Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

गाजीपुर में स्कूली बस ने 12 वर्षीय बालक को रौंदा, ग्रामीणों का प्रदर्शन!

ATALOK TRIPATHI
Jul 11, 2025 13:00:31
Gazipur, Dhaka Division
गाज़ीपुर शादियाबाद में स्कूली बस ने साइकिल से दूध लेने जा रहे 12 वर्षीय बालक को रौंदा, मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन दूध लेकर बरौली जा रहा था अमन, मौके पर दर्दनाक मौत तेज़ रफ्तार अज्ञात स्कूली बस ने रौंदा, मौके से फरार गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग SDM जखनिया व CO मौके पर पहुंचे, लोगों को शांत कराया पीड़ित परिवार को मिलेगा हरसंभव सरकारी मदद- एसडीएम पुलिस ने शुरू की जांच, बस व चालक की तलाश जारी गाज़ीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अकराव गांव में शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार एक अज्ञात स्कूली बस ने 12 वर्षीय बालक अमन को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अमन हर रोज की तरह आज भी सुबह दूध लेने के लिए शादियाबाद से बरौली स्थित डेरी की ओर जा रहा था कि शादियाबाद बरौली के बीच मे स्कूली वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार अमन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके पिता गुजरात में मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। वही हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर  प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि बस चालक और मालिक को तत्काल गिरफ्तार कर उनके सामने पेश किया जाए। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनिया रवीश कुमार गुप्ता और सीओ सुधाकर पांडेय ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझा कर शांत करवाया और जाम समाप्त कराया। वहीं एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्कूली बस की पहचान व चालक की तलाश जारी है। बाइट- प्रियंका देवी- मृतक बालक की मां बाइट- रविश गुप्ता- एसडीएम जखनिया, गाजीपुर
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top