Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

PM Modi’s Man ki Baat to Reach 40 Thousand Booths in Rajasthan: Big Effort to Expand Reach

VSVishnu Sharma
Nov 21, 2025 07:47:50
Jaipur, Rajasthan
बीजेपी प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कोशिश कर रही है। यही कारण है कि मोदी के मन की बात सुनने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। मन की बात कार्यक्रम की प्रदेश कार्यालय से की जा रही मॉनिटरिंग का दायरा जब जिलों तक बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश बीजेपी ने चालीस हजार बूथों तक मन की बात कार्यक्रम को सुनने का टारगेट तय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मन की बात के जरिए संवाद कर रहे हैं। प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण हो रहा है। अक्टूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम का लगातार प्रसारण हो रहा है। पीएम मोदी के मन की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके प्रदेश बीजेपी की ओर से प्रयास किए जाते रहे हैं। प्रदेश बीजेपी इस कार्यक्रम को सुनने और देखने वालों की न केवल मॉनिटरिंग कर रही है, बल्कि डेटा भी जुटा रही है। देश के अलावा राजस्थान बीजेपी में मन की बात कार्यक्रम सुनने-देखने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए टोली लगाई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही इस टोली का काम हर महीने कार्यक्रम के आंकड़े जुटाकर बीजेपी के सरल एप पर लोड करवाना है। अब जिला स्तर पर की जाएगी मॉनिटरिंग .... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की टोली लगाई गई है। इन कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिलों का प्रभार दिया है, जो जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रहे हैं। वहीं अब जिला स्तर पर भी संयोजक और सहसंयोजक तय कर दिए हैं जो मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता बूथ स्तर से जानकारी जुटाकर प्रदेश स्तर पर भेज रहे हैं। इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यक्रम सुनने वालों की फोटो सरल एप पर भी अपलोड कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कार्यक्रम हुआ और सामूहिक रूप से सुना गया। इधर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक मोतीलाल मीणा का कहना है कि जिला स्तर पर भी संयोजक और सहसंयोजक लगे हैं। जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला कर उनको ट्रेंड कर रहे हैं ताकि बूथ पर कार्यक्रम सुनने की संख्या बढ़े। वहीं अब बूथ अध्यक्ष ही इस कार्यक्रम को सीधे सरल एप पर अपलोड करे। मीणा ने कहा कि पिछले तीन चार महीने में राजस्थान में मन की बात कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ है। लाखों कार्यकर्ता और आमजन इस कार्यक्रम को पूरी शिद्दत के साथ सुन रहे हैं। प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा बूथ हैं जिसमें 40 हजार बूथों तक इस कार्यक्रम को सुनवाने का प्रयास है।
138
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Nov 21, 2025 08:35:22
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 21, 2025 08:34:53
Delhi, Delhi:एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में आलू सड़ने पर हुआ मजबूर आलू की आवाक ज्यादा होने के कारण मंडी के अंदर आलू की खपत पर बहुत बड़ा असर पड़ा है मंडी के अंदर आलू 8 से ₹10 किलो और थोक बाजार में आलू 25 से 30 रुपए किलो बिक रहा है जिससे आवाक होने के कारण आलू के फाड़ पर हर जगह आलू ही आलू बिखरा पड़ा है और अगर बात करते हैं दूसरी ओर तो टमाटर फिर सेंचुरी लगाने के करीब पहुंच चुका है लोगों के जेब पर फिर असर डालने लगा है टमाटर एशिया की मंडी आजादपुर मंडी में इस समय टमाटर थोक में 50 से 60 रुपए किलो हो गया है जो साप्ताहिक बाजार में 80 से 90 रुपए के करीब टमाटर बहुत चुका है और आने वाले समय में टमाटर सेंचुरी लगा सकता है
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:34:41
Ayodhya, Uttar Pradesh:पांच दिवसीय राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है, पहले दिन राम मंदिर परिसर में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान। अयोध्या और काशी के प्रकांड विद्वान संपन्न करा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान। ध्वजारोहण समारोह के निमित्त चल रहा है राम मंदिर परिसर में अनुष्ठान का दौर। राम मंदिर की यज्ञशाला में डाली जा रही है यज्ञ की आहुतियां, वेद की ऋचाओं का हो रहा है पारायण। रामार्चा और राम रक्षा स्त्रोत का किया जा रहा है पाठ। बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस का हो रहा है परायण। नवग्रह पूजा के साथ शुरू हुआ धार्मिकअनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा सपत्नी राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के हैं मुख्य यजमान।
105
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 21, 2025 08:34:35
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र गीता की जन्म स्थली ज्योतिसर में महाभारत थीम पर आधारित अनुभव केंद्र में विश्व का सबसे दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल। महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट 206 करोड़ के अनुभव केंद्र का 25 नवम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, अनुभव केंद्र में देखने पहुंचे लोगों को होगी महाभारत काल के समय की अनुभूति। महाभारत की युद्ध की भूमि कुरुक्षेत्र में 18 दिन तक चला युद्ध और गीता का संदेश कर्म करो फल की इच्छा मत रखो जीवंत दिखाई देगा। जो महाभारत थीम पर बनकर करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. गीता की जन्म स्थली ज्योतिसर में विश्व का सबसे दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल महाभारत थीम पर आधारित अनुभव केंद्र। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को होंगे ज्योतिसर अनुभव केंद्र में जीवंत इतिहास के दर्शन। ज्योतिसर अनुभव केंद्र में स्वागत कक्ष, महाकाव्य का सृजन कक्ष, प्राचीन महाभारत, कुरु वंशावली, गीता श्लोक, कृष्ण भूमिका, दश अवतार, स्वर्ग की सीढिया भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी डूबी हुई सहित अन्य कक्षों को बनाया गया है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ एवं लाडवा एस डीएम पंकज सेतिया ने बताया की महाभारत की theme पर तैयार किए गए अनुभव केंद्र का दीदार पाने के लिए लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार पहली बार कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 25 नवंबर को भगवान श्री कृष्ण की धरा पर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोगों को अनुभव केंद्र समर्पित कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र पहुंचने से यह और भी खास नजर आएगा। भगवान श्रीकृष्ण की उपदेश स्थल ज्योतिसर में देश के प्रधानमंत्री 206 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए अनुभव केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे अब इस अनुभव केंद्र को आम लोग भी देख सकेंगे। बता दे कि 206 करोड़ की लागत से तैयार किए गए इस अनुभव केंद्र में महाभारत काल से संबंधित दृश्यों को डिजिटल तौर पर दर्शाया गया है ज्योतिसर अनुभव केंद्र में स्वागत कक्ष, महाकाव्य का सृजन कक्ष, प्राचीन महाभारत, कुरु वंशावली, गीता श्लोक, कृष्ण भूमिका, दशव अवतार सहित अन्य कक्षों बनाये गए है. इस गीता स्थली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया गया है। यहाँ पर ज्योतिसर अनुभव केंद्र में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को कुरुक्षेत्र के इतिहास के जीवंत दर्शन होंगे।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:34:21
Delhi, Delhi:

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं…  आज से ध्वजारोहण अनुष्ठान शुरू हो गई है….  यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां भव्य रूप से पहली बार ध्वज फहराया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन इस आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं, जिसमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी….इस भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. उनके अलावा, फिल्म और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है….जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनने अयोध्या पहुंचेंगे. …समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीबन 3 हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, अयोध्या जनपद से करीबन 7 हजार लोग शामिल होंगे. इस तरह, 10 हजार से अधिक लोगों के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस दौरान स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी, और परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य होगा….अयोध्या में मर्हषि बाल्मिकी एयरपोर्ट पर करीब 60-70- चाटर्ड प्लेन उतरेंगे…इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है….करीब तीन सौ cisf के जवान तैनात रहेंगे..

0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 08:34:17
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 21, 2025 08:34:08
Harda, Madhya Pradesh:हरदा शहर की त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी तीन दोस्त 15 नवंबर को घूमने के लिए मुंबई गए थे जो अब लापता हो गए हैं। एक युवक के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार गुम हुए युवक के भाई अखिलेश राठौर ने बताया कि उनका बड़ा भाई सुनील राठौर अपने दो दोस्तों के साथ 15 नवंबर को पंजाब मेल से मुंबई के लिए निकला था। सुनील ने 17 नवंबर तक वापस लौटने की बात परिवार को कही थी, लेकिन उसके बाद से तीनों युवकों का कोई पता नहीं चला। परिजन लगातार उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, मगर सभी फोन बंद आ रहे हैं। अखिलेश ने यह भी बताया कि उनका एक दोस्त तीनों को 15 नवंबर की सुबह रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गया था। बाइट 01 मोहित राठौर, परिजन बाइट 02 अमित मिश्रा, ASP हरदा
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 21, 2025 08:33:51
0
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Nov 21, 2025 08:33:36
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:सरमौर जिले के सतौन क्षेत्र के नाड़ी गांव का एक व्यक्ति की फिल्मी स्टाइल से 45 साल बाद यादाश्त लोटी और वो 45 साल बाद घर लौटा। गांव में इन दिनों खुशी में झूम रहा है। गांव का बेटा रिखी राम, 1980 में महज 16 साल की उम्र में लापता हो गया था। करीब 45 साल बाद अपने घर लौट आया। यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा लगती है। मगर,यह एक सच्ची घटना है। जिसने पूरे गांव को भावुक कर दिया है। नाडी गांव के रिखीराम की कहानी किसी फिल्मी कहानी की तरह है। रिखीराम यादाश्त जाने की वजह से 45 साल पहले 16 वर्ष की उम्र में लापता हो गया था। दरअसल, साल 1980 में रिखी राम काम की तलाश में यमुनानगर गया था। यहां वह एक होटल में नौकरी करने लगा। लेकिन एक दिन होटल के साथी के साथ अंबाला जाते समय उसका गंभीर सड़क हादसा हुआ। सिर में चोट लगने से याददाश्त पूरी तरह चली गई और परिवार से संपर्क पूरी तरह टूट गया। युवक रिखीराम को अपने परिवार और अपनी पिछले जीवन के बारे में कुछ भी याद नहीं रहा और वह इधर-उधर भटकता रहा। साथियों ने उसका नाम बदलकर ‘रवि चौधरी’ रख दिया। नई पहचान के साथ रिखीराम मुंबई के दादर और फिर नांदेड़ पहुंचा। नांदेड़ में उसे एक कॉलेज में नौकरी मिली। 1994 में उसकी शादी संतोषी से हुई और उसके दो बेटियां व एक बेटा है। रिखी राम एक नई जिंदगी में रम गया था। पुरानी स्मृतियां दिमाग से पूरी तरह निकल चुकी थी। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था। कई दशकों बाद किस्मत ने दूसरा मोड़ लिया। कुछ महीने पहले एक और सड़क हादसा हुआ। हादसे से उसकी खोई यादें धीरे-धीरे लौटने लगीं। उसे बार- बार सपने आने लगे सपनों में उसे आम का पेड, सतौन का इलाका, गांव के झूले और पहाड़ी रास्ते बार-बार नजर आने लगे शुरू में उसने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब दृश्य लगातार उभरने लगे तो उसने पत्नी को बताया और अपने अतीत की तलाश शुरू की। सपनों के आधार पर गूगल गूगल को खंगाल गया। गूगल में अपने क्षेत्र के बारे में देखा तो रिखीराम की याददाश्त लौटने लगी। गूगल पर दिखाया रास्ता सतोन के एक कैफे का नंबर मिला उसे नंबर से नदी गांव और वहां से गायब हुए रिखीराम के बारे में पता चला तो मस्तिष्क में पुरानी स्मृतियां लौटने लगी। यह कैफे रिखीराम के घर तक पहुंचने की अहम कड़ी बना। पढ़ा-लिखा कम होने के कारण उसने कॉलेज के एक छात्र से इंटरनेट पर मदद मांगी। खोजबीन में उसे सतौन के एक कैफे का नंबर मिला कैफे वालों ने उसे नाड़ी गांव के रुद्र प्रकाश से जोड़ दिया । रिखी राम ने अपनी पूरी कहानी रुद्र प्रकाश को बताई, लेकिन शुरुआत में रुद्र को संदेह हुआ कि कहीं यह कोई ठगी न हो।पर जब रिखी राम रोज कॉल कर अपने भाई-बहनों के बारे में बात करने लगे, तो धीरे-धीरे संदेह यकीन में बदलने लगा। उसके बाद रिखीराम के घर वापसी का रास्ता साफ हुआ और अंततह रिखी राम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचा। गांव पहुंचने पर गांव के लोगों ने बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों के साथ रिखीराम और उसके परिवार का स्वागत किया। फिलहाल रीखी राम गांव पर अपने घर पर परिजनों के साथ रह रहा है और बेहद खुश है। रिखी राम की गुम होने की और फिर वापस घर पहुंचने की यह फिल्मी अंदाज की कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई रीखी राम की किस्मत की सराहना कर रहा है।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:32:55
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 21, 2025 08:32:21
Danapur, Bihar:पटना के दुल्हिनबाजार में हुए अनिल शर्मा हत्याकांड में हत्या कांड का आरोपी भतीजा गिरफ्तार पटना जिला के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में गुरुवार को अनिल शर्मा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, ह्त्या के पीछे जमीनी विद था और हत्यारा प्रियदर्शन शर्मा मृतक का अपना भतीजा बताया जाता है। हत्या सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान अनिल शर्मा, लाला भदसारा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स पटना भेज दिया。 मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी प्रियदर्शन शर्मा के विरुद्ध दुल्हिनबाजार कांड संख्या हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया。 घटना के तुरंत बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और मात्र 5 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी प्रियदर्शन शर्मा को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी टीएसपी पश्चिम ममता कल्याण ने दिया है और कहां केस में आगे की कार्रवाई भी जारी है.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 21, 2025 08:31:59
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड रक्षा शक्ति विश्व विद्यायल के प्रथम दीक्षांत समारोह के आयोजन, दीक्षांत मंडप में हुआ। इसमें मुख्य रुप से राज्यपाल, झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंवार ने कहा, पहला दीक्षांत समारो सिर्फ आयोजन नहीं होता। ये विश्वविद्याल अपना महत्वपूर्ण अध्याय लिख रहा है। यहां के युवाओं में सैन्य एवं पुलिस सेवा में जाने के लिए विशेष उत्साह है। देश की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक है युवा आधुनिक तकनीक की समझ विकसित करें। साइबर सुरक्षा, फॉरेंसिक विज्ञान, खुफिया विश्लेषण के क्षेत्र में दक्षता आवश्यक हो गई है। झारखंड की पहचान जामताड़ा के अपराध के लिए न हो। बाइट ... संतोष गंगवार, राज्यपाल उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा, परम्परागत पाठ्यक्रमों को छोड़ कर नवाचार के पाठ्यक्रम को चुना है। समाज को अपराध मुक्त रखने के।लिए विभिन्न एजेंसीं को यहां के छात्रों के द्वारा जो मदद मिलेगी बड़ी उपलब्धि होगी। रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय की भूमिका झारखंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। बाइट ...सुदिव्य सोनू, उच्च शिक्षा मंत्री, झारखंड केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, प्रथम कन्वोकेशन हो रहा है। दीक्षांत समारोह जीवन में महत्व रखता है। आप को पूरी तरह दक्ष कर काम करने का अवसर है, राष्ट्र की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा के लिए। साइबर क्राइम जिस जामताड़ा मॉड्यूल को क्या हम चुनौती के रुप में नहीं ले सकते और इसके लिए काम करें। बाइट...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 21, 2025 08:31:41
Barh, Bihar:मोकामा में बरहपुर फोरलेन के पास श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिर जाने पर बनारस के एक ड्राइवर ने सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में मदद की। रोहित गौतम सुबह 6 बजे बरौनी रिफाइनरी से पटना एयरपोर्ट जा रहा था। तभी उसने बरहपुर के पास रेलिंग से नीचे करीब बीस फीट गहरी खाई में एक बस को पलटे देखा। सभी घायल बस के अंदर कराह रहे थे। आस पास एक दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे थे। उसने तुरंत अपनी गाड़ी से एक रस्सी निकाली और उसे रेलिंग से बांधकर खाई में लटका दिया। उसी रस्सी के सहारे सभी घायल तीर्थयात्रियों को बाहर निकाला गया। अगर वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं होता, तब कई श्रद्धालुओं को समय पर मोकामा रेफरल अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता था। हादसे में कई गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं की समय पर इलाज नहीं होने से मौत होने की भी आशंका थी। बाइट रोहित गौतम, ड्राइवर
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 21, 2025 08:31:16
Patna, Bihar:बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान जींस-शर्ट पहनकर मंच पर आने वाले दीपक प्रकाश अचानक सुर्खियों में आ गए। दीपक प्रकाश रालोमो के प्रमुख नेता और एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। रालोमो को इस चुनाव में छह सीटें मिली थीं, जिनमें से चार सीटों पर जीत मिली। दिलचस्प बात यह है कि उपेंद्र कुशवाहा ने किसी विधायक की बजाय अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री पद दिलाया, जबकि दीपक ने स्वयं कोई चुनाव नहीं लड़ा है और न ही वो विधायक हैं। वही उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने कहा कि मंत्री बनने की खबर मीडिया में खबर आने से थोड़ी देर पहले पार्टी की बैठक हुई थी उसमें यह फैसला लिया गया था बैठक में हमको बुलाया गया और उसके बाद जो फैसला हुआ एक जिम्मेदारी का एहसास हुआ काम करने का मौका मिल रहा है बिहार की जनता के लिए और बिहार की जनता के लिए कुछ काम कर सकते हैं जिम्मेदारी का एहसास हुआ प्रधानमंत्री जी से बात हुई उन्होंने बधाई दिया और आगे के लिए शुभकामना दिया अब माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है और जो जिम्मेदारी मिलेगी उसकी पूरी तरह से हम निभाएंगे पिताजी से आगे नहीं बढ़ने की चाहत रहेगी और उनके नेतृत्व में हमे काम करने का मौका मिलेगा है किसी भी सदन के सदस्य नहीं होने पर प्रोसेस है अगर हम मंत्री बने हैं तो उसे प्रक्रिया के हिसाब से हम सदन के सदस्य बन जाएंगे जिसकी प्रक्रिया चल रही है एनडीए का जो संकल्प पत्र आया था उन तमाम वादों पर काम करना है युवाओं को ऊपर ध्यान देंगे और युवाओं के लिए अधिक से अधिक काम करेंगे रोजगार शिक्षा का ऊपर काम करना चाहेंगे बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में टेक्सटाइल के क्षेत्र में अन्य कई ऐसे क्षेत्र हैं उसमें काम करना चाहिए हम जिस कपड़े में कंफर्टेबल रहते हैं वही कपड़ा पहन कर हम गए हुए थे आम लोग के जितने नजदीक हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े उसको लेकर हम आम आदमी की तरह गए थे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top