Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 101 कन्याओं को दुर्गाष्टमी पर आशीर्वाद दिया

DRDamodar Raigar
Sept 30, 2025 07:32:58
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर—  दुर्गाष्टमी पर्व के चलते उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूरे विधि-विधान के साथ कन्या पूजन कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी,,,,, उप मुख्यमंत्री ने कच्ची बस्ती की 101 कन्याओं का पूजन किया, उनके पैर धोए, तिलक लगाकर आरती की और उन्हें अपने हाथों से भोजन कराकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया,,,,,,दिया कुमारी ने कहा कि कन्या देवी का ही स्वरूप होती है और नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा का यही उद्देश्य होता है कि समाज में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे,,,,, उन्होंने कन्याओं से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना और उन्हें उपहार भेंट किए,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है जिसको लेकर बच्चियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है,,,,,, बच्चियां भी आगे बढ़ने के साथ पढ़ना चाहती है,,,,, उन्होंने कहा की समाज में लगातार बदलाव भी आ रहा है, वहीं उन्होंने कहा की बेटे और बेटियों दोनों को समान अवसर देना चाहिए,,,, इससे हमारी बेटियां आगे बढ़ेगी और आत्मनिर्भर बनेगी,,,,, बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 30, 2025 09:20:53
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में झमाझम बारिश से जलभराव, विधायक पूर्व विकास के घर तक घुसा पानी मथुरा। सोमवार दोपहर मथुरा में हुई झमाझम बारिश ने शहर की पोल खोल दी। आधे घंटे की तेज बारिश से ही सड़कों, गलियों और मोहल्लों में पानी भर गया। कई क्षेत्रों में नाले-नालियां चोक होने के कारण ओवरफ्लो हो गए और गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आया। हालात यह रहे कि लोगों को तीन से चार फीट पानी के बीच से गुजरना पड़ा। बारिश का असर इतना गंभीर रहा कि भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के घर तक पानी घुस गया। बल्लभगढ़ विधानसभा से विधायक पूर्व विकास का आवास मथुरा शहर के कृष्ण नगर क्षेत्र स्थित शंकर विहार कॉलोनी में है। बताया गया कि बारिश और नालों के ओवरफ्लो होने से पानी घर के अंदर और वहां स्थित मंदिर तक पहुंच गया। दुर्गा अष्टमी के दिन मंदिर तक पानी भरने से विधायक परिवार विशेष रूप से आहत हुआ। विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश ने इस स्थिति के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा शहर में कोई भी सफाई कार्य ढंग से नहीं कराया जा रहा है। नाले-नालियों की सफाई न होने के कारण हर साल इसी तरह की समस्या सामने आती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, जबकि अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह मस्त हैं। जलभराव से शहर के प्रमुख इलाकों में भारी दिक्कतें सामने आईं। भूतेश्वर रेलवे पुल, नया बस स्टैंड, कंकाली रोड, महोली रोड, होली गेट और चौक बाजार जैसे व्यस्त क्षेत्रों में पानी जमा हो गया। लोग मजबूरी में गंदे पानी के बीच से आवाजाही करने को विवश रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की जाती तो स्थिति इतनी भयावह न होती। नगर निगम की लापरवाही से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 30, 2025 09:20:41
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माज़रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बनाया और राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ बीजेपी को भी बधाई चूंकि बीजेपी चाहती थी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएलपी बने और राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने-- रामपाल माज़रा राहुल गांधी ने युवा और साफ छवि के नेताओं को कांग्रेस में आगे लाने की बात की थी-- रामपाल माज़रा पूर्व की हुड्डा सरकार में सीएलयू का उद्योग था स्काईलाइट हॉस्पिटेलटी को बेशकीमती जमीन हुड्डा सरकार में दी थी रामपाल माज़रा ने कहा इनेलो ने हुड्डा सरकार के वक्त 5 नेताओ के सीएलयू सीडी जारी की थी इनेलो ने जो सीएलयू सीडी जारी की उसमें राव नरेंद्र सिंह ने 30 से 50 करोड़ की मांग की थी तत्कालीन लोकायुक्त प्रीतमपाल ने मामले की जांच IPS वी. कामराज को सौंपी थी-- रामपाल माज़रा सीएलयू सीडी मामला हाई कोर्ट में केस लंबित है और विचाराधीन है राव नरेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप है और एफआईआर दर्ज है -- रामपाल माज़रा इनेलो ने आज एक बार फिर राव नरेंद्र सिंह की सीएलयू से जुड़ी सीडी का वीडियो मीडिया के सामने रखा रामपाल माज़रा ने इस सीडी वीडियो में जो बातचीत राव नरेंद्र सिंह की एक शख्स हो रही है उसका पूरा ब्यौरा रखा
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 09:20:24
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 30, 2025 09:19:44
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर -छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रविशंकर पार्क के पास बाईक सवार जितेंद्र पटेल के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक की बाईक और मोबाइल लेकर आधा दर्जन युवक भाग गए थे बताया जा रहा है कि पैसे लेनदेन का मामला था जिस पर जितेंद्र के साथ मारपीट की गई वीडियो के आधार पर पुलिस ने चार आरोपी आकाश कुशवाहा, करण कुशवाहा, मनीष चौहान, आशीष चौहान को गिरफ्तार कर लूट मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। बीडीओ कल का बताया जा रहा है जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है वही पुलिस अन्य आरोपियों की जांच कर रही है । बाईट- सतीश सिंह-टीआई सिविल लाइन
1
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 30, 2025 09:19:34
Roh, Nawada, Bihar:जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट में युवक जख्मी ,वीडियो वायरल  नवादा के नरहट प्रखंड के सिन्दुआरी ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई ,जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। घटना के बाद जख्मी सिन्दुआरी ग्राम निवासी बबलू सिंह उर्फ राजेश को नरहट अस्पताल में इलाज कराया गया ,जिसके बाद नरहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।   बताया कि गोतिया के साथ हीं जमीनी विवाद चल रहा था।  जमीन में घर के पास बने शौचालय का टंकी बनाने के दौरान मारपीट हुआ ,मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए  स्थानीय लोग और परिजन द्वारा घायलों को नरहट अस्पताल में भर्ती कराया है। 
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 30, 2025 09:18:13
Jaipur, Rajasthan:Head कांग्रेस का ‘वोट रक्षक अभियान’ Anchor लोकसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी का आरोप लगाकर अब कांग्रेस पूरे देशभर में बड़ा अभियान चला रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’ खासकर उन सीटों पर फोकस कर रहा है जहां कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के वक्त बेहद कम अंतर से चुनाव हारी थी। राजस्थान से लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ तक कांग्रेस के कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच कर रहे हैं। देखिए ये रिपोर्ट Vo with gfx वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस, राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 5 लोकसभा सीटों पर ‘वोट रक्षक अभियान’ शुरू किया है। राजस्थान – जयपुर ग्रामीण, अलवर मध्यप्रदेश – मुरैना छत्तीसगढ़ – कांकेर उत्तरप्रदेश – बांसगांव Vo with gfx इन सभी सीटों पर कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव में बेहद कम अंतर से हारी थी। हार का अंतर जयपुर ग्रामीण – 1615 वोट (कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा) अलवर – 48,282 वोट कांकेर – 1,884 वोट मुरैना – 52,530 वोट बांसगांव – 3,150 वोट Vo 3 जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने बताया कि वे 7 विधानसभा क्षेत्रों में जीते थे, लेकिन झोटवाड़ा विधानसभा में 80 हज़ार वोटों के अंतर से पीछे रहे। वोट रक्षक अभियान के तहत झोटवाड़ा की सभी 384 बूथों पर जांच चल रही है। अभियान की शुरुआत से पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट से जुड़ी बारीकियों की ट्रेनिंग दी गई। डुप्लीकेट वोटर, बल्क वोटर, फर्जी एड्रेस जैसी खामियों को पहचानने का काम हो रहा है। हर 10 बूथ पर एक प्रभारी नियुक्त, जिसे ‘वोट रक्षक’ कहा गया है। ये वोट रक्षक, बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) के साथ मिलकर वोटर लिस्ट की छानबीन कर रहे हैं। Byte– अनिल चोपड़ा, कांग्रेस प्रत्याशी, जयपुर ग्रामीण Vo 4 कांग्रेस का दावा कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी का कहना है राहुल गांधी के नेतृत्व में हम लगातार वोट चोरी के मुद्दे पर जनता को जागरूक कर रहे हैं। जयपुर ग्रामीण में वोट रिसर्च जारी है, कई जगह खामियां मिली हैं। पहले वोटर लिस्ट का एनालिसिस कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, इसके बाद घर-घर जाकर कार्यकर्ता यह रिसर्च आगे बढ़ाएंगे। Final vo यानी कांग्रेस अब वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के आरोपों को को अपनी सबसे बड़ी लड़ाई बना रही है। सवाल ये है कि क्या ‘वोट रक्षक अभियान’ के जरिए कांग्रेस 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले जनता का भरोसा फिर से जीत पाएगी या ये मुहिम सिर्फ राजनीतिक संदेश तक ही सीमित रह जाएगी? प्रीति सैनी जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 30, 2025 09:17:29
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 09:16:59
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 09:16:29
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 30, 2025 09:15:14
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....30.9.2025 Name.... Neena jain location.. saharanpur anchor...मिर्जापुर में हाईवे किनारे झोपड़ियों में भीषण आग, ग्रामीण बेबस, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर पाया काबू - देखते ही देखते सबकुछ राख, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल... सहारनपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के कस्बे में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे स्थित फल मंडी के सामने बनी छप्परनुमा झोपड़ियों में अचानक आग लग गई- आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते अन्य झोपड़ियाँ लपटों की चपेट में आ गईं और राख में तब्दील हो गईं - अचानक उठी लपटों ने मौके पर अफरा-तफरी मचा दी और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई- ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी- जिससे उनके सारे प्रयास नाकाम हो गए- सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया-गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया- घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है और कारणों की जाँच की जा रही है!!
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top