Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठी में अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई, बुल्डोजर से गिराए गए मकान

Sept 22, 2024 05:41:50
Amethi, Uttar Pradesh

हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। गौरीगंज तहसील के शाहपुर में तालाब की भूमि पर बने अवैध पक्के मकान को गिराया गया। शाहपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया। 7 दिन पहले नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया था। इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट, जामों पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Jan 24, 2026 05:18:00
Yamuna Nagar, Haryana:कल हुई बिन मौसम की बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। पिछले कुछ दिनों से जहां तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, वहीं अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है और ठंड का असर फिर से बढ़ने लगा है। मौसम में आए इस बदलाव से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का एहसास साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है, जिससे लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है। ठंडी हवाओं और नमी बढ़ने से सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। कृषि क्षेत्र की बात करें तो कल हुई बारिश से किसानों को काफी फायदा हुआ है। इस समय रबी की फसलों, खासकर गेहूं और सरसों के लिए यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है। बारिश से खेतों में नमी बढ़ी है, जिससे फसलों की बढ़वार अच्छी होने की उम्मीद है और सिंचाई का खर्च भी कम होगा। हालांकि, किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। यदि आने वाले दिनों में लगातार बारिश होती है तो फसलों में रोग लगने का खतरा पैदा हो सकता है। अधिक नमी के कारण फसलों में फंगस और कीट रोग फैलने की आशंका रहती है, जिससे उत्पादन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में किसान मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आगे मौसम संतुलित बना रहे, ताकि फसलों को नुकसान न reaching और अच्छी पैदावार मिल सके।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 05:17:43
Bansi, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले में महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की 1027वीं जयंती बांसी विधानसभा क्षेत्र के गोनहाताल पश्चिम चौराहे पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर महान योद्धा को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज विभाग मंत्री पीआरओ गंगाराम राजभर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि गंगाराम राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर भारतीय इतिहास के ऐसे महान योद्धा थे, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध संघर्ष कर देश और समाज की रक्षा की। उनका जीवन साहस, स्वाभिमान और सामाजिक एकता का प्रतीक है। आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jan 24, 2026 05:17:36
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी जिले में लंबे समय बाद हुई बर्फबारी के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। बर्फबारी से किसानों के चेहरे खिल उठे और स्थानीय लोग इसे पर्यटन व किसानों के लिए वरदान मान रहे हैं। विभिन्न स्थानों से बर्फबारी की तस्वीरें आईं, गजना क्षेत्र में ग्रामीण देव उत्सव मना रहे थे, देव उत्सव में भाजपा नेता किशोर भट्ट भी पहुंचे। भटवाड़ी के उपला टेकनौर क्षेत्र में ग्रामीण पहाड़ी गीतों पर नाच रहे थे और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद हुई बर्फबारी पर्यटन क्षेत्र में लाभदायक होगी और पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ेगी, जिससे व्यवसाय बढ़ेगा और किसानों के लिए यह वरदान के समान है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Jan 24, 2026 05:17:25
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर अलीगढ़ जम्मू कश्मीर के डोडा में शहीद हुए मोनू चौधरी की खुर्जा से शुरू हुई शव यात्रा शहीद हुए मोनू चौधरी की शव यात्रा में हजारों की तादाद में शामिल होने पहुंचे क्षेत्र के लोग ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में हुई थी शहीद मोनू चौधरी की मौत तिरंगा में लिपटा हुआ शहीद मोनू चौधरी का शव खुर्जा पहुंचा देश भक्ति गानों के साथ निकाली जा रही शहीद मोनू चौधरी की शव यात्रा शव यात्रा में शहीद मोनू चौधरी अमर रहे, शहीद मोनू चौधरी जिंदाबाद के लग रहे नारे शहीद मोनू चौधरी के शव को लेकर सेना के जवान और अधिकारी पहुंचे खुर्जा खुर्जा से शव यात्रा चलकर पहुंचेगी अलीगढ़ के जवा थाना क्षेत्र के शाहिद मोनू चौधरी के पैतृक गांव दाऊपुर
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 24, 2026 05:16:51
Jhalawar, Rajasthan:खानपुर (झालावाड़) झालावाड़ जिले के खानपुर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 18 बाइक बरामद करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के भी कई जिलों में वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त रहा। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों के मद्दे नजर झालावाड़ पुलिस द्वारा विशेष टीमें गठित की गई थी। इसी के तहत खानपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न स्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध लोगों की हिस्ट्री खंगाली। जिसके आधार पर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गिरोहों के छह सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर खानपुर,झालरापाटन,झालावाड़ सहित विभिन्न जगहों से चुराई कुल 18 बाइक्स को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि बाजार में अच्छी कीमत मिलने के कारण वे हीरो होंडा कंपनी की बाइक को अधिक टारगेट बनाते थे। भीड़ वाली जगह पर रेकी करके मास्टर चाबी से बाइक चुरा लेते थे। फिलहाल खानपुर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 24, 2026 05:16:37
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Jan 24, 2026 05:15:35
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 24, 2026 05:15:18
Ranchi, Jharkhand:भारत में इस समय कड़ाके की ठंड का असर महिलाओं पर साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर गृहिणी महिलाओं पर, जिन्हें रोज़ाना ठंडे पानी में बर्तन धोना, कपड़े धोना और खाना बनाना पड़ता है। इस बारे में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमारी रजनी बताती हैं— “ठंड के मौसम में जब महिलाएं लगातार ठंडे पानी से काम करती हैं, तो हाथों की खून की नलियां सिकुड़ जाती हैं। इससे उंगलियों तक सही ब्लड सप्लाई नहीं पहुंच पाती। नतीजा ये होता है कि उंगलियाँ नीली पड़ने लगती हैं, सूज जाती हैं, तेज़ खुजली और दर्द होने लगता है। इस समस्या को हम मेडिकल भाषा में चिलब्लेन्स कहते हैं।” डॉक्टर आगे बताती हैं— “इससे बचाव के लिए ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, हाथों को हमेशा गर्म रखें, काम करते समय ग्लव्स पहनें, और स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मेडिकेटेड मॉइस्चराइज़र लगाते रहें।” “ज़रूरत पड़ने पर माइल्ड स्टेरॉइड मलहम दिन में सुबह-शाम कम से कम 15 दिन तक लगाने से काफी राहत मिलती है। पैरों में भी हमेशा मोज़े पहनें और कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें।” डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते सावधानी बरती जाए, तो ठंड में होने वाली इस परेशानी से आसानी से बचा जा सकता है।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 05:12:59
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली सदर कोतवाली के NH-19 हाईवे पर खड़ी गाड़ियां दे रही मौत को दावत,हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों से आएदिन होते रहते हैं हादस,संबंधित विभाग बना मूकदर्शक चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–19 (NH-19) पर सड़क किनारे खड़ी भारी और हल्की गाड़ियां लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। हाईवे के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन राहगीरों और तेज रफ्तार वाहनों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। जिससे आएदिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। कई बार तेज रफ्तार वाहन इन खड़ी गाड़ियों से टकरा जाते हैं, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर समस्या को लेकर संबंधित विभाग पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है। न तो यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है और न ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 05:04:33
Deoria, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मे बुधवार को एक बाइक सवार युवक को बैगन आर कार ने जोरदार टककर मार दिया जिसके पीछे आ रही पिकअप ने युवक रौद दिया हादसे का सीसीटीवी विडिओ वायरल हो रहा है तरकुलवा थाना क्षेत्र के देवरिया–कसया रोड पर बुधवार को चंद्रपाल पुत्र सोलेहल पाल, निवासी मद्रापाली बाइक से किसी काम से कसया की ओर से जा रहा था तभी सोनहुला रामनगर नौका टोला स्थित मस्जिद के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। । सूचना मिलते ही तरकुलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और फरार वैगनआर व चालक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि चंद्रपाल की शादी लगभग एक साल पहले ही हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Jan 24, 2026 05:03:36
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र के आईटी पार्क के पास एक कार में अचानक आग लग गई. जिसके चलते क्षेत्र में अचानक अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग को काबू करने के लिए लगभग चार हजार लीटर पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया. दरअसल घटना इंपीटस कंपनी की बिल्डिंग के सामने की है. आग लगने के बाद 3 से 4 धमाके की बात भी सामने आई. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय कार में तीन बच्चे सहित पांच लोग सवार थे. बोनट से धुआं निकलता देखा गया तो सभी तुरंत बाहर निकल आए. आग लगने के दौरान एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार इस कार के मालिक नरेश पिता राम शंकर हैं जो पालदा रोड पर रहते हैं. आग की चपेट में आई यह कार करीब 4 से 5 साल पुरानी बताई गई, वहीं आग का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top