Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
हुड्डा की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस: विपक्ष की कसौटी क्या बदलेगी?
DKDAVESH KUMAR
Sept 30, 2025 08:04:31
Delhi, Delhi
थोड़ी देर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, हरियाणा नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद पहली बार होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष हरियाणा मुझे मौका दिया है इसके लिए आभारी हूं राव नरेंद्र सिंह की भी बधाई, प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है हम इक्कठे होकर लड़ाई लड़ते रहेंगे ओबीसी को लेकर पार्टी का फैसला है जनहित की लड़ाई लड़ेगे, मौजूदा सरकार विफल है कांग्रेस सभी की पार्टी है, एक क्षेत्र की नहीं है पहले भी ओबीसी से रहे है। नेता विपक्ष के लिए कोई इंतजार नहीं कराया है, विधायकों ने पहले प्रस्ताव भेज दिया था। कांग्रेस दलित, किसान सभी की पार्टी है। हरियाणा की सरकार विफल है, कर्जे में डूबा है कैप्टन साहब की अपनी बात है, उनसे पूछिए दशहरा के बाद बैठक पर विचार किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAJEET SINGH
Sept 30, 2025 09:39:04
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई महिला की मौत अस्पताल परिसर में लगे वाटर कूलर में करंट लगने से कारण मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। कोई सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह लोगों को समझ कर मामले को शांत कराया मृतका की पहचान गुड़िया गौड़ के रूप में हुई है, जो अपनी सास लालती का इलाज कराने ट्यूलिप हॉस्पिटल में आई थी। जानकारी के अनुसार, गुड़िया पानी भरने के लिए वाटर कूलर के पास गई थी, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के देवर संतोष गौड़ ने आरोप लगाया कि वाटर कूलर में करंट आने की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। यही लापरवाही उसकी भाभी की मौत का कारण बनी। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद डॉक्टर भी समय पर बाहर नहीं आए और मौत की पुष्टि पुलिस के आने के बाद हुई। परिवार ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में बड़ी संख्या में निजी अस्पताल बिना मानक पूरे किए चल रहे हैं, जहां लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों की जान जा रही है। लोग इन्हें अस्पताल नहीं बल्कि "स्लॉटर हाउस" कहकर नाराजगी जता रहे हैं। बाईट संतोष गौड़ परिजन बाईट महिला परिजन
2
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 30, 2025 09:38:29
Noida, Uttar Pradesh:पहली अक्टूबर से होगी 'श्रीअन्न' की खरीद खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 श्री अन्न (मोटे अनाज) मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए पंजीकरण करा रहे किसान 31 दिसंबर तक किसानों से सुबह 9 से शाम पांच बजे तक होगी खरीद 33 जनपदों में बाजरा, 25 जनपदों में मक्का और 11 जनपदों में होगी ज्वार की खरीद बाजरा का 2.20 लाख, ज्वार 50 हजार और 15 हजार मीट्रिक टन मक्का क्रय का लक्ष्य प्रस्तावित ज्वार (मालदांडी) का 3749 व ज्वार (हाईब्रिड) का 3699 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 रुपये, मक्का का 2400 रुपये प्रति कुंतल तय योगी सरकार का निर्देश- 48 घंटे के भीतर किसानों को किया जाए भुगतान लखनऊ, 30 सितंबरः खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 'श्रीअन्न' (मोटे अनाज) की पहली अक्टूबर से खरीद होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। 'मोटे अनाज' में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है। खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक इसके लिए किसानों को fcs.up.gov.in या ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। सरकार ने ज्वार (मालदांडी) का 3749, ज्वार (हाईब्रिड) का 3699 रुपये, बाजरा का 2775 और मक्का का 2400 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। योगी सरकार ने 48 घंटे में किसानों को भुगतान कराने का निर्देश दिया है। किसानों को 48 घंटे में भुगतान का निर्देश किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं। किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा। योगी सरकार ने 48 घंटे के भीतर भुगतान का निर्देश दिया है। वहीं बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी। इन जिलों में होगी मक्का खरीद मक्का खरीद 25 जनपदों में होगी। यह जनपद बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया व ललितपुर हैं। बाजरा खरीद वाले जनपद निर्धारित बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई व उन्नाव समेत 33 जनपदों में बाजरा खरीद होगी। इन जिलों में होगी ज्वार की खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में ज्वार की खरीद होगी। हिंदी कीवर्ड श्री अन्न न्यूनतम समर्थन मूल्य पहली अक्टूबर से खरीद खाद्य व रसद विभाग मक्का बाजरा ज्वार
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 30, 2025 09:37:09
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 3009ZUP_FZB_BARRISH_R) Date--30-09-2025 बारिश Anc- यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार दोपहर हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। दो घंटे तक लगातार हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। हालात ऐसे बने कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका शिकोहाबाद तहसील के सामने का रहा, जहां सड़क पर दो-दो फीट पानी जमा हो गया। आलम यह रहा कि पुलिस की गाड़ी भी पानी में होकर गुजरती दिखाई दी। बारिश के कारण तहसील में रजिस्ट्री कराने आए सैकड़ों लोग घंटों फंसे रहे।स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हल्की बारिश में भी सड़कें डूब जाती हैं और मंगलवार का मंजर तो और भी भयावह था। दुकानदारों से लेकर आम राहगीर तक, सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी भराव के बीच स्कूल से लौट रहे बच्चे भी घंटों तक फंसे नज़र आए। लोग घुटनों तक पानी में होकर गुजरने को मजबूर हुए। वहीं, नगर निगम और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई।फिरोजाबाद में अचानक हुई इस भारी बारिश ने साफ कर दिया है कि बरसात के मौसम में जलभराव से निपटने की व्यवस्थाएं अब भी कागजों तक ही सीमित हैं। WT Byte -student Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Sept 30, 2025 09:36:37
Fatehabad, Haryana:फतेहाबाद (हरियाणा )। एंकर रीड - धान कि खरीद शुरु, मंडियो का दौरा करने निकले डीसी, फतेहाबाद, रतिया, जाखल सहित कई खरीद केंद्रों का दौरा कर लिया जायजा, कहा खरीद कार्य मे नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या, मंडियो मे किसानों को मिले मुलभुत सुविधाएं, किया जा रहा है सुनिश्चित वॉइस - धान कि खरीद शुरु होते ही मंडियो मे धान कि आवक भी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन ने खरीद के पुख्ता प्रबंध किए जाने का दावा किया जा रहा है. मंडी मे खरीद कार्यों और प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अधिकारियो ने मंडियो का दौरा किया। फतेहाबाद के डीसी विवेक भारती ने फतेहाबाद और रतिया के बाद आज जाखल क़ी अनाज मंडी सहित खरीद केंद्रों का दौरा किया। डीसी ने मंडी और मार्किट कमेटी प्रशासन से खरीद कार्यों प्रबंधों के बारे मे जानकारी ली। डीसी ने मीडिया से बातचीत मे बताया कि धान खरीद के लिए मंडी प्रशासन, खरीद एजेंसी और अन्य सम्बंधित विभागो कि पूरी तैयारी है. मंडी मे धान लेकर आने वाले किसान को किसी प्रकार कि परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। पीने का पानी, टॉयलेट, बिजली, शेड, बारदाना सभी प्रबंध कर लिए गए हैँ. और जरूरत पड़ने पर आवशक प्रबंध भी किए जायेंगे। उन्होंने किसानों से अपनी फ़सल कि सूखा कर मंडी मे लेकर आने कि अपील कि है। बाइट - विवेक भारती, डीसी, फतेहाबाद
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 30, 2025 09:36:22
Ambala, Haryana:एंकर : लगभग एक साल के बाद नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर विज ने शायराना अंदाज में कहा कि "इफ़्ताआए इश्क रोता है क्या, आगे आगे देखिए होता है क्या"। वही इस एक साल के समय पर तंज कसते हुए बोले कि वैसे तो कांग्रेस सत्ता में आती नहीं अगर पाकिस्तान भारत का युद्ध हो जाए और इन्हें फैसला लेना पड़े तो जब तक यह फैसला लेंगे तब तक पाकिस्तान सेना दिल्ली पहुंच जाएगी। वही एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के बाद टीम ने पीसीबी प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था जिसे लेकर विज बोले कि जो हाथ खून से सनी है जिन्होंने धार्मिक यात्रा पर गए लोगों का खून कर दिया उन हाथों से ट्रॉफी लेना सही नहीं। इस दौरान SIR द्वारा जारी की गई नई सूची पर भी प्रतिक्रिया दी है। वीओ: लगभग एक साल के बाद कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किस पार्टी में कौन अध्यक्ष बने किसको क्या दायित्व दिया जाए इससे कोई लेना देना नहीं। लेकिन एक बात जरूरी है कि निर्णय लेने में कांग्रेस ने एक साल लगा दिया,वैसे तो ऐसा नहीं होगा कि कांग्रेस कभी सत्ता में आए लेकिन अगर ये सत्ता में हो तो पाकिस्तान से अटैक हो जाए तो फैसला लेते लेते तक पाकिस्तान की सेना दिल्ली तक पहुंच जाएगी।अध्यक्ष और प्रतिपक्ष चुनने में इन्होंने एक साल लगा दिया, ये देश की जिम्मेवार पार्टी नहीं है ये विपक्ष का भी दायित्व पूरा नहीं करती। वही नेता प्रतिपक्ष पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि "इफ़्ताआए इश्क रोता है क्या, आगे आगे देखिए होता है क्या"। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा वीओ: सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नक़वी से एशिया कप लेने से इनकार कर दिया जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी मैच की सबसे बड़ी शील्ड वो होती है जो लोग देते है, सारे मैच हराकर और एशिया कप को जीत कर 144 करोड़ भारतीयों को लोगों ने जो दिल की भावना से शील्ड दे दी उससे बेहतर कोई नहीं, और फिर खून वाले हाथों से जिन हाथों से धार्मिक यात्रा कर रहे लोगो को मारा गया हो उन हाथों से टीम ट्रॉफी कैसे ले सकती थी। वही सूर्य कुमार ने एशिया कप की मैच की पूरी फीस पहलगाम प्रभावित पीड़ितों को दे दी जिसपर विज बोले कि कुछ पाकिस्तान त्रस्त राजनीतिज्ञों के पेट में दर्द हो रहा था तो उन्होंने मांग की थी वो गलत है वैसे ठीक है सेनाओं को देते हैं लेकिन कटाक्ष करके यह मांग करना गलत था। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा वीओ: बिहार में SIR के बाद आज मतदाता सूची जारी की जाएगी जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची जारी की जा रही है किसी को कोई इतराज नहीं होना चाहिए एक महीना दिया गया था जिसकी गलत कट गई है तो वो बनवा ले जिसकी गलत हो गई है वो ठीक करवा ले उसके बाद ही ये सूची जारी की गई है। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 30, 2025 09:35:50
Naugarh, Uttar Pradesh:ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-30-09-2025 एंकर ,,, शोहरतगढ़ से अपना दल के पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में आए। पूर्व विधायक चौधरी अमरसिंह का सिद्धार्थनगर सीमा में प्रवेश करते ही जोरदार स्वागत किया गया। हज़ारो की संख्या में उनके समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वहाँ से इनका लंबा काफिला जनपद मुख्यालय स्थित सपा कार्याल जहाँ डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून, सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधायक विजय पासवान सहित स्पा के ज़िला पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। और उनके स्पा में शामिल होने से ज़िले में सपा के मजबूत होने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक अमर सिंह ने सपा में जाने की वजहों के बारे में बताया कि शुरू से ही वह समाजवादी विचारधारा के रहे हैं अब तक कि उनकी राजनीति सबको साथ लेकर समाजवाद को केंद्रित करके करते हुए रही है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो आज देश में गरीबों पिछड़ों किसानो के मुद्दों पर हमेशा खड़ी रहती है और अपने शासनकाल में इनका ख्याल रखती है। उन्होंने कहा की वह समाजवादी पार्टी में शामिल होकर बहुत ही खुश है और उन्हें लग रहा है कि अब वह सही जगह पर दोबारा आ गए हैं। अन्य पार्टियों में रह चुके बसपा अपना दिल एस और आजाद समाज पार्टी के साथ राजनीतिक सफर कर चुके चौधरी अमर सिंह ने कहा कि अब उन्होंने एक बड़ी पार्टी का साथ दोबारा किया है। इसलिए एक बड़े विजन के साथ क्षेत्र के लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और सिद्धार्थनगर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने के लिए एक सैनिक की तरह हमेशा काम करेंगे। शोहरतगढ़ विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए उनकी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है पार्टी के हर कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने और टिकट मांगने का हक है कहां से कौन चुनाव लड़ेगा इसका फैसला पार्टी आला कमान करती है उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी दायित्व दिया जाएगा उसका वह पूरी तरह निर्वहन करेंगे। पीडीए को लेकर सत्ता दल के कटाक्ष का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किस पार्टी में परिवारवाद नहीं है। सबसे ज्यादा परिवारवाद तो सत्ता दल का सुख भोग रहे राजनेताओं में है। उन्होंने कहा है कि भाजपा व अन्य सहयोगी दलों के जितने भी बड़े नेता हैं उनके परिवार के बहुत से लोग आज राजनीति में हैं और जिनके नहीं है वह उन्हें राजनीति में लाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल यह चाहते है कि सिर्फ सत्ता के शीर्ष पदों पर उनके परिवार के लोग रहे और मलाई काटे और पीडीए के लोग सिर्फ उनका बस्ता और झोला उठाएं। अब वह समय निकल चुका है जनता जान चुकी है और समय आने पर इसका उचित जवाब जनता इन लोगों को देगी। बाईट,,, अमर सिंह चौधरी ,, सपा में शामिल पूर्व विधायक
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 30, 2025 09:35:19
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह डॉ लापरवाही से युबक गई जान माधव मैक्स प्राइवेट हॉस्पिटल में आए थे इलाज कराने आज गोपाल सक्सेना पुत्र सुभाष सक्सेनानिवासी कसवा कुसमरा मैनपुरीउम्र 26बर्ष पांच भाई थे। गोपाल की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी उसके एक छह माह की बेटी है। डॉ अविनाश पांडे ने पेशेंट से 93000 मांगे थे भर्ती करने के लिए और इलाज करने के लिए।। गोपाल के परिजनों ने ₹30000 जमा कर दिए और कहा ऑपरेशन करो जैसे ही बताया कि एक पाउडर पिलाया और युवक की मौत हो गई। "फर्रुखाबाद से सटे मैनपुरी में इलाज के नाम पर एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। जहाँ डॉक्टर की कथित लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। "मैनपुरी के कुसमरा कस्बे के रहने वाले 26 वर्षीय गोपाल सक्सेना इलाज कराने फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि डॉक्टर ने भर्ती और ऑपरेशन के लिए 93 हज़ार रुपये मांगे। परिवार वालों ने 30 हज़ार तक जमा कर दिए। इसके बाद युवक को एक पाउडर दिया गया और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।गोपाल की शादी दो साल पहले हुई थी और छह माह की एक मासूम बेटी भी है। परिवार अब डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और पैसों की जबरन मांग का आरोप लगा रहा है।"एंकर क्लोजिंग "अब सवाल उठ रहा है कि क्या फर्रुखाबाद और आसपास के निजी अस्पताल मरीजों से वसूली और लापरवाही के सहारे चल रहे हैं। परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।" बाइट--संजू परिजन बाइट-- हरबीर परिजन
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 30, 2025 09:35:09
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top