Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224122

Ambedkar Nagar: आपसी रंजिश में घायल की इलाज के दौरान गई जान

May 10, 2025 05:50:56
Akbarpur, Uttar Pradesh

जनपद अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते संजय यादव नामक व्यक्ति से मारपीट हुई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल संजय यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Dec 20, 2025 05:17:03
Ajmer, Rajasthan:हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स के मौके पर होने वाली गुस्ल की रस्म को लेकर गुजिश्ता कई दिनों से चला आ रहा तनाज़ा आखिरकार देर रात खत्म हो गया। जिला इंतजामिया और पुलिस डिपार्टमेंट के आला अफ़सरान की समझाईश मीटिंग में आखिर नताइज़ सामने आ गए। दरगाह दीवान और ख़ुद्दामें ख्वाजा के बीच ख्वाजा साहब के उर्स में ग़ुस्ल दिए जाने को लेकर आपसी रजामंदी हो गई। मीटिंग में तय हुआ कि रवा बरस गुस्ल की रस्म दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान खुद नहीं, बल्कि उनके बेटे सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती अदा कर सकेंगे। इस फैसले के साथ ही उर्स से क़ब्ल पैदा हुई ग़फ़लत और तनाज़ा खत्म हो गया। ये मामला तब गरमाया जब दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने उर्स की रस्म में खुद ना आकर अपने बेटे सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती को भेजने की बात कही थी। बीमार दरगाह दीवान के इस फैसले से ख़ुद्दामें ख्वाजा नाराज़ हो गए थे और उर्स से पहले ही जबरदस्त तनाज़ा देखा जाने लगा। इसके बाद जिला इंतजामिया के ज़ेरे अहतमाम मीटिंग में अंजुमन सैयदजादगान, अंजुमन शेखजादगान समेत दरगाह के सातों हफ्तबारीदारान जमा हुए। सभी ने आपसी रज़ामंदी से फैसला किया और मय दस्तखत एक हिमायती लेटर भी जारी किया। इस मीटिंग के दौरान रस्मों- रिवायतों और उर्स की अहमियत को ज़हन में रखते हुए तफ्सीली गुफ्तगू की गई। आखिर ये साफ वाज़े हो गया कि रिवायती निज़ाम को क़ायम रखते हुए ही गुस्ल की रस्म इखत्ताम पज़ीर कराई जाएगी, ताकि किसी भी पार्टी की अक़ीदत ओ जज़्बात को ठेस नही पहुंचे। गौरतलब है कि दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान की तबियत ठीक नही है जिसकी वजह से वो दरगाह में गुस्ल की रस्म अदा करने नही आ सकते। इसी वजह से उन्होंने अपने बड़े बेटे सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती को यह जिम्मेदारी सौंपने की ख़्वाहिश जताई थी। इस फैसले को लेकर कुछ ख़ुद्दामें ख्वाजा ने ऐतराज दर्ज कराया था, जिसके बाद माहौल कशीदा हो गया था। अब जिला इंताजमिया की समझाईश के बाद आपसी रजामंदी बन गई। सरकारी अफ़सरान ने सभी लोगो से उर्स के दौरान अमन, रस्म और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है。 बाइट, सैय्यद सरवर चिश्ती, सैकेट्री, अंजुमन सैय्यद ज़ादगान,दरगाह शरीफ, अजमेर ( सफेद दाढ़ी,नीले कपड़े ) बाइट, सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती,दरगाह दीवान के बेटे, दरगाह शरीफ,अजमेर (काली दाढ़ी व चश्मा,पिला संफा )
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 20, 2025 05:16:31
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ जिले में धान कि खरीदी जोरो पर है लेकिन सही समय में उठाव न करवाने वाले 7 उपार्जन केंद्र प्रभारियों को अर्थदंड से दंडित किया गया है। इसमें अमिलिया क्र-1, क्रमांक-2, सहजी, बड़खरा, पोंडी लकोडा व गिजवार के उपार्जन केंद्र प्रभारियों की लापरवाही पाई गई है जिन्हें कलेक्टर के निर्देश पर उप आयुक्त सहकारिता ने कार्यवाही की है। बता दे कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान उपार्जन परिवहन कार्य में लापरवाही बरतने वाले ऐसे उपार्जन केंद्र, जहां परिवहनकर्ता द्वारा भेजे गए ट्रकों को समय पर लोडिंग नहीं कराई गई तथा शासकीय कार्य की उपेक्षा करते हुए परिवहन में आवश्यक सहयोग नहीं दिया गया, उनके उपार्जन केंद्र प्रभारियों पर एक हजार रूपये प्रति उपार्जन केंद्र की दर से अर्थदण्ड अदिरोपित किया गया है। अर्थदण्ड से दंडित उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन केंद्र अमिलिया क-01, अमिलिया क-02, सहजी, बड़खरा, पोंडी, लकोड़ा एवं गिजवार शामिल हैं।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 05:14:25
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 05:13:53
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 05:11:48
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 05:05:23
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:इकदिल। कड़ाके की ठंड ने लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया है। तो वहीं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो जिसको लेकर इटावा के जिलाधिकारी ने 19 दिसंबर दिन शुक्रवार को एक आदेश जारी किया था जिसमें बताया गया था कि शीतलहर कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए समस्त माध्यमिक विद्यालय कक्षा 1 से 12 के सीबीएसई, समेत सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे और बताया गया था कि नियमों का कड़े तौर पर पालन किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश का प्राइवेट स्कूल संचालक पालन करते हुए दिखाई नहीं दिए। यहाँ इकदिल कस्बे के बिरारी रोड पर बने दो प्राइवेट स्कूल खुले हुए पाए गए।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 20, 2025 05:05:22
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले से गौवंश तस्करी के खिलाफ थाना मुलताई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार गौवंश बैलों को अवैध रूप से कत्लखाने ले जाते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। थाना मुलताई पुलिस को ग्राम बिरोली झिल्पा क्षेत्र में सूचना मिली थी कि दो आरोपी गौवंश को बेरहमी से हांकते हुए पट्टन की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी गौवंश को भूखे-प्यासे हालात में मारते-पीटते ले जाते पाए गए। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लग,पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। चारों गौवंश सुरक्षित बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गौवंश को महाराष्ट्र स्थित कत्लखाने ले जा रहे थे। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने राजेश काले,दीनू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 20, 2025 05:05:04
Gumla, Jharkhand:कार्तिक जतरा में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी देंगे गरिमा गुमला - गुमला के रायडीह प्रखंड में शंकनदी के तट माझाटोली होने जा रहा है एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन। अंतरराज्यीय जन–सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। उनके साथ झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासनिक और आयोजन स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। रायडीह प्रखंड के मंझाटोली बैरियर बगीचा, गुमला में आगामी 29 और 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले अंतरराज्यीय जन–सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इस भव्य आयोजन में 30 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की भी सहभागिता प्रस्तावित है। राष्ट्रपति और तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज़ कर दी गई हैं। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा और आयोजन समिति के अध्यक्ष शिव शंकर उरांव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए गए हैं। इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक सह अध्यक्ष शिव शंकर उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह समागम आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, नृत्य–संगीत, वेशभूषा और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। श्री उरांव ने कहा की यह कार्यक्रम पूरी तरह सामाजिक और गैर–राजनीतिक है। हमारा उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाना और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाना है। शिव शंकर उरांव ने बताया कि झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इस क्षेत्र में आदिवासी शक्ति स्वशासी विश्वविद्यालय की स्थापना का सपना देखा गया है। यह विश्वविद्यालय और और 25000 एकड़ भूमि मे विश्वस्तरीय होगा, जहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट सहित विभिन्न विधाओं की पढ़ाई और कौशल आधारित प्रशिक्षण एक ही परिसर में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में पंखराज साहब कार्तिक उरांव की जयंती के 100 वर्ष और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष कार्तिक जतरा को भव्य और ऐतिहासिक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और युवाओं को शिक्षा व रोजगार की दिशा में बड़ा अवसर प्राप्त होगा। कार्तिक जतरा को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है। राष्ट्रपति और तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी से यह आयोजन न केवल गुमला, बल्कि पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top