Back
उन्नाव में कावड़ यात्रा: DM और SP ने किया घाट का निरीक्षण!
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 11, 2025 13:01:52
Unnao, Uttar Pradesh
उन्नाव
कावड़ यात्रा को लेकर उन्नाव में अलर्ट।
Dm, Sp ने घाट का किया निरीक्षण।
DM गौरांग राठी, SP दीपक भूकर ने किया निरीक्षण।
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ घाट का किया निरिक्षण।
कावड़ यात्रियों के लिए बनाए गए हैं जन सुविधा बूथ।
बूथों पर कावड़ यात्रियों को मिलेगी एकीकृत सुविधाएं।
प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोग बूथों पर रहेंगे मौजूद।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मातहतों को दिए निर्देश।
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowJul 11, 2025 15:37:51Gorakhpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोरखपुर के रामबरन टोले इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई...जब लाठी डंडों से पीट पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई
CLOSE PTC- मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..जिसमें 4 नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है
1
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 11, 2025 15:37:42Banda, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बांदा में एक जर्जर भवन पर आज प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है...
CLOSE PTC- दरअसल, ध्वस्त की गई बिल्डिंग पर कुछ लोगों ने कई सालों से कब्जा किया हुआ था...
0
Share
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 11, 2025 15:37:350
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 11, 2025 15:37:21Jhansi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि...सूदखोर आए दिन किसान को परेशान करते थे।
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 11, 2025 15:37:13Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1107ZUP_FZB_PTC_R)
Date--11/07/2025
PTC
Anc--
OPEN PTC- हाथरस का तहसील परिसर उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गया जब जमीन के बैनामे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए
CLOSE PTC- तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को शांत कराया...
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 11, 2025 15:36:58Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री व हरियाणा में मुख्यमंत्री रहे मनोहर आज पानीपत रेस्ट हाउस पहुंचे।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मनोहरलाल भाजपा की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व प्रसाशनिक अधिकारीयो की बैठक ली। बैठक के बाद मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बैठक के बाद मनोहर लाल पानीपत जिले के गांव बराना में पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खूब डटकर काम कर रहे है प्रदेश की हर बात की चिंता उनको होती है किसी चीज की कमी मुख्यमंत्री रहने नही देते है बल्कि आगे बढ़कर के पूरा एक्टिव होकर के सब काम मुख्यमंत्री करते है
वही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर मनोहर लाल ने कहा कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फले सुखदा
बाइट--मनोहर लाल
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 11, 2025 15:36:49Panipat, Haryana:
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 विकसित भारत के विजन पर उद्योगपतियों से हुई चर्चा
कपड़ा मंत्रालय की सचिव के समक्ष लगभग 350 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट के रखी मांग
केंद्र सरकार से कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शम्मी राव ने हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया व पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन के उद्योगपतियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 विकसित भारत के विजन पर चर्चा करते हुए टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
कपड़ा मंत्रालय की सचिव नीलम शम्मी राव ने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री में जाकर उद्योगपतियों की समस्याओं व उपलब्धियां को समझा है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों के साथ एमएसएमई ,कॉमर्स विभाग व टेक्सटाइल मंत्रालय के अधिकारियों के आपस में बातचीत कर पानीपत की इंडस्ट्री को ऊंचाइयों तक लिया ले जाने पर बातचीत हुई है। नीलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 के विकसित भारत के विजन में पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री की भागीदारी अधिक से अधिक को उसको लेकर केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है । नीलम शमी राव ने कहा कि वर्तमान में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना रिव्यू में है और जब भी स्वामित्व आयोग में चर्चा होगी जिसमे जो नई योजनाएं बनेगी उसको आगे लेकर जाएंगे ।
कपड़ा मंत्रालय की सचिव ने कहा कि कई उद्योगपतियों के सुझाव आए उन्हें रोड मैप तैयार करने को कहा है जो भी केंद्र सरकार की भागीदारी होगी वह पुरी की जाएगी।
एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल ने कहा कि 350 करोड रुपए की लागत से बनने वाला कॉमन ज़लडीपी लिए बनाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा की सचिव ने बैंकरों से बैठक की है व पानीपत के उद्योगपतियों की समस्याओं को भी सुना है हमे उम्मीद है की समस्याएं पूरी होगी लेकिन क्योंकि अभी तो वायदे हैं
पानीपत डाईंग एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पानीपत उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनाने आए हैं उम्मीद है की समस्याओं का समाधान होगा।
बाइट नीलम शम्मी राव सचिव कपड़ा मंत्रालय बाइट ललित गोयल प्रधान पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन
बाइट नितिन अरोरा प्रधान पानीपत डाईंगएसोसिएशन
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 11, 2025 15:36:25Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
\B
\B
\B
\B
\BAPPROVED BY ASHISH DAVE SIR FOR SUPERFAST\B
उपवन पसुन्द में विद्यार्थियों द्वारा किया गया पौधारोपण,,,,पर्यावरण संरक्षण के प्रति निभाई अपनी जिम्मेदारी,,,,,
राजसमंद।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए छात्रों ने राजसमंद के हरीओम उपवन पसुन्द में नीम व शीशम के पौधे लगाकर प्रकृति व पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। प्रशासक जोशी ने बताया की इसी दौरान स्व. हितेश जोशी की स्मृति में परिवार के साथ मिलकर ग्रामवासियों ने पौधे लगाए। और स्व. हितेश जोशी के परिवार द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में 11 ट्री गार्ड व 51 पौधे डोनेट किये गए।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जनपद उन्नाव के कचहरी परिसर में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक, उसकी बहन और मां पर लाठी-डंडों से सरेआम हमला कर दिया गया। हमला उस समय हुआ जब रितेश निवासी आवास विकास कॉलोनी अपनी बहन रूबी और मां के साथ पुराने केस की तारीख पर कचहरी पहुंचा था। तभी पहले से मौजूद विपक्षी पक्ष के लोगों ने तीनों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी।
कचहरी परिसर में हमले की यह घटना दर्जनों लोगों के सामने हुई, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमले में रितेश और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी आशीष शर्मा मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहा था।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 15:36:08Alwar, Rajasthan:
\\BAPPROVED BY ASHISH DAVE SIR\\B
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड स्थित खाटूश्याम मंदिर में शुक्रवार को ई-दान पात्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई. अपनी टीम के साथ ई- दान पात्र का उद्घाटन करने पहुंचे इंडियन ओवरसीज बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक निधिर कांत ने बताया कि भारत सरकार की डिजीटल करेंसी लेन-देन पॉलिसी के तहत बैंक ने शुक्रवार को रामगढ़ में स्थित खाटूश्याम मंदिर में ई- दान पात्र सुविधा उपलब्ध कराई है.
प्रदेश में यह आठवां मंदिर है. जिसमें बैंक ने ई-दान पात्र लगाया है. इसमें डाला गया डिजिटल पैसा सीधे मंदिर अकाउंट में जाएगा. इससे पूर्व मंदिर कमेटी श्री श्याम जनकल्याण सेवा समिति ने आईओबी से राजस्थान के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक निधिर कांत, अलवर सहा प्रबंधक अमित भार्गव, वरिष्ठ प्रबंधक जयपुर अमित माथुर व अलवर सहायक प्रबंधक अमित कुमार का खाटू श्याम बाबा का पट्टा उडा कर भव्य स्वागत किया.फिर सभी बैक के अधिकारियों ने मंदिर में खाटूश्याम बाबा के दर्शन किए. इस दौरान सेवा समिति अध्यक्ष बाबा जवाहरनाथ, अनिल जैन, मदन गोपाल मुखीजा, दिनेश शर्मा, रामकुंवार यादव, किशन पोसवाल, दिनेश चौधरी, नवीन शर्मा, रेखा शर्मा, चमन सैनी, लाजवंती गोपालिया, रवि सतीजा, टीटू अग्रवाल,बाबू मित्तल, दिनेश चौहान, शंकर श्रीवास्तव व सत्यम गोयल सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
बाईट-_निधिर कांत ,आईओबी बैंक राजस्थान के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 11, 2025 15:35:32Patna, Bihar:
बिग ब्रेकिंग पटना
प्रकाश सिन्हा
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिली रिमांड
शूटर उमेश राय और साजिशकर्ता अशोक साव से पुलिस करेगी 5 दिन तक पूछताछ। कोर्ट ने दोनों को रिमांड पर भेजा, हत्या की साजिश और नेटवर्क की गहराई से होगी जांच।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 11, 2025 15:35:21Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
भोले के भक्त भी हैं बड़े निराले मन्नत पूरा होने के बाद दो साला की बच्ची को बहंगी में बैठकर बाबा बैधनाथ ने जा रहे कोलकाता के कांवरिया।
मुंगेर : सावन का पावन महीना शुरू आज से शुरू हो गया है और पूरा कांवरिया पथ भगवा मय हो गया कच्ची कांवरिया पथ पर शिव भक्तों का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. बाबा भोले के भक्त अलग-अलग अंदाज में कांवड़ लेकर चल रहे हैं. कोई मन्नत पूरी होने के बाद तो कोई मन्नत मांगने के लिए पैदल, दंडवत और कई कठिन तरीका अपना कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंच रहे हैं. इसी दौरान कांवरिया पथ पर एक अनोखी भक्ति देखने को मिली. चाचा अपनी भाई की बेटी को कांवड़ में बहंगी बनाकर एक तरफ गंगाजल और दूसरी तरफ अपने भाई की बेटी को बिठाकर कंधे पर कांवड़ लेकर सुल्तानगंज से देवघर 110 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचकर जल चढ़ाएंगे। वही कोलकाता के रोसड़ा के रहने वाले बच्ची के चाचा बम बाबू राऊ ने बताया कि हमारे भाई आकाश राऊ की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। शादी के बाद भाई ने बाबा बैधनाथ से मन्नत मांगे थे कि पहला बेटा या बेटी होगी उसे बहंगी से सुल्तानगंज अजगैबी गंगा घाट से बाबा बैधनाथ धाम जाएंगे। बाबा ने मन्नत पूरा किया कि मेरी घर में लक्ष्मी ने जन्म लिया। उसी मन्नत पूरा करने के लिए पूरा परिवार सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ जा रहे है। वही बच्ची की मां ज्योति राऊ कहा कि मेरी बेटी की उम्र 2 साल है और उनका नाम अनुष्का राऊ है। और हम पहली बार बाबा बैधनाथ धाम मन्नत पूरा करने जा रहे है।
बाइट : बाबू राउ बम
बाइट : अनुष्का राऊ बम बच्ची की माँ
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 15:35:15Kanpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है
कानपुर
SLUG-पति की मौत से परेशान होकर महिला ने टंकी से लगाई छलांग
-15 मिनट तक टंकी पर लटकी रही महिला
-हाथ छूटते ही 70 फीट नीचे गिरी
-दो माह पहले पति की हुई थी मौत
एंकर-कानपुर में शुक्रवार को एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह चिल्लाने लगी, मैं मर जाऊंगी। इसके बाद वहां मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मी महिला को बचाने के बजाय खुद वीडियो बनाने में जुट गए।
महिला करीब 15 मिनट तक पानी टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी रही। इसके बाद उसका हाथ छूट गया। महिला 70 फीट ऊंची टंकी से नीचे आ गिरी। पुलिस कर्मी उसे लेकर अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना शास्त्री नगर इलाके के ऊंचा पार्क की है।
V/O- काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की रहने वाली 35 साल की नैना देवी के पति शुभम की 2 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से नैना तनाव में रहती थी।
पति की मौत के बाद से नैना अक्सर जान देने की बात कहती थी। वह शुक्रवार सुबह शास्त्री नगर के ऊंचा पार्क पहुंची। वहां बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला को ऊपर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सभी लोग महिला को रोकते रहे। लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
जानकारी मिलते काकादेव थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। महिला को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी बुलाई गई।
महिला का थोड़ी देर बाद टंकी की रेलिंग से हाथ छूट गया। वो चीखते हुए तेजी से 70 फीट नीचे आ गिरी। पुलिस अफसरों ने महिला को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से हैलट में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने नब्ज देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइट-आई पी सिंह -ACP
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 15:35:06Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज फर्जी टैक्स रिफंड के मामले में नौतनवा और सोनौली कस्बे में जीएसटी विभाग का छापेमारी,बॉर्डर से सटे इलाके के व्यापारियों में मचा हड़कंप
लोकेशन-1107ZUP_MGHJ_RAID_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा और सोनौली कस्बे में लखनऊ और वाराणसी जीएसटी विभाग की दो टीमो ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है । जीएसटी विभाग के इस छापेमारी से व्यपारियो में हड़कंप मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा पर एक ऐसा रैकेट काम कर रहा है जो नेपाल बिना माल भेजे फर्जी कागजात लगा कर जीएसटी रिटर्न ले रहे है । जीएसटी विभाग इस मामले में जांच कर कार्रवाई में जुटा हुआ है ।
जानकारी के मुताबिक सुपरिटेंडेंट आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जीएसटी विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा टीम के सदस्य नौतनवा कस्बे के गांधीनगर वार्ड निवासी राजकुमार जायसवाल के घर लगभग 4 बजे शाम को पहुंची। इसके बाद टीम के सदस्यों ने घर में घुसकर सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक नेपाल भेजे जाने वाले भारतीय माल में फर्जी तरीके से लगभग 25 लाख रुपए का टैक्स रिफंड लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक फर्जी तरीके से नेपाल भेजे जाने वाले मॉल में ट्रैक्स रिफंड का एक बड़ा रैकेट शामिल है जिसमें विदेश में बिना माल भेजे फर्जी बिल वाउचर और कागजातों के बल पर सरकार से टैक्स रिफंड लिया जाता है। इस रैकेट के द्वारा कुछ व्यक्तियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड इस्तेमाल कर उन्हें कुछ पैसे दिए जाते हैं या गलत तरीके से दूसरे का आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बल पर पूरा गोरख धंधा चल रहा हैं । वही जीएसटी विभाग की एक टीम सोनौली कस्बे में भी एक कस्टम एजेंट के ऑफिस में छापेमारी कर रही है ।
इस घटना के बाद से बॉर्डर इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एक अधिकारी ने दबी जमाने में बताया कि बॉर्डर इलाके के सैकड़ो लोग इस काम में लिप्त हैं। जल्द ही इस मामले में जाँच कार्रवाई कर खुलासा किया जाएगा।
वॉक थ्रू ऑन जीएसटी छापेमारी
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 11, 2025 15:34:56Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो फोटो अटैच है
महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने अपनी दादी की नवीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव मनोहरपुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा के दर्शन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया वही विधायक राजेंद्र मीणा ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report