Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

पैंथर के शावक को बोलेरो सवार युवकों ने पकड़ लिया, वीडियो वायरल

ACAshish Chaturvedi
Sept 30, 2025 06:35:59
Karauli, Rajasthan
पैंथर के शावक को युवको द्वारा पकड़ने का वीडियो आया सामने, करौली। माँच गांव के पास सड़क किनारे घूम रहे पैंथर के एक शावक को बोलेरो सवार युवको ने पकड़कर गाड़ी में डाल लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक शावक को पकड़कर गाड़ी मे ले जाते हुए दिखाई दे रहे है । मामले मे करौली सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही वन विभाग करौली टीम ने शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगलों मे छोड़ दिया ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Sept 30, 2025 08:17:43
Varanasi, Uttar Pradesh:काशी बना मिनी इंडिया 110 फिट ऊंचे मैसूर के मां चामुण्डेश्वरी देवी मंदिर के आकार में बना पंडाल में आर्मी के जवान. शारदीय नवरात्र में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी 'मिनी इंडिया' का स्वरूप ले चुकी है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के पंडालों में भक्ति और राष्ट्रभक्ति के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं, जो पूरे बनारस में चर्चा का विषय बने हुए हैं। शहर के लहुराबीर स्थित हथुआ मार्केट का पंडाल जहां दक्षिण भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नमूना पेश कर रहा है, वहीं कुछ पंडालों में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। *हथुआ मार्केट में मैसूर की झलक* लहुराबीर के हथुआ मार्केट में प्रीमियर बॉयज क्लब द्वारा बनाया गया पंडाल इस साल के सबसे भव्य आकर्षणों में से एक है। इसे कर्नाटक के मैसूर में स्थित प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी मंदिर की 110 फिट ऊंची प्रतिकृति के रूप में तैयार किया गया है। पंडाल की बारीक नक्काशी, भव्यता और कलात्मकता देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं। यह पंडाल उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन गया है, जो 'मिनी इंडिया' की अवधारणा को साकार करता है। अंदर स्थापित मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। *'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित पंडालों में सेना का शौर्य* इस साल वाराणसी में दुर्गा पूजा की एक और खास थीम है 'ऑपरेशन सिंदूर', जो भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान को समर्पित है। हालांकि, यह थीम हथुआ मार्केट में नहीं, बल्कि शहर के अन्य पूजा पंडालों, विशेषकर ऑर्डरली बाजार में देखने को मिल रही है। इन पंडालों में सेना के जवानों की (प्रतिकृतियां), तोप, और लड़ाकू विमानों के मॉडल के माध्यम से सेना के शौर्य को दर्शाया गया है। यह थीम दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भर रही है। पंडालों में तैनात जवानों की (प्रतिकृतियां) ऐसी प्रतीत हो रही हैं मानो वे स्वयं मां दुर्गा के दरबार की सुरक्षा में तैनात हों। आयोजकों का कहना है कि इस थीम का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करना तथा सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है। कुल मिलाकर, इस नवरात्र काशी के पूजा पंडाल न केवल आस्था के केंद्र बने हैं, बल्कि वे कला, संस्कृति और राष्ट्रगौरव के अनूठे संगम का भी प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां हथुआ मार्केट का पंडाल भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता का संदेश दे रहा है, वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम वाले पंडाल देश के प्रहरियों की वीरता को सलाम कर रहे हैं। WT-1: दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर से ( युवतियों की बाइट) WT-2: दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर से (महिलाओं की बाइट) बाइट- डॉ. संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष, हथुआ मार्केट दुर्गापूजा पंडाल रिपोर्ट- Jai Pal Varanasi
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 30, 2025 08:17:30
Bhilwara, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र आसींद रिपोर्टर दिनेशसाहू 9898989927 जीएसटी बचत उत्सव के फायदे बताने को लेकर आसींद विधायक जबर सिंह सांखला हुए दुकानदारों से रूबरू दुकानदार बोले सरकार द्वारा किया गया यह कार्य अति उत्कृष्ट और सराहनीय आसींद : केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से कई वस्तुओं पर जीएसटी खत्म करना तथा कई पर जीएसटी कम करना आम लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक साबित हो रहा है, नवरात्रि के दौरान बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, सोमवार को आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी बचत को लेकर आसींद कस्बे के दुकानदारों से रूबरू हुए, दुकानदारों से किए गए सवाल की क्या जीएसटी कम होने से कुछ फायदा हुआ है पर दुकान द्वारों द्वारा बताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जीएसटी बचत उत्सव से बाजारों की रौनक बढ़ गई है l लोगों को कई वस्तुओं पर जीएसटी कम होने से रियायत दरों पर खरीदारी की जा रही है, जिससे आम लोग भी इस जीएसटी बचत उत्सव का लाभ ले रहे हैं l कस्बे के मुख्य बाजार में कई दुकानदारों से रूबरू हुए विधायक जब्बर सिंह सांखला ने किराना, इलेक्ट्रिक व वाहन विक्रेता,जनरल स्टोर सहित कई व्यवसायों से रूबरू होकर जीएसटी से होने वाले फायदे गिनाए l
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 30, 2025 08:16:54
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा कोटड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध गार्नेट खनन पर दो सेपरेटर मशीनें व दो ट्रैक्टर जब्त कोटड़ी क्षेत्र में बढ़ते अवैध गार्नेट खनन पर सख्ती दिखाते हुए कोटड़ी पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरपुरा शरद क्षेत्र में दबिश देकर दो सेपरेटर मशीनें और दो ट्रैक्टर जप्त किए। एएसआई प्रजापत ने बताया कि यह कार्रवाई भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य व कोटड़ी वृताधिकारी रविन्द्र यादव के मार्गदर्शन में की गई। जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रामकिशन गुर्जर के प्लांट से एक सेपरेटर मशीन तथा राजू गाडरी के प्लांट से एक सेपरेटर मशीन बरामद की। इसके अलावा दो ट्रैक्टर भी मौके से जब्त किए गए। सभी जब्त मशीनें और वाहन थाने में खड़ा करवा दिए गए हैं। पुलिस ने माइनिंग विभाग को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई के लिए मामले को प्रेषित कर दिया है। इस अभियान में एएसआई प्रजापत के साथ कांस्टेबल मोतीलाल, राकेश कुमार और महेंद्र कुमार मीणा भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अवैध खनन पर की जा रही लगातार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:16:43
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़ सीकर रिपोर्टर - सोमेश राजोरिया Mob. 87410 13095 @SomeshRajoriya9 आकाशीय बिजली से भारी नुकसान, कई मकान और पेड़ गिरे, 30-35 लोहे और सीमेंट की टीन शेड, मकान की 5 पट्टियां और एक चरागाह नष्ट,करीब 2.50 लाख का नुकसान आंका गया, दर्जनों पेड़ पौधे भी बिजली की चपेट में आकर गिरे,तेज हवाओं और बारिश से अजीतगढ़ के संस्कृत स्कूल के पास, वार्ड नंबर 10 में भी गिरा मकान,गनीमत – हादसे में कोई जनहानि नहीं एंकर सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके मे सुबह तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। निकटवर्ती ढाणी मंगावा की मडुस्या में बिजली गिरने से गांव के मुकेश और हरि मंगावा के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान लगभग 30-35 लोहे व सीमेंट की टीन शेड, मकान की करीब 5 पट्टियां और एक चरागाह पूरी तरह नष्ट हो गई। हादसे से अनुमानित 2.50 लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है। वहीं, बिजली गिरने से आस-पास के 10-12 पेड़ भी टूटकर गिर गए, भारी बारिश के चलते अजीतगढ़ संस्कृत स्कूल के पास, वार्ड नंबर 10 में भी एक मकान गिर गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाइट - विजय पारीक स्थानीय पड़ोसी, अजीतगढ़
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 30, 2025 08:16:29
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज नवरात्रि और विजयदशमी को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट,दुर्गा पंडाल समेत भारत नेपाल सीमा पर भी रखी जा रही है निगरानी स्टोरी फीड स्लग-3012ZUP_MGHJ_PANDAL_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- शारदीय नवरात्रि एंव विजयदशमी पर्व पर सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट दिख रही है जिससे प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना न हो सके तो वही महाराजगंज जनपद में भी सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा दुर्गा पंडालों समेत भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी जवानों समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद है । दरअसल नवरात्र और विजयदशमी पर्व के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर कोई भी आतंकी घटना ना हो सके इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अलर्ट है जिसको देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद पर दिख रही हैं बात करें अगर महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों के साथ सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद दिख रही है और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है साथ ही साथ पगडंडियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिसे कोई भी आतंकी या देश विरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश न कर सके । वॉक थ्रू ऑन नवरात्रि अलर्ट बाइट- सोमेंद्र मीना, एसपी
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 08:15:34
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 08:09:16
Chirimiri, Chhattisgarh:चिरमिरी में केबी पटेल संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा व डांडिया महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता आयोजन किया गया.महोत्सव में प्रतिभागियों के जोश और जुनून से भरा रहा.बीते 12 वर्षों से संस्थान के संस्थापक चंद्रकांत पटेल द्वारा नवरात्र के अवसर पर इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. डायरेक्टर विश्वजीत बारिक ने बताया कि 2013 से आयोजन किया जा रहा है और इस साल भी गरबा व डांडिया प्रतियोगिता में क्षेत्र कई प्रतिभाशाली और जिले बाहर से टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों और गरबा प्रेमियों का उत्साह पूरे तीन दिन चरम पर रहा. प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक नगद पुरस्कारों की घोषणा की है. प्रथम स्थान 25 हजार नगद, द्वितीय स्थान 15 हजार नगद और तृतीय स्थान 10 हजार नगद राशि दी गई।
2
comment0
Report
Sept 30, 2025 08:05:32
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 30, 2025 08:05:09
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान के अजमेर शहर के अंदर कोट इलाके में 'वोट चोर गद्दी छोड़' मुहिम के तहत एक प्रोग्राम मुनअक़िद किया गया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस मंडल सदर तौफ़ीक़ खान और वार्ड 11 कौंसिलर अज़हर ख़ान ने इलाके में एक मुहिम 'वोट चोर गद्दी छोड़' के तहत दस्तख़त मुहिम चला कर अवाम को बेदार किया। इस प्रोग्राम में साबिक़ वज़ीर धनमेंद्र राठौड़, विधानसभा क्षेत्र कोऑर्डिनेटर रणजीत चंदेलिया ने लोगो को ख़िताब करते हुए 'वोट चोर गद्दी छोड़' का असल मायने समझाया और मुल्क की तरक़्क़ी के लिए नौजवानों को आगे बढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। इस मौके पर मकामियो ने इन दोनों ही लीडरान का फूलो का हार और सांफ़ा बांध कर इस्तख्बाल किया। तौफ़ीक़ खान के मुताबिक़ मौजूदा मुल्क के हालातों के मद्देनजर काँग्रेस नेता राहुल गांधी की मुहिम के साथ हर कारकुन उनके सपोर्ट में खड़ा है। यही वजह है कि मुल्क की तरक्की ख़ुशहाली के लिए 'वोट चोर गद्दी छोड़' मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में अजमेर में भी कांग्रेसियों का जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। बाईट, तौफ़ीक़ खान,सदर, उत्तर विधानसभा कांग्रेस मंडल, अजमेर
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 30, 2025 08:04:31
Delhi, Delhi:थोड़ी देर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, हरियाणा नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद पहली बार होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष हरियाणा मुझे मौका दिया है इसके लिए आभारी हूं राव नरेंद्र सिंह की भी बधाई, प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है हम इक्कठे होकर लड़ाई लड़ते रहेंगे ओबीसी को लेकर पार्टी का फैसला है जनहित की लड़ाई लड़ेगे, मौजूदा सरकार विफल है कांग्रेस सभी की पार्टी है, एक क्षेत्र की नहीं है पहले भी ओबीसी से रहे है। नेता विपक्ष के लिए कोई इंतजार नहीं कराया है, विधायकों ने पहले प्रस्ताव भेज दिया था। कांग्रेस दलित, किसान सभी की पार्टी है। हरियाणा की सरकार विफल है, कर्जे में डूबा है कैप्टन साहब की अपनी बात है, उनसे पूछिए दशहरा के बाद बैठक पर विचार किया जाएगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top