरमाई थी और सियासतदानो ने जमकर बयानों के तीर चलाये थे. अब इस विवाद मे मुज़फ्फरनगर की चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक भी कूद गए है. उन्होंने भी इस पुरे विवाद को सदन मे उठाने की बात कही है. सपा विधायक पंकज मलिक का कहना है की देखिये हमारे देश मे और प्रदेश मे सरकार जो क़ानून लायी है सरकार को उसका पालन करना चाहिये किसी को कोई अधिकार नही है किसी की जाती और धर्म जानने का. जैसे हमारे जनपद मे चल रहा है किसी के कपड़े उतरवाकर देखने का काम किया बहुत खराब काम है हम इसकी खुली निंदा करते है ऐसा नही होना चाहिए हम लोग संविधान को मानने वाले लोग है और ऐसे हिंदुस्तान मे रहते है जहाँ संविधान को सब मानते है और हर जाति धर्म और वर्ग के लोग एक दूसरे से मिलकर चलते है बहुत si ऐसी परम्परा है मुसलमान भाई दीवाली पर हम लोगो के पास आकर शुभकामनायें देते है और ईद पर हम लोग उनके यहां जाकर शुभकामनायें देते है ऐसे मे हम लोग जाति धर्म के नाम पर राजनीती करेंगे तो गलत बात है. मेरे संज्ञान मे आया की क़ानून सरकार लाई है सरकार करेगी इस काम को. ज़ब कोई होटल खोलता है तो सारी औपचारिकताए मांगी जाति है परमिशन लेता है तो औपचारिकता मे सारी जानकारी देता है सारी जानकारी इनके पास है सरकार जाँच करे ना. किसी व्यक्ति विशेष को ये अधिकार तो है नही आज चार आदमी जाकर जांचना चाहते है पता कर रहे है कल चार आदमी उनको रोकेंगे झगड़े होंगे हम नही चाहते के ये मुज़फ्फरनगर झगड़े की तरफ चले. देखिये किसी को कोई अधिकार नही है किसी की पेंट उतरवाकर धर्म जानने का सरकार क़ानून लाई है सरकार की जिम्मेदारी है क़ानून का पालन कराने का हर व्यक्ति की रक्षा करने का किसी को अपमानित करने का अधिकार किसी को नही है क़ानून सबके लिए बराबर है अगर क़ानून कोई तोड़ेगा. अगर ऐसा मामले है तो मै इस मामले को सदन मे उठाने का काम करूंगा समाजवादी पार्टी आपकी आवाज को सदन मे उठाने का काम करेगी बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement