जनपद अंबेडकर नगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने संविधान पर अभद टिप्पणी के मामले में गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तत्काल इस्तीफा दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने तासीर तिराहा से जुलूस निकालकर रोडवेज पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट के निकट विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा और कहा कि तत्काल गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए अगर नहीं देते हैं तो उनको बर्खास्त किया जाए, पूर्व सांसद घनश्याम खरवार ने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं है

अंबेडकरनगर-संविधान पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज में ढाई साल बाद पीड़ित को मिला न्याय। कोर्ट के आदेश पर एक नामजद व 5 अज्ञात पुलिस कर्मी पर मारपीट वा चोरी सहित कई अन्य धाराओं में थाना गौरीगंज में एफ आई आर हुआ दर्ज। पूरा मामला यह है की पूरे आसरे तिवारी मजरे बसायकपुर के रहने वाले अंजनी कुमार यादव ने करीब ढाई साल पहले लिखित शिकायती पत्र दिया था कि उनके साथ मारपीट हुआ, मोबाइल की छिंनौती की गई है और 6 हजार रुपया नगदी छीन लिया गया है, यह घटना जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी थी।जिस संबंध में पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया था जिसके कारण पीड़ित को न्यायालय सुल्तानपुर का सहारा लेना पड़ा था,कोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कंप्यूटर चालक अनुज कुमार शुक्ला व 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
औरंगाबाद के सटवट गांव में होने वाले रुद्र महायज्ञ की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि 19-26 मई तक आयोजित इस यज्ञ में देश के नामी कथा वाचक यहाँ आएंगे। जिनमे महामंडेश्वर कैलाशानंद गिरी,साध्वी ऋतंभरा के अलावा दर्जन भर से अधिक महंत शामिल होंगे।सभी वाचको और संतो ने यहां आने की मंजूरी भी दे दी है।इधर आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया यज्ञ में कोई कमी न हो लिहाजा वाराणसी से विद्वानों की एक टीम यहां पहुँचेगी और सभी कार्य करेगी ।
हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के खड़ेही गांव में गाली गलौच करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने लाठी डंडों सरिया और कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला कर दिया जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गाली गलौच करने का आरोप लगाया,फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुट हुई है।
थानगांव- थाना थानगांव इलाके में भीषण सड़क हादसे में डम्फर जलकर हुआ राख।डम्फर के क्लीनर की भी जलकर हुआ राख।घटना महमूदाबाद- रेउसा मार्ग पर घेवड़ा गुरुद्वारे के समीप की। महमूदाबाद से रेउसा की तरफ डस्ट लादकर जा रहे डम्फर UP 32 PN4624 अनियंत्रित होकर खाई में चला गया और एक आम के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि- डम्फर के केबिन में भयंकर तरीके से आग लग गयी।केबिन में फंसकर एक व्यक्ति भी बुरी तरह से जलकर राख हो गया है।जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति डम्फर का खलासी था ,जो हादसे के समय डम्फर चला रहा था।ड्राइवर मौके से फरार है।अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।डम्फर मालिक से पुलिस सम्पर्क कर शिनाख्त में लगी हुई है।
मैनपुरी ब्रेकिंग। मासूम बच्चे से हर्ष फायरिंग कराने का वीडियो वायरल, कथा के दौरान मासूम से चलवाई गई रायफल,कथा पढ़ रहे पंडित भी फायर का दौरान डरे दिखे।थाना दन्नाहार के नौनेर का बताया जा रहा हैै वायरल वीडियो
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर बाजार में एक ई- रिक्शा सड़क किनारे खड़े बाइकसवार को ठोकर मार दी इस दुर्घटना में बाइक सवार जयेश घायल हो गया वही ई रिक्शा का सीसा चकनाचूर हो गया। घटना बाबत कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस के यादव ने कहा कि सूचना आधार पर पुलिस कर्मीयो को भेजा गया है फिलहाल कोई तहरीर नहीं पडी है इस घटना की सूचना पर मौके पर बाजार में मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत का कार्य किया।
उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव से एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर परिजनों में गहरा रोष है। एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित पिता ने एसपी उन्नाव को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बेटे के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने अचलगंज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि इतने दिनों के बाद भी न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही लड़के का कोई सुराग मिला है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक न तो कोई संदिग्ध पकड़ा गया है और न ही किशोर की लोकेशन का कोई पता चला है।