Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जालोर में कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

Aug 01, 2024 10:53:06
Jalore, Rajasthan

पुलिस ने 11 क्विंटल 51 किलोग्राम डोडा पोस्त और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी जब्त की। साथ ही, दो अवैध देशी कट्टे, चार मैग्जीन, और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। अल सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह अभियान चलाया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 24, 2025 02:15:34
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र के कंडा गांव से लगे जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुरुघासीदास दास टाइगर रिजर्व से बुलाये गए डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से आरोपियों की तलाश में विभाग की टीम जुटी हुई है। वही विभाग का दावा है कि जल्द ही पेड़ो की अवैध कटाई करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा जो आने वाले समय में देखने वाली बात रहेगी, लेकिन विभाग का मैदानी अमला अगर अपना काम मुस्तैदी से करता तो शायद आज विभाग के आला अधिकारियों को कटे हुए पेड़ों के ठूठ गिनने की नौबत नहीं आती।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 24, 2025 02:15:14
Saiki, Bihar:ओड़िशा से सरिया क्षेत्र में परिवहन करते हुए 560 बोरी अवैध धान से भरा वाहन जब्त। कलेक्टर एसपी के दौरे के दूसरे दिन हुई कार्यवाही। सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर एसपी के दौरे के दूसरे दिन सरिया तहसीलदार कोमल साहू के नेतृत्व में जांच दल ने बिना वैध दस्तावेज के ओड़िशा से सरिया परिवहन कर रहे 560 बोरी धान से भरे वाहन क्रमांक ओडी 17 के 7832 को ग्राम बोरिदा में अवैध होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच दल को शीघ्र कामयाबी मिली है। यह अवैध धान भठली ओड़िशा से नौघटा सरिया ले जाया जा रहा था
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 24, 2025 02:01:01
Chatra, Jharkhand:1971 की भारत पाक लड़ाई में शहिद माइकल मिंज का परिवार दाने दाने को है मोहताज सरकार द्वारा दी गई फ्लैट पर दबंगों का है कब्जा, सरकार द्वारा दी गई 5 एकड़ जमीन का नहीं है कोई अता पता चतरा :  जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत के खंधार गांव निवासी शहीद माइकल मिंज के परिजन बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. शहीद के परिजनों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े किए हैं. उनकी बहू पुष्पा इक्का ने बताया कि माइकल मिंज 1971 भारत-पाक के युद्ध में शहीद हो गए थे. भारत सरकार द्वारा परिवार को 16 दिसंबर 1999 को सर्वोच्च बलिदान सम्मान से पुरस्कृत किया गया था. उन्होंने बताया कि शहीद माइकल मिंज की शहादत के बाद आज तक उनके परिवार वालों को सरकारी सुविधाओं से दूर रखा गया है. उनके पास न ही कोई सरकारी नौकरी है और न ही सरकार द्वारा दी जाने वाली जमीन मिल पाई है. आज भी शहीद का परिवार मिट्टी के कच्चे मकान मे रहने के लिए विवश और  दाने दाने को मोहताज है।  पुष्पा एक्का ने बताया कि सभी विभागीय पदाधिकारियों के पास अपनी फरियाद सुनाई, लेकिन कोई उस पर सुध नहीं लिया. 2017 में शहीद मिक्स के पुत्र अजय मिंज की दबंगों द्वारा हत्या कर दी गई थी, लेकिन आज तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुष्पा एक्का का कहना है कि कई जगहों पर तो उन्हें सरकारी ऑफिस में घुसने भी नहीं दिया गया. वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश को भी अनदेखी किया जा रहा है. परिजन बताते हैं कि 1971 में परमवीर अल्बर्ट एक्का को बचाने के दौरान शहीद हुए स्व. मिंज की पत्नी को तत्कालीन बिहार सरकार ने पटना के लोहिया नगर, कंकड़बाग में एक फ्लैट दिया था. उनके गांव चतरा के टंडवा स्थित बहेरा पंचायत में भी पांच एकड़ जमीन दी गई थी. लेकिन आज स्थिति यह है कि फ्लैट पर किसी दबंग का कब्जा है और बहेरा पंचायत की जमीन आज तक नहीं मिल पाई. शहीद की पत्नी अलबीना तिर्की को पेंशन मिलता था, जो उनकी मौत के बाद बंद हो गया. अब परिजनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उम्मीद जगी है. उनका कहना है कि वे उनसे गुहार लगाएंगे. शाहिद के परिजनों ने चतरा डीसी से मिलकर उन्हें इस मामले की जानकारी भी दी है। सरकार द्वारा परिवार को जो सुविधा मिलना चाहिए वो अबतक नहीं मिल पाया है। शहीद के परिजनों ने बताया कि इनके शहादत के बाद बाद सिर्फ सरकार द्वारा पटना में घर मिला था लेकिन दबंगों द्वारा उस पर भी कब्जा किया हुआ है। वहीं, माइकल मिंज के पोते सुमित मिंज कहते हैं कि दादा के शहीद हुए 54 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अबतक सरकारी सुविधा का कोई लाभ नहीं मिला है। मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा कि माइकल मिंज भारत-पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हो गए थे, लेकिन 54 वर्षों के बाद भी शहीद का परिवार तंगी और गरीबी में जी रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद माइकल मिंज के पुत्र अजय मिंज सरकारी नौकरी को लेकर सरकारी व्यवस्थाओं से लड़ते रहे, लेकिन उनकी भी मौत हो गई. उन्होंने सरकार से शहीद माइकल मिंज के परिवारों को सरकारी सुविधा देने की मांग की है. वहीं, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा ने कहा कि माइकल मिंज के परिवार को सारी सुविधा अब तक नहीं मिल पाई है. यह काफी दुख की बात है. संगठन के द्वारा एक जांच कमेटी बैठाई जाएगी और मामले की जांच कराई जाएगी. यदि उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं तो उन्हें सरकारी सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं सांसद ने अगर शाहिद के परिवार को उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं नहीं मिल सकी है तो ये दुख का विषय है। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखने की बात कही। बाइट 1: पूषा इक्का, माइकल मिंज की बहु। बाइट 2: प्रेमलता चंद्र,  मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष। बाइट 3: अनामिका मिंज, माइकल मिंज की पोती। बाइट 4 : कालीचरण सिंह, सांसद चतरा लोक सभा।
16
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 24, 2025 01:31:51
173
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 24, 2025 01:30:35
Damoh, Madhya Pradesh:शादी समारोहों पर होगी प्रशासन की नजर, रात दस बजे के बाद नहीं चलेगा शोर गुल.. दमोह जिले में शादियों के सीजन में बारातें और शादी समारोह जहां उन लोगों को खुशियां दे रहे है जिनके घरों में शादियां है तो ये सब कहीं न कहीं आम लोगों को परेशानी बन रहे हैं। कल रात दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर स्थित शादी घरों में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों की वजह से लगे लंबे जाम की वजह से एंबुलेंस फसने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई तो पुलिस ने मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ अपराधिक मामले भी दर्ज किए है। मामला यहीं नहीं थमा अब आम आदमी इन शादी घरों के खिलाफ खड़े है और प्रशासन को शिकायत दर्ज करा रहे है। स्टेट हाइवे पर बने कई शादी घरों की वजह से हर दिन ट्रैफिक की समस्या बन रही है तो इन गार्डन से आने वाली आवाज तेज शोर शराबा लोगों की मुसीबत बन गया है। बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है तो बुजुर्ग और बीमार लोगों का जीना मुहाल है। ऐसे में शिकायतें मिलने के बाद जिले के कलेक्टर ने सख्त रुक अपनाया है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि नियमों के मुताबिक पहले से ही रात 10 बजे के बाद डीजे और दूसरे शोर गुल वाले यंत्रों को बजाने पर रोक है वहीं अब नए सिरे से फिर आदेश जारी किए गए है। इलाके में मैरिज गार्डन और शादी समारोहों पर निगरानी रखने किए राजस्व और पुलिस की टीम बनाई गई हैं जो कि शहर भर में शादियों पर नजर रखेगी। आदेश के मुताबिक लोगों को नियमों को मानना पड़ेगा, इतना ही नहीं यदि शादियों की वजह से कोई विपरीत हालात बनते हैं तो अब न सिर्फ शादी घर संचालकों बल्कि जिस परिवार में शादी है उसके मुखिया पर मामले दर्ज होंगे और यदि बार बार उल्लंघन होगा तो मैरिज गार्डन सील तक किए जाएंगे।
171
comment0
Report
Nov 24, 2025 01:12:33
217
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 24, 2025 00:15:31
Damoh, Madhya Pradesh:पुलिस ने रात के वक्त अचानक चेकिंग अभियान चलाया। एंकर/ दमोह में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों और हादसों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस की चिंता बढ़ गई है और इनकी रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। बीती रात अचानक एक साथ कई चौराहों पर पुलिस बल देखकर लोग हैरान रह गए और लोगों को लगा कि कुछ घटना हो गई है, लेकिन यह पुलिस का चेकिंग अभियान था जिसे एक साथ सभी जगहों पर शुरू किया गया। पुलिस जवानों ने आला अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान शुरू किया और टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स के दस्तावेजों के साथ लायसेंस और शराब को जांच भी की। सीएसपी एचआर पांडे के मुताबिक एसपी के सख्त निर्देशों के बाद यह अभियान चल रहा है और इसमें गाड़ियों के कागजात की जांच के साथ मुख्य रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
311
comment0
Report
Advertisement
Back to top