Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805110

जमीनी विवाद में युवक घायल, नरहट में मारपीट का VIDEO वायरल

YSYeswent Sinha
Sept 30, 2025 09:19:34
Roh, Nawada, Bihar
जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट में युवक जख्मी ,वीडियो वायरल  नवादा के नरहट प्रखंड के सिन्दुआरी ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई ,जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। घटना के बाद जख्मी सिन्दुआरी ग्राम निवासी बबलू सिंह उर्फ राजेश को नरहट अस्पताल में इलाज कराया गया ,जिसके बाद नरहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।   बताया कि गोतिया के साथ हीं जमीनी विवाद चल रहा था।  जमीन में घर के पास बने शौचालय का टंकी बनाने के दौरान मारपीट हुआ ,मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए  स्थानीय लोग और परिजन द्वारा घायलों को नरहट अस्पताल में भर्ती कराया है। 
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Sept 30, 2025 11:00:57
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....30.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....मौलाना सज्जाद नोमानी से इत्तेफाक ना रखते हुए मौलाना हाजी चांद मियां का कहना है कि मौलाना उलेमा है वह हमें शांत रहने के लिए कह रहे हैं शांति बनाए रखने के लिए कह रहे हैं घर में रहने के लिए कह रहे हैं अच्छी बात है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाज कर देंगे जैसी भाषा का उपयोग करते हैं यहां पर सभी वर्गों के लोग रहते हैं लेकिन सभी के लिए अलग-अलग कानून है हमारा कानून कहता है कि हम अपने पैगंबर का नाम धरती पहले आसमान पहले कहीं पर भी ले सकते हैं उसकी हमें आजादी है लेकिन मुख्यमंत्री एक वर्ग के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं वह जो भाषा बोल रहे हैं वह उनको शोभा नहीं देती है फतेहपुर में आरएसएस के लोगों ने मजार तोड़कर फोटो खिंचवाई उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और दूसरे वर्ग पर कार्रवाई की जा रही है बरेली में पथराव हुआ कौन लोग पत्थर फेंक रहे हैं इस पर ध्यान न देते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई न करते हुए एक तरफा कार्रवाई की जा रही है यह गलत है हम सज्जाद रोमनी की बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं यह देश सभी का है और यहां पर इस तरह की बात करना गलत है हमें कानून इस बात की इजाजत देता है कि हम अपना जो मर्जी धर्म मन और जहां मर्जी उसका नाम ले बाइट....मौलाना चांद मियां
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 30, 2025 11:00:47
Haldwani, Uttarakhand:एंकर : जवाहर ज्योति दमवाढूँगा के लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, यहां जमीन के सीमांकन के लिए पहला पिलर लगा दिया गया है और अब जल्दी रिकॉर्ड ऑपरेशन और सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, VO : दमवाढूँगा में सीमांकन कार्य प्रारम्भ के दौरान प्रशासनिक टीम ने स्थिर बिंदुओं (Fixed Points) की पहचान की और सर्वे पिलर स्थापित कर दिये हैं, , जिससे भूमि रिकॉर्ड का सही और व्यवस्थित अभिलेख तैयार किया जा सके। इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए क्षेत्र में सर्वे टीम और बंदोबस्त कार्मिकों के लिए दमुवाढूंगा क्षेत्र में ही कार्यालय भी जल्द स्थापित किया जाएगा। SDM हल्द्वानी ने तहसीलदार हल्द्वानी और सर्वे टीम को निर्देशित किया है कि सीमांकन कार्य शीघ्र और त्रुटिरहित ढंग से किया जाए। इस कार्य के लिए समर्पित टीम (Dedicated Team) तैनात की गई है ताकि प्रक्रिया तेज़ और सटीक हो। सरकार के इस कदम से क्षेत्र के निवासियों को भूमि स्वामित्व के कानूनी अधिकार प्राप्त होंगे और शासकीय योजनाओं के लिए भूमि का सुव्यवस्थित उपयोग संभव होगा। ये सर्वे DGPS, ड्रोन, ROR तकनीक से 3 वार्ड में करीब 40 हज़ार निवासियों के लिये होगा, बाइट : गजराज़ सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी VO : SDM हल्द्वानी के मुताबिक सर्वे का काम अगले 2-3 महीने में पूरा हो जायेगा, सर्वे पूरा होते ही राजश्व अभिलेखों में ज़मीन उनके मालिकों के नाम दर्ज़ हो जायेगी, बाइट : राहुल शाह, SDM हल्द्वानी FVO : दमवाढूँगा अभी वन क्षेत्र में बसा हुआ है, 2015 में पहली बार इस क्षेत्र को वन भूमि से बाहर किया गया, सन 2018 में क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर दिया गया, लेकिन उसके बाद अलग-अलग वजहों से मालिकाना हक दिए जाने की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका, साल 2025 में सर्वे के लिए जैसे ही इस क्षेत्र में पहला पिलर लगाया गया वैसे ही क्षेत्र में मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जग गई है जिसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है....
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 30, 2025 11:00:28
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी में रूह कपा देने वाली वारदात सामने आई है.. वारदात रायपुर रेलवे स्टेशन इलाके की है, जहां के एक लॉज में 20 साल के युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला.. हैरानी की बात ये है कि हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि उसकी नाबालिग प्रेमिका पर है.. देखिए रिपोर्ट रायपुर के रेलवे स्टेशन रोड पर बने एवन लॉज में रविवार रात वो खौफनाक वारदात हुई जिसने हर किसी को हिला दिया.. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद और अंदर खून से सनी लाश पड़ी थी.. मृतक युवक की पहचान मोहम्मद सद्दाम, बिहार निवासी के रूप में हुई है... पुलिस जांच में सामने आया कि युवक अपनी 16 साल की नाबालिग प्रेमिका के साथ यहां रुका था.. सोशल मीडिया से दोनों संपर्क में आए थे.. दोनों कई दिनों से संपर्क में थे.. एक दूसरे से लगातार बिलासपुर और रायपुर के होटलों में मुलाकात करते थे.. रविवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर नाबालिग ने धारदार हथियार से प्रेमी का गला काट डाला... पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. रायपुर एएसपी लखन पटले के मुताबिक नाबालिग गर्भवती थी और इसी बात को लेकर प्रेमी से विवाद हुआ था.. प्रेमिका प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था.. प्रेमी खुद चाकू लेकर आया था.. उसने अपनी प्रेमिका को धमकाया था.. रात में नाबालिग ने उसी चाकू से सद्दाम के गले पर वार कर हत्या कर दी थी.. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.. बाइट- लखन पटले, एएसपी 
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 10:57:38
1
comment0
Report
Sept 30, 2025 10:52:35
LahnGaura, Uttar Pradesh:गोंडा उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद में 'मिशन शक्ति अभियान 5.0' के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के प्रति छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध और एसिड अटैक जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना था। साथ ही, स्कूल न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन मंगलवार को थाना खोड़ारे क्षेत्र के ग्राम गाज़ीपुर जनता इंटर कालेज में हुआ।में मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीणों, महिलाओं और बालिकाओं से संवाद किया। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला,का0 नितेश कुमार साव, का0 आदर्श वर्मा,म0का0 वंदना
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 30, 2025 10:51:44
Gumla, Jharkhand:*महाअष्टमी पर मंदिरों और पंडालों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब* *सुबह से ही भक्तों की लगी लंबी कतारें, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम* गुमला। शारदीय नवरात्रि महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को जिलेभर के मंदिरों और पूजा पंडालों में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। माता रानी के दर्शन और आशीर्वाद के लिए श्रद्धालु सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते नजर आए। शहर के बड़ा दुर्गा मंदिर, ज्योति संघ, बंगाली क्लब, शक्ति संघ और भारतीय नवयुवक संघ के पंडालों में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की गूंज और देवी भजनों की मधुर ध्वनि ने पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय बना दिया। चारों ओर “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूजा समितियों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है, वहीं प्रशासन की ओर से भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समितियों के स्वयंसेवक लगातार भीड़ पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो। बाइट – 1 मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, ज्योति संघ 2 से 6 तक बिन पूजा पंडाल के पदाधिकारी गण
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 30, 2025 10:51:33
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन हिंदू युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया लव जिहाद और हत्या का आरोप। उज्जैन के बड़नगर में एक हिंदू युवती सेलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवती पिछले दो साल से एक मुस्लिम युवक के साथ रह रही थी और उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक युवती, सेलू, जिसकी चार साल पहले बदनावर में शादी हुई थी, दो साल से गुलाबपुरा के रहने वाले एक मुस्लिम युवक, गोलू के साथ रह रही थी। परिजनों के मुताबिक, गोलू ने पहले सेलू से भाई-बहन का रिश्ता बनाकर उसके घर आना-जाना शुरू किया था। एक साल बाद, उसने शादी करने की बात कही, जिस पर सेलू के परिवार वालों ने आपत्ति जताई क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थी। परिजनों का आरोप है कि इस आपत्ति के बाद गोलू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। हाल ही में, सेलू ने अपने भाई को बताया था कि गोलू उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने, बुर्का पहनने और नमाज़ पढ़ने का दबाव डाल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना के कारण यह घटना हुई है और यह हत्या का मामला है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए और उन्होंने प्रदर्शन किया। संगठनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है और बड़नगर शहर को बंद करने की भी बात सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजनों को जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामला शांत है.. बाइट - sdop महेंद्र सिंह परमार बाइट - परिजन बाइट बाइट - हिन्दूवादी नेता
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Sept 30, 2025 10:51:18
Panchkula, Haryana: अष्टमी के शुभ अवसर पर हरियाणा महिला आयोग द्वारा महिला कॉलेज सेक्टर-14 में “मेरे आंगन में दुर्गा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण आज शक्ति, संस्कार और प्रेरणा का केंद्र बन गया, जहां छात्राओं ने अपने भीतर की दुर्गा को पहचानने का संकल्प लिया। बेटियां हैं आज की दुर्गा कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं। वे आधुनिक हैं, अपनी पसंद का परिधान पहन सकती हैं, कहीं भी जा सकती हैं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकती हैं। लेकिन उन्हें यह भी याद रखना होगा कि समाज में दूषित वातावरण से बचने के लिए अपनी सुरक्षा और संस्कारों की मजबूत दीवार बनानी जरूरी है। कोमल भी, स्ट्रांग भी महिला आयोग की ओर से संदेश दिया गया कि बेटियों का स्वभाव कोमल होना चाहिए, लेकिन आत्मा, मन और शक्ति से वे मजबूत भी हों। यही दुर्गा का वास्तविक रूप है—कोमलता और शक्ति का संगम। दादी-नानी की परंपराएं सीखें प्रोफेसरों ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि हमारी दादी-नानी जिन चीजों के लिए जानी जाती थीं, हमें उन्हें भी सीखना चाहिए। घर-परिवार के संस्कार और परंपराएं ही बेटियों को जीवन की असली ताकत देती हैं। कार्यक्रम में सवाल-जवाब के जरिए छात्राओं को यह सोचने के लिए प्रेरित किया गया कि उनकी पहचान क्या है और वे समाज में किस रूप में योगदान देना चाहती हैं। समाज को राह दिखाने का संकल्प वक्ताओं ने कहा कि असली दुर्गा वही है, जो भटकने की बजाय खुद को संभाले और समाज को राह दिखाए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे सही मायनों में दुर्गा बनेंगी—स्वभाव से कोमल, लेकिन शक्ति से प्रबल। इस मौके पर कॉलेज प्रांगण सचमुच “दुर्गा का आंगन” बन गया, जहां हर बेटी ने खुद की शक्ति और पहचान को नए सिरे से महसूस किया। bite महिला आयोग कीचेयरपर्सन रेणु भाटिया
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Sept 30, 2025 10:51:07
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 30, 2025 10:50:52
Jaipur, Rajasthan: नोट— खबर की फीड 30 सितंबर के ओएफसी पर वोकल स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीजन देश—प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढाकर आत्मनिर्भर बनाए,,,,,, नवरात्रा पर्व से देशभर में त्यौहारी सीजन शुरू गए जिससे अब भारत स्वदेशी वस्तुएं अपनाने पर आह्वान कर रहा है,,,,,आज जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी समेत जयुपर के अलग—अलग बाजारों के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई,,,,इस बैठक में इस दीपावली की रोशनी—सजावट स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया है,,,,,,बैठक में मौजूद सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक आवाज में स्वदेशी वस्तुएं—उत्पाद उपयोग में लेने की बात कहीं,,,,,प्रधानमंत्री के वीजन को आगे बढाते हुए देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का का मिलकर काम करेंगे,,,,,देखिएं खास रिपोर्ट— इस दीपावली स्वदेशी थीम पर सजेंगे बाजार— जयपुर की दीपावली देश—दुनिया में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां की रोशनी—सजावट पूरे जयपुर शहर को नई उर्जा से भर देता है,,,,,इस रोशनी—सजावट को निहारने देश—विदेश से पर्यटक जयपुर पहुंचते है जो कि एक सप्ताह तक देर रात तक विदेशी पर्यटक खुली जीप में भ्रमण कर शहर की खुबसूरती को निहारते है,,,,, जयपुर शहर के हर बाजार को अलग-अलग तरीके से सजाया जाता है,,,,, इसमें भी हर एक बाजार एक दूसरे बाजार से अच्छी रोशनी—सजावट करता है,,,,, लेकिन इस बार जयपुर को स्वदेशी थीम पर सजाने का फैसला लिया गया है,,,,,, यहां स्वदेशी अपनाने का संदेश देते हुए विदेशी उत्पादों की बजाय भारत में बने फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, दीपक, बल्ब, सजावटी आइटम से सजे बाजारों में स्थानीय व्यापारी वोकल फॉर लोकल का संदेश देंगे,,,,, इसके साथ ही लाइट डेकोरेशन भी स्वदेशी थीम पर होगा,,,,, जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि जयपुर के डेढ़ लाख से ज्यादा और प्रदेशभर से 25 लाख व्यापारी मिलकर स्वदेशी अपनाने का पैगाम देंगे,,,,, बाइट— सुरेश सैनी, महामंत्री व्यापार महासंघ जयपुर बाइट— अजय अग्रवाल, संरक्षक एमआई रोड व्यापार मंडल, स्वदेशी अपनाएं रोजगार बढेगा— चांदपोल बाजार व्यापार मंंडल के उपाध्यक्ष अचल जैन ने बताया कि चांदपोल बाजार एक ऐसा बाजार में जहां दुकानदार से लेकर फूटपाथ पर सामान बेचने वाले फुटकर व्यापारी सबसे ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं को बढावा देने के लिए तैयार है,,,,,,इस दीपावली चांदपोल बाजार में स्वदेशी वस्तुए देखी जाएंगी इसके लिए सभी व्यापारियों समेत आमजन से भी अपील की जा रही वोकल फॉर लोकल वस्तुओं पर जोर दे,,,,,,जयपुर समेत प्रदेशभर में बने दीपक, जिन्हें कुम्हार और गौशालाओं में तैयार किया गया है, लगभग सवा लाख दुकानदारों तक पहुंचेंगे,,,,,,व्यापारी मोहनलाल कुमावत ने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल व्यापारियों को, बल्कि निम्न आय वर्ग के लोगों को भी रोजगार मिलेगा,,,,, इससे प्रधानमंत्री की 'सबका साथ सबका विकास' की सोच साकार होगी,,,,,, बाइट— अचल जैन, उपाध्यक्ष चांदपोल बाजार व्यापार मंडल बाइट— मोहनलाल कुमावत, व्यापार कार्यकारणी सदस्य एमआई रोड चाइनीज का बहिष्कार,स्वदेशी अपनाने की अपील— जयपुर शहर के सभी व्यापारियों ने संकल्प लिया है कि इस दीपावली पर्व पर शहर में चाइनीज लाईटस कहीं नजर नहीं आएंगी,स्वदेशी उत्पादों का ही क्रय-विक्रय का संकल्प लिया गया,,,,,, इस दीपावली शहर का हर एक घर पर स्वदेशी उत्पादों से रोशन नजर आएंगा,,,,, सचिव बापू बाजार व्यापार मंडल के सचिव विक्की चेलानी ने बताया कि दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु से राइजिंग लाइट्स मंगवाई जाएंगी, जबकि ट्यूबलाइट बल्ब और कुछ अन्य आइटम जयपुर में ही तैयार हो रहे हैं,,,,, इसके साथ ही कपड़े-कागज की बॉल और अन्य डेकोरेटिव आइटम दिल्ली से मंगवाया जा रहा है,,,,, इसके जरिए जयपुर से वोकल फॉर लोकल का नारा बुलंद किया जाएगा,,,,, बाइट— विक्की चेलानी, सचिव बापू बाजार व्यापार मंडल बाइट— श्याम सुंदर लश्करी, सचिव नाहरगढ रोड व्यापार मंडल   हर दुकान पर लिखेंगे-स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध है— आतिश मार्केट अध्यक्ष भूपतराय कांटेवाला,एमआई रोड अध्यक्ष हरपाल सिंह पाली ने बताया कि इस बार बाजारों में विदेशी लाइट का इस्तेमाल नहीं होगा,,,, इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि स्वदेशी उत्पाद विदेशी सामग्रियों से बेहतर है,,,, वो खुद एक ज्वेलरी व्यवसायी हैं, उनकी ज्वेलरी पूरी तरह भारत के बाजारों में ही तैयार हो रही है,,,,,, गोल्ड और सिल्वर जरूर बाहर से इंपोर्ट होता है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होती है,,,,, जयपुर के अलावा कोलकाता, मुंबई, सूरत इसके हब हैं,,,, यहां के लोग भारतीय ज्वेलरी ही ज्यादा पसंद करते हैं,,,,,,, जब लोग स्वदेशी अपनाएंगे तो उससे राजस्थान के साथ भारत देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी,,,,, जयपुर की इस स्वदेशी दीपावली से न केवल शहर जगमगाएगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान को भी बल मिलेगा,,,,, साथ ही ये पहल भारत के व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय हुनर को उजागर करने का एक अवसर भी बनेगी,,,,, बाइट— भूपतराय कांटेवाला, अध्यक्ष आतिश मार्केट व्यापार मंडल बाइट— हरपाल सिंह पाली, अध्यक्ष व्यापार मंडल एमआई रोड 
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Sept 30, 2025 10:50:15
Bihar:ATTN :BIHAR DESK/30.09.2023 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG :3009_ZBJ_GOP_MURDER_R ANCHOR:- गोपालगंज में घर से बुलाकर चाकू मारकर हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने की कोशिश की तभी नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया व आरोपी की पिटाई कर दी वही इस हमले में कटेया थानाध्यक्ष व हथुआ एसडीपीओ घायल हो गए घटना बीते रात कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव की है जहाँ 18 बर्षीय युवक कृष्णा साह का शव घर के बाहर मिला उसकी चाकू मारकर हत्या की गई थी व शव को घर के बाहर रखा गया था हत्या के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तभी ग्रामीणों ने उसे छुड़ाकर पिटाई कर दी मामले की गंभीरता को देखकर डीएम एसपी घटनास्थल पहुँचे व घंटो बातचीत कर मामले को शांत कराया गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है मामले को शांत कराया गया है मैं डीएम सर कैम्प कर रहे हैं जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा बाइट-अवधेश दीक्षित, एसपी,गोपालगंज
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 30, 2025 10:50:05
Jodhpur, Rajasthan:उन्होंने राजस्थान को सुरक्षित पनाहगाह समझ लिया था और समझ लिया था कि यहां बैठकर यहां के भोले वाले लोगों को ठगेंगे और उनकी गाड़ी कमाई को चट कर जाएंगे तरीका भी नया अपनाया ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को फसाना शुरू किया और एक दिन में 20 लाख रुपए तक का ऑनलाइन गेमिंग खेलवाना शुरू कर दिया लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि जोधपुर पुलिस की नजर उन पर है और आखिरकार पुलिस ने उन्हें पड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड बोर्ड थाना पुलिस ने इलाके में एक घर में दबिश देकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें से 8 महाराष्ट्र के और एक बिहार का रहने वाला है पूछताछ में सामने आया कि ये लोग इस घर में बैठकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मोटी रकम वसूल रहे थे हालांकि इनका हैंडलर कहीं दूसरी जगह पर बैठकर इन्हें हैंडल कर रहा था पुलिस की टीमों ने यहां से 31 मोबाइल 13 एटीएम और पांच लैपटॉप जप्त किए हैं साथ ही हिसाब किताब की डायरी भी पुलिस ने जप्त की है प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग लिंक के जरिए लोगों को ऑनलाइन गेम से जोड़ने और फिर उनसे पैसा वसूल कर उन्हें ऑनलाइन गेम खेलवाते हैं कुछ एक लोगों को तो जीतने पर राशि दे दी जाती लेकिन यदि कोई बड़ी राशि जीत लेता तो उसे रुपए नहीं दिए जाते और इस तरीके से इन बदमाशों ने लोगों को शिकार बनना शुरू किया बाईट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर जोधपुर यह साइबर ठग लोगों को मोबाइल पर रेड्डी अन्ना ऐप डाउनलोड करवाते और फिर उसे गेम खिलाने पुलिस की टीमें पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए SIT के गठन की बात भी कही है ताकि जिन भोले वाले लोगों से इन्होंने पैसे वसूल किए है उन्हें वापस रुपए लौटाये जा सके पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही धोखाधड़ी की धाराएं भी इस मुकदमे में आगे जोड़ने की बात कही है बाईट ओमप्रकाश कमिश्नर जोधपुर पुलिस बरहाल इस तरीके से ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं साथ ही जोधपुर पुलिस ने अगले महीने से लोगों को अवेयर करने के लिए एक केम्पेन शुरू करने की भी बात कही है
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top