Back
Amethi-विद्युत करंट की चपेट मे आने से भैस की हुई दर्दनाक मौत।
Dadra, Uttar Pradesh
अमेठी-विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करेंट की चपेट में आने से हुई भैंस की मौत।
किसान ने विद्युत विभाग पर लगाया गंभीर आरोप,लकड़ी के पोल के सहारे चल रही है विद्युत सप्लाई।
बारिश का मौसम होने के चलते पोल मे उतरें करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत।
किसान की मानें तो लकड़ी के पोल के सहारे चल रहे विद्युत सप्लाई के चलते आयें दिन बना रहता है खतरा।
जामों विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत पूरे सम्भई गांव का मामला।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 13:02:11Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में मानो कानून का खत्म हो रहा राज
कहीं दिन दहाड़े हो रही लूट तो कहीं दबंगों का दिख रहा कहर
एक बार फिर दबंगों ने पुलिस के इकबाल को दी चुनौती
दबंगों ने घर में घुसकर पहले किया हमला उसके अगले दिन किया पथराव
दबंगों द्वारा छत से पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पीड़ित परिवार के बचाव में आगे अन्य लोगों पर भी ईंट से किया हमला
पीड़ित परिवार ने 8 लोगों के खिलाफ दी तहरीर
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्याम नगर का है पूरा मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 11, 2025 13:01:52Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
कावड़ यात्रा को लेकर उन्नाव में अलर्ट।
Dm, Sp ने घाट का किया निरीक्षण।
DM गौरांग राठी, SP दीपक भूकर ने किया निरीक्षण।
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ घाट का किया निरिक्षण।
कावड़ यात्रियों के लिए बनाए गए हैं जन सुविधा बूथ।
बूथों पर कावड़ यात्रियों को मिलेगी एकीकृत सुविधाएं।
प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोग बूथों पर रहेंगे मौजूद।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मातहतों को दिए निर्देश।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 11, 2025 13:01:45Fazalpur, Uttar Pradesh:
Breaking.....
सावन के शुरू होते ही धरातल पर तैनात हुई मुरादाबाद पुलिस,
मुरादाबाद के एसपी सिटी /कावड़ यात्रा नोडल अधिकारी कुमार रणविजय सिंह लगातार कावड़ मार्गो पर व्यवस्था का कर रहे निरिक्षण,
Zee मीडिया से बातचीत मे बोले एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह कावड़ यात्रा कों सुगम और व्यवस्थित रूप से कराने कों हमारी तैयारी पूरी,
ट्रैफिक डायवर्जन के लिए आसपास के जनपदों एवं राज्यों से की गई बातचीत,
10 जोन, 24 सेक्टर एवं 51 सब सेक्टर मे बांटा गया मुरादाबाद,
1000 सुरक्षा कर्मियों की निगरानी मे होगी कावड़ यात्रा,
10 गजट्ड अधिकारी, 25 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 200 महिला एवं 200 पुरुष सिपाही, होमगॉर्ड, 2 कंपनी PAC एवं 1 कंपनी RAF की करी गई तैनाती,
कावड़ यात्रा मे विघ्न डालने वालो कों मुरादाबाद के एसपी सिटी की कड़ी चेतावनी,
अगर कोई भ्रमकता फैलाएगा तो हम ऐसी कार्यवाही करेंगे की वो ऐतिहासिक हो सकती है,
कोई भी यदि बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करे या किसी भ्रामक या तथ्यहिन सूचना कों सोशल मीडिया पर डालता है तो तत्काल पता कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी,
पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार नजर बनाएं हुए है।
अगर किसी के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो हम कठोर कार्यवाही करेंगे।
TT WITH S. P. City Kumar Ranvijay Singh.
1
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 11, 2025 13:01:12Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- थाना मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में निवासी एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया, फिर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि मृतक किसान बलवीर घर पर अकेला था। पत्नी रानी देवी बकरियां चराने खेत पर गई हुई थी। बेटा बहन के पास मिलने गया था। जब पत्नी वापस आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद बलवीर ने दरवाजा नहीं खोला यह सुनकर पड़ोस में रह रहे रिश्तेदार भी आ गए और फिर सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखा तो कमरे में एक बल्ली के सहारे बलवीर गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटके हुए थे। मृतक के भाई श्री कृष्णा यादव ने बताया कि बलवीर की तीन लड़कियां है। उनकी शादी कर्ज लेकर करी थी। सूदखोर परेशान करते थे। इस कर्ज के बोझ से परेशान होकर बालवीर ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने 7 लाख रुपये का कर्ज अलग-अलग लोगों से ले रखा था।
बाइट- श्री कृष्णा यादव......मृतक का भाई
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 11, 2025 13:01:01Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@pravendras55618
सलूम्बर के झल्लारा से खबर,
सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर,
झल्लारा बस स्टेण्ड पर हुआ हादसा सीसीटीवी कैमरे में हुआ क़ैद,
बाइक की टक्कर से करीब दस फीट दूर गिरी महिला हुई गंभीर घायल,
टक्कर के बाद अनियंत्रित हो बाइक भी गिरी रॉड पर,चालक हुआ गंभीर घायल,
सूचना पर एएसआई गंगाराम पटेल और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह मियाला पहुंचे मौके पर,
घायलो को अस्पताल पहुंचाया,
झल्लारा सीएचसी पर डॉ निकुंज चौबीसा ने
उपचार के बाद किया रैफर,
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 13:00:44Kota, Rajasthan:
एंकर : कोटा शहर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर पुलिस मुस्तैद हो गई है। जगह सीसीटीवी कैमरों से शहर भर में निगरानी रखी जा रही है। आज से सावन का महीना भी शुरू हो गया है। ऐसे में कावड़ यात्रा भी कोटा शहर में कई जगह पर निकल जाएगी। कावड़ यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी पुलिस पूरा ध्यान रख रही है। वहीं आने वाले समय में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। इसको देखते हुए भी कोटा पुलिस अभय कमांड सेंटर के जरिए पूरे शहर भर में निगरानी रखेगी। शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि विभिन्न संगठनों के साथ त्योहार को देखते हुए आपसी सामंजस बनाया जा रहा है। आसामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखकर उनका पाबंद किया जा रहा है।
बाइट : अमृता दुहन, एसपी कोटा,
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 13:00:31Gazipur, Dhaka Division:
गाज़ीपुर
शादियाबाद में स्कूली बस ने साइकिल से दूध लेने जा रहे 12 वर्षीय बालक को रौंदा, मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
दूध लेकर बरौली जा रहा था अमन, मौके पर दर्दनाक मौत
तेज़ रफ्तार अज्ञात स्कूली बस ने रौंदा, मौके से फरार
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग
SDM जखनिया व CO मौके पर पहुंचे, लोगों को शांत कराया
पीड़ित परिवार को मिलेगा हरसंभव सरकारी मदद- एसडीएम
पुलिस ने शुरू की जांच, बस व चालक की तलाश जारी
गाज़ीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अकराव गांव में शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया।
तेज़ रफ्तार एक अज्ञात स्कूली बस ने 12 वर्षीय बालक अमन को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अमन हर रोज की तरह आज भी सुबह दूध लेने के लिए शादियाबाद से बरौली स्थित डेरी की ओर जा रहा था कि शादियाबाद बरौली के बीच मे स्कूली वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार अमन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके पिता गुजरात में मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। वही हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि बस चालक और मालिक को तत्काल गिरफ्तार कर उनके सामने पेश किया जाए।
वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनिया रवीश कुमार गुप्ता और सीओ सुधाकर पांडेय ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझा कर शांत करवाया और जाम समाप्त कराया। वहीं एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्कूली बस की पहचान व चालक की तलाश जारी है।
बाइट- प्रियंका देवी- मृतक बालक की मां
बाइट- रविश गुप्ता- एसडीएम जखनिया, गाजीपुर
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 13:00:28Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर में फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। यह फिल्म सिटी देश-विदेश के कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच बनेगी। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व लोक परंपराओं को वैश्विक पहचान प्राप्त होगी।
0
Share
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 11, 2025 13:00:14Ranchi, Jharkhand:
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड सरकार में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता दिवंगत चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की।_*
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
कुपोषण पर वार: 15 जुलाई से ‘संभव अभियान’ की शुरुआत, हर बच्चे को मिलेगा पोषण का अधिकार
अमरोहा में डीएम निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक में 15 जुलाई से शुरू होने वाले 'संभव अभियान' की रूपरेखा तय की गई। अभियान के तहत कुपोषित और कम लंबाई वाले बच्चों को चिन्हित कर पोषक आहार देकर उनके स्वास्थ्य में सुधार किया जाएगा। डीएम ने आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम को घर-घर जाकर बच्चों की निगरानी के निर्देश दिए। गाय पालन से पोषण सुधार की योजना पर भी चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों को
4
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 12:54:14Simga, Chhattisgarh:
सिमगा पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर 10 जुलाई 2025 को मेनरोड सिमगा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान (32,हावड़ा), ममता प्रधान (42,रायपुर), और सैयद साहिल (22,सिमगा) को पकड़ा। आरोपियों से 3900 नग NITROSUN-10 नशीली गोलियां (कीमत ₹24,180), एक स्कूटी (CG04 QA 7237), और एक मोबाइल जब्त किया गया। थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 21B NDPS एक्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया
2
Share
Report
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत सांसद महेश कश्यप ने ग्राम माहका में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही रामदई के आवास में आम का पौधा लगाया।
*पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम*
इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। सांसद महेश कश्यप ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान इस अभियान में भाग लिया और आम का पौधा लगाया।
*उपस्थित अतिथि*
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद अध्यक्ष ओरछा नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी, जिला पंचायत सदस्य संतनाथ उसेण्डी, ग्राम पंचायत के सरपंच, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं,
9
Share
Report
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 11, 2025 12:43:24Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के कोतवाली चौराहे के पास खेलते समय नाले में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने नींद से जागते हुए नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए नाले की सफाई कराई है। बारिश के समय खुले नाले होने से पानी भर गया और खेलते समय 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नालों पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए जेसीबी की मदद से सफाई कराई गई है।
2
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ ने संभल को बड़ी सौगात दी है ,सी एम योगी ने संभल को धार्मिक पर्यटन नगरी बनाए जाने के लिए 7 करोड़ का बजट जारी किया है । खास बात यह है कि 3 करोड़ के बड़े बजट से भगवान कल्कि मंदिर की भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा , कल्कि मंदिर की परिक्रमा के लिए परिक्रमा मार्ग , श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वाटिका और मंदिर परिसर में कल्कि भगवान के वाहन अश्व की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा ।अगले एक माह में काम शुरू होने की संभावना है SDM विकास चंद्र ने आज पर्यटन विभाग की टीम के साथ तीर्थ स्थलों का निरीक्षण भी किया sdm के निर्देश मिलने के बाद
पर्यटन विभाग की टीम ने तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार के लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है ।
4
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 11, 2025 12:38:46Noida, Uttar Pradesh:
*Info/Noida*
थाना सेक्टर 58 पुलिस और वारदात करने की फिराक में घूम रहे बदमाश के बीच मुठभेड़ ।
चेन और मोबाइल लूट करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल
घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल,तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद।
घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज।
4
Share
Report